इंदौर सराफा बाजार: धनतेरस से पहले सोने-चांदी के दाम घटे, अच्छे कारोबार की उम्‍मीद

इंदौर सराफा बाजार: धनतेरस से पहले सोने-चांदी के दाम घटे, अच्छे कारोबार की उम्‍मीद

कामेक्स पर सोना वायदा 2731 डालर तक जाने के बाद 2746 डालर और नीचे में 2724 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 33.41 डालर तक जाने के बाद 33.60 डालर और फिर नीचे में 33.22 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Mon, 28 Oct 2024 08:15:46 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 28 Oct 2024 09:04:38 PM (IST)

इंदौर में सोने और चांदी के ताजा दाम।

HighLights

  1. बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट।
  2. धनतेरस पर अच्छी ग्राहकी को सपोर्ट मिलेगा।
  3. सोने-चांदी के प्रति आम जनों का रुझान बढ़ा।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। धनतेरस से पहले ज्वेलर्स काफी उत्साहित है। बाजार को उम्मीद है कि पुष्य नक्षत्र से भी ज्यादा कारोबार धनतेरस को देखने को मिलेगा। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना और चांदी में निवेशकों की ऊंचे दामों पर लेवाली कमजोर रहने से कामेक्स पर सोना वायदा 15 डालर टूटकर 2731 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 25 सेंट घटकर 33.41 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इससे भारतीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट रही। सोना केडबरी 400 रुपये घटकर 80900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 800 रुपये घटकर 97200 रुपये प्रति किलो रह गई।

naidunia_image

ज्वेलर्स का कहना है

  • ज्वेलर्स का कहना है कि धनतेरस के एक दिन पहले सोने और चांदी में गिरावट आना धनतेरस पर अच्छी ग्राहकी को सपोर्ट करेगा।
  • बुलियन कारोबारी नीलेश सारड़ा के अनुसार भाव सतत बढ़ने से सोने-चांदी के प्रति आम जनों का रुझान भी बढ़ा है।
  • जापान में चुनाव में के बाद गठबंधन सरकार बनी थी और कल अपना बहुमत सिद्ध नहीं कर सकी।
  • वहां अस्थिरता से जापानी मुद्रा येन अपने 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंची और डालर मजबूत हुआ, इससे सोने और चांदी में आंशिक मंदी का वातावरण देखा गया।
  • एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में भी सोने की खपत में लगभग 11 प्रतिशत की कमी आई।
  • शनिवार को मध्य पूर्व में हुए हमले के बाद ईरान और इजरायल ने थोड़ा नरम रुख अपनाया है।
  • ये कारण भी सोने और चांदी में मंदी का समर्थन कर रहे हैं।

इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 80500 सोना (आरटीजीएस) 80400 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 73400 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 80900 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 97200 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 97900 चांदी टंच 97300 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1130 रुपये प्रति नग बिका। शनिवार को चांदी चौरसा नकद 98000 रुपये पर बंद हुई थी।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन