खजुराहो के होटल में 18 जुआरियों के पास मिले 20 लाख कैश, लग्जरी कारों सहित एक करोड़ रुपये का सामान

खजुराहो के होटल में 18 जुआरियों के पास मिले 20 लाख कैश, लग्जरी कारों सहित एक करोड़ रुपये का सामान

उत्तर प्रदेश के कानपुर, औरेया, हमीरपुर, महोबाद सहित मध्य प्रदेश के छतरपुर के 18 जुआरी खजुराहो की होटल में जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान वेश बदलकर पहुंची पुलिस ने होटल पर रेड मार दी। पुलिस ने आरोपितों के पास से कैश सहित लग्जरी कारें और महंगे फोन भी बरामद किए हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 12:46:45 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 02:42:06 PM (IST)

खजुराहो की सारांश होटल पर छापे के बाद जुआरियों से मिला सामान।

HighLights

  1. उत्तर प्रदेश से जुआ खेलने खजुराहो आए थे कई जुआरी।
  2. सादे कपड़ों में पुलिस की टीम पहुंची थी होटल के अंदर।
  3. एपल, सैमसंग वनप्लस के मोबाइल भी हुए हैं बरामद।

नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर(Playing in Khajuraho)। छतरपुर जिले के खजुराहो स्थित एक होटल में बड़े स्तर पर जुआ चल रहा था। इस जुआ में उत्तर प्रदेश और छतरपुर जिले के जुआरी हार जीत का दांव लगा रहे थे। सभी लोग लग्जरी गाड़ियों से होटल में पहुंचे। मोटी रकम साथ में थी।

तभी पुलिस ने छापामार करवाई कर दी और 20 लाख की नगदी सहित एक करोड़ रुपये कीमत का सामान जब्त कर लिया। यह जुआ खजुराहो के सारांश होटल में चल रहा था, जिसकी घेराबंदी करके कार्रवाई की गई।

18 जुआरियों के पास यह मिला

गुरुवार शुक्रवार की रात पुलिस टीम ने वेश बदलकर खजुराहो के सारांश होटल में पहुंची थी। कार्रवाई में दो टोयोटा इनोवा, हुंडई, वेन्यू एवं 13 मोबाइल फोन एपल, सैमसंग वनप्लस इत्यादि कंपनियों के बरामद किए गए।

naidunia_image

20 लाख रुपए नगद राशि, चार लग्जरी वाहन, 13 मोबाइल फोन कुल कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक जब्त कर जुआ खेल रहे उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर, औरैया, हमीरपुर, महोबा सहित छतरपुर जिले के 18 जुआरी पकड़े गए।

ये जुआरी पकड़े गए

  • फारुख खान उर्फ वीरू पठान पुत्र जमालुद्दीन निवासी विद्याधर कॉलोनी खजुराहो जिला छतरपुर
  • अरविंद गुप्ता पुत्र धर्मराज निवासी पदरी सुमेरपुर जिला हमीरपुर
  • सत्येंद्र सिंह पुत्र सुखदेव निवासी पचखुरा जिला हमीरपुर
  • मुकेश रजक पुत्र किशनलाल निवासी गढ़ी मलहरा जिला छतरपुर
  • सत्यम शर्मा पुत्र रामबाबू निवासी सिकंदरा जिला कानपुर
  • पूरन कुमार पांडे पुत्र माता प्रसाद निवासी औरैया
  • शैलेंद्र पुरोहित पुत्र हरनारायण निवासी महोबा
  • हरिशंकर चौरसिया पुत्र बृज गोपाल निवासी सत्तिपुरा मोहल्ला महोबा
  • मोहम्मद हलीम पुत्र अब्दुल कयूम निवासी बारीगढ़ जिला छतरपुर
  • दुर्ग विजय यादव पुत्र प्रदुम्न यादव निवासी यशोदा नगर महोबा
  • जगदीश वर्मा पुत्र कैलाश चंद्र निवासी श्रीनगर जिला महोबा
  • पिंकू पुत्र जफर हुसैन निवासी चितेपुरा चरखारी जिला महोबा
  • मोहम्मद नसीम पुत्र नूर मोहम्मद मंजूर नगर खजुराहो
  • छत्रपाल यादव पुत्र स्वामीदीन यादव निवासी गांधीनगर महोबा
  • पवन कुमार पुत्र राम मनोहर निवासी भरुआ सुमेरपुर जिला हमीरपुर
  • बालकरण पुत्र ब्रह्मा प्रसाद वर्मा निवासी मवईजार जिला हमीरपुर
  • हर्षवर्धन गुप्ता पुत्र महेश निवासी श्रीनगर जिला महोबा
  • बसंत कुमार लोधी पुत्र मैयादीन निवासी चरखारी जिला महोबा शामिल हैं।

जुआरियों पर मामला दर्ज

naidunia_image

जुआरियों को अभिरक्षा में लेकर थाना खजुराहो में जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। उक्त करवाई में एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरपालपुर निरीक्षक पुष्पक शर्मा, थाना प्रभारी खजुराहो उप निरीक्षक अतुल दीक्षित आदि पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन