kyunki saas bhi kabhi bahu thi actor amit tandon confesses he cheated on his spouse a number of occasions | ‘कई बार मैंने पत्नी को दिया धोखा’: ‘क्योंकि सास…’ फेम अमित टंडन बोले- कुछ समय तक उसे पता नहीं चला, सच जानने के बाद टूट गई

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्टर अमित टंडन, जिन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, दिल मिल गए और ये है मोहब्बतें जैसे सीरियल्स में अभिनय किया है। वह 2018 से इंडस्ट्री से दूर हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसमें बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी रूबी को कई बार धोखा दिया था, जिस कारण उनके रिश्ते में दरार आ गई थी।

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में जब अमित टंडन से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी बेवफाई की है, तो एक्टर ने कहा, ‘हां, मैंने किया था। अब मैं क्या कहूं। हां, कुछ ऐसे मोमेंट्स थे जब मैं सोच रहा था कि इसे सम्मानपूर्वक कैसे कहूं, लेकिन इसे कहने का कोई सम्मानजनक तरीका नहीं है। एक समय ऐसा था जब मैंने अपनी भावनाओं को अपने ऊपर हावी होने दिया। शुरुआत में तो उसे (पत्नी रूबी) इस बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन जब उसे सब कुछ पता चला, तो वह बहुत टूट गई।’

अमित टंडन ने कहा, ‘यह आपके रिश्ते में दरार डाल देता है, और कभी-कभी इसे ठीक नहीं किया जा सकता। यह बस और बड़ा होता जाता है। फिर हमने सोचा कि बच्चा होने से सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अमित टंडन की मानें तो उन्होंने 2007 में रूबी से शादी की थी, और 2017 में दोनों अलग हो गए थे। लेकिन 2019 में दोनों ने फिर से एक-दूसरे को माफ कर के अपना रिश्ता सुधारने का फैसला किया था। 2018 में रूबी को दुबई में कुछ सरकारी अधिकारियों को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस समय अमित ने अपनी क्योंकि सास भी कभी बहू थी की को-स्टार मौनी रॉय पर आरोप लगाया था कि उन्हीं की वजह से रूबी मुसीबत में फंसी।

अमित टंडन ने 2005 में ‘कैसा ये प्यार है’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की और बाद में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे टीवी शो से प्रसिद्धि हासिल की। वह आखिरी बार टीवी शो ‘कसम तेरे प्यार की’ में नजर आए थे।

इंदौर तेल-तिलहन बाजार: खाद्य तेल आयात शुल्क वृद्धि में राहत नहीं, सोयाबीन तेल घटा

इंदौर मार्केट में शनिवार को ऊंचे दामों पर लेवाली कुछ कमजोर रहने से सोय तेल की कीमतों में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। सोयाबीन तेल इंदौर घटकर 1265-1270 रुपये प्रति दस किलो रह गया। दीपावली की मांग थोक बाजार में अब सिमट गई है। बाजार अंतरराष्ट्रीय तेल मार्केट पर आधारित है। मंडी में सरसों निमाड़ी (बारीक) 5800-5900 एवरेज सरसों बारीक 5600-5700 रायडा 5800-6000 सोयाबीन 4450-4500 रुपये प्रति क्विंटल है।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Sat, 26 Oct 2024 09:13:16 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 26 Oct 2024 09:24:08 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। भारत में खाद्य तेलों पर आयात शुल्क में हुई बढ़ोतरी के बाद वैश्विक बाजार में भी भाव ऊंचे स्तर पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में भारतीय आयातकों के लिए अब तेल का आयात महंगा हो गया है। घरेलू बाजार भी दाम काफी ऊंचे हो गए हैं।

कुछ आयातकों ने इन तर्कों के आधार पर फिर से आयात शुल्क घटाने की मांग सरकार तक भेजी लेकिन सरकार राहत देने के मूड में नहीं है।

दरअसल देश को खाद्य तेल-तिलहन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्तमान शुल्क संरचना को बरकरार रखने की आवश्यकता है। तिलहन उत्पादक किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने के लिए सरकार आयात शुल्क नहीं घटाएगी।

naidunia_image

एक माह की तुलना में 23 अक्टूबर तक वैश्विक बाजार में सोयाबीन के दाम में 16 प्रतिशत, सूरजमुखी के भाव में 12 प्रतिशत एवं आइल पाम के मूल्य में 10 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया।

मालूम हो कि भारत सरकार ने 13 सितम्बर 2024 को क्रूड एवं रिफाइंड खाद्य तेलों पर बुनियादी आयात शुल्क में 20 प्रतिशत (सेस सहित 229 प्रतिशत) की बढ़ोतरी कर दी थी।

इसके फलस्वरूप अब क्रूड श्रेणी के खाद्य तेलों पर 27.5 प्रतिशत तथा रिफाइंड खाद्य तेलों पर 35.75 प्रतिशत का आयात शुल्क लागू हो गया है।

naidunia_image

लूज तेल- मूंगफली तेल इंदौर 1500-1520, मुंबई मूंगफली तेल 1520 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1265-1270 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1200-1205 इंदौर पाम 1353 मुंबई सोया रिफाइंड 1300, मुंबई पाम तेल 1300, राजकोट तेलिया 2390, गुजरात लूज 1500, कपास्या तेल इंदौर 1225 रुपये प्रति दस किलो।

