आउट ऑफ फॉर्म हैं दोनों कप्तान, जोहेनिसबर्ग में जीत के लिए होगा बड़ा घमासान – News18 हिंदी

आउट ऑफ फॉर्म हैं दोनों कप्तान, जोहेनिसबर्ग में जीत के लिए होगा बड़ा घमासान – News18 हिंदी
  • November 15, 2024, 11:19 IST
  • cricket NEWS18HINDI

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान इस सीरीज में कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए है. सूर्यकुमार ने तीन मैच में 26 रन बनाए हैं वहीं कप्तान ए़डेन मार्करम ने इतने ही मैचों में 40 रन बना पाए है. यानि दोनों के पास जोहेनिसबर्ग में फॉर्म हासिल करने का अंतिम मौका होगा. दोनों कप्तानों ने अपना बैटिंग आर्डर भी बार बार बदला है जिससे दूसरे बल्लेबाजों को फायदा हुआ पर उनके खुद के फॉर्म में गिरावट आ गई.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन