कामेक्स पर सोना वायदा 2750 डालर तक जाने के बाद 2758 डालर और नीचे में 2737 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 34.56 डालर तक जाने के बाद 34.84 डालर और फिर नीचे में 34.44 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Thu, 24 Oct 2024 07:53:17 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 24 Oct 2024 08:00:08 PM (IST)
HighLights
- चांदी के दाम मजबूती पर कायम रहे।
- चौरसा 98300 रुपये प्रति किलो पर रही।
- सोना रिकार्ड ऊंचाई से कुछ नीचे गिरा।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय प्रभाव से सोने की कीमत में आंशिक गिरावट रही। इंदौर सराफा में भी सोना केडबरी के दामों में नरमी देखी गई। हालांकि पुष्य नक्षत्र की ग्राहकी का दबाव और अच्छी भीड़ देखते हुए स्थानीय बाजार में जेवराती सोने (916) के दामों में नरमी नहीं आई।
सोने जेवराती स्थिर रहा। इंदौर में सोना केडबरी 400 रुपये घटकर 80500 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। दरअसल, अमेरिकी चुनाव को लेकर चिंता और ब्याज दरों के लिए बदलते दृष्टिकोण ने डालर को लाभ पहुंचाया है।
ऐसे में कुछ निवेशक फिर ऊंचे सोने की बजाय डालर की ओर मुढ़े।। इसके असर से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना रिकार्ड ऊंचाई से कुछ नीचे गिरा।
कामेक्स पर सोना वायदा 12 डालर टूटकर 2738 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा भी घटकर 34.25 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
हालांकि हाजिर बाजार में चांदी के दाम मजबूती पर कायम रहे। इंदौर में चांदी चौरसा 98300 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही।
इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 80500 सोना (आरटीजीएस) 80300 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 73400 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 80900 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 98300 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 98700 चांदी टंच 98400 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1150 रुपये प्रति नग बिका। बुधवार को चांदी चौरसा नकद 98300 रुपये पर बंद हुई थी।
प्याज के दाम और हुए तेज, लहसुन की आवक बढ़ी
प्याज के दामों में तेजी का दौर जारी है। दक्षिण भारत में हो रही बरसात के साथ उड़ीसा में तूफान की स्थितियां बाजार में तेजी को बल दे रही है। गुरुवार को प्याज ऊपर में 4300 रुपये तक बिक गया।
दक्षिण भारत में नई फसल को नुकसान की आशंका के कारण स्टाकिस्ट आगे भी तेजी की धारणा पर टिके हुए हैं। देवी अहिल्या बाई होलकर थोक मंडी में प्याज की आवक करीब 35 हजार बोरी रही।
आलू ऊंचे में 2700 रुपये बिका और आलू की कुल आवक बढ़कर करीब 9 हजार बोरी रही। लहसुन की आवक करीब 15 हजार बोरी रही ऊपर में 28000 रुपये क्विंटल बिकी।
मंडी भाव: प्याज बेस्ट 4100 से 4300, एवरेज 3700-3900, अच्छा गोल्टा 3600-3800, गोल्टी 2600 से 2800, आलू बेस्ट 2700-2800 एवरेज 2300-2600, गुल्ला 1800-2200 रुपये। लहसुन ऊंटी 27000 से 28000, बोल्ड 24000 से 26000, मीडियम 21000-23000 व बारीक 14000-16000 रुपये क्विंटल।