प्लांट सोयाबीन भाव- अवी उज्जैन 4725 बैतूल सतना 4705 बैतूल 4675 धानुका नीमच 4760 धीरेंद्र सोया नीमच पुराना 4775 दिव्य ज्योति पचोर 4635 हरिओम अमृत मंदसौर 4765 आइडिया लक्ष्मी देवास 4700 केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4625 खंडवा 4620 एमएस साल्वेक्स 4675 नीमच प्रोटीन 4750 पतंजलि फूड 4625 प्रकाश 4650 प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4650 रामा फास्फेट, धरमपुरी 4650 आरएच साल्वेक्स सिवनी 4600 सालासर हरदा4750 सूर्या फूड मंदसौर 4725 वर्धमान अंबिका कालापीपल 4650 विप्पी देवास 4680 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 2500 देवास 2500 उज्जैन 2500 खंडवा 2475, बुरहानपुर 2475, अकला 3925 रुपये।

ऑटो चालक की बेटी निशा अब चढ़ेगी किलिमंजारो की चोटी, फहराएगी तिरंगा, CM साय ने कहा- पूरा करेंगे तुम्‍हारा सपना

बिलासपुर की निशा यादव को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फोन कर किलिमंजारो चढ़ने का समर्थन दिया, जिससे उसकी आर्थिक चिंता दूर हो गई। निशा ने माउंट एलब्रुस की चढ़ाई की सफलता के बाद अब किलिमंजारो और माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराने का सपना देखा है। मुख्यमंत्री ने निशा को प्रेरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हमेशा उसकी सफलता के साथ है।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 11:34:44 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 11:38:15 PM (IST)

तिरंगे के साथ निशा यादव।

HighLights

  1. छत्‍तीसगढ़ की बेटी का किलिमंजारो और एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का लक्ष्‍य।
  2. ऑटो चालक की बेटी निशा अब पर्वतारोहण के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
  3. बिलासपुर की निशा को मिली CM विष्‍णुदेव साय से प्रेरणा और आर्थिक मदद।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया/रायपुर। बिलासपुर के चिंगराजपारा निवासी श्याम कार्तिक यादव की बेटी निशा यादव के लिए अब सपने और आर्थिक तंगी की दीवार नहीं खड़ी होगी। शुक्रवार की सुबह एक फोन कॉल ने निशा के जीवन में वह मोड़ ला दिया, जिसका वह हमेशा से इंतजार कर रही थी। कॉल करने वाले की आवाज़ में एक खास सुकून था, जिसने निशा को चौंका दिया। आवाज़ आई, “आपको किलिमंजारो चढ़ना है, खर्च की चिंता मत कीजिए।” निशा ने हैरान होकर पूछा, “आप कौन हैं?” जवाब आया, “बेटा, मैं विष्णु देव साय बोल रहा हूं।”

निशा को यकीन ही नहीं हो रहा था कि यह सचमुच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का फोन था। लेकिन मुख्यमंत्री ने जब आगे बताया और कहा कि राज्य सरकार उनके सपने को पूरा करने में मदद करेगी, तो निशा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुख्यमंत्री के साथ हुई इस बातचीत ने निशा के हौसले को और भी बुलंद कर दिया। मुख्यमंत्री साय ने निशा से पर्वतारोहण के बारे में बात की और उसे यह भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हमेशा उसकी सफलता के साथ है।

अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह करना लक्ष्‍य

निशा ने बताया कि उसने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस की चढ़ाई के दौरान काफी मुश्किलें झेली थीं, लेकिन हर कठिनाई के बावजूद तिरंगा फहराने का जो गर्व था, वह आज भी उसके दिल में बसा हुआ है। अब निशा का अगला लक्ष्य अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह करना है, और उसका अंतिम सपना माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना है।

निशा ने मुख्यमंत्री से अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा, “मैं पिछले कुछ दिनों से सो नहीं पा रही थी, क्योंकि मेरे पिता ऑटो चालक हैं और आर्थिक हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। यह सपना पूरा करना मुश्किल लग रहा था, लेकिन आज मुख्यमंत्री ने मेरी सभी चिंताएं दूर कर दीं।”

मुख्यमंत्री ने निशा यादव को आश्वस्त

मुख्यमंत्री ने निशा को आश्वस्त किया, “हमारी बेटियों पर हमें गर्व है। हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ की बेटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराए। आपकी मेहनत और आत्मविश्वास आपको इस मंजिल तक जरूर पहुंचाएंगे।” इस स्नेहपूर्ण आशीर्वाद से निशा का मनोबल और भी बढ़ गया, और अब वह अपनी यात्रा पर निकलने के लिए तैयार है।

किसानों से धोखाधड़ी कर कृषि उपकरण, वाहन हड़पने वाला गिरोह पकड़ाया

मुख्य आरोपित राजेश विजयकर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि उसके द्वारा लंबे समय से यह कार्य किया जा रहा है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 24 मोटरसाइकिलें, तीन ट्रैक्टर, दो जीप, एक मालवाहक वाहन, एक मालवाहक आटो, छह थ्रेशर, 12 कल्टीवेटर और रोटावेटर जब्त किए गए।

