धनतेरस की ग्राहकी पर दिनभर इंदौर के बाजारों में दो भाव दिखे। जेवराती सोना ब्रांडेड शोरुमों पर सराफा बाजार के मुकाबले करीब 1000 रुपये महंगा बोला गया।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Tue, 29 Oct 2024 09:27:58 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 29 Oct 2024 11:43:04 PM (IST)
HighLights
- कामेक्स पर सोना वायदा 17 डालर उछलकर 2748 डालर प्रति औंस पहुंचा।
- चांदी वायदा 67 सेंट बढ़कर 34.08 डालर प्रति औंस पर व्यापार में देखी गई।
- चांदी चौरसा 1300 रुपये बढ़कर 98500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिली। इसके असर से धनतेरस पर स्थानीय बाजार में सोना नई ऊंचाई पर पहुंच गया। दरअसल, अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले सोना एक बार फिर रिकार्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया।
आगामी डेटा प्रिंट से पहले अनिश्चितता ने सुरक्षित निवेश की मांग को बनाए रखा। मध्य पूर्व संघर्ष की आशंकाओं के कम होने से सोना पहले फिसला था लेकिन अब अमेरिका के चुनाव की अनिश्चितता उसकी बढ़त को फिर सहारा दे रही है।
कामेक्स पर सोना वायदा 17 डालर उछलकर 2748 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 67 सेंट बढ़कर 34.08 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इससे इंदौर में सोना पिछले सारे रिकाॅर्ड को तोड़ता हुआ 500 रुपये बढ़कर 81000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1300 रुपये बढ़कर 98500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
कामेक्स पर सोना वायदा 2748 डालर तक जाने के बाद 2757 डालर और नीचे में 2739 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 34.08 डालर तक जाने के बाद 34.19 डालर और फिर नीचे में 33.60 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।
इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 81000 सोना (आरटीजीएस) 81000 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 73800 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 80500 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 98500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 99000 चांदी टंच 98900 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1150 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 97200 रुपये पर बंद हुई थी।