ऑस्ट्रेलिया से लौटोगे तो क्या साथ लेकर जाओगे… टीम इंडिया के सितारों को कोच गंभीर ने दिए खास टिप्स

ऑस्ट्रेलिया से लौटोगे तो क्या साथ लेकर जाओगे… टीम इंडिया के सितारों को कोच गंभीर ने दिए खास टिप्स

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय क्रिकेटरों के लिए सबसे बड़े चैलेंज के तौर पर होता है. यहां का अनुभव और कामयाबी किसी भी क्रिकेटर को बेहतर बनाती है. टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने पहली बार आस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे युवा खिलाड़ियों को यह संदेश दिया है. गंभीर ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनाएगी. भारतीय टीम में शामिल 8 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट खेलने पहुंचे हैं. इनमें यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, नीतिश रेड्डी, हर्षित राणा, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.

अगर 8 खिलाड़ियों के लिए यह ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा है तो विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के पास यहां का अगाध अनुभव भी है. कोहली और अश्विन का यह पांचवां टेस्ट दौरा ( 2011-12, 14-15, 18-19, 20-21) है. जसप्रीत बुमराह का तीसरी (2018-19, 20-21) बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंचे हैं. ऐसे में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह से मिलने वाली सलाह नए खिलाड़ियों के काफी काम आएगी.

भारत के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने एक वीडियो में कहा, ‘गौती भाई (गंभीर) ने दौरे से पहले खिलाड़ियों से बात की. कुछ सीनियर खिलाड़ी भी साथ थे.’ उन्होंने कहा, ‘बुमराह, विराट, अश्विन ने खिलाड़ियों से बात की कि कैसे पहले वे युवा खिलाड़ी के तौर पर यहां आए थे और आस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें महसूस हुआ कि वे बेहतर क्रिकेटर बनकर लौट रहे हैं.’ यह वीडियो बीसीसीआई टीवी का है.

कैलेंडर की सबसे रोचक सीरीज 
भारतीय क्रिकेटरों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरान सबसे कठिन चुनौती है जिसका उन्हें सामना करना है. टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा, ‘यह इंटरनेशनल कैलेंडर की सबसे रोचक सीरीज है क्योंकि दोनों टीमें एकदूसरे को एक मौका भी नहीं देना चाहेंगी. मुझे यकीन है कि पांचों टेस्ट काफी रोमांचक होंगे.’

Tags: Gautam gambhir, India vs Australia, Indian Cricket Group, Group india