By Vinay Verma

Edited By: Navodit Saktawat

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 05:42:58 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 11:39:40 PM (IST)

किसानों से धोखाधड़ी कर कृषि उपकरण, वाहन हड़पने वाला गिरोह पकड़ाया

नवदुनिया प्रतिनिधि,बैतूल। जिले के आठनेर क्षेत्र में किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उनके कृषि उपकरण एवं वाहन हड़पकर महाराष्ट्र में बेचने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 24 बाइक, जीप ट्रैक्टर, आटो, छह थ्रेसर, 12 रोटावेटर और कल्टीवेटर जब्त कर लिए हैं। गिरोह के सदस्य आदिवासी अंचल के ग्रामीणों की आर्थिक मजबूरी का फायदा उठाकर धोखाधड़ी से उनके वाहन हड़प लेते हैं और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बेच रहे थे।

इस गिरोह की शिकायत ग्राम पाटादा निवासी विजय पिता गुरखा ऊईके उम्र 25 वर्ष ने सात नवंबर को आठनेर थाने में दर्ज कराई थी।

उसने पुलिस को बताया कि अपने ट्रैक्टर को आर्थिक जरूरत के चलते किराए पर देने का सौदा भैंसदेही के कौड़ीढाना निवासी राजेश विजयकर से किया था। राजेश ने ट्रैक्टर के झूठे कागज बनवाकर अन्य लोगों को किराए पर दे दिया और बलपूर्वक ट्रैक्टर छीन लिया।

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि राजेश विजयकर ने गांगरखेड़ा जिला अमरावती महाराष्ट् के कपूरचंद आठोले और उनके बेटों राकेश और करण आठोले को किराए पर ट्रैक्टर दे दिया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 318, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

जांच में पाया गया कि आरोपित राजेश विजयकर जरूरतमंद लोगों को पहले आर्थिक मदद देता था और बदले में उनसे 25 से 30 प्रतिशत ब्याज वसूलता था।

पैसे नहीं चुकाने पर वह उनके वाहन और अन्य संपत्ति हड़पकर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में अपने साथियों के माध्यम से बेच देता था।

पुलिस ने आरोपित कपूरचंद आठोले और उसके बेटे करण आठोले को गिरफ्तार करने के बाद फरार राकेश आठोले की तलाश प्रारंभ कर दी है।

IND vs NZ 1st Check Climate Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में खेल, देखें मौसम पूर्वानुमान और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

IND vs NZ 1st Check: भारतीय टीम तीन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है। भारत ने सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के रूप में तेज गेंदबाज शामिल किए हैं।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 15 Oct 2024 11:06:43 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 15 Oct 2024 11:12:38 AM (IST)

IND vs NZ 1st Test Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में खेल, देखें मौसम पूर्वानुमान और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच।

खेल डेस्क, इंदौर। IND vs NZ 1st Check: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश को 2-0 से हराने के बाद टीम इंडिया पर मौजूदा लय को बरकरार रखने की जिम्मेदारी होगी।

फिलहाल रोहित ब्रिगेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने हाल ही में श्रीलंका में अपने दोनों टेस्ट मैच गंवा दिए। कीवी अपने पिछले पांच टेस्ट मैचों में से कोई भी जीत नहीं पाई है। भारत और न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में आखिरी टेस्ट मैच 2012 में खेला था। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया था।

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट के लिए मौसम पूर्वानुमान

बेंगलुरु के लिए मौसम का पूर्वानुमान अनुकूल नहीं है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शहर में पूरे सप्ताह बारिश होगी। 16 और 17 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पहले दो दिनों में करीब 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है और आर्द्रता का स्तर 98 प्रतिशत के आसपास रहेगा। 16 अक्टूबर को 100 प्रतिशत बादल छाए रहने से तापमान 26 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि चिन्नास्वामी मैदान का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है। इसलिए हल्की से मध्यम बारिश होने पर कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन लगातार वर्षा हुई तो मैच प्रभावित हो सकता है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच किस चैनल पर देखें?

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर फ्री में की जाएगी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड का स्क्वाड

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

रिजर्व खिलाड़ी- हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजीलैंड

डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल (उपकप्तान), टॉम लैथम (कप्तान), अजाज पटेल, बेन सियर्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, विल ओ’रूर्के।

