Tabu spoke on bonding with Ajay Devgan | अजय देवगन से बॉन्डिंग पर बोलीं तब्बू: कहा- ‘उनके साथ मेरी इक्वेशन अलग है, फिल्ममेकर्स उन्हें कॉल करके मेरी शिकायत करते हैं’

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज के इंतजार में हैं। इस फिल्म में वो अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में तब्बू ने अजय के साथ अपनी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री और फ्रेंडशिप के बारे में बात की।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो अजय की बहुत इज्जत करती हैं और जब भी प्रोड्यूसर या फिल्ममेकर को उनसे कोई दिक्कत होती है तो वो अजय को कॉल करके उनकी शिकायत करते हैं।

अजय और मेरी इक्वेशन अलग है: तब्बू

तब्बू ने कहा, ‘मैं और अजय एक-दूसरे को तब से जानते हैं जब हम टीनएजर थे। वो मेरे भाई के दोस्त हैं। एक साथ ही बड़े हुए हैं। मेरी अजय से जान पहचान फिल्मों के जरिए नहीं हुई है। इसी वजह से हमारी इक्वेशन अलग है। मेरी किसी को-स्टार से ऐसी इक्वेशन नहीं है जैसी अजय के साथ है। हमारी रिलेशनशिप अलग है। हमारी रिलेशनशिप में सिर्फ इतना बदलाव हुआ है कि अब अजय शादीशुदा हैं और उनके बच्चे हैं।

तब्बू ने आगे कहा, ‘सबसे अच्छी बात ये है कि हमारी दोस्ती में कोई शर्त नहीं है। वो बहुत सरल इंसान हैं और मेरे साथ कभी काम करना बंद नहीं करते हैं।’

फिल्ममेकर्स करते हैं तब्बू की अजय से शिकायत

तब्बू ने आगे कहा, कई बार ऐसे मौके आते हैं जब प्रोड्यूसर्स और फिल्ममेकर्स अजय को कॉल करके मेरी शिकायत करते हैं। वो अजय से कहते हैं कि वो मुझसे बात करें क्योंकि वो डायरेक्टली मुझसे बात करने से बचते हैं। कभी वो कहते हैं कि शूटिंग या प्रमोशन पर नहीं आना चाहती। मुझे ये बात बुरी नहीं लगती क्योंकि अजय कभी भी मेरे फैसलों के बीच में नहीं आते हैं और इस वजह से मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। वो कभी मुझे प्रभावित करने की कोशिश नहीं करते। वो हमेशा मुझे स्पेस देते हैं।

फिल्म 'विजयपथ' के सेट पर तब्बू-अजय।

फिल्म ‘विजयपथ’ के सेट पर तब्बू-अजय।

10 फिल्मों में साथ किया काम

अजय और तब्बू ने साथ-साथ ‘विजयपथ’ (1994), ‘हकीकत’ (1995), ‘तक्षक’ (1999) और ‘दृश्यम’ (2015), फितूर (2016), ‘गोलमाल अगेन'(2017), दे दे प्यार दे (2019), दृश्यम 2 (2022), भोला (2023) में साथ काम किया है। ‘औरों में कहां दम था’ साथ में दोनों की दसवीं फिल्म है।

इंदौर शहर के रेलवे स्टेशन पर बनेगी सात मंजिला इमारत, यात्री ले सकेंगे शॉपिंग और होटल में दावत का मजा

इंदौर रेलवे स्टेशन 2027 तक एक नए रूप में नजर आएगा। यहां एयरपोर्ट की तहर हर सुविधा मौजूद होगी। ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री यहां दुकानों में खरीददारी के साथ रेस्टोरेट में खाने का आनंद भी ले सकेंगे। स्टेशन पर 26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर भी बनेंगे, जिससे प्लेटफार्म पर आना-जाना आसान होगा।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 02:18:08 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 02:20:55 PM (IST)

इंदौर रेलवे स्टेशन को इस तरह सजाने की होगी कवायद। प्रतीकात्मक फोटो

Indore Railway Station: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आने वाले मेहमानों का स्वागत अब और भी खास अंदाज में होगा। यह स्वागत लोगों द्वारा नहीं बल्कि खूबसूरत सोच के जरिये होगा, जिसमें सुंदरता के साथ सुविधाओं को भी तवज्जो दी जा रही है।

जितना आकर्षक शहर का एयरपोर्ट है, अब उससे भी कहीं ज्यादा सुंदर शहर के रेलवे स्टेशन को बनाने की कोशिश की जा रही है। इंदौर के रेलवे स्टेशन पर भी अब यात्री ट्रेन के इंतजार में बोर होने के बजाए खरीदारी का आनंद ले सकेंगे।

बात यहीं खत्म नहीं होगी। यदि रेलवे स्टेशन पर आप होटल के खाने का लुत्फ भी लेना चाहेंगे तो वह भी मिल सकेगा। बस इन सब सुविधाओं के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। असल में इंदौर रेलवे स्टेशन को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने किया था वर्चुअल भूमिपूजन

इसका वर्चुअल भूमिपूजन फरवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा चुका है। इस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह सर्वसुविधायुक्त बनाने की कोशिश की जा रही है। यह कायाकल्प 479 करोड़ रुपये की लागत से होगा और 2027 तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।

50 वर्षों की जरूरतों के लिहाज से नए रेलवे स्टेशन की योजना बनाई गई है। भविष्य में इंदौर-दाहोद, इंदौर-खंडवा प्रोजेक्ट पूरा होने से इस ओर से भी ट्रेन चलने लगेगी और यह एक बड़े जंक्शन के रूप में काम करेगा। भविष्य में स्टेशन पर प्रतिदिन एक लाख से अधिक यात्रियों के आवागमन होगा।

10 हजार क्विंटल हो सकता है पार्सल

वर्तमान में इंदौर स्टेशन से 2800 क्विंटल पार्सल हैंडल किया जाता है, जो भविष्य में बढ़कर 10 हजार क्विंटल होने की संभावना है। नए स्टेशन बनने से इंदौर के व्यापार को भी गति मिलेगी। वर्तमान में रेलवे लगभग चार करोड़ रुपये प्रतिवर्ष बिजली, पानी, साफ-सफाई और मेंटनेंस पर खर्च करता है। इसमें से रेलवे पार्सल छोड़कर 2.89 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अलग-अलग स्रोत से प्राप्त करता है।

वर्तमान में प्रतिदिन 2460 प्लेटफार्म टिकट बिकते हैं, जो भविष्य में पांच से सात गुना तक बढ़ने का अनुमान है। नए स्टेशन पर जो बिजली विभिन्न आपरेशन में खर्च होगी, उसका कम से कम 10 फीसदी सोलर एनर्जी से प्राप्त होगा।

सात मंजिला इमारत बनेगी

इंदौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का जो खाका तैयार किया गया है। उसके अनुसार प्लेटफार्म-1 पर सात मंजिला और प्लेटफार्म-4 पर जी प्लस 2 मंजिला भवन बनाया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया के साथ बेसमेंट में पार्किंग बनाई जाएगी। एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें एक हजार यात्री के लिए एसी हाल रहेगा।

बाहर से खरीदारी के लिए आने वाले यात्रियों के लिए होटल होगी। शापिंग काम्प्लेक्स भी होगा, जहां यात्री खरीददारी कर सकेंगे। दिव्यांगों के लिए अलग से लिफ्ट होगी। रेलवे स्टेशन से सरवटे बस स्टैंड तक अंडरग्राउंड मार्ग होगा। सरवटे बस स्टैंड पर भविष्य में मेट्रो की कनेक्टीविटी भी होगी। इससे रेल मार्ग से आने वाले यात्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मेट्रो आदि का उपयोग कर शहर में कहीं भी आ-जा सकेंगे।

