कामेक्स पर सोना वायदा 28 डालर उछलकर 2746 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 50 सेंट बढ़कर 33.66 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला और शनिवार को दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Sat, 26 Oct 2024 07:01:21 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 26 Oct 2024 07:36:43 PM (IST)
HighLights
- ईरान पर इजरायल के हमले से सोना-चांदी में फिर तेजी
- सोना और चांदी वायदा फिर अच्छा उछलकर बंद हुआ।
- बाजार में ज्वेलर्स अब धनतेरस की तैयारियों में जुटे हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। इजरायल-ईरान के बीच में संघर्ष तेज होता दिख रहा है। इस माह की शुरुआत में ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमले का जवाब देते हुए इजरायल ने 26 अक्टूबर को एयरस्ट्राइक कर दी। इजरायल के इन हमलों से भड़क कर ईरान ने भी अब जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दे दी है।
सीधा युद्ध छिड़ने की आशंका देख निवेशकों ने फिर से सुरक्षित निवेश मांग यानी सोने-चांदी की ओर ध्यान लगा दिया। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को देर रात सटोरियों की सट्टेबाजी की वजह से सोना और चांदी वायदा फिर उछलकर बंद हुआ।
सोना केडबरी 800 रुपये उछलकर 80900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1500 रुपये बढ़कर 98000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। उज्जैन सराफा बाजार में सोना 81000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इंदौर सराफा बाजार में शनिवार को कारोबार कुछ कमजोर देखा गया। ज्वेलर्स अब धनतेरस की तैयारियों में जुटे हैं।
इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 80900 सोना (आरटीजीएस) 80900 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 74000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 80100 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 98000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 98000 चांदी टंच 98100 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1120 रुपये प्रति नग बिका। शुक्रवार को चांदी चौरसा नकद 96500 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन के भाव, 26 अक्टूबर
मावा 300 रुपये प्रति किलो।
———-
सोना स्टैंडर्ड 81000
सोना रवा 80900
चांदी पाट 98200
चांदी टंच 98000
सिक्का 1000
————-
रतलाम सराफा
चांदी चौरसा 98500, टंच 98600, सोना स्टैंडर्ड 81050 से 81000 रुपये। (आरटीजीएस भाव)
रतलाम मावा
मावा सफेद 330 व पीला 320 रुपये किलो।
ज्वेलर्स का मानना है
- ज्वेलर्स का मानना है कि ब्रिक्स समूह की बैठक के बाद रूस के वित्त मंत्री ने बयान दिया है कि ब्रिक्स देश मिलकर अपना मेटल एक्सचेंज लाने की तैयारी कर रहे हैं। वह एलएमई (लंदन मेटल एक्सचेंज ) के समानांतर अपना मेटल एक्सचेंज खड़ा कर सके।
- साथ ही साथ पश्चिम द्वारा लगाए गए रूस पर आर्थिक प्रतिबंध के खिलाफ भी लड़ सके। उधर, अमेरिका के वित्तीय आंकड़े अच्छे आने से यूएस डालर इंडेक्स में मजबूती आई है फलस्वरुप सोना-चांदी में गिरावट देखने को मिली है।
- कामेक्स पर सोना वायदा 2718 डालर तक जाने के बाद 2735 डालर और नीचे में 2717 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 33.16 डालर तक जाने के बाद 33.78 डालर और फिर नीचे में 33.13 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।
इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 80100 सोना (आरटीजीएस) 80000 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 73100 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 80500 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 96500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 97000 चांदी टंच 96600 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1125 रुपये प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 98300 रुपये पर बंद हुई थी।