भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा टेस्ट वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो गया है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि जसप्रीत बुमराह वायरल फीवर से जूझ रहे हैं, इसलिए उन्हें बाहर किया गया है। उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 01 Nov 2024 01:03:23 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 01 Nov 2024 01:03:23 PM (IST)
HighLights
- जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट से हुए बाहर।
- बुमराह की गैरमौजूदगी से टीम को नुकसान।
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा व आखिरी टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो गया है। कीवी टीम ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। न्यूजीलैंड और भारत ने दोनों ही अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए हैं।
न्यूजीलैंड ने मिशेल सैंटनर को बाहर कर दिया है। उनकी जगह इश सोढ़ी को टीम में जगह दी गई है। टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को टीम में मौका दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने जानकारी दी कि आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीम बुमराह को बाहर किया गया है। उनकी जगह मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा होंगे। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया गया है?
Jasprit Bumrah को आखिर क्या हुआ?
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि हमको मालूम है कि हमने इस टेस्ट सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं किया है। हम दोनों टेस्ट मैच हार चुके हैं। अब हमारा पूरा फोकस आखिरी टेस्ट मैच को जीतने पर है। हमें पिच अच्छी लग रही है। ऐसे में हम पूरी कोशिश करेंगे न्यूजीलैंड को पहले रोक जा सके। जसप्रीत बुमराह का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए मोहम्मद सिराज को उनकी जगह रखा है।
इसके अलावा बीसीसीआई की तरफ से बुमराह के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी गई। बीसीसीआई ने एक्सत पर लिखा कि जसप्रीत बुमराह वायरल फीवर से जूझ रहे हैं। वह अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हुए हैं। ऐसे में वह मुंबई में तीसरे टेस्ट मैच के लिए मौजूद नहीं थे।
IND vs NZ third Check Enjoying 11: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप।
न्यूजीलैंड
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, विल ओरूके, एजाज पटेल ईश सोढ़ी।