Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 07:50:17 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 07:50:17 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, सागर। एक तांत्रिक और उसके बेटे ने गढ़ा धन निकालने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठग लिए। आरोपियों ने तंत्र क्रिया के नाम पर एक युवक से 5 लाख रुपये से अधिक की रकम ऐंठ ली। उसने पैसा वापस मांगा तो उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
दीपेश पिता गणेश सेन सिंधी कैम्प में चाट की रेहड़ी लगाता था। वह कुछ समय पहले तक एक चार पहिया वाहन का मालिक था। अपने वाहन को बिजली कंपनी में भाड़े पर लगा कर परिवार चला रहा था। उसकी यह व्यवस्था अचानक बंद हो गई, जिससे आर्थिक तंगी का शिकार हो गया। इस दौरान दीपेश की मुलाकात ऋषभ रजक से हुई। उसने तांत्रिक देवी सिंह रजक से मिलवाया। देवी सिंह ने दीपेश को बताया कि उसके घर में गढ़ा धन छिपा हुआ है, जिसे तंत्रमंत्र से निकाला जा सकता है।
दीपेश ने देवी सिंह की बातों पर विश्वास करते हुए उसकी सलाह मानी। जनवरी 2024 में देवी सिंह और उसके बेटे कृष्णा के साथ खुरई रोड स्थित एक खाली प्लॉट में खुदाई करने गया। वहां तांत्रिक और उसके बेटे ने दीपेश को एक पीतल का बर्तन दिखाया। उसके बाद तंत्र क्रिया का हवाला देकर 5.40 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने ले लिए। दीपेश ने चार पहिया वाहन को बेचकर ये पैसे दिए थे, लेकिन गढ़ा धन नहीं निकला।
दीपेश ने अपना पैसा वापस मांगा, तो देवी सिंह और कृष्णा ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। दीपेश पर तंत्र क्रिया के दौरान खर्च हुए पैसों को लेकर दबाव डाला गया। उससे 10 लाख 95 हजार रुपये और लिए गए। इस दौरान देवी सिंह ने कई बार दीपेश को धमकाया कि अगर वह पैसे मांगता रहा, तो उसे झूठे मामले में फंसा कर जेल भिजवा देगा। ।
देवी सिंह रजक इस प्रकार की ठगी की घटना पहले भी कर चुका है। छह-सात साल पहले वह सिविल लाइन में चाइनीज खाने-पीने की सामग्री का ठेला लगाता था और परेशान लोगों को गढ़ा धन निकालने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठता था। वह पूजा-पाठ के नाम पर लोगों से रुपये लेता था और गढ़ा धन दिखाने के बाद भी उसे खोलता नहीं था। इस तरह उसने कई लोगों से धोखाधड़ी की और झूठे आरोपों से डराकर लोगों को चुप करवा दिया।
दीपेश की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तांत्रिक और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी तांत्रिक देवी सिंह रजक और उसके बेटे कृष्णा की तलाश कर रही है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य पीड़ितों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, जिससे आरोपी का पूरा नेटवर्क उजागर किया जा सके।