रोहित शर्मा के घर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आई खुशियां, दूसरी बार बने पिता, दिखी बेटे की पहली झलक

0
1
रोहित शर्मा के घर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आई खुशियां, दूसरी बार बने पिता, दिखी बेटे की पहली झलक

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर खुशखबरी आई है. रोहित दूसरी बार पिता बन गए हैं. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. रोहित का इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना तय हो गया है. पहले उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खेलना तय नहीं था. लेकिन बेटे के जन्म के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अब रवाना हो सकते हैं. रोहित इससे पहले एक बिटिया के पिता था, जिसका नाम समायरा है. समायरा का जन्म 2018 में हुआ था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुमसार, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है जिसमें एक महिला और एक पुरुष को नवजात के साथ दिखाया गया है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह रोहित और रितिका का बेटा है. फोटो में किसी की फेस नहीं दिखाई गई है. कहा जा रहा है कि नवजात ने जिसकी अंगुली पकड़ी है वो रोहित और रितिका हैं. हालांकि इसके बारे में अभी तक रोहित और रितिका की ओर से कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा गया है.

जीत के हीरो: इन 4 वजहों से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में जीती टी20 सीरीज, सूर्या एंड कंपनी ने मेहमानों को उसी के घर में किया चित

Excellent 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहा

रोहित-रितिका की 2105 में हुई थी शादी
रोहित और रितिका ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों शादी के तीन साल बाद बिटिया के माता पिता बने थे. रोहित ने बच्चे के जन्म के लिए टीम इंडिया से ब्रेक लिया था लेकिन अब वह 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. रोहित टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए थे. उनका शुरुआती दो टेस्ट में खेलना तय नहीं था. लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं.

भारत के लिए टेस्ट सीरीज जीतना अहम
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज जीतना बेहद अहम है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराना होगा. तभी डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया पहुंच पाएगी.

Tags: Ritika Sajdeh, Rohit sharma

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here