दीपावली पर्व को लेकर अभी डेड़ सप्ताह का समय है, लेकिन बाजार में पर्व की रौनक दिखने लगी है। जहां बाजार में दुकानें सजने लगी हैं। वही लोगों की भी शुरू हो गई है। मौजूदा स्थिति में कपड़ा बाजार में जमकर खरीदी हो रही है। साथ ही सोने-चांदी की पूछपरख बढ़ गई है। इसी तरह रंगबिरंगी झालर, लाइट, दीये की बिक्री ने भी जोर पकड़ लिया है।
By Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Tue, 22 Oct 2024 10:14:01 AM (IST)
Up to date Date: Tue, 22 Oct 2024 11:45:06 PM (IST)
HighLights
- कपड़े, लाइट, दीये आदि की जोरों से हो रही बिक्री।
- सोना-चांदी व अन्य प्रकार की आभूषण की पूछपरख।
- धनतेरस को गाड़ी घर लाने लोगों कर रहे मशक्कत।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस 29 अक्टूबर से होगी। 30 को नरक चौदस और 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा (मुख्य दिवाली) का पर्व मनेगा। वही एक नवंबर को गोर्वधन पूजा और दो नवंबर को भाईदूज मनेगा। उत्साह, उमंग के इस त्योहार को मनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।
इसी के तहत बाजार में रौनक लौट आई है और लोगों का पर्व को लेकर उत्साह देखकर दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि सुबह से बाजार में भीड़ उमड़ रही है और लोग अपने-अपने स्तर पर खरीदारी भी शुरू कर दी है। ऐसे में व्यापारियों को भी समझ आ गया है कि इस बार दीपावली के लिए बाजार बूम करने लगा है।
इन बातों को ध्यान में रखते हुए दुकानों की सजावट भी शुरू हो गई है। साथ ही दीपावली से संबंधित दुकानों में भीड़ उमड़ रही है। आने वाले दो से तीन दिनों के बाद बाजार में और भी भीड़ उमड़ेगी जो पूरे पर्व तक रहेगा।
बनने लगी है मिठाई व पकवान
दीपावली पर्व को लेकर मिठाई दुकानदारों में भी तैयारी तेज हो गई है। शहर का खोवा मंडी हो या फिर सभी छोटे-बड़े मिष्ठान दुकानें हो, सभी में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट मिठाई बनने लगी है। दिवाली में काजू बर्फी, काजू, गजक, काजू और केसर, लडडू के साथ अन्य प्रकार की मिठाइयों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है।
कपड़ा बाजार में रौनक
कपड़ा बाजार में अभी से रौनक आ चुका है। इसकी मुख्य वजह यह है कि पर्व के दौरान इन कपड़ों दुकानों में इतनी अधिक भीड़ रहती है कि मनपसंद रेडीमेंट कपड़े मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग पर्व के लिए अभी से कपड़ा खरीदकर रहे हैं, ताकि पर्व के दौरान उन्हें छटे हुए कपड़ा न खरीदना पड़े।
सोना-चांदी व आभूषण बाजार भी है तैयार
सोना-चांदी व अन्य प्रकार की आभूषण की पूछपरख अभी से होने लगी है। हालांकि ज्यादातर लोग धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदते हैं, पर अभी से अपने पसंद के अनुसार सोने-चांदी के आभूषण बुक कराया जा रहा है। वहीं खरीदी धनतेरस को की जाएगी। इस बार ज्वेलर्स वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं।
आटो मोबाइल सेक्टर में तेजी
आटो मोबाइल लाइन में अभी से तेजी आ गई है। दो-पहिया वाहन से लेकर चार पाहिया वाहन पहले से बुक कराए जा चुके हैं। गाड़ी खरीदने के लिए लोगों को मशक्कत करना पड़ रहा है। हालत यह है कि अभी ग्राहकों के पसंद के अनुसार से गाड़ी के कलर नहीं मिल पा रहे है। ऐसे में जो भी गाड़ी मिल रही है, उसे बुक कराया जा रहा है।