ऐसे बदल जाएगा इंदौर रेलवे स्टेशन

  • 479 करोड़ रुपये आएगी लागत।
  • ग्वालटोली की ओर बनेगा सात मंजिला भवन।
  • यात्रियों के लिए दो पैदल पुल, लगेज के लिए अलग से बनेगा एक पैदल पुल।
  • 10 फीसदी बिजली सोलर प्लांट से होगी तैयार।
  • अंडरग्राउंड पार्किंग में एक साथ सैकड़ो वाहन रख सकेंगे।
  • पार्क रोड स्थित प्लेटफार्म-5 और 6 पर नहीं होगा किसी तरह का बदलाव।
  • 26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर बनेंगे।
  • रेलवे स्टेशन पर होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

नवंबर तक शुरू होगा काम

2 जुलाई को इस प्रोजेक्ट का टेंडर खोला गया है, जिसमें 18 एजेंसियों ने हिस्सा लिया है। इसके बाद सभी तरह की प्रक्रिया, अनुमति, ट्रेन आपरेशन आदि तैयार करने में तीन से चार माह का समय लग जाएगा। इसके बाद नवंबर-दिसंबर तक काम शुरू हो पाएगा। प्रोजेक्ट 2027 तक तैयार किया जाना है। इस दौरान अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन महू, राजेंद्र नगर, लक्ष्मीबाई नगर, उज्जैन से किया जाएगा। ‌

मानसून का अनमोल उपहार है सरई बोड़ा

सरई बोड़ा सब्जी बाजार में टमाटर को पीछे छोड़ते हुए अब शीर्ष पर है। इसकी मांग और आपूर्ति के बीच गहरी खाई है, जिससे कीमतों में गिरावट की संभावना कम है।

By Manoj Kumar Tiwari

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 02:16:39 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 02:16:39 PM (IST)

मानसून का अनमोल उपहार है सरई बोड़ा
सरई बोड़ा सब्जी बाजार में

नईदुनिया न्यूज़,बिलासपुर। मानसून की पहली बारिश और उमस का मौसम सरई बोड़ा की उपज के लिए आदर्श समय होता है। मशरूम परिवार का यह अद्वितीय सदस्य हर साल जंगलों से निकलकर बाजारों में पहुंचता है। पोषक तत्वों से भरपूर और स्वादिष्ट सरई बोड़ा की मांग व कीमत हमेशा उच्च रहती है।

सरई बोड़ा सब्जी बाजार में टमाटर को पीछे छोड़ते हुए अब शीर्ष पर है। इसकी मांग और आपूर्ति के बीच गहरी खाई है, जिससे कीमतों में गिरावट की संभावना कम है। इसका प्रमुख कारण यह है कि सरई बोड़ा की खेती संभव नहीं है, यह केवल प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होता है। सरई बोड़ा मशरूम परिवार का एक अनोखा सदस्य है, जो जमीन की सतह पर उत्पन्न होता है। साल वृक्ष की सूखी पत्तियों के नीचे पनपने वाला यह मशरूम आदिवासी क्षेत्रों की महत्वपूर्ण सब्जियों में से एक है और उनकी आजीविका का भी साधन है।

मौसम की बड़ी भूमिका

पहली मानसून की बारिश के बाद उमस का दौर शुरू होता है। इस मौसम में साल के वृक्ष एक विशेष द्रव्य छोड़ते हैं, जो सूखी पत्तियों के नीचे गिरकर फंगस का रूप लेता है। यही फंगस आगे चलकर सरई बोड़ा का रूप धारण करता है।

खेती संभव नहीं

सरई बोड़ा फंगस की एक विशेष प्रजाति है, जिसकी खेती करना संभव नहीं है। जून और जुलाई के महीने में मात्र 35 दिनों के लिए यह उपलब्ध होता है। यह फंगस जमीन के ऊपर उत्पन्न होता है और वजन में हल्का होता है।

पोषक तत्वों से भरपूर

अनुसंधान से प्रमाणित हुआ है कि सरई बोड़ा में प्रचूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन और खनिज तत्व पाए जाते हैं। इसमें कार्बोहाइड्रेट की भी भरपूर मात्रा होती है, जो कुपोषण और पेट की बीमारियों को दूर करने में सहायक हैं। इसके साथ ही हृदय रोगों के लिए भी यह फायदेमंद है।

वर्जन

साल वृक्ष के नीचे उत्पन्न होने वाला सरई बोड़ा एक अद्वितीय फफूंद है। इसमें प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है। कुपोषण, दिल और पेट के रोगों के उपचार में यह मशरूम विशेष रूप से प्रभावी है।

अजीत विलियम्स

विज्ञानी (वानिकी)

बीटीसी

कालेज आफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन, बिलासपुर

VIDEO: भारतीय क्रिकेट इतिहास के 3 सबसे बेहतरीन कैच, तीनों ने दिलाए वर्ल्ड कप, 41 साल पहले…

नई दिल्ली. क्रिकेट की सबसे प्रचलित कहावत है पकड़ो कैच-जीतो मैच. किसी भी टीम की कामयाबी में यह बात बखूबी लागू होती है. भारतीय टीम की ही बात कर लेते हैं. चाहे 1983 में कपिल देव का कैच हो या 2024 में सूर्यकुमार यादव का कैच… भारत को जीत दिलाने में इनकी भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी,. इनके अलावा भी एक कैच है, जो भारतीय क्रिकेटप्रेमी कभी नहीं भूल सकते, जिसे एस. श्रीसंथ ने लपका था.

भारत ने 1983 में जब पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता तो एक वक्त था कि ट्रॉफी भारत से दूर जाती दिख रही थी. यह वो वक्त था जब वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स भारत के खिलाफ काउंटर अटैक बोल चुके थे. उन्होंने खासकर मदनलाल की खूब पिटाई की. लेकिन मदनलाल भी हार मानने वालों में से नहीं थे. उन्होंने पिटाई खाने के बाद कप्तान कपिल देव से अगला ओवर करने की जिद की. कपिल मान गए और इतिहास बन गया. मदनलाल के इसी ओवर में रिचर्ड्स ने मिडविकेट बाउंड्री की दिशा में ऊंचा शॉट खेला. कपिल मिडविकेट एरिया में ही सर्कल के भीतर खड़े थे. उन्होंने तकरीबन 25 कदम दौड़ लगाई और कैच लपक लिया. क्रिकेटप्रेमी आज भी इसे भारतीय खिलाड़ी द्वारा लिया गया सबसे बेहतरीन कैच मानते हैं.

Rajasthan Information: ‘जुबान का पक्का हूं… ’ कहते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए पूरा मामला

लोकसभा चुनाव में दौसा सीट पर भाजपा की हार के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि किरोड़ी लाल मीणा पद छोड़ सकते हैं। अब गुरुवार को उन्होंने आधिकारिक रूप से बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल को इस्तीफा भेज दिया है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 11:19:25 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 01:30:21 PM (IST)

Rajasthan News: ‘जुबान का पक्का हूं… ’ कहते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए पूरा मामला
किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान में भाजपा के बड़े नेता हैं। (फाइल फोटो)

एजेंसी, जयपुर (Kirori Lal Meena resigns)। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे जुबान के पक्के हैं और जो कहते हैं, वह करते हैं।

दौसा लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि यदि भाजपा को जीत नहीं मिली, तो वे पद छोड़ देंगे। उन्होंने अपने भाषणों में कहा था कि प्राण जाय, पर वचन न जाए।

लोकसभा चुनाव परिणाम में जब दौसा सीट पर भाजपा की हार हो गई, तो कांग्रेस नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कई बार मीणा को उनकी बात याद दिलाई।

अब कहा जा रहा है कि मीणा ने 10 दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन विधानसभा का बजट सत्र होने के कारण इसका खुलासा नहीं किया गया। अब गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए मीणा ने ही खुलासा कर दिया।

अभी तो किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा हुआ है। आगे-आगे देखिए क्या होता है। – गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष

Hina Khan Hair Reduce Video; Hina Khan Breast Most cancers Therapy | हिना खान ने मुस्कुराते हुए खुद काटे अपने बाल: कैंसर से जूझती एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियाे, सेलेब्स बोले- आप बहुत बहादुर हैं

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो खुद अपने बाल काटती नजर आ रही हैं।

