ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भिड़ेंगी भारत-बांग्लादेश की टीम, पिच से लेकर संभावित टीम के बारे में जानें…

0
1
ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भिड़ेंगी भारत-बांग्लादेश की टीम, पिच से लेकर संभावित टीम के बारे में जानें…

ग्वालियर में 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है, जहां माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतो करेंगे। यह स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 10:09:32 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 06 Oct 2024 07:05:05 AM (IST)

ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश का मैच।

HighLights

  1. भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच 6 अक्टूबर को होगा।
  2. भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव।
  3. ग्वायिर का स्टेडियम 210 करोड़ की लागत से बना है।

राजदिल शिवहरे, नईदुनिया ग्वालियर। ग्वालियर में पूरे 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वनवास 6 अक्टूबर को खत्म होने जा रहा है। यहां नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरिज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा।

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारत की यंग ब्रिगेड कानपुर में 2-0 टेस्ट सीरिज हार चुकी बांग्लादेश की टीम नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में मुकाबले के लिए उतरेंगी। बांग्लादेश के कप्तान शांतो के अनुसार उनकी पूरी टीम नई ऊर्जा और जोश के साथ मुकाबले के लिए तैयार है। टेस्ट टीम से सिर्फ पांच खिलाड़ियों को टी-20 सीरिज में मौका दिया है। इधर भारतीय टीम में टेस्ट टीम का एक भी खिलाड़ी टी-20 टीम में नहीं हैं।

बता दें, 30 हजार दर्शक क्षमता वाले 210 करोड़ की लागत से बने नये स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। इससे पूर्व ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में आखिरी वनडे मैच 24 फरवरी 2010 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 200 रन का व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाया था।

रविवार शाम साढ़े सात बजे जैसे ही टी-20 मैच की पहली गेंद फिंकेगी वैसे ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ग्वालियर की वापसी हो जाएगी। मैच में मेजबान या मेहमान टीम का कोई भी खिलाड़ी पहली सफलता लेगा वो इस मैदान के रिकॉर्ड के रूप में हमेशा-हमेशा के लिए अंकित हो जाएगा, क्योंकि ग्वालियर में 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की वापसी के साथ-साथ ये पहला टी-20 मैच हो रहा है।

सभी खिलाड़ी पहली बार आए ग्वालियर

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को छोड़कर सभी खिलाड़ी पहली बार ग्वालियर आए हैं। गंभीर वर्ष 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेलने आए थे। बांग्लादेश टीम का यहां पहला दौरा है।

पहले बल्लेबाजी वाली टीम बनाएगी अच्छे रन

माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर मनोहर जामले ने दावा किया है कि मैच में टॉस महत्वपूर्ण नहीं होगा। फटाफट फॉर्मेट है, इसलिए जिसका दिन होगा वो कमाल करेगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180-200 रन बना सकती है। मौसम ठंडा है, ओस भी पड़ना है। पूरे मैदान में पांच दिन लगातार कैमिकल का छिड़काव किया है, इसलिए ओस केवल घास की पत्तियों पर ठहर जाएगी। बल्लेबाज और गेंदबाज को पिच का स्वभाव एक जैसा मिलेगा।

संभावित टीमें

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन कुमार दास, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब , रकीबुल हसन।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here