रोहित-कोहली के लिए जो ख्वाब ही रह गया, तिलक वर्मा ने उसे 22 की उम्र में पा लिया, संजू सैमसन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली जो काम पूरे करियर में नहीं कर सके, तिलक वर्मा ने उसे 22 साल की उम्र में ही कर दिखाया है. मुंबईया बैटर ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शानदार शतक लगाया. उन्होंने 47 गेंद में 120 रन की पारी खेली. यह तिलक वर्मा का लगातार दूसरे टी20आई मैच में शतक है. इसके साथ ही तिलक दुनिया के सिर्फ पांचवें ऐसे बैटर बन गए, जिन्होंने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाया है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच शुक्रवार देर रात जोहानेसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया. भरत ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले बैटिंग की. पिछले दो मैच में 0 पर आउट होने वाले संजू सैमसन ने इस बार दक्षिण अफ्रीका के बॉलर्स की खूब कुटाई की. साथी ओपनर अभिषेक शर्मा ने भी उनका अच्छा साथ दिया. इन दोनों ने 5.5 ओवर में 73 रन की साझेदारी की. इस स्कोर पर अभिषेक 18 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. इस विकेट के बाद दक्षिण अफ्रीका को कोई राहत नहीं मिली, बल्कि मैदान पर सुनामी सी आ गई. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा ने संजू सैमसन से भी तेज बैटिंग की और 41 गेंद पर शतक पूरा कर लिया. उन्होंने पिछले मैच में 100 रन की पारी खेली थी.

संजू के रिकॉर्ड की 8 दिन के भीतर बराबरी
संजू सैमसन ने लगातार दो टी20आई शतक लगाने का रिकॉर्ड 8 नवंबर को बनाया था. उनका यह रिकॉर्ड तिलक वर्मा ने 15 नवंबर को बराबर कर लिया. संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में शतक बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 नवंबर को पहले टी20 मैच में शतकीय पारी खेली थी.

तिलक लगातार 2 शतक लगाने वाले 5वें बैटर
तिलक वर्मा दुनिया के सिर्फ पांचवें बैटर हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाया है. उनसे पहले संजू सैमसन, इंग्लैंड के फिल साल्ट, दक्षिण अफ्रीका के रिली रॉसो और फ्रांस के गुस्ताव मैकोन ही यह कारनामा कर सके हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दो बैटर हैं, लेकिन लगातार शतक उनसे दूर ही रहा. कोहली तो पूरे टी20आई करियर में सिर्फ एक शतक लगा सके. रोहित ने अपने टी20आई करियर में 5 शतक लगाए हैं.

Tags: India vs South Africa, Quantity Recreation, Sanju Samson, Crew india, Tilak Varma

हिजबुल्ला ने इजरायल पर किया सबसे घातक ड्रोन हमला, यहूदी देश में अब US के तैनात कर रहा है THAAD एंटी मिसाइल सिस्टम

पिछले एक साल से यहूदी देश इजरायल कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। गाजा की जंग अभी तक खत्म नहीं हुई है। इस बीच ईरान, लेबनान से हिजबुल्ला, यमन के हूती और फिलस्तीन का हमास लगातार इजरायल पर रॉकेट्स और मिसाइल्स से हमले कर रहा है। इसे देखते हुए अमेरिका ने इजरायल में टर्मिनल हाई-एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम (THAAD) तैनात करने का फैसला लिया है।

By Shashank Shekhar Bajpai

Edited By: Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Mon, 14 Oct 2024 02:54:12 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 14 Oct 2024 03:14:05 PM (IST)

हिजबुल्ला ने इजरायल पर किया सबसे घातक ड्रोन हमला, यहूदी देश में अब US के तैनात कर रहा है THAAD एंटी मिसाइल सिस्टम
हिजबुल्ला के रविवार को किए गए ड्रोन हमले में इजरायल के 4 सैनिकों की मौत हुई है। अब इजरायल को अमेरिका एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम देगा। ग्राफिक्स- नईदुनिया।

HighLights

  1. इजरायल के बिनयामीना मिलिट्री बेस को हिजबुल्ला ने बनाया निशाना।
  2. हमले में इजरायल के करीब 70 सैनिक घायल, चार की हो गई है मौत।
  3. इजरायल की सुरक्षा के लिए अमेरिका THAAD सिस्टम करेगा तैनात।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने रविवार की रात को इजरायल पर सबसे घातक ड्रोन हमला किया। इजरायल के बिनयामीना मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में इजरायल के करीब 70 सैनिक घायल हुए हैं, जबकि चार की मौत हो गई है। इस बीच अमेरिका भी इजरायल की सुरक्षा के लिए सक्रिय हो गया है।

अमेरिका ने इजराइल में एक उन्नत एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम, टर्मिनल हाई-एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) की तैनाती की घोषणा की है। THAAD सिस्टम को संचालित करने के लिए करीब 100 अमेरिकी सैनिकों को भी तैनात किया जा रहा है। इसका मकसद ईरान से हाल ही में हुए मिसाइल हमलों और क्षेत्र में बढ़ती शत्रुता के बाद इजराइल की हवाई सुरक्षा को मजबूत करना है।

इसलिए अमेरिका ने लिया ये फैसला

पेंटागन का कहना है कि THAAD सिस्टम को तैनात करने का फैसला ईरान की तरफ से 13 अप्रैल और 1 अक्टूबर को इजरायल पर किए गए मिसाइल हमलों को देखते हुए लिया गया है। यह सिस्टम बैलिस्टिक मिसाइल्स को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह ईरान या उसके प्रॉक्सी से इजरायल में होने वाले भविष्य के मिसाइल खतरों को कम करने में मदद करता है। THAAD सिस्टम को छोटी और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल्स के खतरों का मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है।

naidunia_image

हिजबुल्ला ने ईरानी ड्रोन से किया अटैक!

बताते चलें कि रविवार को हुए हिजबुल्ला के हमले के बाद इजरायल के घायल सैनिकों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया है। इजरायली सेना ने हमले में घायल और मृत सैनिकों के परिवारों को घटना की सूचना दे दी है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, समुद्र के रास्ते से हिजबुल्ला ने दो आत्मघाती मिरसाद ड्रोन इजरायल में हमले के लिए भेजे थे।

इन्हें ईरान में अबाबिल-टी के नाम से भी जाना जाता है। लिहाजा, यह भी माना जा रहा है कि ईरान ने इस हमले में हिजबुल्ला की मदद की है। इजरायली शोध संस्थान अल्मा सेंटर ने बताया कि 40 किलो विस्फोटक ले जाने में सक्षम यह ड्रोन करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हमला करने की क्षमता रखता है। यह ड्रोन करीब 3,000 मीटर तक की तक उड़ान भर सकता है।

एयर डिफेंस सिस्टम को ड्रोन ने दिया चकमा

शुरुआती जांच में पता चला है कि इजरायली रडार ने दोनों ड्रोन्स ट्रैक कर लिए थे। एक को हाइफा के पास मार गिराया गया। मगर, दूसरा ड्रोन जमीन से बेहद करीब उड़ान भरते हुए चकमा देने में कामयाब रहा। इसी वजह से एयर डिफेंस सिस्टम भी इसे ट्रैक नहीं कर सका। हिजबुल्ला ने एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी भी ली है।

गौरतलब है कि दो दिन में इजरायल पर ड्रोन से किया गया यह दूसरा हमला है। इससे पहले तेल अवीव के एक उपनगर में शनिवार को ड्रोन से हमला किया था। हालांकि, उस हमले में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। लेबनान के अलावा इजरायल पिछले एक साल से कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है।

naidunia_image

कई मोर्चों पर अकेले लड़ रहा है इजरायल

दक्षिण-पश्चिम में हमास और उत्तर में हिजबुल्ला, उत्तर-पूर्व में सीरिया और ईराक के चरमपंथी गुट के साथ इजरायल लड़ाई लड़ रहा है। इसके अलावा सैकड़ों किलोमीटर दूर यमन से हूती विद्रोही भी यहूदी देश पर मिसाइल से हमले कर रहे हैं। इन सभी एक्सिस ऑफ रजिस्टेंस ग्रुप्स को ईरान से समर्थन मिल रहा है।

Sharda Sinha Dying: लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन, ‘घर-घर छठी मइया’ के गाने के लिए थीं मशहूर

Sharda Sinha Dying: लोकगायिका शारदा सिन्हा का 5 नवंबर 2024 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वे ब्लड कैंसर से जूझ रही थीं और हाल ही में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। उनका निधन छठ महापर्व के दौरान हुआ। शारदा सिन्हा के गाए छठ गीत हमेशा लोगों के दिलों में गूंजते रहेंगे।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 05 Nov 2024 10:13:40 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 05 Nov 2024 10:34:29 PM (IST)

Sharda Sinha Death: लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन, 'घर-घर छठी मइया' के गाने के लिए थीं मशहूर
शारदा सिन्हा को लोक संगीत की दिग्गज गायिका माना गया।

HighLights

  1. शारदा सिन्हा का 5 नवंबर को छठ पर्व पर निधन
  2. लंबी बीमारी के बाद वेंटिलेटर पर थीं शारदा सिन्हा
  3. पीएम मोदी ने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी

डिजिटल डेस्क, इंदौर। (Sharda Sinha Dying) प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा का 5 नवंबर 2024 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। उनकी हालत पिछले कुछ दिनों से गंभीर बनी हुई थी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।

बिहार की कोकिला

बिहार की कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा, जिनके गाए छठ पूजा के गीतों ने लाखों दिलों में घर किया था, लंबे समय से ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। उन्हें पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, और उनकी स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई थी।

लंबे समय से थीं बीमार

शारदा सिन्हा का इलाज लंबे समय से एम्स में चल रहा था, शारदा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने पहले ही बताया था कि उनकी मां की हालत नाजुक है और डॉक्टर आईसीयू में उनकी निगरानी कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर शारदा सिन्हा की तबीयत के बारे में जानकारी ली और अंशुमन को हिम्मत न हारने के लिए प्रेरित किया था।

छठ महापर्व पर निधन

शारदा सिन्हा का निधन छठ महापर्व के समय हुआ, जो उनके लाखों प्रशंसकों के लिए एक दुखद क्षण है। उनका संगीत, खासकर छठी मैया के गीत, हमेशा लोगों के दिलों में गूंजता रहेगा। बिहार की बेटी, शारदा सिन्हा का निधन संगीत जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। शारदा सिन्हा को लोक संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके गाए हुए गाने आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं।

Ajay Devgn Interview; Singham Once more Field Workplace | Police Officers | ‘सिंघम ने पर्दे पर पुलिस की छवि बदली’: अजय देवगन बोले- जिसे देखो, क्रिटिक बना घूम रहा है; अवॉर्ड शोज पर कहा- अब दिलचस्पी नहीं

2 दिन पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

सिंघम अगेन इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिंघम अगेन का सक्सेस एन्जॉय कर रहे अजय देवगन ने दैनिक भास्कर को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है।

अजय देवगन ने कहा कि पहले की फिल्मों में पुलिस ऑफिसर्स के किरदार को ज्यादातर निगेटिव दिखाया जाता था। सिंघम के जरिए लोगों को एक अलग किरदार देखने को मिला। शायद इसी वजह से दर्शक इस रोल को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

अजय देवगन से बातचीत के प्रमुख अंश पढ़िए..

