नई दिल्ली. भारत ने जब से चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार किया है तब से पीसीबी खिसियाया हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कुछ ना कुछ ऐसा कर रहा है कि वह खबरों में बना रहे. इसी कड़ी में पहले तो पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने भारत विरोधी बयान दिए. कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ खेलने से इनकार कर देना चाहिए. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से जोड़ने की कोशिश की है. पाकिस्तान ने कहा है कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी पीआके (PoK) में घुमाएगा.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई है. यह टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाना है. भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान टीम भेजने से इनकार कर दिया है. इससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी ही खटाई में पड़ गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास अब एक ही विकल्प है कि वह हाइब्रिड मॉडल में मेजबानी करे. यानी भारत के मैच न्यूट्रल देश में हों और बाकी मैच पाकिस्तान में हों. एक साल पहले एशिया कप इसी मॉडल में हो चुका है, जिसमें भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए थे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी को देशभर में घुमाने संबंधी ऐलान गुरुवार को किया. पीसीबी ने एक बयान जारी किया. उसने कहा, ‘पाकिस्तान, तैयार हो जाओ. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी देशभर में घुमाई जाएगी. इसकी शुरुआत 16 नवंबर को इस्लामाबाद से होगी. बाद में यह ट्रॉफी स्कार्दु, हुंजा और मुजफ्फराबाद भी ले जाई जाएगी.’ बता दें कि मुजफ्फराबाद पीओके का हिस्सा है. भारत के इन इलाकों पर पाकिस्तान ने जबरन कब्जा कर रखा है.
Prepare, Pakistan!
The ICC Champions Trophy 2025 trophy tour kicks off in Islamabad on 16 November, additionally visiting scenic journey locations like Skardu, Murree, Hunza and Muzaffarabad. Catch a glimpse of the trophy which Sarfaraz Ahmed lifted in 2017 at The Oval, from 16-24… pic.twitter.com/SmsV5uyzlL
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 14, 2024