India beats SA: सबसे बड़ी जीत, तिलक वर्मा और संजू सैमसन के शतक, भारत की मार से दक्षिण अफ्रीका तबाह

India beats SA: सबसे बड़ी जीत, तिलक वर्मा और संजू सैमसन के शतक, भारत की मार से दक्षिण अफ्रीका तबाह

नई दिल्ली. एक पारी में दो शतक. 23 छक्के. 135 रन से जीत… भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार देर रात वांडरर्स में ऐसी तबाही मचाई, जिसे क्रिकेटफैंस जल्दी नहीं भूलने वाले हैं. यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा और निर्णायक मैच था. भारत ने इस मैच में 283 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 148 रन पर समेट दिया. भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा और संजू सैमसन रहे. इन दोनों ने ही मैच में शतक बनाए. यह पहला मौका था जब किसी टी20 मैच में भारत के दो बैटर्स ने शतक लगाए हैं. तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.

भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में 135 रन के विशाल अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने 4 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. यह टी20 इतिहास में पहला मौका है, जब भारत ने किसी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में 3 मैचों में हराया है. भारत ने सीरीज का पहला, तीसरा और चौथा मैच जीता. दक्षिण अफ्रीका मेजबान होकर भी सीरीज में सिर्फ एक मैच जीत पाया.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 24:54 IST

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन