Almora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में मरने वालों की संख्या 36 हुई, 4 लाख रुपए के मुआवजे का एलान

Almora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में मरने वालों की संख्या 36 हुई, 4 लाख रुपए के मुआवजे का एलान

Almora Bus Accident: हादसा मार्चुला के पास हुआ। यहां पहला भी भीषण हादसे हो चुके हैं। एसडीआरएफ की तीन टीमों को राहत तथा बचाव कार्य में लगाया गया है। दीवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद आज बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों से अपनी कंपनियों और दफ्तरों को लौट रहे हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 04 Nov 2024 09:48:45 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 04 Nov 2024 04:35:53 PM (IST)

रामनगर व हल्द्वानी के अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की जा रही है। (फोटो – दुर्घटनाग्रस्त बस)

HighLights

  1. हादसे के समय बस से नीचे गिरे कुछ यात्री
  2. इन्हीं की सूचना के बाद पुलिस को पता चला
  3. गहरी खाई के कारण राहत कार्य में मुश्किल

एजेंसी/ब्यूरो, अल्मोड़ा। Almora Bus Accident:उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। अब तक की जानकारी के मुताबिक, गौलीखाल (गढ़वाल) से सुबह रामनगर के लिए चली यात्री बस मार्चुला के पास खाई में जा गिरी। बस में 42 लोगों के बैठने की क्षमता थी। मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 पहुंच गई है। घायलों में कुछ की हालत गभीर बनी हुई है।

मार्चुला में इस स्थान पर पहले भी हादसे होते रहे हैं। सरकार ने हर मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का एलान किया है। वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद दी गई है।

naidunia_image

बस से गिरे यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी

  • हादसे के समय कुछ यात्री बस से नीचे गिर गए। बहुत गहरी खाई होने के कारण किसी को हादसे की जानकारी नहीं लगी। बस से गिरे यात्री जैसे-तैसे ऊपर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी।
  • सूचना मिलने पर एसएसपी समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हो गए। इसके अवाला एसडीआरएफ की 3 टीमों को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
  • लोगों का कहना है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, क्योंकि दीवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद लोग पहाड़ों से अपने-अपने काम पर लौट रहे थे। प्रशासन जल्द मृतकों की लिस्ट जारी कर सकता है।

स्टेयरिंग फेल होने से हादसा

हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि स्टेयरिंग फेल होने के कारण ड्राइवर बस से नियंत्रण चला गया। हादसा सोमवार सुबह हुआ जब बस रामनगर से रानीखेत की ओर को जा रही थी।

रेस्क्यू के बाद मिलेगी पूरी जानकारी

एंबुलेंस भेज दी गई हैं। एसडीएम व पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। राहत बचाव का तेजी से किया जा रहा है। कुछ यात्रियों के मौत की सूचना आ रही है। रेस्क्यू के बाद ही सही आंकड़े आएंगे। – आलोक कुमार पांडे, जिलाधिकारी

.

बस में 45 लोग सवार थे, कई लोगों के मरने की खबर

कूपी के पास गहरी खाई में गिरी है बस…पौड़ी से रामनगर आ रही थी बस

नैनीताल जिले की पुलिस भी राहत कार्य मे जुटी@pushkardhami #Uttarakhand pic.twitter.com/W9jtmQDp4E

— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) November 4, 2024

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन