IRCTC Tour Package deal: कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, तिरुपति घूमने का मौका… आईआरसीटीसी ने निकाला खास पैकेज, मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए भी मौका

IRCTC Tour Package deal: कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, तिरुपति घूमने का मौका… आईआरसीटीसी ने निकाला खास पैकेज, मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए भी मौका

महाराष्ट्र से दक्षिण भारत की यात्रा की चाह रखने वालों के लिए बड़ा मौका है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इसके लिए खास पैकेज की घोषणा की है। यात्री एकमुश्त राशि का भुगतान तक रेल यात्रा के साथ ही भोजन और ठहरने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 08:40:00 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 12 Nov 2024 08:40:00 AM (IST)

सीएसएमटी (मुंबई) से स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होगी और 28 नवंबर को यही यात्रा खत्म होगी। (फोटो- आईआरसीटीसी)

HighLights

  1. महाराष्ट्र से होगी विशेष टूर पैकेज की शुरुआत
  2. 21 नवं. को रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
  3. 7 रात – 8 दिन में प्रमुख तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन

एजेंसी, नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में दक्षिण भारत में घूमने का अच्छा मौका होता है। उत्तर भारत में इस दौरान मौसम खराब होता है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग दक्षिण भारत का रुख करते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने खास पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के जरिए लोग बहुत कम खर्च में कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै और तिरुपति की यात्री कर सकते हैं। टूर की शुरुआत महाराष्ट्र से हो रही है और पड़ोसी राज्य होने के कारण मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए भी यह एक शानदार मौका है।

IRCTC Tour Package deal: All You Have to Know

  • इस टूर की शुरुआत महाराष्ट्र से होगी। यात्रा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिए करवाई जाएगी। टूर की अवधि 7 रात और 8 दिन की है। पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत 21 नवंबर 2024 को शुरू होगी।
  • आईआरसीटीसी ने इस खास टूर को ‘श्री रामेश्वरम-तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा’ नाम दिया है, जिसके तहत कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, तिरुपति के साथ ही आसपास के स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।
  • टूर पैकेज का हिस्सा बनने वाले यात्रियों को सीएसएमटी (मुंबई), ठाणे, कल्याण, कर्जत, लोनावाला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, सोलापुर और कलबुर्गी जैसे महाराष्ट्र के स्टेशन से यात्रा शुरू करने और खत्म करने की सुविधा होगी।

naidunia_image

IRCTC Tour Worth : Per Individual

आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज के लिए तीन श्रेणियां रखी हैं। पहली स्वीपर क्लास है, जिसे इकोनॉमी नाम दिया गया है। यहां प्रति व्यक्ति 14,880 रुपए का खर्च जाएगी।

वहीं, दूसरी श्रेणी थर्ड एसी की है जिसे कंफर्ट (3AC) नाम दिया गया है। इसके तहत यात्रा करने के लिए एक सदस्य के 26,630 रुपए का भुगतान करना होगा।

तीसरी श्रेणी सेकंड एसी की है, जिसके लिए 33,880 रुपए का शुल्क तय किया गया है। इस श्रेणी को कंफर्ट (2AC) नाम दिया गया है।

इस राशि का भुगतान एकमुश्त करना होगा। इसमें यात्रा वहन के साथ ही खाना पीना और ठहरने की व्यवस्था शामिल है।

बता दें, भारतीय रेलवे भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% छूट प्रदान कर रहा है। उपरोक्त कीमत में रियायत शामिल है।

naidunia_image

किन-किन स्थानों के होंगे दर्शन

  • कन्याकुमारी: विवेकानंद रॉक मेमोरियल, गांधी मंडपम, कन्याकुमारी मंदिर
  • रामेश्वरम: श्री रामनाथ स्वामी मंदिर आणि धनुषकोडी
  • मदुरै: मीनाक्षी मंदिर
  • तिरुपति: भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर आणि देवी पद्मावती मंदिर

आईआरसीटीसी ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने साथ मतदाता पहचान पत्र/आधार कार्ड और कोविड-19 अंतिम खुराक प्रमाण पत्र ले जाएं।

यात्रा का कार्यक्रम भी जारी किया है, हालांकि परिस्थिति के अनुसार इसमें बदलाव हो सकता है। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का परिचालन न्यूनतम संख्या में यात्रियों द्वारा बुक किये जाने पर निर्भर है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन