रतलाम में हादसा: पानी में डूब रही सहेली को बचाने पहुंची लड़की भी पानी में समाई, दोनों की मौत

0
1

शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे तीनों तालाब में उतरकर नहा रहे थे। तभी संतुलन बिगड़ने से जाली पानी में गिरी व डूबने लगी। उसे डूबता देख रीता उसके पास गई तथा उसे बचाने प्रयास किया लेकिन रीता भी संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरी और डूब गई।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 09:04:21 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 09:10:18 PM (IST)

रतलाम जिले में दो बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। – प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

HighLights

  1. रतलाम के तलाइखेड़ा में शुक्रवार को हुई यह घटना।
  2. नहाते हुए डूबती बालिका को बचाने में दूसरी भी डूबी।
  3. दोनों की मौके पर हुई मौत, घरों में पसर गया मातम।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम तलाईखेड़ा में तालाब में नहाते समय एक बालिका पानी में डूब गई। दूसरी बालिका उसे बचाने गई तो वह भी संतुलन बिगड़ने से पानी में गिरी डूब गई। दोनों को मौके पर ही मौत हो गई।इस दुखद घटना से बालिकाओं के घरों पर मातम छा गया।

पुलिस के अनुसार 12 वर्षीय रीता पुत्री चौका मईड़ा व उसकी सहेली 13 वर्षीय जाली पुत्री कालूसिंह मईड़ा दोनों निवासी ग्राम तलाईखेड़ा गांव के पास ही स्थित तालाब के समीप पशुओं को चराने गई थी।

उनके साथ आठ वर्ष का बालक भी था। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे तीनों तालाब में उतरकर नहा रहे थे। तभी संतुलन बिगड़ने से जाली पानी में गिरी व डूबने लगी। उसे डूबता देख रीता उसके पास गई तथा उसे बचाने प्रयास किया लेकिन रीता भी संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरी और डूब गई।

दोनों को डूबता देख बालक तालाब से बाहर निकला और गांव में जाकर सूचना दी। बालिकाओं के स्वजन व अन्य ग्रामीण तालाब पर पहुंचे तथा तालाब में उतरकर बालिकाओं को तलाशने लगे।

इसी बीच सूचना मिलने पर बाजना थाने के एसआई केएल सौनार्थी, बाजना तहसीलदार व अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे। ग्रामीण व स्वजन ने कुछ देर बाद जाली व रीता को बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनके स्वजन विलाप करने लगे।

पुलिस ने दोनों के शव बाजना के सरकारी अस्पताल भिजवाए। एसआई केएल सोनार्थी ने बताया कि रीता व जाली के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके स्वजन को सौंप दिए गए। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here