BLADE ATTACK:छात्रा पर ब्लेड से हमला करने वाला निकला परिचित युवक, दो नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल जा रही छात्रा पर किया था हमला

मामला छत्तीसगढ़ बिलासपुर का है। जिस ढंग से एक के बाद एक दो छात्राओं को बदमाशों ने शिकार बनाया, उससे महिला सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस अभिव्यक्ति एप की सुविधा शुरू की है। इसके माध्यम से महिलाएं सीधे पुलिस को शिकायत कर सकती हैं। आपात स्थिति में डायल 112 को सूचना भेजी जा सकती है।

By Mohammad Safraj Memon

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 12:50:36 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 12:50:36 PM (IST)

पुलिस के गिरफ्त में आरोपित दयाल केंवट।

HighLights

  1. दोस्त के साथ मिल कर घटना को दिया था अंजाम।
  2. छात्रा के किसी और से बात करने से था नाराज।
  3. पुलिस ने दोनों आरोपित को जेल भेज दिया है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा। कक्षा 11 वीं की छात्रा पर ब्लेड से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित छात्रा का परिचित है। उसके साथ छात्रा का विवाद चल रहा था, इससे नाराज होकर युवक ने इस घटना को अपने मित्र के साथ मिल कर अंजाम दिया था।

सीसीटीवी व साइबर की जांच से मिले सबूत

  • कोहड़िया स्थित अपने घर से स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाऊस जा रही 17 वर्षीय छात्रा पर कालोनी के पानी टंकी के पास दो पहिया सवार दो नकाबपोश युवकों ने ब्लेड से हमला कर दिया था।
  • पुलिस इस घटना को चुनौती मानते हुए आरोपितों की पतासाजी शुरू की। सीसीटीवी व साइबर की जांच के बाद पुलिस ने मोहनीश केंवट 26 वर्ष निवासी पीपरपारा कोहड़िया तथा आकाश राठौर 24 वर्ष निवासी ढोढ़ीपारा को गिरफ्तार किया है।
naidunia_image

इस बात को लेकर था नाराज

बताया जा रहा है कि मोहनीश, छात्रा का पूर्व परिचित है और अक्सर उससे बातचीत किया करता था। पिछले कुछ दिनों से लग रहा था कि छात्रा उसकी जगह किसी अन्य से बातचीत कर रही है, इस बात को लेकर वह नाराज था। वह अपने मित्र आकाश राठौर के साथ मिल कर उसे सबक सिखाने की सोची और इस घटना को अंजाम दे डाला।

बिना नंबर की स्कूटी में आए थे आरोपित

आरोपित बिना नंबर की स्कूटी में आए थे, ताकि पुलिस उन्हें न पकड़ सके। छात्रा बार- बार अपना बयान बदल रही थी, इस वजह से पुलिस को जांच के दौरान परेशानी हुई। उसने पहले यह बताया कि बदमाश स्कूटी में आए थे, फिर बाइक में आने की बात कही। स्थिति स्पष्ट करने के लिए पुलिस ने धारा 183 के तहत न्यायालय में पीड़िता का बयान कराया है। पुलिस ने धारा 109 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर दोनों आरोपित को जेल भेज दिया।

आरोपित के भाई ने एक साल पहले किया था छेड़छाड़

naidunia_image

पुलिस ने इस मामले में मोहनीश के भाई दयाल केंवट 30 वर्ष निवासी पीपरपारा को छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का अपराध पंजीबद्ध किया है। जांच के दौरान यह पता चला कि करीब एक वर्ष पहले अक्टूबर 2023 में दयाल के पास छात्रा ट्यूशन पढ़ने उसके घर जाया करती थी। वह छात्रा को एकतरफा प्यार करने लगा और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की। यहीं नहीं उसके गले में चाकू रखकर जान से मारने का भय दिखाकर वीडियो बना लिया था। पुलिस ने इस मामले में अब धारा 354, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व चाकू जब्त किया।

अब मोबाइल लुटेरों को पकड़ने की चुनौती

naidunia_image

अब पुलिस के सामने मोबाइल लुटेरों को पकड़ने की चुनौती स्कूली छात्रा को ब्लेड मारने के कुछ देर बाद ही कालेज से पंप हाउस अटल आवास स्थित अपने घर लौट रही एक छात्रा से बाइक सवार दो अज्ञात नकाबपोश युवको ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया था। उसमें छात्रा का मोबाइल, कालेज के किताब समेत कुछ अन्य सामान थे।

शिकायत सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज

एकाएक घटना से छात्रा हड़बड़ा गई थी। घर पहुंच कर घटना की जानकारी अपनी मां को दी, तब मां- बेटी ने मामले की शिकायत सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई। इस घटना को भी ब्लेड मारने वाले आरोपितों से जोड़ कर देखा जा रहा था, पर ब्लेड मारने वाले आरोपित के पकड़ाने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बैग लूटने वाले आरोपित अन्य है। पुलिस के समक्ष अब इन आरोपितों को पकड़ने की चुनौती बनी हुई है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन