दीवाली पर CM Yogi ने कहा- सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का होगा राम नाम सत्य

0
1
दीवाली पर CM Yogi ने कहा- सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का होगा राम नाम सत्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली समारोह में सामाजिक एकता का संदेश दिया, जाति और भाषा के नाम पर बांटने वालों की निंदा की। सीएम ने कहा- हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहना होगा। अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दे दिया तो ये फिर वही काम करेंगे।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 31 Oct 2024 06:38:41 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 31 Oct 2024 06:41:11 PM (IST)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली समारोह में सामाजिक एकता का संदेश दिया

HighLights

  1. CM ने कहा- सामाजिक एकता का महत्व, जाति और भाषा से ऊपर
  2. सीएम बोले- रामलला का भव्य मंदिर बनने से अयोध्या की पहचान पूरी
  3. सीएम योगी ने कहा- सुरक्षित माहौल में ही संभव है विकास और समृद्धि

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दीपावली समारोह मनाते हुए सामाजिक एकता का संदेश दिया। सीएम ने कहा कि कोई जाति के नाम पर बांट रहा है, कोई क्षेत्र के नाम पर बांट रहा है, कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है, कोई अव्यवस्था पैदा करने का काम कर रहा है। बांटने वाले इन तत्वों में रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है। जो काम त्रेतायुग में रावण ने किया, वही काम बांटने वाले कर रहे हैं।

अयोध्या की पहचान पूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का समाज सुरक्षित माहौल में ही समृद्धि को प्राप्त कर सकता है। 500 वर्षों बाद प्रभु रामलला का भव्य मंदिर बनने से अयोध्या की पहचान पूरी हुई है। उन्होंने सनातन धर्म और भारत के आपसी संबंध को मजबूत बताते हुए कहा कि दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। यह वह राज्य है जहां सभी को बिना भेदभाव लाभ मिलता है।

सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को दो टूक

सीएम बोले, हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहना होगा। अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दे दिया तो ये फिर वही काम करेंगे। गुंडागर्दी का, अराजकता, दंगा कराने का। ये कहीं ताड़का को भेजेंगे, कहीं खर दूषण को भेजेंगे। कहीं चण्ड मुण्ड को लेकर जाएंगे, अव्यवस्था पैदा करेंगे। अब ऐसे तत्व जानते हैं कि जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा वह राम नाम सत्य की ओर चला जाएगा।

सीएम ने कहा कि अब कोई जबरन कानून हाथ को लेगा तो उसे मालूम है कि कानून उसको फांसी के फंदे तक लेकर चला जाएगा। कोई राह में किसी बहन-बेटी की इज्ज़त से खिलवाड़ करेगा तो उसे पता है कि यह रास्ता उसे दुर्योधन और दुशासन की गति प्रदान कर देगा। कोई दंगा कराकर पर्व और त्योहारों में खलल डालने का काम करेगा तो उसे भी अंजाम पता है।

योगी ने वनटांगिया समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि सात साल पहले इस गांव में एक भी पक्का मकान नहीं था, जबकि आज हर घर पक्का है। उन्होंने वनटांगिया के लोगों को समाज के विकास में शामिल करने की आवश्यकता बताई, ताकि वे भटकाव से बच सकें।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here