सवाल- दर्शक सिंघम के किरदार को इतना पसंद क्यों करते हैं? जवाब- पहले की ज्यादातर फिल्मों में पुलिस को निगेटिव और करप्ट दिखाया जाता था। सिंघम के जरिए लोगों को एक ईमानदार और उसूलों पर चलने वाला पुलिस ऑफिसर देखने को मिला। मुझे लगता है कि इसी वजह से लोगों को सिंघम का किरदार बहुत पसंद आता है।

सवाल- फिल्म की कहानी रामायण से प्रेरित है, करते वक्त डर और चुनौती दोनों रही होगी? जवाब- डर इसलिए नहीं था, क्योंकि पूरी तरह रामायण की कहानी नहीं दिखा रहे थे। हमने बस उससे मिलती-जुलती स्टोरी दिखाई। मैंने यह कभी नहीं कहा कि सिंघम, राम या रणवीर सिंह हनुमान बने हैं। हालांकि, मुझसे कई लोगों ने कहा कि उन्हें रामायण से जुड़ी बहुत सारी जानकारी इस फिल्म को देखने के बाद मिली है।

सवाल- अर्जुन कपूर के रोल के बारे में क्या कहना चाहेंगे? जवाब- जब हमने अर्जुन को कास्ट किया तो लोग थोड़े कन्फ्यूज जरूर हुए। हालांकि, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। अपने किरदार में उन्होंने जान फूंक दी है। जब कोई व्यक्ति लगातार मेहनत करता है, तो कभी न कभी उसे फल जरूर मिलता है।

सवाल- जब आपने 2011 में सिंघम की पहली फिल्म की, उस वक्त सोचा था कि आगे चलकर पूरा कॉप यूनिवर्स बन जाएगा? जवाब- बिल्कुल नहीं सोचा था। खैर फिल्म की शूटिंग के वक्त बिल्कुल पता नहीं होता कि आगे क्या होने वाला है। धीरे-धीरे जब दर्शक इसे पसंद करना शुरू करते हैं, तब कड़ियां जुड़नी स्टार्ट होती हैं। कोई भी एक्टर या डायरेक्टर यह सोच कर फिल्में नहीं बनाता कि उसे आगे चलकर फ्रेंचाइजी क्रिएट करनी है। यह बस समय के साथ हो जाता है।

सवाल- आपको किस जॉनर की फिल्में करना सबसे ज्यादा पसंद है? जवाब- एक एक्टर को जॉनर नहीं बल्कि अपने काम से प्यार होना चाहिए। मैं एक ही जॉनर की फिल्में लगातार नहीं करना चाहता। बीच-बीच में बदलाव करना चाहता हूं। अगर कॉमेडी फिल्म कर ली, तो कोशिश करूंगा कि अगली फिल्म कॉमेडी जॉनर की न हो।

सवाल- आपने करियर की शुरुआत बतौर एक्शन हीरो की थी, तब और आज के एक्शन में कितना अंतर है? जवाब- बहुत अंतर आ गया है। पहले की तुलना में आज एक्शन करना आसान हो गया है। जाहिर है कि टेक्नोलॉजी बहुत बेहतर हो गई है। पहले एक्टर्स को खुद से काफी चीजें करनी पड़ती थीं। रिस्क फैक्टर भी बहुत होता था। अब ऐसा बहुत कम हो गया है।

सवाल- फिल्म क्रिटिक्स को लेकर आपका क्या कहना है, इन्हें कैसे देखते हैं? जवाब- पहले के समय में फिल्म क्रिटिक्स की संख्या कम होती थी। आज जिसके पास फोन है, वो फिल्म क्रिटिक बना घूम रहा है। इनका कुछ एजेंडा भी हो सकता है। खैर, अगर इन पर ज्यादा ध्यान दिया तो खुद का ही दिमाग खराब होगा। वैसे भी, मेरा मानना यही है कि इस दुनिया में हम सभी को खुश नहीं रख सकते।

सवाल- आपको चार नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं, पद्म श्री से भी सम्मानित हैं। हालांकि, आप फिल्मी अवॉर्ड्स शो में क्यों नहीं दिखते? जवाब- इतने सारे अवॉर्ड शो हो गए हैं, समझ नहीं आता कि जेन्यून कौन सा है। ये टीवी शो ज्यादा लगते हैं। जो एक्टर मौजूद रहता है, उसे अवॉर्ड दे देते हैं, जो नहीं होता उसे नहीं देते हैं। इसलिए मैं इन अवॉर्ड शोज को सीरियसली नहीं लेता।