हिना ने अपने घर पर ही हेयरकट करवाया। इस दौरान उन्होंने खुद अपने बाल काटे।

हिना ने अपने घर पर ही हेयरकट करवाया। इस दौरान उन्होंने खुद अपने बाल काटे।

हेयरकट करवाने से मना कर रहीं हिना की मां
वीडियो की शुरुआत में हिना में मां रो रही हैं। वो बेटी के हेयरकट करवाने से खुश नहीं हैं। हिना अपनी मां को समझा रही हैं कि ये बाल ही तो हैं, कटने के बाद फिर नए आ जाएंगे।

पीछे से हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की भी आवाज आती है, जो उनकी मां से ना रोने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

हिना के चेहरे पर साफ नजर आया दर्द
इसके बाद हिना खुद कैंची लेकर मुस्कुराते हुए अपने बाल काटती हैं। इस दौरान भले ही एक्ट्रेस ने अपना दर्द दबाए रखा पर वो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है।

हेयरकट करवाने के बाद हिना कहता हैं कि वो काफी अच्छा और आजाद महसूस कर रही हैं। एक्ट्रेस को अपना नया लुक पसंद आया है। वीडियो के अंत में हिना की मां उनका गाल चूम लेती हैं।

हेयरकट के बाद हिना को प्यार करतीं मां।

हेयरकट के बाद हिना को प्यार करतीं मां।

हिना ने अपने कटे हुए लंबे बालों का भी एक फोटो शेयर किया है।

हिना ने अपने कटे हुए लंबे बालों का भी एक फोटो शेयर किया है।

वीडियो के साथ लॉन्ग नोट भी शेयर किया
एक्ट्रेस ने यह वीडियो शेयर करते हुए एक लॉन्ग नोट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘आप मेरी मां की रोते हुए आवाज सुन सकते हैं। मुझे दुआ देते हुए वो अंदर ही अंदर खुद को वो सब देखने के लिए तैयार कर रही थीं, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हम सभी के पास इस हार्ट ब्रेकिंग मोमेंट को संभालने की एक जैसी शक्ति नहीं होती है।’

हिना ने आगे लिखा, ‘वहां मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर वो महिलाएं जो मेरे साथ इस तरह की लड़ाई लड़ रही हैं, मुझे पता है कि यह मुश्किल है। मैं जानती हूं कि हम लोगों के लिए बाल एक ताज की तरह हैं, जिसे हम कभी नहीं उतारते। पर मैंने मुश्किलों से जीतना चुना है।’

मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हिना का ट्रीटमेंट चल रहा है।

मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हिना का ट्रीटमेंट चल रहा है।

अपनी जर्नी रिकॉर्ड कर रही हैं हिना
एक्ट्रेस ने इस कैप्शन में यह भी बताया कि वो अपने खूबसूरत बालों को झड़ने से पहले ही काट देना चाहती थीं। वो इस मेंटल ब्रेकडाउन को कई हफ्तों तक सहन नहीं करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने खुद ही अपने बाल काट लिया।

एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी जर्नी को रिकॉर्ड कर रही हैं ताकि यह किसी के काम आ सके। हिना ने इस पोस्ट में उन्हें सपोर्ट करने के लिए बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का भी शुक्रिया अदा किया है।

इससे पहले हिना ने एक वीडियो शेयर करके बताया था कि कैंसर का पता चलने के बाद भी वो एक इवेंट में शामिल हुई थीं।

इससे पहले हिना ने एक वीडियो शेयर करके बताया था कि कैंसर का पता चलने के बाद भी वो एक इवेंट में शामिल हुई थीं।

कई सेलेब्स ने की स्पीडी रिकवरी की दुआ
हिना की इस पोस्ट पर उनके को-एक्टर्स समेत कई सेलेब्स ने उन्हें स्पीडी रिकवरी विश की है। मौनी रॉय, गौहर खान, दिशा परमार, रिद्धि डोगरा और रोहन मेहरा जैसे एक्टर्स ने कमेंट कर उनके लिए दुआएं की हैं।

कई सेलेब्स ने कमेंट कर हिना की स्पीड रिकवरी की दुआ की।

कई सेलेब्स ने कमेंट कर हिना की स्पीड रिकवरी की दुआ की।

थर्ड स्टेज कैंसर से जूझ रही हैं हिना
बताते चलें कि हिना थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। जब से एक्ट्रेस को इस बारे में पता चला है तभी से वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पॉजिटिव पोस्ट शेयर कर रही हैं।

खबरें और भी हैं…
Inventory Market: दिन प्रतिदिन की ट्रेडिंग में नुकसान की आशंका, अच्छी तरह जान लें ये बातें

अगर हम सही जगह पर सही राशि का निवेश करते हैं तो हमें रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश का सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। शेयर बाजार काफी जोखिम भरा होता है। इसमें छोटी सी गलती आपको बड़ा नुकसान दे सकती है।

By Ekta Sharma

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 01:02:22 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 01:02:22 PM (IST)

ट्रेडिंग में नुकसान से बचने के टिप्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. निवेश के लिए अपने विजन को लाॅन्ग टर्म रखना चाहिए।
  2. इस मार्केट में निवेश के मामले थोड़ा सतर्क रहना चाहिए।
  3. समय-समय पर प्रॉफिट बुक करते रहना चाहिए।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। Inventory Market: वित्त सलाहकार अमनदीपसिंह सासन के मुताबिक, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट में यह बात तो बिल्कुल सच है कि पैसे से पैसा बनता है। हम स्टाक मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं और पैसा लंबी अवधि में एप्रिशिएट होता है और हमें रिटर्न मिलता है। मगर हम में से ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर्स को नुकसान भी देखना पड़ता है, क्योंकि हम बिना कोई विश्लेषण के अपने दोस्त, रिश्तेदार या टेलीग्राम ग्रुप में जो मैसेज आते हैं, उनके स्टॉक टिप्स पर भरोसा कर हम इन्वेस्टमेंट करते हैं और हमें फायदे के बजाय नुकसान हो जाता है।

95 प्रतिशत लोग करते हैं डेली ट्रेडिंग

यदि आपको स्टॉक मार्केट से पैसा बनाना है तो उसके लिए सबसे पहले उस कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। निवेश के लिए अपने विजन को लाॅन्ग टर्म रखना चाहिए, तो हम अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ताजा सर्वे के अनुसार यह देखा गया है कि आज भी 95 प्रतिशत लोग शेयर मार्केट में डेली ट्रेडिंग करते हैं, जिसकी वजह से वे काफी नुकसान में चले जाते हैं और फिर उसे लाॅस को कवर करने के लिए और पैसा लगाते हैं। ऐसे लोग जो रोज पैसा कमाना तो चाहते हैं, लेकिन कंपनी के फंडामेंटल्स या उसके बारे में किसी प्रकार की कोई रिसर्च नहीं करते हैं।

विशेषज्ञों की राय जरूर लें

ऐसे लोगों को इस मार्केट में निवेश के मामले थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। लंबे समय के लिए निवेश करने वाले कंपनियों को समझकर अच्छे स्टाक चुनकर निवेश करेंगे तो जोखिम बहुत कम रह जाता है। जब भी कोई निवेश करें तो विशेषज्ञों की राय जरूर लें, ताकि सही जगह पैसा लगे और नुकसान भी नहीं उठाना पड़े। कही-सुनी बातों पर भरोसा न करें और समय-समय पर प्रॉफिट बुक करते रहें। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव तय करती है कि निवेशक को मुनाफा होगा या फिर घाटा होगा।

Mandi Tax in MP: बजट में मंडी टैक्स में नहीं मिली राहत, बार-बार की घोषणाएं अधूरी

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री मंडी टैक्स में कई बार राहत देने की बात कह चुके हैं। इस बार भी बजट में मंडी टैक्स को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। मध्य प्रदेश में उपज पर प्रति सैकड़ा 1.20 रुपये मंडी टैक्स लग रहा है। इधर आस-पास के राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में ये एक रुपये से भी कम है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 01:07:58 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 01:17:27 PM (IST)

