ओडिशा की गैंग ने जबलपुर की सराफा दुकान में की चोरी … किराए के घर में रखे 27 लाख के आभूषण, एक गिरफ्तार; तीन आरोपित फरार

मामला मध्‍य प्रदेश के जबलपुर का है। छत्तीसगढ़ का पुलिस दल कवर्धा में संदिग्धों के संबंध में पूछताछ कर रही थी जहां, एक गांव में संदिग्धों के हुलिए के आधार पर आरोपितों के ओडिशा के होने की आशंका व्यक्त की, बताया कि जिस प्रकृति की घटना भेड़ाघाट में हुई है, वैसी चोरी ओडिशा की गैंग करती है।

By Deepankar Roy

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 08:47:02 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 02:46:18 PM (IST)

आरोपितों के कब्जे से जब्त किया गए चोरी के आभूषण: नईदुनिया।

HighLights

  1. भेड़ाघाट में दुकान के काउंटर से आभूषण का थैला चोरी।
  2. चार आरोपितों ने रैकी के बाद घटना को दिया था अंजाम।
  3. चोरी के लगभग 27 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए गए।

नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur Crime)। भेड़ाघाट चौराहे के पास पायल ज्वेलर्स के काउंटर से दिन दहाड़े आभूषण से भरा थैला चुराने के आरोपित ओडिशा के निकले। आरोपितों ने मंडला जिले में किराए पर घर लिया। वहां से जबलपुर आकर रैकी की। उसके बाद 27 सितंबर को सराफा व्यापारी मनोज सोनी की दुकान चोरी की।

naidunia_image

कुछ आभूषण को जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिए

वारदात के बाद आरोपितों ने कुछ आभूषणों को किराए पर लिए घर में और कुछ आभूषण को जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिए। कुछ आभूषण अपने साथ ओडिशा ले गए।

naidunia_image

आरोपित सुरेश दास ओडिशा के गंजाम जिले के आस्का थाना क्षेत्र के ग्राम पाकलापल्ली का निवासी है

पुलिस ने इस गैंग के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित सुरेश दास, ओडिशा के गंजाम जिले के आस्का थाना क्षेत्र के ग्राम पाकलापल्ली का निवासी है।

naidunia_image

सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध

  • बरगी सीएसपी बोले- इस दौरान आरोपितों के चेहरे के फुटेज मिल गए हैं।
  • सीसीसीटीवी खंगालते हुए लगभग 150 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की।
  • पुलिस छत्तीसगढ़ के कवर्धा पहुंच गई। तब जाकर पुलिस के हाथ सुराग लगा।
  • दल में भेड़ाघाट थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया, एसआइ संदीप पटेल सम्मलित थे।

naidunia_image

अलग-अलग मोटरसाइकिल से मंडला की ओर जाते दिखे

बरगी सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। संदिग्धों के जैसे हुलिए वाले चार युवक दो अलग-अलग मोटरसाइकिल से मंडला की ओर जाते दिखे। इन तक पहुंचने के लिए लगभग सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

naidunia_image

छग में पता चला ऐसी घटना ओडिशा गैंग करती है

कवर्धा में संदिग्धों के संबंध में पूछताछ के बाद ओडिशा पुलिस से सहायता मांगी गई। संदिग्धों के ओडिशा के आस्का थाना क्षेत्र के होने का पता चला।

naidunia_image

आरोपित सुरेश पकड़ में आया, अन्य तीन भाग गए

जबलपुर पुलिस ने आरोपितों के घर पहुंची, लेकिन उन्हें भनक लग गई थी। एक आरोपित सुरेश पकड़ में आया। अन्य तीन भाग गए।

naidunia_image

कुछ आभूषण साथ ले गए, बाकी का बंटवारा होना था

आरोपित शातिर है। पुलिस को बचकर वारदात करने और चकमा देने के लिए मंडला जिले के एक गांव में किराए पर घर लिया। वारदात के बाद चारों आरोपित किराए के घर पर पहुंचे। चुराए गए थैले से कुछ आभूषण निकालें, जिसे वह अपने साथ ओडिशा ले गए।

जांच ठंडी पड़ जाएगी तो वापस आकर जमीन से आभूषण उखाड़ेंगे

शेष आभूषण से भरा थैला किराए के मकान में गड्डा करके छिपा दिया। फिर ओडिशा चले गए। आरोपियों ने तय कि कुछ समय बाद जब जांच ठंडी पड़ जाएगी तो वापस आकर जमीन से आभूषण उखाड़ेंगे और उसे बेचकर रुपयों का आपस में बंटवारा कर लेंगे। उसके पहले एक आरोपित पकड़ा गया।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन