मध्य प्रदेश के सबसे मशहूर सराफा बाजारों में शुमार रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट(Pushya nakshatra Gold and Silver Fee As we speak) तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा बढ़ चांदी के रेट में देखने को मिल रही है। यह एक लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है। त्योहारों के पहले बढ़ते सोने और चांदी में आई इस बढ़त से सराफा व्यापारी भी हैरान हैं।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 24 Oct 2024 09:10:25 AM (IST)
Up to date Date: Thu, 24 Oct 2024 01:59:31 PM (IST)
HighLights
- सराफा बाजार में चांदी का रेट 100100 रुपये प्रतिकिलो पहुंचा।
- इधर सोने का रेट भी 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं।
- एक दिन में चांदी में 1500 रुपये तो सोने में 600 रुपये की तेजी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम(Gold and Silver Fee As we speak)। त्योहारी सीजन में मूल्यवान धातु सोना-चांदी के भाव में राकेट के समान तेजी से सराफा में भूचाल आ गया है। सोना और चांदी के भाव ने अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। चांदी जहां एक लाख पार हो गई है, वहीं सोना 80 हजार के पार हो गया है। भाव में तूफानी तेजी किसी को भी समझ में नहीं आ रही है।
इससे सभी की सांसें ऊपर-नीचे हो रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथल-पुथल के चलते थोड़े-थोड़े अंतराल में सोना-चांदी के भाव में अत्यधिक तेजी-मंदी आ रही है। बीते चार दिनों से अत्यधिक तेजी का रुख बना हुआ है। इससे सराफा बाजार में असमंजस का माहौल बना हुआ है।
जुलाई में सोने-चांदी के भाव गिरे थे
सोना-चांदी के भाव हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। जुलाई 2024 में केंद्रीय बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने से भाव काफी नीचे आ गए थे। इसके बाद भाव में मामूली उतार-चढ़ाव आया और कुछ समय बाद फिर से सोना-चांदी के भाव में तेजी शुरू हो गई।
सातवें आसमान पर पहुंचे भाव
निवेशकों के सोना-चांदी में लगातार बढ़ते रुझान से भाव सातवें आसमान पर पहुंच रहे हैं और निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार खरीदी से दूर होते जा रहे हैं। व्यवसायी ऋषभ संघवी और प्रतीक जैन के अनुसार वर्तमान में भाव में तेजी किसी को भी समझ में नहीं आ रही है।
जरूरी खरीदी के लिए ही आ रहे ग्राहक
त्योहारी सीजन में हर दिन भाव में उछाल आ रहा है। इससे कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार खरीदी से पूरी तरह दूर हो गए हैं। केवल अत्यधिक जरूरी खरीदी के लिए ही ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं।
सोने का रेट 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा
बुधवार को चांदी 100100 रुपये प्रतिकिलो और सोना 80900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे, जो मंगलवार को क्रमश: 98600 व 80300 रुपये थे। एक दिन में चांदी में जहां 1500 रुपये किलो तो सोने के भाव में 600 रुपये की तेजी रही।