सवाल- संजय दत्त, सलमान खान और अक्षय कुमार में से आपके फेवरेट को-एक्टर कौन हैं? जवाब– मैंने इन सभी के साथ काम किया है। इन लोगों के साथ काम करने में मजा आया था। इनके साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करता हूं। यह तीनों मेरे दोस्त हैं।

इंदौर किराना बाजार: इस सीजन में किशमिश का उत्पादन कम, स्टाकिस्ट सक्रिय

वर्तमान में महाराष्ट्र की सांगली एवं तासगांव मंडी में किशमिश के भाव क्वालिटी अनुसार 160-200 रुपये बोले जा रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि चालू सीजन के दौरान नई फसल आने के समय किशमिश का बकाया स्टाक लगभग 4-4.5 हजार गाड़ी का था लेकिन आगामी सीजन में आने वाली फसल के समय इस बार स्टाक लगभग समाप्त हो जाएगा।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Sat, 26 Oct 2024 08:47:49 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 26 Oct 2024 09:24:47 PM (IST)

इंदौर किराना बाजार अपडेट।

HighLights

  1. वर्तमान में त्योहारी मांग समाप्त हो जाने के कारण व्यापार सीमित है।
  2. चालू सीजन के दौरान देश में किशमिश का उत्पादन कम रहा है।
  3. देश में नए किशमिश की आवक फरवरी अंत में शुरू हो जाती है।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। किशमिश में स्टाकिस्टों की मजबूत पकड़ के कारण कीमतों में मंदी की स्थिति नहीं बन पा रही है। दरअसल भारत के साथ टर्की में भी इस सीजन में किशमिश का उत्पादन कम होने के समाचार हैं। उल्लेखनीय है कि दीपावली पर्व की अच्छी मांग बनी रहने के कारण गत दिनों किशमिश के दामों में कुछ तेजी आई थी। वर्तमान में त्योहारी मांग समाप्त हो जाने के कारण व्यापार सीमित है।

फिर भी धारणा तेजी की होने के कारण स्टाकिस्ट सक्रिय है। चालू सीजन के दौरान देश में किशमिश का उत्पादन कम रहा है देश में नए किशमिश की आवक फरवरी अंत में शुरू हो जाती है।

इस वर्ष देश में किशमिश का उत्पादन 16-17 हजार गाड़ी (प्रत्येक गाड़ी 10 टन) का माना जा रहा है जबकि वर्ष 2023 में उत्पादन 24-25 हजार गाड़ी एवं वर्ष 2022 में उत्पादन 18-20 हजार गाड़ी का रहा था।

naidunia_image

व्यापारियों का कहना है कि

  • आमतौर पर टर्की में किशमिश का उत्पादन लगभग 3 लाख टन का रहता है कि चालू सीजन के दौरान उत्पादन 30-40 प्रतिशत घटने के कारण उत्पादन अनुमान 1.80-2 लाख टन का लगाया जा रहा है। टर्की में नए किशमिश की आवक सितम्बर में शुरू हो जाती है।
  • जानकार सूत्रों का कहना है कि प्रमुख उत्पादक राज्य की मंडियों में वर्तमान में लगभग पांच-साढ़े पांच हजार गाड़ी का स्टाक होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं जोकि नई फसल आने तक पर्याप्त नहीं है।
  • नई फसल फरवरी-मार्च माह में शुरू होगी। ऐसे में किशमिश की वर्तमान कीमतों में मंदी की संभावना नहीं है।
  • वर्तमान में महाराष्ट्र की सांगली एवं तासगांव मंडी में किशमिश के भाव क्वालिटी अनुसार 160-200 रुपये बोले जा रहे हैं।
  • कारोबारियों का कहना है कि चालू सीजन के दौरान नई फसल आने के समय किशमिश का बकाया स्टाक लगभग 4-4.5 हजार गाड़ी का था लेकिन आगामी सीजन में आने वाली फसल के समय इस बार स्टाक लगभग समाप्त हो जाएगा।
  • स्टाक की कमी एवं आगामी दिनों में विवाह-शादी वालों की मांग बराबर बनी रहने के कारण कीमतों में मंदे की संभावना नहीं है।
  • भारतीय किशमिश की क्वालिटी अन्य देशों की तुलना में अच्छी होने के कारण किशमिश का निर्यात किया जाता है।

सूत्रों का कहना है

  • सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष लगभग 3/3.5 हजार गाड़ी किशमिश का निर्यात होता है। प्रमुख उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की किशमिश की प्रमुख मंडी सांगली, तासगांव 20 नवम्बर तक बंद रहेगी।
  • 20 नवम्बर के पश्चात मंडियां खुलने के पश्चात किशमिश की नीलामी का कार्य आरंभ होगा।
  • ऐसे में किशमिश की कीमतों में फिलहाल मंदी नजर नहीं आ रही है। किशमिश कंधारी 350 से 450, बेस्ट 550-600, इंडियन 175 से 190 बेस्ट 210 से 230 रुपये प्रति किलो के भाव बताए जा रहे है।

