Jharkhand LIVE: राजभवन ने हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं को बुलाया, तय होगा शपथ ग्रहण का समय

हेमंत सोरेन के जमानत पर बाहर आने के बाद से झारखंड में सियासी हलचल तेज है। एक दिन पहले हुई आईएनडीआईए विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर नेता चुन लिया गया। इसके बाद चंपाई सोरेन ने इस्तीफा देकर अपने नेता की ताजपोशी का रास्ता साफ कर दिया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 11:57:25 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 12:08:59 PM (IST)

Jharkhand LIVE: राजभवन ने हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं को बुलाया, तय होगा शपथ ग्रहण का समय
हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

HighLights

  1. तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे हेमंत सोरेन
  2. जमीन घोटाला केस में हाईकोर्ट से मिली है जमानत
  3. चंपाई सोरेन ने राज्यपाल को सौंप दिया था इस्तीफा

एजेंसी, रांची (Hemant Soren Jharkhand CM)। झारखंड में हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच, राजभवन भी एक्शन में है। संभवत: शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय करने के लिए राजभवन ने गुरुवार को आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं को आमंत्रित किया है।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता को राजभवन बुलाया गया है।

विधानसभा चुनाव दूर नहीं, आईएनडीआईए का चेहरा होंगे हेमंत सोरेन

झारखंड में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से कुछ महीने पहले ही हेमंत सोरेन को जमानत मिलना अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में हेमंत ही आईएनडीआईए का चेहरा होंगे।

इस बीच, जमानत मिलते ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की जल्दबाजी चर्चा का केंद्र बनी हुई है। भाजपा ने इस पर सवाल उठाया है, वहीं सत्ता पक्ष का मानना है कि अब हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर काम करेंगे। बता दें, तमाम आरोप लगने और सलाखों की पीछे पहुंच के बाद भी केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया है।

झारखंड विधानसभा का गणित

  • 81 सदस्य झारखंड विधानसभा में कुल
  • 45 विधायक अभी सत्ताधारी धड़े के पास
  • 24 विधायक हैं भाजपा के पास
Vivek Oberoi grew to become a sufferer of the trade foyer | इंडस्ट्री में लॉबी कल्चर का शिकार हुए थे विवेक ओबेरॉय: एक्टर बोले- हार नहीं माना, अपनी किस्मत खुद लिखी और बिजनेस शुरू किया

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान एक खुलासा करके हर किसी को हैरान कर दिया है। एक्टर ने कहा कि वो इंडस्ट्री की लॉबी कल्चर का शिकार हो गए थे। उन्हें अपना रास्ता खुद बनाते हुए बिजनेस शुरू करना पड़ा।

विवेक ओबेरॉय ने कहा- जब आप लॉबिंग का शिकार होते हैं तो आपके पास सिर्फ दो ही ऑप्शन बचते हैं। या तो आप हताश हो जाते हैं या फिर इसे एक चुनौती के रूप में लेते हैं और अपनी किस्मत खुद लिखते हैं। मैंने दूसरा ऑप्शन चुना और बिजनेस शुरू किए।

विवेक ओबेरॉय एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ‘कर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर’ के मालिक हैं। इस कंपनी के जरिए रियल स्टेट का काम होता है। इसके अलावा विवेक ओबेरॉय बिजनेस में जमकर पैसा निवेश करते हैं।

विवेक ओबेरॉय के करियर का एक ऐसा दौर था। जब उनकी फिल्में सफल हुईं, एक्टिंग की तारीफ हुई। लेकिन अच्छे रोल नहीं मिले। बता दें कि सलमान खान से सार्वजनिक तौर पर विवाद होने के बाद विवेक ओबेरॉय को काम मिलना बंद हो गया था।

विवेक ओबेरॉय ने सलमान पर धमकी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने 2003 में इस मामले पर चर्चा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई थी। तब विवेक ने कहा था कि सलमान की वजह से उनके करियर को झटका लगा और उन्हें काम मिलना बंद हो गया। कटरीना कैफ ने भी एक इंटरव्यू कहा था कि वह विवेक के साथ काम नहीं करेंगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय को लंबे वक्त के ब्रेक के बाद रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘द पुलिस फोर्स’ में देखा गया। विवेक ओबेरॉय के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं, उनमें से एक लोकप्रिय फ्रैंचाइजी मस्ती की चौथी किस्त है। इस फिल्म में विवेक, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी चौथी बार साथ नजर आएंगे।

Rajgarh Information: मोटर पम्‍प चोरी के शक में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, खेत में बना लिया था बंधक

पुलिस के अनुसार राजगढ़ जिले के बाईहेड़ा के पास दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा। ग्रामीणों का आरोप था कि ये लोग कुएं पर लगा मोटर पम्‍प चुराने की नीयत से घूम रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपितों को सौंप दिया गया। पकड़े गए दोनों युवक ब्‍यावरा के हैं।

By Rajesh Sharma

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 11:38:22 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 11:38:22 AM (IST)

मोटर पम्‍प चोरी के शक में दो युवकों को जमकर पीटा गया।

HighLights

  1. मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्‍यावरा क्षेत्र में बाईहेड़ा के पास घटना।
  2. कुएं पर लगा मोटर पम्‍प चुराने के प्रयास में घूम रहे थे दो बदमाश।
  3. ब्‍यावरा में पूर्व में भी हो चुकी हैं चोरियों की वारदात, लोग आक्रोशित।

नईदुनिया न्यूज, राजगढ़, ब्यावरा। भोपाल रोड पर बाईहेड़ा के पास मंगलवार रात कुएं पर मोटर पम्प चुराने का प्रयास कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। युवकों को खेत पर बांध दिया गया था। इसका वीडियो भी वायरल हो गया।

बड़ी संख्‍या में जमा हुए लोग

इस दौरान बाईहेड़ा सहित आस-पास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए और उन्होंने भी पीट-पीटकर युवकों को घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार ब्यावरा निवासी दो युवक बाईहेड़ा के पास कुएं पर मोटर पम्प चुराने का प्रयास कर रहे थे। तभी गांव के लोगों ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ किया।

naidunia_image

बाईहेड़ा के साथ ही बारवां, खजूरिया, भूरा, धुरला, बरखेड़ी, लसूल्ड़ी महाराजा के ग्रामीण बड़ी संख्या में वहां एकत्रित हो गए। मौके से ही उन्होंने देहात थाना पुलिस को सूचित किया।

ब्यावरा शहर के निवासी हैं दोनों

क्षेत्र में हुई चोरी करने की घटना की सूचना मिलने पर देहात थाना प्रभारी गोविंद मीना मौके पर पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणों ने पूरा मामला बताया और आरोपियों को सौंपा।

चोरी करने गए युवकों में से दोनों युवक ब्यावरा के बताए जा रहे हैं, एक बांडी खाली क्षेत्र निवासी है वही दूसरे अन्य कहीं का है।

पुलिस ने दोनों की पहचान राहुल वर्मा (24) और अभिषेक राजपूत (26) दोनों निवासी ब्यावरा के तौर पर की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरूद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

पहले भी हो चुकी हैं वारदातें

बताया जाता है कि वहां पूर्व में हुई अन्य चोरियों की वारदातों के बाद से ही ग्रामीण आक्रोशित थे। इसी संदेह में चोेरों को पकड़ा पुलिस को दोनों को सौंप दिया।

पिटाई से बुरी तरह घायल

देहात थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों को ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया। जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। जिनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

भोपाल किया रेफर

इसके बाद उन्हें भोपाल रेफर किया गया। फिलहाल उनका भोपाल में ही उपचार किया जा रहा है। थाना प्रभारी के अनुसार प्राथमिकी के बाद उन्हें रेफर किया है।

MP Meeting Session: मप्र विधानसभा सत्र का चौथा दिन… आज बजट पर होगी चर्चा, नर्सिंग घोटाले पर विपक्ष के तीखे तेवर बरकरार

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया था। इस बजट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक अपनी राय व्यक्त करेंगे। वहीं नर्सिंग कॉलेज घोटाले समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी विधायक आज भी सदन में हंगामा कर सकते हैं।

By Ravindra Soni

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 11:42:20 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 11:42:20 AM (IST)

