इंदौर तेल-तिलहन बाजार: थोक बाजार में ग्राहकी सिमटी, मूंगफली तेल में मंदी

0
1
इंदौर तेल-तिलहन बाजार: थोक बाजार में ग्राहकी सिमटी, मूंगफली तेल में मंदी

भारत इंडोनेशियाई पाम तेल का सबसे प्रमुख खरीदार है और इसलिए यह ज्यादा प्रभावित हो सकता है। इंडोनेशिया से निर्यात घटने पर मलेशिया को अपने पाम तेल का शिपमेंट बढ़ाने का अच्छा अवसर मिल सकता है। मंडी में सरसों निमाड़ी (बारीक) 5800-5900 एवरेज सरसों बारीक 5600-5700 रायडा 5800-6000 सोयाबीन 4450-4500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Tue, 29 Oct 2024 09:56:23 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 29 Oct 2024 09:58:23 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। थोक बाजार में दीपावली की ग्राहकी अब समाप्त हो चुकी है। इस बीच सोयाबीन प्लांटों ने भी दीपावली मुहूर्त तक क्रशिंग बंद कर दिए हैं। तेल की ग्राहकी भी अब छुटपुट खेरची बाजार में ही बची है। इंदौर में ऊंचे दामों पर मूंगफली तेल में अपेक्षित ग्राहकी नहीं होने और मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ने से भाव में गिरावट रही। मूंगफली तेल इंदौर 10-15 रुपये घटकर 1530-1535 रुपये प्रति दस किलो रह गया।

वहीं सोया तेल में सीमित पूछताछ रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए है। माना जा रहा है दीपावली मुहूर्त के बाद सोयाबीन की आवक बढ़ेगी और प्लांटों में फिर उत्पादन शुरू होगा। मांग अभी नहीं रहेगी।

ऐसे में आगे सोयाबीन तेल के भाव भी नरम पड़ेंगे। दूसरी और दुनिया में पाम तेल के सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश-इंडोनेशिया में 2023-24 सीजन के दौरान अल नीनो का प्रकोप रहा था उसका प्रभाव अब दिखाई पड़ रहा है।

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सितम्बर 2024 के दौरान इंडोनेशिया से पाम तेल उत्पादों का निर्यात घटकर 17.90 लाख टन पर सिमट गया जो अगस्त के शिपमेंट 23.80 लाख टन तथा सितम्बर 2023 के शिपमेंट 22.80 लाख टन से काफी कम था।

naidunia_image

आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वर्ष के शुरुआती आठ महीनों में यानी जनवरी-अगस्त 2024 के दौरान इंडोनेशिया में पाम तेल का उत्पादन घटकर 345.20 लाख टन पर समेत गया जो वर्ष 2023 की समान अवधि के उत्पादन 362.90 लाख टन से 17.70 लाख टन कम रहा।

इंडोनेशिया में बायोडीजल के निर्माण में पाम तेल का भारी उपयोग हो रहा है और इसके अनिवार्य मिश्रण का स्तर बढ़ाकर 35 प्रतिशत नियत किया जा चुका है। अगले साल इसे और बढ़ाकर 40 प्रतिशत निर्धारित करने का प्लान है।

लूज तेल- मूंगफली तेल इंदौर 1530-1535, मुंबई मूंगफली तेल 1560 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1275-1280 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1210-1215 इंदौर पाम 1350-1351 मुंबई सोया रिफाइंड 1300, मुंबई पाम तेल 1310, राजकोट तेलिया 2430, गुजरात लूज 1520-1525, कपास्या तेल इंदौर 1225 रुपये प्रति दस किलो।

प्लांट सोयाबीन भाव- अवी उज्जैन 4600 बैतूल सतना 4590 बैतूल 4575 धानुका नीमच 4685 धीरेंद्र नीमच पुराना 4700 दिव्य ज्योति पचोर 4571 हरिओम अमृत मंदसौर 4670 केएन एग्री इटारसी 4540 आइडिया लक्ष्मी देवास 4625 खंडवा 4550 मित्तल सोया देवास 4625 एमएस साल्वेक्स 4600 नीमच 4675 पतंजलि फूड 4575 प्रकाश 4625 प्रेस्टीज देवास 4625 रामा धरमपुरी 4600 आरएच साल्वेक्स सिवनी 4625 सांवरिया इटारसी 4580 सूर्या मंदसौर 4650 वर्धमान साल्वेंट अंबिका कालापीपल 4600 विप्पी सोया देवास 4610 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 2500 देवास 2500 उज्जैन 2500 खंडवा 2475, बुरहानपुर 2475, अकला 3925 रुपये।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here