बाजार का ताजा रुझान

  • शकर में मिठाई निर्माताओं की मांग जोरदार निकलने और आवक में कमी के कारण घटते दामों में रुकावट आई है। शकर नीचे में 3930 ऊपर में 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली जा रही है। शकर की आवक पांच गाड़ी की रही। नारियल, खोपार गोला और बूरे में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। नारियल की आवक दो गाड़ी की रही।
  • शकर- शकर 3930-3960 बेस्ट क्वालिटी 3970-4000 गुड़ भेली 3900-4000 करेली कटोरा 4200-4300, यूपी लड्डू 4600-4800 बरफी नया 5300 गिलास एक किलो 4800-5100 रुपये प्रति क्विंटल।
  • नारियल- नारियल 120 भरती 2300-2350, 160 भरती 2700-2750, 200 भरती 3100-3150, 250 भरती 3600-3650 रुपये प्रति बोरी।।खोपरा गोला बाक्स में 165-195, कट्टे में 160-165 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 3500-5600, नारियल-बूरा अल्पाहार (1 किलो)2803 प्रति 15 किलो ।
  • फलाहारी- साबूदाना: सच्चामोती एगमार्क (1 किलो) 6270, सच्चासाबु एगमार्क (500 ग्राम) 6270,साबूदाना चक्र एगमार्क 61570,गोपाल लूज (25 किलो) 5650, कुकरीजाकी मोरधन (500 ग्राम)- 10300 प्रति क्विंटल। रायलरतन साबूदाना (1 किलो) 6450, रायलरतन (500 ग्राम) 6510 व लूज 5950, सच्चामोती (1 किलो) 6350 व (500 ग्राम) 6410, सच्चामोती लूज 5850 सच्चामोती पोहा एक किलो 5300 व 35 किलो पैकिंग में 4700, रायलरतन मोरधन 10800 व सच्चामोती मोरधन 9800, सिंघाड़ा छोटा 100-115 बड़ा 120-130 रुपये।
  • पूजन सामग्री – केसर 190-195 ब्रांडेड 220-225, देशी कपूर 750 से 770, ब्रांडेड कपूर 760 से 775, पूजा बादाम 90 से 120, बेस्ट 230 से 240, पूजा सुपारी 420-425, अरीठा 125, सिंदूर (25 किलो) 7525 रुपये।
  • मसाले- हल्दी निजामाबाद 200 से 220, हल्दी लालगाय 270-280,कालीमिर्च गारबल 625-645 एटम 655-675, मटरदाना 705-750, जीरा ऊंझा ऊंझा 275-285, मीडियम 295 से 300 बेस्ट 315-325, सौंफ मोटी 110 से 125, मीडियम 225 से 275, बेस्ट 350 से 400, बारीक 340-370, लौंग चालू 775, बेस्ट 800-810, सौंठ 390 से 405 , दालचीनी 245-260, जायफल 550-560 बेस्ट 580-600 जावत्री 1750-1800 बेस्ट 1850-1875, बड़ी इलायची 1450 से 1500 बेस्ट 1625 से 1700, पत्थरफूल 350 से 425, बेस्ट 475, बाद्यान फूल 500 से 550, बेस्ट 575-650 शाहजीरा खर 385, ग्रीन 750 , तेजपान 90-95, नागकेसर 900 से 950, धोली मूसली 2200 से 2300, सिंघाड़ा छोटा 90-105 बड़ा 115 हींग वनदेवी दाना751- 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3350, पाउच में 10 ग्राम 3250, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3150, पावडर 875-925 , हरी इलायची 2425-2475 मीडियम बोल्ड 2850 से 3050 बोल्ड 3175-3250 एक्सट्रा बेस्ट 3375-3400 पानबार 2400 रुपये।
  • सूखे मेवे- जू डब्ल्यू 240 के दाम घटकर काजू 1060-1070, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 920 से 940, काजू एस डब्ल्यू 300 870-890 काजू जेएच 875-900, टुकड़ी 820-850, बादाम इंडिपेंडेंट 630-650 अमेरिकी पुरानी 680-700 नई 711-811 आस्ट्रेलियन 750-780, खसखस 900-950 बेस्ट 1050-1150 , तरबूज मगज 440-460, बेस्ट 480-500, खारक 110-125 मीडियम 135 से 145 बेस्ट 160-185-210 किशमिश कंधारी 350 से 450, बेस्ट 550-600, इंडियन 160 से 200 बेस्ट 220 से 240 , चारौली 1850 से 1950, बेस्ट 2050 मुनक्का 425 से 525 बेस्ट 750 से 850 अंजीर 860 से 950 बेस्ट 1125 से 1250-1450 मखाना 850 से 1000, मीडियम 1350 से 1500 बेस्ट 1550-1600 , पिस्ता मोटा कांधारी 2550 पिस्ता पिशोरी 2775, नमकीन पिस्ता 950 से 1050 अखरोट पैकिंग 550-600 बेस्ट चिल्ली अखरोट 650 अखरोट गिरी लूज 875-950-1150 जर्दालू 350 से 450, बेस्ट 600-650 गोंद नाइजीरिया 180-250, गोंद धावड़ा 400-700 रुपये।

इंदौर मावा 360