MP Assembly Session: मप्र विधानसभा सत्र का चौथा दिन... आज बजट पर होगी चर्चा, नर्सिंग घोटाले पर विपक्ष के तीखे तेवर बरकरार
प्रतीकात्मक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का फिलहाल मानसून सत्र चल रहा है। आज सत्र का चौथा दिन है। उप मुख्यमंत्री, वित्त जगदीश देवड़ा ने बुधवार को सदन में बजट पेश किया था, जिस पर आज चर्चा होगी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक बजट पर अपनी राय व्यक्त करेंगे। वहीं, नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष के तीखे तेवर बरकरार हैं और आज भी इस मुद्दे पर सदन में हंगामे के आसार हैं।

आज विधानसभा में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट पर सामान्य और विभागवार चर्चा होगी। इसके बाद विभागों की अनुदान मांगों को पारित किया जाएगा। Information updating…

टीम इंडिया के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे रोहित शर्मा, जमकर किया डांस, देखें वीडियो

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने हाल में ही टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा था. यह टीम इंडिया का दूसरा टी20 विश्व कप था. पूरी टीम को एक चार्टर्ड विमान सुबह करीब 6:05 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. यहां टीम इंडिया के स्वागत में कोई कमी नहीं हुई. रोहित शर्मा एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर बहुत सारे प्रशंसक जमा हो गए. रोहित ने यहां उतरने के बाद डांस भी किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित के साथ पूरी टीम इंडिया भी दिखाई दे रही है. रोहित ढोल की बीट पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि पूरी टीम इंडिया 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेगी और बाद में होटल वापस जाएंगे. उसी दिन यानी आज शाम 4 बजे पूरी टीम मुंबई के लिए भी जाएगी.

T20 World Cup: रोहित शर्मा की मां ने पोस्ट की तस्वीर, विराट-हिटमैन दिखें साथ, लिखा- देश को अपनी पीठ पर…

Air Fare: ऑफ सीजन ने गिराया हवाई किराया, रायपुर से दिल्ली और मुंबई जाने के लिए अब देने होंगे सिर्फ इतने रुपये

बारिश के मौसम में हवाई यात्राएं कम हो जाती है, तो विमानन कंपनियों पर भी इसका असर पड़ता है और वे हवाई किराया कम करती है। बीते दो सप्ताह से रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही में कमी आई है। 17 जून से 23 जून वाले सप्ताह में 47560 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई है।

By Parag Mishra

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 10:50:45 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 10:51:09 AM (IST)

विमान की फाइल फोटो

HighLights

  1. दिल्ली का हवाई किराया 7000 तो मुंबई का 6000 रुपये पहुंचा
  2. पिछले सप्ताह की तुलना में 2.44 प्रतिशत कम हुई हवाई यात्रा
  3. पिछले महीने 20 हजार था दिल्ली से रायपुर का हवाई किराया

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। बारिश का मौसम शुरू होते ही अब स्कूल-कालेज भी खुल गए है और इसके चलते हवाई यात्राएं भी कम होने लगी है। इसके चलते विमानन कंपनियों द्वारा भी अपने हवाई किराये में कमी की गई है और 10 से 12 हजार रुपये तक पहुंच गया रायपुर से दिल्ली व रायपुर से मुंबई का हवाई किराया 6500 से 8000 रुपये तक हो गया है। इन क्षेत्रों के साथ ही और भी कई क्षेत्रों के हवाई किराये में कमी आई है।

ट्रैवल्स संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि इन दिनों रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया 7000 से 8000 रुपये तक उपलब्ध है। वहीं रायपुर से मुंबई का हवाई किराया भी 6500 से 7000 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही रायपुर से बैंगलुरू 8000 रुपये, रायपुर से हैदराबाद 7500 रुपये, रायपुर से कोलकाता 6500 रुपये तक उपलब्ध हो रहा है।

उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में हवाई यात्राएं कम हो जाती है, तो विमानन कंपनियों पर भी इसका असर पड़ता है और वे हवाई किराया कम करती है। मालूम हो कि पिछले महीने 21 जून को दिल्ली से रायपुर का हवाई किराया 20 हजार रुपये पार हो गया था। ट्रैवल्स संचालकों का कहना था कि विमानन कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगाना चाहिए।

लगातार दो हफ्तों से कम हुई हवाई यात्रियों की आवाजाही

बीते दो सप्ताह से रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही में कमी आई है। 17 जून से 23 जून वाले सप्ताह में 47560 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई, जो इसके पिछले सप्ताह की तुलना में 2.44 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार 24 से 30 जून वाले सप्ताह में 46438 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई, जो 2.36 प्रतिशत कम रही। इसी प्रकार बीते 15 दिनों में 652 उड़ानों का संचालन हुआ।

रायपुर विमानतल में चौथा एयरोब्रिज का प्रस्ताव

स्वामी विवेकानंद विमानतल में आने वाले दिनों में हवाई यात्रियों को एक और नई सौगात भी मिलने वाली है। नई सौगात के रूप में विमानतल में चौथा एयरोब्रिज भी शुरू होगा।

Cyber Fraud: इंदौर के साइबर ठग ने एपल के सीईओ टिम कुक को भी नहीं छोड़ा, आईफोन के लिए ऐप बनाने के नाम पर धोखाधड़ी

एमपी स्टेट साइबर सेल ने ऑस्ट्रेलियन नागरिक से साइबर ठगी करने वाले इंजीनियर को इंदौर से गिरफ्तार किया है। ठग ने एपल कंपनी के प्रोडक्ट्स के सॉफ्टवेयर बनाने के लिए उससे संपर्क किया और फिर पार्टनरशिप के लिए एक करोड़ रुपये ले लिए। इसके बाद सीईओ टिम कुक के फर्जी साइन कर कॉन्ट्रैक्ट का ई-मेल भी भेज दिया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 10:40:26 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 10:48:19 AM (IST)

Cyber Fraud: इंदौर के साइबर ठग ने एपल के सीईओ टिम कुक को भी नहीं छोड़ा, आईफोन के लिए ऐप बनाने के नाम पर धोखाधड़ी
एपल सीईओ टिम कुक। फाइल फोटो

HighLights

  1. इंदौर से सॉफ्टवेयर इंजीनियर मयंक सलूजा को किया गया गिरफ्तार।
  2. एपल के नाम पर ऑस्ट्रेलियाई नागरिक पॉल शेफर्ड के साथ धोखाधड़ी।
  3. पॉल ने दोस्त की मदद से इंदौर के थाने में दर्ज कराई थी शिकायत।

Cyber Fraud: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश राज्य साइबर सेल ने साफ्टवेयर इंजीनियर मयंक सलूजा को गिरफ्तार किया है। उस पर ऑस्ट्रेलियन नागरिक पॉल शेफर्ड से एक करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। आरोपित ने अकाउंट्स सॉफ्टवेयर और ऐपल कंपनी के गैजेट्स की विशेष एप्लीकेशन बनाने का झांसा देकर शेफर्ड से राशि ऐंठी थी।

पुलिस ने वेबसाइट की होस्टिंग भी जब्त की है। एसपी (साइबर) जितेंद्र सिंह के मुताबिक, विक्टोरिया राज्य में रहने वाले पॉल शेफर्ड पेशे से अकाउंटेंट हैं। ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी मयंक सलूजा से वीडियो कॉलिंग एवं कॉन्फ्रेंसिंग वेब ऐप बनाने के संबंध में चर्चा हुई थी।

मयंक ने स्काईप ऐप के माध्यम से कहा कि उसके द्वारा तैयार एप विंडोज पर ही चल रहा है। उसने ऐपल के वेब ब्राउजर (सफारी) आईफोन, आईपैड, मैकबुक के लिए विशेष एप्लीकेशन बनाने का झांसा दिया।

ऑस्ट्रेलियन डॉलर में राशि ली थी

शेफर्ड से लाखों रुपये लिए और कहा कि कोड लेने के लिए ऐपल कंपनी के साथ पार्टनरशिप जरूरी है। टुकड़ों में ऑस्ट्रेलियन डॉलर में राशि ली और ऐपल कंपनी के सीईओ टिम कुक के जाली हस्ताक्षर कर कॉन्ट्रैक्ट भी मेल कर दिया।

चार साल बाद भी एप तैयार न करने पर शेफर्ड ने दोस्त रूपेश शर्मा के माध्यम से अन्नपूर्णा पुलिस को शिकायत की। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर साइबर सेल को आवेदन भेजा। टीआई दिनेश वर्मा ने वीडियो कॉल के माध्यम से शेफर्ड के कथन लिए और मयंक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया।

NEWS18 HINDIढोल की बीट… और सूर्यकुमार का धांसू भांगड़ा डांस,…

NEWS18 HINDIAnant Radhika Marriage ceremony : अनंत-राधिका की शादी का जश्…

NEWS18 HINDIHathras Satsang Stampede: Narayan Sakar Hari baba …

NEWS18 HINDIRajasthan Finances Session 2024 : राजस्थान विधानसभा …

NEWS18 HINDIBreaking Information Stay: सुबह-सुबह पुलिस Encounter में …

NEWS18 HINDILok Sabha Oath : सांसदों के शपथ ग्रहण को लेकर नियम…

NEWS18 HINDIHathras Satsang Hadsa : हाथरस में मौत का सत्संग, ल…

NEWS18 HINDIStaff India Returns : वर्ल्ड चैंपियन्स का ग्रैंड वे…

NEWS18 HINDIHathras Stampede: पुलिस ने तेज की आरोपियों की तलाश…

NEWS18 HINDIBihar Reservation: Supreme Courtroom पहुंची आरक्षण का …

NEWS18 HINDIStaff India Return Welcome Ceremony: विश्व विजेता ट…

Janjgir Champa Information: बेजाकब्जा की भेंट चढ़ रही है सिंचाई विभाग की कीमती जमीन

जिला मुख्यालय की मुख्य बड़ी नहर के दोनों ओर लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। करीब आठ साल पहले नहरिया बाबा जाने वाले रास्ते का अतिक्रमण तोड़ा गया था। उस पर फिर से लोगों ने कब्जा कर लिया है। वहीं इन दिनों फिर से अतिक्रमणकारियों की बाढ़ आ गई है।

रायपुर में चोरों का आतंक, ज्वेलर्स दुकान में 10 लाख की ज्‍वैलरी पर किया हाथ साफ, चार दिन में चोरी की चौथी वारदात

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों ने बीते चार दिन में चोरी की चार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। वहीं लगातार हो रही चोरियों का खुलासा तो दूर रायपुर पुलिस वारदात पर अंकुश भी नहीं लगा पा रही है।

By Nai Dunia Information Community

Edited By: Nai Dunia Information Community

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 09:48:30 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 09:48:30 AM (IST)

रायपुर में चोरों का आतंक, ज्वेलर्स दुकान में 10 लाख की ज्‍वैलरी पर किया हाथ साफ, चार दिन में चोरी की चौथी वारदात
Raipur Crime: फाइल फोटो

रायपुर। रायपुर में चोरी की एक और घटना से लोग दहशत में आ गए हैं। खबरों के अनुसार रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरिया इलाके में चोरों ने ज्वेलर्स दुकान को निशाना बनाया और करीब 10 लाख की चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्‍थल पर पहुंची टिकरापारा थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

इससे पहले विधानसभा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग कालोनियों में चोरों ने धावा बोलते हुए तीन दिन के भीतर 15 लाख रुपये नकदी सहित सोने, चांदी और डायमंड की अंगूठी पार कर दी। तीन स्थानों में चोरी की घटनाएं हुई है, उनमें दो चोरी की घटना एक ही रात को हुई। घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें चोर ने अपने चेहरे को स्कार्फ से ढंका हुआ है। वह फिलहाल पुलिस की पकड़ा से बाहर है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पतासाजी जारी है।

गौरतलब है कि 28-29 जून की दरमियानी रात सकरी स्थित गैलेक्सी आईलैंड में चोरों ने रात 12 से दो बजे के बीच भारत तिब्बत सीमा पर तैनात असिस्टेंट कमांडेट दुष्यंत सिंह जायसवाल के घर धावा बोला और ढाई लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली। इसी दिन कालोनी में शारडा एनर्जी के असिस्टेंट मैनेजर दीपक कुमार वर्मा के घर चोरी की वारदात हुई। यहां 55 हजार रुपये नकदी सहित 1 लाख रुपये से ज्यादा के जेवर चुरा ले गए।