मध्य प्रदेश में उपज पर मंडी टैक्स से अब भी नहीं मिल पाई है राहत। – प्रतीकात्मक फोटो

HighLights

  1. दाल उद्योग और आम किराना व थोक बाजार मंडी टैक्स से हैं परेशान।
  2. पिछले साल प्रदेश की मंडियों में 16 दिन तक हड़ताल भी की गई थी।
  3. कृषि मंत्री ने भी कई बार मंडी टैक्स में राहत देने का ऐलान किया था।

Mandi Tax in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मोहन सरकार के पहले पूर्ण बजट से प्रदेश का दाल-दलहन उद्योग निराश नजर आता है। दरअसल मध्य प्रदेश में बीते तीन-चार वर्षों से मंडी टैक्स की असमानता दूर करने की मांग हो रही है। इस संबंध में घोषणाएं भी सार्वजनिक मंचों से होती रही हैं।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले व्यापारियों के दबाव में तत्कालीन सरकार ने आंशिक राहत तो दी थी, लेकिन ताजा बजट में मंडी टैक्स में राहत का कोई ठोस ऐलान नहीं हुआ। मध्य प्रदेश में अनाज, दलहन और तमाम कृषि उपज पर 1.20 रुपये प्रति सैकड़ा की दर से मंडी टैक्स लागू हो रहा है।

कई बार मंडी टैक्स से राहत देने का ऐलान हुआ था

दाल उद्योग और आम किराना व थोक बाजार मंडी टैक्स की इस अधिक दर से परेशान नजर आता है। बीते साल मंडी टैक्स की अधिक दर को लेकर 16 दिन तक प्रदेश की मंडियों में हड़ताल भी की गई थी। इससे पहले तीन वर्षों में कम से कम तीन बार कृषि मंत्री ने भी सार्वजनिक मंचों से मंडी टैक्स में राहत देने का ऐलान किया, लेकिन उस पर अमल आज तक नहीं हो सका।

naidunia_image

एमपी में 1 रुपये 20 पैसे लगता है मंडी टैक्स

मध्य प्रदेश में भले ही यहां उपजी फसल हो या बाहर से आयात की गई दलहन या कोई अनाज, सभी पर सरकार मंडी टैक्स वसूलती है। मंडी टैक्स की दर भी प्रदेश में सबसे ज्यादा बताई जाती है। आल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के अनुसार मध्य प्रदेश में 1 रुपये 20 पैसे प्रति सैकड़ा मंडी टैक्स लगता है।

टैक्स लगने से बढ़ जाती है सभी चीजों की लागत

महाराष्ट्र में 80 पैसा प्रति सैकड़ा मंडी टैक्स लागू है। इसके मुकाबले गुजरात में 50 पैसे प्रति सैकड़ा ही मंडी शुल्क लगता है। इसी तरह उत्तर प्रदेश और बिहार में तो मंडी शुल्क शून्य है। ऐसे में हो यह रहा है कि यहां बनने वाली दाल या प्रोसेस होने वाले पोहे-चावल सभी की लागत इस टैक्स के लगने के कारण बढ़ जाती है।

Ashadha Amavasya 2024: किस दिन पड़ रही है आषाढ़ अमावस्या, पितरों को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें तर्पण

अमावस्या की तिथि भगवान विष्णु और पितरों को समर्पित है। अमावस्या पर श्री हरि और पितरों की पूजा करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है। हर महीने कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के अगले दिन अमावस्या मनाई जाती है। आइए, जानते हैं कि उदयातिथि के अनुसार, किस दिन मनाई जाएगी आषाढ़ अमावस्या।

By Ekta Sharma

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 09:00:01 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 12:32:17 PM (IST)

Ashadha Amavasya 2024: किस दिन पड़ रही है आषाढ़ अमावस्या, पितरों को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें तर्पण
आषाढ़ अमावस्या 2024 तिथि (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. स्नान, दान और तर्पण के लिए विशेष आषाढ़ अमावस्या।
  2. आषाढ़ अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करें।
  3. अमावस्या तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।

धर्म डेस्क, इंदौर। Ashadha Amavasya 2024: हिंदू धर्म में हर महीने आने वाली अमावस्या की तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। मान्यता है कि अमावस्या के दिन पूर्वज अपने वंशजों को आशीर्वाद देने के लिए धरती पर आते हैं। इस दिन स्नान, दान और तर्पण का विशेष महत्व होता है। इस दिन पितरों का तर्पण करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इस साल आषाढ़ अमावस्या 5 या 6 जुलाई को है, इसे लेकर काफी असमंजस है। आइए, जानते हैं कि आषाढ़ अमावस्या की सही तिथि क्या है।

आषाढ़ अमावस्या 2024 सही तिथि

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ माह की अमावस्या की तिथि 5 जुलाई को सुबह 04:57 बजे से शुरू होगी। आषाढ़ माह की अमावस्या तिथि का समापान 6 जुलाई को सुबह 4:26 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, आषाढ़ अमावस्या 5 जुलाई, शुक्रवार को पड़ रही है।

आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, यह 6 जुलाई को बनेगा। पंचांग के अनुसार, सर्वार्थ सिद्धि योग एक बेहद शुभ योग होता है, जिसमें किए गए सभी कार्य सफल होते हैं।

आषाढ़ अमावस्या उपाय

  • आषाढ़ अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना महत्वपूर्ण माना जाता है। स्नान-ध्यान के बाद अपनी क्षमता के अनुसार विशेष चीजों का दान करना चाहिए। इस दिन आप अन्न, फल, वस्त्र या कोई कलश दान किया जा सकता है। ऐसा करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।
  • आषाढ़ अमावस्या के दिन सुबह स्नान करने के बाद पितरों को याद करें। इसके बाद कुशा जल, काले तिल, सफेद फूल आदि से उनका तर्पण करें। तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं। पितरों के प्रसन्न होने पर घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Crew India Victory Parade: मायानगरी वालों संभलकर! मुंबई की सड़क पर उतरेंगे चैंपियन्स, देख लें लेटेस्ट ट्रैफिक अलर्ट, वरना घंटों फंसे रह जाएंगे

टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौटी टीम इंडिया का आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में विक्ट्री परेड होने जा रहा है. गुरुवार सुबह में ही टीम स्वदेश पहुंची है. विशेष विमान से दिल्ली में उतरने के बाद उसका भव्य स्वागत किया गया. पूरी टीम पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास जा रही थी. पीएम से मुलाकात के बाद टीम सीधे मुंबई पहुंचेगी. यहां उसका विक्ट्री परेड होगा. ऐसे में मुंबई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि विक्ट्री परेड के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं.

पुलिस ने टी20 विश्व कप जीतने वाली इंडियन क्रिकेट टीम के गुरुवार शाम को मुंबई में होने वाले रोड शो के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों के एकत्रित होने की उम्मीद है. विश्व चैंपियन टीम एक खुली बस में रोड शो में हिस्सा लेगी जिसके बाद दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह होगा.

नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विजय जुलूस नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक शाम पांच से सात बजे के बीच निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की उम्मीद है. इसलिए पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रही है. कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. विक्ट्री परेड को देखते हुए इस पूरे मार्ग को सील कर दिया गया है.

अधिकारी ने कहा कि नरीमन प्वाइंट और वानखेड़े स्टेडियम के बीच मरीन ड्राइव पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम विशेष विमान से बारबाडोस से स्वदेश लौट आई. लगातार बूंदाबादी के बीच नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही जिससे प्रशंसक खिलाड़ियों के करीब नहीं पहुंच सके. तूफान बेरिल के कारण भारतीय टीम की बारबाडोस से वापसी में विलंब हुआ.

वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेगी. इसके बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी जहां एक समारोह आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नरीमन प्वाइंट से एक खुली बस में रोड शो होगा और बाद में हम खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित करेंगे जैसा कि घोषणा की गई थी. शनिवार को भारतीय टीम ने देश को दूसरा टी20 विश्व खिताब दिलाया जिससे आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म हुआ. भारत ने इससे पहले 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

Tags: Icc T20 world cup, Mumbai Information