Mahesh Thakur recollects Hum Saath-Saath Hain shoot neelam irritated with me after I fell on her Salman Khan began ragging her | ‘मैं नीलम के ऊपर गिरा, तो वह चिढ़ गईं’: महेश ठाकुर बोले- चलती बस में गाना शूट हो रहा था, सलमान ने एक्ट्रेस को खूब चिढ़ाया था

Mahesh Thakur recollects Hum Saath-Saath Hain shoot neelam irritated with me after I fell on her Salman Khan began ragging her | ‘मैं नीलम के ऊपर गिरा, तो वह चिढ़ गईं’: महेश ठाकुर बोले- चलती बस में गाना शूट हो रहा था, सलमान ने एक्ट्रेस को खूब चिढ़ाया था

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के हर किरदार और उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। महेश ठाकुर, जिन्होंने फिल्म में विवेक बाबू का रोल निभाया था, उन्होंने नीलम कोठारी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। एक्टर ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया था, जिससे नीलम उनसे नाराज हो गई थीं। उस हादसे के बाद से ही सलमान खान लगातार नीलम को चिढ़ाते रहे।

महेश ठाकुर ने रेडियो नशा से बातचीत में बताया, ‘हम ‘ABCD’ गाने की शूटिंग कर रहे थे। गाने के दौरान मुझे डांस स्टेप्स में थोड़ी दिक्कत हो रही थी। हमें शरीर हिलाने थे और बस भी सड़क के हिसाब से हिल रही थी, तो मैं अपना स्टेप मिस कर गया और नीलम जी पर गिर गया। इस कारण वह मुझसे थोड़ी नाराज हो गईं और बोलीं, ‘क्या कर रहे हो?’ इसके बाद सलमान, सैफ और तब्बू ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया।’

महेश ने कहा, ‘इसके बाद सेट पर लगातार मजाक चलता रहा, जिससे सबका मूड भी काफी हल्का और अच्छा हो गया था। नीलम जी ने भी इस बात को फिर नजर अंदाज कर दिया। फिर हम सभी अच्छे दोस्त बन गए। हम सभी के बीच काफी अच्छा तालमेल था।’

डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर-3 में करिश्मा कपूर ने भी हम साथ-साथ हैं फिल्म की यादें शेयर की थीं। एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे वह और तब्बू अक्सर सोनाली बेंद्रे को अपनी किताब छोड़कर बातचीत में शामिल होने के लिए मनातीं थीं, क्योंकि सोनाली शूटिंग के दौरान अक्सर चुपचाप अपनी किताब पढ़ती रहती थीं।

करिश्मा कपूर ने कहा, ‘हम सभी फिल्म हम साथ-साथ हैं के दिनों को बहुत याद करते हैं। इस फिल्म से जुड़ी बहुत सारी अच्छी यादें हैं। सोनाली बहुत शांत थीं, और मैं सेट पर ज्यादा बात करने वाली थी। सोनाली अपनी किताब में खोई रहती थीं, जबकि तब्बू और मैं अक्सर सोचते थे, ‘वो क्या पढ़ रही हैं? वो हमसे बात क्यों नहीं करतीं? तब्बू और मैं फिल्मों और गाने की शूटिंग के बारे में बातें करते थे, जबकि सोनाली चुपचाप अपनी किताब पढ़ती रहती थीं। हम दोनों उन्हें लंच के लिए बुलाने जाते, तो वो कहती थीं मैं वेजिटेरियन हूं, इसलिए सिर्फ सलाद खाती हूं,’ और मैं कहती थीं ठीक है, पर आ जाओ सलाद लेकर!’

खबरें और भी हैं…
admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन