इंदौर सराफा बाजार: सोना 600 रुपये बढ़ा, चांदी सिक्का 1125 रुपये पर पहुंचा

0
1
इंदौर सराफा बाजार: सोना 600 रुपये बढ़ा, चांदी सिक्का 1125 रुपये पर पहुंचा

सोने और चांदी की कीमतें बढ़ने से इस बार पुष्य नक्षत्र और धनतेरस में सोना-चांदी की बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा लेकिन फिर भी ज्वेलर्स का उम्मीद है कि बरसों से चली आ रही परंपरा खरीदारी बाजार में जोरदार रहेगी।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Wed, 23 Oct 2024 07:17:41 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 23 Oct 2024 07:58:20 PM (IST)

इंदौर में सोने और चांदी के ताजा दाम यहां जानिये।

HighLights

  1. इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी 600 रुपये था।
  2. सोने-चांदी की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
  3. चांदी चौरसा 98300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। सराफा बाजार पुष्य नक्षत्र के लिए तैयार है। अमेरिकी चुनाव की अनिश्चितताओं, मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और आगे मौद्रिक सहजता की बढ़ती उम्मीदों जैसे तमाम कारकों के असर से सोने-चांदी की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को काॅमेक्स पर सोना वायदा 16 डालर बढ़कर 2750 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 35 सेंट बढ़कर 34.56 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इससे बुधवार को इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी 600 रुपये और बढ़कर 80900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 600 रुपये उछलकर 98300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

यह जानकर ताज्जुब होगा कि चांदी चौरसा आरटीजीएस में इंदौर मार्केट में 99800 रुपये का आंकड़े पर पहुंच गया है और वह दिन भी दूर नहीं जब इसकी कीमत लाख रुपये के पार पहुंच जायेगी।

कामेक्स पर सोना वायदा 2750 डालर तक जाने के बाद 2758 डालर और नीचे में 2737 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 34.56 डालर तक जाने के बाद 34.84 डालर और फिर नीचे में 34.44 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

naidunia_image

इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 80900 सोना (आरटीजीएस) 80800 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 74000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 80300 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 98300 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 99800 चांदी टंच 98400 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1125 रुपये प्रति नग बिका। मंगलवार को चांदी चौरसा नकद 97700 रुपये पर बंद हुई थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here