भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया, लेकिन 208 रन ही बना सकी। तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह, भारत की जीत के शिल्पकार रहे।
By Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 14 Nov 2024 08:25:35 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 14 Nov 2024 03:18:54 PM (IST)
HighLights
- अर्शदीप सिंह ने अब तक 59 मैचों में लिए 92 विकेट
- 87 मुकाबलों में 90 विकेट का भुवी का रिकॉर्ड तोड़ा
- 80 मैच में 96 विकेट के साथ चहल लिस्ट में टॉप पर
एजेंसी, सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बीती रात सेंचुरियन में खेला गया। टीम इंडिया ने यहां 11 रन से जीत दर्ज की और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली।
भारत की जीत के हीरो दो खिलाड़ी रहे – तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह। मैन ऑफ द मैच तिलक वर्मा ने 107 रन की पारी खेली, जबकि अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए।
अर्शदीप सिंह भारत के सबसे सफल टी20 तेज गेंदबाज
- अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा है। हालांकि सबसे ज्यादा विकेट के मामले में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं।
- अर्शदीप सिंह ने अपने 59 वें अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले में 92 विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैच में 90 विकेट लिए थे। 80 मैच में 96 विकेट के साथ चहल इस लिस्ट में सबसे ऊपर बने हुए हैं।
- इस मामले में अर्शदीप सिंह ने जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने अब तक 70 मैचों में 89 विकेट अपने नाम किए हैं। लिस्ट में 164 विकेट के साथ न्यूजीलैंड के टीम साउदी सबसे ऊपर हैं।
IND vs SA third T20: भारत ने ऐसे हासिल की 11 रन से जीत
सेंचुरियन में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। सीरीज में यह लगातार तीसरा मौका रहा जब दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए।
भारत की ओर से तिलक वर्मा ने नाबाद 107 रन (56 गेंद, 8 चौके, 7 छक्के) और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 50 रन (25 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) की शानदारी पारियां खेलीं। जवाब में मेजबान टीम 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी।
अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पावरप्ले में रयान रिकेल्टन का विकेट लेकर अपना खाता खोला। अर्शदीप को बाउंस से भरपूर सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर नई गेंद से अच्छी मदद मिली और उन्होंने इसका फायदा उठाया।
पुरानी गेंद से भी अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन किया और खतरा बनते दिख रहे हेनरिक क्लासेन (22 गेंद में 44 रन) और मार्को जानसन (17 गेंद में 54) को पवेलियन की राह दिखाई।
अर्शदीप सिंह के लिए कहा जा रहा है कि वे पारी की शुरुआत से लेकर अंतिम ओवर तक किसी भी समय प्रभावी गेंदबाजी कर सकते हैं।