IND vs SA Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाजों की होगी चांदी, जोहांसबर्ग में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानें रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच शुक्रवार (15 नवंबर) को जोहांसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमाने से सिर्फ एक जीत दूर है. भारत ने पहला टी20 जीतकर सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की लेकिन मेजबान ने दूसरे टी20 में शानदार वापसी कर सीरीज में बराबरी कर ली. लेकिन तीसरे टी20 में भारत ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. भारतीय टीम सातवीं बार साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में एक बार सीरीज हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया सीरीज जीतकर इतिहास रच सकती है. ये पहला मौका होगा जब भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में कोई टीम 3 मुकाबले जीतेगी. इससे पहले किसी भी टीम ने दो से ज्यादा मैच नहीं जीते हैं.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) चौथा टी20 मैच जहां खेला जाएगा उस, स्टेडियम की पिच कैसी है? जोहांसबर्ग में चौकों और छक्कों की बारिश होगी? या गेंदबाज बरपाएंगे कहर. इसको जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं. भारतीय टीम द वांडरर्स में कुल 6 टी20 मैच खेले हैं. चार में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमें 30 टी20 मैच में भिड़ चुकी हैं जहां भारत ने 17 वहीं साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है.

IND vs AUS Take a look at Sequence: विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मिला गुरुमंत्र, रवि शास्त्री ने कहा- अगर पहली तीन पारियों में…

सरफराज खान को लगी चोट, दाहिना हाथ पकड़े नेट से निकले बाहर, क्या पर्थ टेस्ट में खेल पाएंगे?

पिच रिपोर्ट
जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के मुफीद होती हैं. यहां पहली पारी में औसत स्कोर 151 प्लस का है. लेकिन दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है. अगर बारिश होती है तो फिर नमी की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है. इस स्टेडियम की बाउंड्री ज्यादा बड़ा नहीं है. 65-70 मीटर की बाउंड्री है.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वेदर रिपोर्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच के दिन जोहांसबर्ग का मौसम खुशनुमा रहने का अनुमान है. मौसम वेबसाइट एक्युवेदर के मुताबिक मैच वाले दिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रह सकता है.

वांडरर्स स्टेडियम में 26 टी20 मैच खेले जा चुके हैं
द वांडरर्स स्टेडियम में कुल 26 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम 13 बार जीत चुकी है जबकि पहले बॉलिंग करने वाली टीम को भी तेरह मैच में जीत मिल चुकी है. इस स्टेडियम में हाईएस्ट टोटल 260 रन है. ये स्कोर श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ बनाया था. जबकि लोएस्ट टोटल 83 रन है.

Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Climate Report

US Election Outcomes: अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, ट्रंप या कमला कौन किस पर भारी?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर 2024 को शुरू हो चुका है, जिसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुकाबला है। परिणाम शाम 7 बजे (पूर्वी समय) के बाद आने शुरू होंगे। चुनाव परिणाम सात स्विंग राज्यों पर निर्भर करेंगे, जिनसे 93 इलेक्टोरल वोट मिलते हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Tue, 05 Nov 2024 10:30:49 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 05 Nov 2024 04:21:07 PM (IST)

US Election Results: अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, ट्रंप या कमला कौन किस पर भारी?
अमेरीकी राष्ट्रपति चुनाव में आज वोटिंग (फाइल फोटो)

वर्ल्ड डेस्क, इंदौर। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की न्यू हैम्पशायर शुरूआत हो चुकी है। इस बार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुकाबला है। दोनों चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला था। आज 5 नवंबर 2024 को मतदाता मतदान के जरिए अगला अमेरिका राष्ट्रपति चुनेंगे।

मतदान समाप्त समय निश्चित नहीं होता है। यह राज्य दर राज्य और कभी काउंटी दर काउंटी तय होता है। हालांकि, मतदान समाप्त शाम 7 बजे से रात 11 बजे के बीच हो जाता है।

अमेरिका में कब होगी वोटों की गिनती

5 नवंबर 2024 के चुनाव परिणाम शाम 7 बजे (पूर्वी समय) मतदान बंद होने के कुछ घंटे बाद आने की उम्मीद है। कुछ राज्यों में वोटों की गिनती तेज होगी, जबकि पश्चिमी राज्यों के परिणाम बाद में आएंगे। राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर रेमंड जे. ला राजा ने कहा कि मुकाबला बहुत करीबी है। फाइव थर्टी एइट के पोल ट्रैकर के अनुसार हैरिस राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 1.2 अंकों से ट्रंप से आगे हैं।

स्विंग राज्यों के बारे में जानकारी

राष्ट्रपति पद की दौड़ के नतीजे सात स्विंग राज्यों पर निर्भर करेंगे, जिनमें पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, मिशिगन, एरिजोना, विस्कॉन्सिन और नेवादा शामिल हैं। इन राज्यों से कुल 93 इलेक्टोरल वोट मिलते हैं। चुनाव जीतने के लिए 538 में से 270 वोट चाहिए। इन राज्यों में मतदान शाम 7 बजे से रात 10 बजे के बीच (00:00 से 03:00 GMT) के बीच बंद होगा। जॉर्जिया से पहले नतीजे आने की संभावना है, क्योंकि राज्य कानून के तहत सभी प्रारंभिक वोट 8 बजे (01:00 GMT) तक रिपोर्ट होने चाहिए। उत्तरी कैरोलिना के नतीजे आधी रात तक आएंगे।

तकनीकी खामी के कारण देवघर से उड़ान नहीं भर सका PM मोदी का विमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को तकनीकि गड़बड़ी के कारण देवघर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग करवाई गई है। वह झारखंड में चुनाव प्रचार कर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 03:25:38 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 03:30:09 PM (IST)

तकनीकी खामी के कारण देवघर से उड़ान नहीं भर सका PM मोदी का विमान
देवघर एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सका पीएम मोदी का विमान।

एजेंसी, देवघर (झारखंड)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को तकनीकी गड़बड़ी के कारण देवघर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग करवाई गई है। वह झारखंड में चुनाव प्रचार कर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था।

इसी तरह राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका गया था। कांग्रेस सांसद व नेता विपक्ष राहुल गांधी गोड्डा में चुनावी सभा करने आए थे। इस दौरान उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोक दिया गया। पूरी भीड़ राहुल के साथ खड़ी हो गई है। महागामा की कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को रोके जाने पर केंद्रीय एजेंसियों की कड़ी आलोचना की है।

rajpal yadav was certain director ram gopal varma was going to fireside him for crossing the road | राजपाल यादव ने सुनाया ‘कंपनी’ से जुड़ा किस्सा: बोले- डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा से लीड रोल मांग लिया था, फिर मैं खुद डर गया था

20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजपाल यादव को 1999 में आई फिल्म शूल में एक छोटे से किरदार से पहचान मिली थी। इसके बाद 2000 में आई फिल्म जंगल के बाद उनका करियर पूरी तरह बदल गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में राजपाल यादव ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि, ‘मुझे लगा था कि राम गोपाल वर्मा मुझे अपनी फिल्म कंपनी से निकाल देंगे, क्योंकि मैंने अजय देवगन और मनीषा कोइराला के सामने कहा था कि मुझे यकीन है कि अगर राम गोपाल वर्मा के पास कोई ऐसी स्क्रिप्ट होगी, जिसमें मैं लीड रोल में फिट बैठूंगा, तो वह मुझे जरूर ऑफर करेंगे।’

डायरेक्टर से लीड रोल की मांग की थी- राजपाल राजपाल यादव ने फिल्म कंपनी से जुड़ा किस्सा शेयर किया। एक्टर ने कहा, ‘मुझे याद है कि जब हम हांगकांग में फिल्म कंपनी की शूटिंग कर रहे थे, जोकि मेरा पहला प्रोफेशनल टूर था। जब भी हम लोगों के पास समय होता था, तब एक दूसरे के साथ मजाक करते थे। याद है इंटर-कॉन्टिनेंटल की छत पर हम बैठे थे, तो उस दौरान राम गोपाल वर्मा को लोगों की टांग खींचने की बहुत आदत थी। उन्होंने अचानक मुझसे कहा था राजपाल, अब जब तुम स्टार बन गए हो, तो हमारे साथ तो कोई फिल्म साइन नहीं करोगे। मैंने जवाब देते हुए कहा था सर आप ही थे, जिन्होंने मुझे फिल्म जंगल दी। फिल्म प्यार तुने क्या किया दी और अब आपने मुझे अपनी फिल्म ‘कंपनी’ में भी कास्ट किया है। इससे मुझे पूरा यकीन है कि अगर कभी आपको कोई ऐसी स्क्रिप्ट मिलेगी, जिसमें मैं लीड रोल में फिट बैठूंगा, तो आप मुझे जरूर ऑफर करेंगे।’

डर था कि फिल्म से निकाल देंगे- राजपाल राजपाल यादव ने कहा, ‘अगले दिन राम गोपाल वर्मा एयरपोर्ट पर शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने मुझे देखा और कहा राजपाल, इधर आओ मुझे लगा कि बस अब वह मुझे फिल्म से निकाल देंगे। लेकिन जब मैं उनके पास गया तो उन्होंने मुझसे कहा राजपाल, मैं तुम्हारे कॉन्फिडेंस के कारण पूरी रात सो नहीं सका। क्या तुम मुझे कोई स्क्रिप्ट बता सकते हो? ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।

राजपाल की मानें तो जब उन्होंने लीड रोल मांगने की बात की थी। उस दौरान वहां पर अजय देवगन, मनीषा कोइराला, विवेक ओबेरॉय, अंतरा माली जैसे स्टार्स भी मौजूद थे। उनकी बात सुनते ही सभी एकदम शांत हो गए थे। हालांकि, मनीषा कोइराला ने एक्टर के कॉन्फिडेंस की तारीफ की थी।

राजपाल यादव को 2001 में पहला अवॉर्ड मिला था राजश्री अनप्लग्ड से बातचीत में राजपाल यादव ने बताया, ‘साल 2001 में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स हुए थे, जिसमें उन्हें बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड मिला था। राजपाल को ये अवॉर्ड राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जंगल’ के लिए मिला था। उन्होंने बताया कि ये उनके करियर की ऑफिशियली पहली फिल्म थी, जिसके लिए उन्हें क्रेडिट मिला था। एक्टर ने बताया कि इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने एक से डेढ़ महीने में करीब 15-16 फिल्में साइन की थी।’

फिल्म 'जंगल' के एक सीन में राजपाल

फिल्म ‘जंगल’ के एक सीन में राजपाल

इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर बता दें, राजपाल हाल ही में फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आए हैं। इस फिल्म में उन्होंने अपने सबसे फेमस किरदारों में से एक छोटा पंडित को दोहराया है। इसके अलावा एक्टर चंदू चैंपियन, ड्रीम गर्ल 2, भूत पुलिस, हंगामा 2, टोटल धमाल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

खबरें और भी हैं…
धान का बढ़ा समर्थन मूल्य तो अरहर व चना घटा रकबा, दहल और तिलहन की उपज में तीस प्रतिशत की आई कमी इसकी भरपाई करने की तैयारी

खरीफ फसल के समापन के बाद किसानों ने ग्रीष्म फसल की तैयाई शुरू कर दी है। कृषि विभाग ने इस बार 38913 हेक्टयर रकबा में ग्रीष्म फसल का बोआई का आकलन किया है। गेहूं व मक्का की तुलना में इस बार दलहन में चना, मूंग, मटर, उड़द और अरहर की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

By Manoj Kumar Tiwari

Publish Date: Thu, 07 Nov 2024 09:36:09 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 07 Nov 2024 11:28:53 AM (IST)

HighLights

  1. कृषि विभाग ने की कम पानी में बेहतर उपज की तैयारी
  2. 7,823 हेक्टेयर में बोआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
  3. 3 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर निर्माण से सिंचित रकबा में वृद्धि।

नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा। धान का समर्थन मूल्य बढ़ने से खरीफ में दहल और तिलहन की उपज में 30 प्रतिशत की कमी आई है। इसे भरपाई करने के लिए जिला कृषि विभाग ने बीते वर्ष की तुलना में इस बार दोनों ही फसल के रकबा में भी बढोतरी की है। बीते साल 6,690 हेक्टयर में अरहर, तिवरा, और मूंग लगाई गई थी। इस साल 7,823 हेक्टेयर में बोआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

लक्ष्य के विरुद्ध 3267 हेक्टेयर में बोआई भी जा चुकी है। 100 से भी अधिक ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर निर्माण से सिंचित रकबा में वृद्धि हुई है।सिंचित जगहों को चिन्हांकित कर दलहन की खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस वर्षा अधिक होने से फसल पकने के बाद भी खेतों में नमी बरकरार है। दलहन प्रजाति में तिवरा की बोआई किसानों ने बढ़चढ़ कर की है।

जिला कृषि विभाग की ओर से निशुल्क बीज प्रदान किए जाने रकबा में 932 हेक्टेयर रकबा में वृद्धि हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अनाज के बजाए दलहन फसल का उत्पादन रबी में बढ़ेगा। ठंड बढ़ने के साथ गेहूं की बोआई की जाती हैं। खेतोें में धान की फसल पूरी तरह से तैयार नहीं होने से कटाई रफ्तार नहीं पकड़ी है। पखवाड़े भर के भीतर धान कटाई पूरी हो जाएगी इसके बाद ही गेहूं की बोआई में तेजी आएगी। अभी तक 52 हेक्टयर में बोआई की जा चुकी है। मक्का बोआई के लिए इस बार 2,170 हेक्टयर रकबा तय किया गया है।

367 एकड़ रकबा में होगी मसूर की प्रदर्शन

दलहन खेती में किसानों की स्थिति मजबूत करने के लिए उन्हे मसूर खेती से जोड़ा जा रहा। जिले में 367 एकड़ भूमि में प्रदर्शन खेती की जाएगी। इतनी ही संख्या में चयनित किसानों को निश्शुल्क बीज प्रदान किया जाएगा। नवंबर माह से शुरू होने वाली खेती के लिए किसानों का चिन्हांकन होगा। कृषि भूमि में सिंचाई और फेंसिंग की सुविधा के आधार पर किसानों का चयन किया जा रहा है।

पौष्टिकता को मिलता है बढ़ावा

दलहन और तिलहन की बोआई से पौष्टिकता के विकल्प खुलते हैं। ग्रीष्म धान की तुलना में इसकी कीमत अधिक मिलती है। कृषि विज्ञान की दृष्टि से इन फसलों के उत्पादन से शरीर को प्रोटीन व विटामिन की आपूर्ति तो होती ही है, साथ खेतों में फसल चक्र परिवर्तन से यानी धान के बदले दलहन तैयार करने से बेहतर उपज मिलता है।

ग्रीष्म धान का रकबा किया शून्य

किसानों को कम पानी में अच्छी फसल को प्रेरित करने के लिये जिला कृषि विभाग ने इस बार भी रबी में धान के रकबा को शून्य कर दिया है। मक्का की बोआई के लिए जिले में इस बार 2170 हेक्टेयर रकबा निर्धारित किया गया है वहीं गेहूं के लिए 1940 हेक्टेयर रकबा निर्धारित है। निर्धारित रकबा के अनुसार खाद व बीज उपलब्ध कराई जा रही है। बीते वर्ष की तुलना में दोनों ही फसल के रकबा को 500-500 हेक्टेयर बढ़ाया गया है।

रबी फसल में बोआई की स्थिति (हेक्टेयर में)

फसल लक्ष्य प्रगति

गेहूं 1940 52

मक्का 2170 2

दलहन 7,823 2,654

सब्जी 21300 2342

वर्जन

naidunia_image

बालाघाट में दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, दो लोग घायल

कुछ ही दिन पहले खुशियां छाई थीं, शहनाई बजी, वातावरण खुशनुमा था, लेकिन यह उल्‍लास ज्‍यादा दिन नहीं टिक पाया। हादसा मध्‍य प्रदेश के बालाघाट में वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम गटापायली में हुआ, जहां तेज गति ने तीन घरों की खुशियों को लील लिया। स्‍वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 03:07:04 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 03:07:04 PM (IST)

ग्राम बोटेझरी के अमृतटोला निवासी थानसिंह राणा की जीवित अवस्‍था की फोटो:नईुदनिया

HighLights

  1. अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए ट्रेन से जाना था।
  2. वारासिवनी थाना के गटापायली में हुआ हादसा।
  3. तेज गति से आ रही अन्य बाइक ने मारी टक्‍कर।

बालाघाट,नईदुनिया (Accident In Balaghat)। वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम गटापायली में शुक्रवार को सुबह दो मोटर साइकिलों में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस हदसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

naidunia_image

अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए ट्रेन से जाना था

जरहा मोहगांव में रहने वाले सुनील झाड़ेकर (40) की रिश्तेदारी में किसी का निधन हो गया था, उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए उसे ट्रेन से कहीं बाहर जाना था। सुनील को कोचेवाही रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए उसका दोस्त पवन उमरे जा रहा था। ये दोनों बाइक पर सवार थे।

naidunia_image

तेज गति से आ रही अन्य बाइक ने मारी टक्‍कर

  • रास्ते में कोचेवाही की ओर से तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी बाइक टकराई गई।
  • दोनों बाइकों की रफ्तार अत्यधिक रही, जिसके चलते हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
  • बोटेझरी-अमृतटोला के थानसिंह राणा, जरहा-मोहगांव के सुनील झाड़ेकर व पवन उमरे की गई जान।
  • अमृतटोला बोटेझरी निवासी प्रदीप मर्सकोले व पेंडिटोला रमरमा निवासी गिरीश कुमरे घायल बताए गए।
  • गंभीर रूप से घायल इन दोनों युवकों को गहन उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

naidunia_image

Jagran Movie Pageant 2024: 5 से 8 दिसंबर तक दिल्ली में होगा जागरण फिल्म फेस्टिवल, 292 फिल्में हुईं शॉर्टलिस्ट

फिल्म जगत को हर साल जागरण फिल्म फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल के जागरण फिल्म फेस्टिवल की तारीखों का एलान कर दिया गया है। साथ ही दिखाई जाने वाली फिल्मों की लिस्ट भी तैयार है। हर साल की तरह इस साल भी जागरण फिल्म फेस्टिवल की धूम देखने को मिलेगी। दिल्ली से शुरू होकर सफर देश के अन्य शहरों में जाएगा।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 11:44:30 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 03:12:50 PM (IST)

Jagran Film Festival 2024: 5 से 8 दिसंबर तक दिल्ली में होगा जागरण फिल्म फेस्टिवल, 292 फिल्में हुईं शॉर्टलिस्ट
जागरण फिल्म फेस्टिवल के दौरान कुछ फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर भी होगा।

HighLights

  1. साल 2024 के आखिरी महीने में होगा जागरण फिल्म फेस्टिवल
  2. राजधानी दिल्ली के अलावा कई शहरों में मचेगी फेस्टिवल की धूम
  3. पंकज कपूर सहित कई बड़े सितारे बढ़ाएंगे आयोजन की शोभा

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली (Jagran Movie Pageant 2024)। ‘जागरण फिल्म फेस्टिवल’ (जेएफएफ) की पहचान दुनिया के सबसे बड़ा घुमंतू फिल्म फेस्टिवल के रूप में है। आज दुनियाभर के फिल्मकार इसको पसंद कर रहे हैं और हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं।

ताजा खबर यह है कि पूरे देश में फिल्म संस्कृति को समृद्ध करने के लिए जेएफएफ का आयोजन आगामी 5 से 8 दिसंबर तक दिल्ली में होगा। जेएफएफ में इस बार रिकॉर्ड संख्या में फिल्मों को शामिल किया गया है। अब तक 4500 से अधिक फिल्मों की एंट्री आई है।

naidunia_image

111 देशों से प्राप्त हुईं फिल्मों से किया गया शॉर्ट लिस्ट

  • जागरण फिल्म फेस्टिवल के लिए 111 देशों से प्रविष्ठियां प्राप्त हुई हैं। इसमें 78 भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। जेएफएफ की जूरी ने इन फिल्मों को देखने के बाद 292 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया है।
  • दिल्ली में आयोजित फेस्टिवल में चार दिनों में चयनित फिल्मों में से 102 फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें 29 देशों की 34 भाषाओं की फिल्में होंगी। 17 फिल्में पहली बार जेएफएफ दिल्ली में दिखाई जाएंगी यानी उनका प्रीमियर होगा।

मार्च 2025 में होगा समापन

पंकज कपूर का रेट्रोस्पेक्टिव होगा। इस अवसर पर अभिनेता पंकज कपूर भी मौजूद रहेंगे और दर्शकों के साथ संवाद भी करेंगे। जागरण फिल्म फेस्टिवल के इस संस्करण का कंट्री फोकस पार्टनर वियतनाम है। जेएफएफ के दौरान वियतनाम की कई बेहद खूबसूरत फिल्मों का प्रदर्शन होगा।

5 से 8 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होने के बाद जागरण फिल्म फेस्टिवल का अगला पड़ाव उत्तर प्रदेश के एतिहासिक शहर प्रयागराज और वाराणसी होगा। इसके बाद रायपुर, रांची, इंदौर, लखनऊ, कानपुर, सिलीगुड़ी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, पटना, लुधियाना, देहरादून, हिसार और दरभंगा में आयोजन होंगे।

इस तरह मार्च के पहले सप्ताह में मुंबई में जागरण फिल्म फेस्टिवल का समापन होगा। जहां फेस्टिवल के साथ ही अवार्ड नाइट का भी आयोजन होगा।

IND vs AUS Check Sequence: 1981 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था हाई प्रोफाइल टेस्ट, भारी ड्रामे के बीच जीती थी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट 7 से 11 फरवरी के बीच खेला गया था। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे थी। यह मैच गावस्कर के गुस्से के अलावा घायल होने के बाद भी कपिल देव के मैदान पर उतरने और शानदार प्रदर्शन करने के लिए याद किया जाता है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 06 Nov 2024 12:04:00 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 07 Nov 2024 11:37:48 AM (IST)

IND vs AUS Test Series: 1981 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था हाई प्रोफाइल टेस्ट, भारी ड्रामे के बीच जीती थी टीम इंडिया
1981 मेलबर्न टेस्ट के दौरान गावस्कर और कपिल देव।

HighLights

  1. ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में मिला था 143 रन का टारगेट
  2. कपिल देव ने चौथे दिन 16 ओवर में लिए थे पांच विकेट
  3. पहली पारी के शतकवीर विश्वनाथ बने थे मैन ऑफ द मैच

खेल डेस्क, इंदौर (India vs Australia)। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियां कर रही हैं। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा।

जब ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की बड़ी टेस्ट जीत की बात आती है, तो 1981 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए टेस्ट का जिक्र जरूर आता है। भारतीय टीम ने कपिल देव और सुनील गावस्कर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कंगारुओं को उनके घर में 59 रन की शिकस्त दी थी।

India vs Australia: चौथी पारी में टीम इंडिया ने किया 143 रन का बचाव

  • 1981 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेसन एंड हेजेज सीरीज खेली गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीता था। दूसरा टेस्ट ड्रा रहा था। तीसरा टेस्ट 7 से 11 फरवरी के बीच मेलबर्न में खेला गया।
  • भारतीय टीम की कप्तानी सुनील गावस्कर के पास थी, जबकि कंगारू टीम को ग्रेग चैपल लीड कर रहे थे। गावस्कर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी 237 पर खत्म हुई।
  • टीम इंंडिया की ओर से गुंडप्पा विश्वनाथ ने सबसे ज्यादा 114 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं छू सका। जवाब में मेजबान टीम ने 419 रन बनाए।
  • इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 182 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई। सीरीज बचाने के लिए अब टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर दारोमदार था। गावस्कर और चेतन चौहान ने शानदार शुरुआत की।
  • दोनों ने पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े। गावस्कर 70 रन पर आउट हो गए। चेतन चौहान (85 रन) भी शतक चूक गए। कुल मिलाकर टीम इंडिया की दूसरी पारी 324 पर खत्म हो गई।
  • इस तरह ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच और सीरीज जीतने के लिए 143 रन की दरकार थी। टीम इंडिया की परेशानी तब बढ़ गई, जब मैच के चौथे दिन कपिल देव घायल होकर मैदान से बाहर चले गए।

घायल कपिल ने दिखाया कमाल

भारतीय टीम ने चौथी पारी की शुरुआत कपिल देव के बिना की। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 24 रन था। दिन का खेल खत्म होने के बाद कपिल देव को तैयार किया गया।

अगले दिन कपिल ने शानदार गेंदबाजी की और 16.4 ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट लिए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 83 रन पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 59 रन से जीत लिया। सीरीज 1-1 से बराबर रही।

naidunia_image

गावस्कर का गुस्सा दुनियाभर में बना था चर्चा का केंद्र

मैच के चौथे दिन कुछ ऐसा ड्रामा हुआ, जिसकी चर्चा आज तक होती है। दूसरी पारी में जब गावस्कर को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया, तो कप्तान भड़क गए। उन्होंने अंपायरिंग पर सवाल उठाते हुए मैच का बहिष्कार कर दिया। वे अपने बल्लेबाजी पार्टनर चेतन चौहान को लेकर मैदान से बाहर आ गए।

हालांकि बाद में गावस्कर को मनाया गया और मैच दोबारा शुरू हुआ। उस घटनाक्रम के बारे में जिक्र करते हुए 2014 में गावस्कर ने कहा था कि उन्हें ऐसा व्यवहार नहीं करना था। गावस्कर ने तब कहा था कि भले ही मुझे गलत आउट दिया गया, लेकिन मैदान छोड़कर बाहर आना गलत था।

naidunia_image

गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी पर अयाज मेमन का बड़ा खुलासा, कौन पलट सकता पहले मैच में पासा – News18 हिंदी
  • November 15, 2024, 13:48 IST
  • cricket NEWS18HINDI

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में सालों साल से क्रिकेट कवर कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अयाज मेमन का मानना है कि भारतीय टीम के पास लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका है .अयाज ने पुरानी ऑस्ट्रेलियाई टीम को याद करते हुए कहा कि इस बार की कंगारु टीम में बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर है जिसका फायदा भारतीय गेंदबाज उठा सकते है. आयाज ने भारतीय टीम को सलाह दी है कि वो नाथन लायन के लिए खास तौर पर तैयार रहे.

US Election Outcomes: राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, बधाई दी

2024 u.s. elections: दुनिया की नजर आज अमेरिका पर है, जहां नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटों की गिनती अंतिम चरण में है। अब तक के रुझानों और नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत दर्ज की है। खास बात यह रही कि ट्रंप ने उन 7 स्विंग स्टेट में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां 2020 के चुनाव में हार मिली थी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 06 Nov 2024 07:41:37 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 07 Nov 2024 08:06:39 AM (IST)

US Election Results: राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, बधाई दी
अभी तक के नतीजे अनुमान या सेट पैटर्न के मुताबिक ही रहे हैं।

HighLights

  1. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप
  2. ट्रंप को भारतीय मूल के लोगों का भी मिला साथ
  3. अमेरिका की मजबूती का असर दुनिया पर पड़ेगा

एजेंसी, वाशिंगटन (US Presidential Election)। रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति में जीत दर्ज कर ली है। मंगलवार की वोटिंग के बाद से जारी मतगणना की स्थिति बुधवार दोपहर तक साफ हो गई।

अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं और जीत के लिए 270 वोट की जरूरत होती है। ट्रंप ने 295 पर जीत दर्ज कर ली। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने एक तरह हार स्वीकार कर ली है।

अमेरिका के 131 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई हारा हुआ उम्मीदवार (2020 राष्ट्रपति चुनाव) जीत हासिल करने जा रहा है।

इससे पहले मंगलवार को वोटिंग हुई। इसके तत्काल बाद मतगणना शुरू हो गई थी। फिर एक-एक कर राज्यों के परिणाम आना शुरू हो गए। डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू से बढ़त बनाई रखी।

पीएम मोदी ने दी बधाई, शेयर की खास तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को अपना दोस्त बताते हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, हार्दिक बधाई मेरे दोस्त आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

बाद में पीएम मोदी ने फोन पर भी ट्रंप से बात की। पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट के साथ खास तस्वीरें भी शेयर कीं। (नीचे देखिए।)

naidunia_image

naidunia_image

naidunia_image

naidunia_image

फ्लोरिडा में ट्रंप का पहला संबोधन

चुनाव परिणाम के बीच ट्रंप अपने परिवार के साथ फ्लोरिडा में थे। परिणाम की स्थिति स्पष्ट होने के बाद उन्होंने हजारों समर्थकों को संबोधित किया। ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिका को समृद्ध और दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाने की बात कही।

ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिका की समृद्धि के लिए काम करूंगा। इतनी बड़ी जीत के लिए अमेरिका के लोगों का धन्यवाद। मैं आपके और आपके परिवार के लिए लड़ुूंगा। ट्रंप ने संबोधन के दौरान अपने परिवार और सहयोगियों का धन्यवाद दिया। साथ ही एलन मस्क का नाम भी लिया।

naidunia_image

US Election Outcomes Donald Trump vs Kamala Harris

  • कुल इलेक्टोरल वोट: 538
  • जीत के लिए जरूरी: 270
  • डोनाल्ड ट्रम्प: 295
  • कमला हैरिस: 216

ट्रंप की जीत की उम्मीद से भारतीय शेयर बाजार 80 हजार पार

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के एक बार फिर राष्ट्रपति बनने की उम्मीद का असर भारत में शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। सुबह से ट्रंप आगे चल रहे हैं और इसका असर यह हुआ कि भारतीय शेयर बाजार 250 अंक की बढ़त के साथ खुला। 10 बजे बाद यह बढ़त 615 अंक की हो गई और सेंसेक्स 80 हजार के स्तर को पार कर गया।

US Election Outcomes 2024: अब तक की बड़ी बातें

  • बहुमत का आंकड़ा पहुंचते ही ट्रंप को देश-दुनिया से बधाइयां मिलने लगीं। परिणाम के बीच ट्रंप फ्लोरिडा में था, जहां एलन मस्क के साथ मौजूद थे।
  • अमेरिका में 7 स्विंग स्टेट (पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना) हैं, जो तय करते हैं कि परिणाम क्या होगा।
  • इन सभी राज्यों में ट्रंप का प्रदर्शन शानदार रहा है। यही कारण है कि उनकी जीत को बहुत बड़ी आंकी जा रही है। ट्रंप की जीत का एलान जनवरी में होगा।
  • विस्कॉन्सिन और नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप जीत हासिल करने में कामयाब रहे। टेक्सास में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है। उनको यहां 40 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। वहीं न्यूयॉर्क डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ रहा है। यहां कमला हैरिस को जीत मिली है।
  • दक्षिण कैरोलिना, इंडियाना, केंटकी, मिसिसिपी और मिसौरी में ट्रम्प को विजेता घोषित किया जा चुका है। जबकि कमला हैरिस को इलिनोइस और रोड आइलैंड में विजेता घोषित हुई हैं।

सर्वे में था ट्रंप की जीत का अनुमान

न्यूयॉर्क टाइम्स के सर्वे में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत का अनुमान लगाया गया था। इस सर्वे के अनुसार, ट्रम्प को 285 इलेक्टोरल वोट मिल सकते हैं।