जीत के हीरो: इन 4 वजहों से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में जीती टी20 सीरीज, सूर्या एंड कंपनी ने मेहमानों को उसी के घर में किया चित

0
1
जीत के हीरो: इन 4 वजहों से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में जीती टी20 सीरीज, सूर्या एंड कंपनी ने मेहमानों को उसी के घर में किया चित

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीत ली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में जाकर 4 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से हरा दिया. टीम इंडिया की इस साल की यह आखिरी टी20 सीरीज थी. भारत ने इस साल 26 टी20 मैच खेले जिसमें उसे 24 मैचों में जीत मिली. इस दौरान भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप खिताब भी जीता. भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 में 61 रन से हराया जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने पलटवार करते हुए भारत को 3 विकेट से शिकस्त दी. तीसरे टी20 में टीम इंडिया मेजबानों को 11 रन से हराया जबकि चौथे और और आखिरी टी20 में मेहमान टीम इंडिया ने मेजबानों को सबसे बड़ी हार झेलने पर मजबूर कर दिया. सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की खूब वाहवाही हो रही है. इन 4 वजहों से टीम इंडिया ने टी20 सीरीज जीती.

भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी में जहां संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बखूबी अपना रोल निभाया. संजू ने मौजूदा सीरीज में दूसरा शतक जड़ा वहीं तिलक वर्मा ने बैक टू बैक शतक ठोककर भारत की सीरीज जीत की नींव रखी. गेंदबाजी में नई गेंद से अर्शदीप सिंह ने विकेट निकाला वहीं बीच के ओवरों में मिस्ट्री स्पिनार वरुण की फिरकी की जादू देखने को मिली. वरुण ने साउथ अफ्रीका में फिरकी का ऐसा जाल बिछाया जिसमें मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज एक एक कर फंसते चले गए. भारत की इस साल की  यह 26 में से 24वीं टी20 में जीत है. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 टी20 खेले हैं जिसमें से उसने 18वीं बार दक्षिण अफ्रीका को हराया है.

Excellent 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहास

IND vs SA T20: 6 गेंद पर चाहिए थे 25 रन…गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी टीम के जबड़े से छीन ली जीत

संजू सैमसन- तिलक वर्मा की जोड़ी ने किया कमाल
ओपनिंग में भेजे गए संजू सैमसन और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तिलक वर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. दोनों ने इस सीरीज में दो दो शतक लगाए. संजू ने सीरीज के पहले टी20 में शानदार शतक जड़ा. उसके बाद उनका बल्ला दो मैचों में खामोश रहा. लेकिन चौथे और आखिरी मैच में संजू ने फिर शतकीय पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. विकेटकीपर संजू ने इस सीरीज की 4 पारियों में 194.59 की स्ट्राइक रेट से कुल 216 रन बनाए जिसमें दो शतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 109 रन रहा. वहीं तिलक वर्मा ने भी चार पारियों में 280 रन बनाए. तिलक ने 198.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 120 रन रहा. भारत सीरीज जीत में इन दोनों बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई.

पेस अटैक में अर्शदीप और स्पिन विभाग में वरुण रहे सुपर स्टार
भारत की साउथ अफ्रीका में सीरीज जीत की सबसे बड़ी वजह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी भी रही. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने पारियों में 8 विकेट चटकाए. उन्होंने 84 गेंदों पर 123 रन खर्च किए और 8.78 की इकोनोमी से रन दिए. अर्शदीप ने नई गेंद से विकेट चटकाने के साथ साथ डेथ ओवर में भी विकेट निकाले. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 4 पारियों में सर्वाधिक 12 विकेट लिए. इस सीरीज में वरुण ने एक बार मैच में 5 विकेट लिए. यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई.

Tags: Arshdeep Singh, India vs South Africa, Sanju Samson, Tilak Varma, Varun Chakravarthy

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here