नई दिल्ली. खिलाड़ियों ने कमर कसना शुरु कर दिया है. कप्तान और कोच ने कमान संभाल लिया है और तीनों डिपार्टमेंट यानि बैंटिंग बॉलिंग और फिल्डिंग दुरुस्त रहे इसके लिए मैदान पर जमकर पसीना भी बहाया जा रहा है. टेस्ट मैच क्योंकि पर्थ में है तो ज्यादा फोकस पेस बॉलर्स की तरफ है. हाल में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को घर में घुस कर मारा उससे एक रास्ता भारतीय तेज गेंबाजो को भी मिला है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान की जीत में बड़ा रोल तेज गेंदबाजों का रहा. हैरिस रउफ , हसनैन, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने कुल तीन मैचों में 26 विकेट लिए. मजे की बात ये रहीं कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने जमकर थ्री क्वाटर लेंथ का इस्तेमाल किया जिसका कोई जवाब ऑस्ट्रेलिया के पास नहीं था.
बॉडीलाइन गेंदबाजी की तैयारी
पाकिस्तान ने हिंदुस्तान टीम को एक रास्ता दिखा दिया है तभी टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मॉर्नी मॉर्कल ने कुछ ऐसी ही लेंथ पर एक स्क्वायर रखकर तेज गेंदबाजों से सिंगल विकेट प्रेक्टिस करवाई. पर्थ में थ्री क्ववाटर लेंथ बहुत कारगर रहती है . कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को इसी मैदान पर 140 पर आउट कर दिया था और सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए थे. बॉडी का टारगेट करते हुए थ्री क्वाटर लेंथ ने बल्लेबाजों को ना आगे जाने का मौका दिया ना पीछे. नतीजा ये कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रैंप हुए और असहज होकर विकेट गंवाते चले गए. भारतीय तेंज गेंदबाजों की तैयारी भी कुछ इसी तरह की चल रही है.
कूकाबुरा गेंद की डिमांड को समझिए
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को सफलता सफेद बॉल से मिली और टेस्ट क्रिकेट लाल गेंद से होगी . गेंद का कलर कुछ भी हो ,ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर लेंथ को समझना इस लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यहां कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल होता है जिसकी सीम थोड़ी दबी होती है और 15-20 ओवर के बाद स्विंग करना बंद कर देती है तब गेंद को पिच पर हिट करके गेंदबाज मुवमेंट हासिल कर पाते है. यानि थ्री क्वाटर लेंथ पर लगातार हिट करने का अच्छा अभ्यास होना चाहिए. इस लेंथ से उछाल मिले या मुवमेंट दोनों ही बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब है इसीलिए भारतीय तेज गेंदबाज शिद्दत के साथ इस पर काम कर रहे है. भारतीय टीम के साथ अच्छी बात ये है कि चाहे वो बुमराह हो या सिराज सभी के पास ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करने का अनुभव भी है.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Mohammad Siraj, Pakistan vs australia
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 16:07 IST