बाइक सवार बोले- इसे जिंदा जला देंगे और सरेराह डाल दिया पेट्रोल

0
1

मुंगेली के दाऊपारा दो बाइक सवार युवकों ने पुरानी रंजिश पर एक युवक पर पेट्रोल डाल दिया और इसे जिंदा जला देंगे कहते हुए माचिस जलाने की कोशिश की। तभी लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बाइक सवार युवक वहां से भाग निकले। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 12:41:58 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 16 Nov 2024 12:41:58 AM (IST)

HighLights

  1. माचिस जलाया तो टूट पड़ी भीड़, जान बचाकर भागे आरोपित
  2. मुंगेली पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
  3. मुंगेली के दाऊपारा की घटना

नईदुनिया न्यूज, मुंगेली: मुंगेली के दाऊपारा दो बाइक सवार युवकों ने पुरानी रंजिश पर एक युवक पर पेट्रोल डाल दिया और इसे जिंदा जला देंगे कहते हुए माचिस जलाने की कोशिश की। तभी लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बाइक सवार युवक वहां से भाग निकले। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को योगेन्द्र साहू पिता संतोष साहू (21)निवासी दाऊपारा ने बताया कि वह 13 नवंबर को रात में सवा दस बजे सब्जी बाजार के पीछे दाऊपारा मुंगेली के पास खड़ा हुआ था। उसी समय समीर खान एवं सोहेब खान अपनी मोटर साइकिल से आए। इस दौरान वे योगेंद्र से गाली गलौज करने लगे। फिर इसे जिन्दा नहीं छोड़ना है कहते हुए जान से मारने की धमकी देकर पुरानी रंजिश को लेकर समीर खान अपने हाथ में रखे बाटल में भरे पेट्रोल को योगेंद्र पर डाल दिया। वहीं माचिस मारने का प्रयास करने लगा। तभी भीड़ बढ़ते देखकर दोनों आरोपित मोटर साइकिल से भाग गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 351(2), 109(1), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसपी भोजराम पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में कार्रवाई करने के कहा गया। पुलिस ने आरोपित समीर खान पिता हमरद खान (28)निवासी डबरीपारा मुंगेली,सोहेब खान पिता शेख अब्दुल्ला (28) निवासी जुराली कटघोरा वर्तमान पता डबरीपारा मुंगेली को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें उन्होंने पुराना विवाद को लेकर जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।

नेवासपुर में बाड़ी में कर रहा अवैध रूप से गांजा की खेती, आरोपित गिरफ्तार

मुंगेली : ग्राम नेवासपुर में अपने बाड़ी में गांजा की खेती कर रहे युवक का पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से 3.870 गांजा जब्त किया गया। मामले में पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

थाना सिटी कोतवाली पुलिस मुंगेली को 15 नवंबर को अवैध रूप से गांजे की खेती करने की मुखबिर से सूचना मिली। इस पर कोतवाली पुलिस ने नेवासपुर में यादोराम यादव की घर बाडी पहुंचकर घेराबंदी कर कार्रवाई की। आरोपित के बाडी में अवैध रूप से उगाए गये गांजा के पांच नग पौधे के कटा हुआ डंगाल इसमें हरी भरी पत्ती लगी थी बाड़ी में बोरी में रखकर सूखा रहा था आरोपित यादोराम यादव के कब्जे से गांजा पौधा की लंबसर्द 18 इंच से 72 इंच तक का होना पाया गया जो कुल वजन 3.870 किलोग्रा होने पर उसके खिलाफ एनडीपीएस. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here