साजिश नहीं है हाथरस की घटना…, भोले बाबा के बचाव में उतरे रामगोपाल यादव, कहा- हादसे होते रहते हैं

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे होते रहते हैं। सीएम योगी के बयान को पर उन्होंने कहा कि घटना में कोई साजिश नजर नहीं आती है। रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार भी घटना से सबक लेकर कानून बनाए।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 07:01:09 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 07:01:09 PM (IST)

साजिश नहीं है हाथरस की घटना..., भोले बाबा के बचाव में उतरे रामगोपाल यादव, कहा- हादसे होते रहते हैं
पत्रकारों से बात करते रामगोपाल यादव। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से मरे 121 लोग।
  2. रामगोपाल यादव ने की सरकार से कानून बनाने की मांग।
  3. आयोजन के दौरान सरकार को करनी चाहिए पूरी व्यवस्था।

एजेंसी, सैफई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने हाथरस की घटना पर भोले बाबा का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यह साजिश नहीं है। इस तरह के हादसे होते रहते हैं। बाबा के प्रति लोगों की आस्था है। वहां पर उम्मीद से ज्यादा लोग पहुंच गए थे।

दरअसल, हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह हादसे से ज्यादा साजिश लगती है। सेवादारों के कारण भगदड़ मची थी। इस दौरान प्रशासन को भी सेवादारों ने घटनास्थल तक पहुंचने नहीं दिया था

सीएम योगी के इसी बयान पर बोलते हुए रामगोपाल ने साजिश से इनकार कर दिया। उन्होंने भोले बाबा का बचाव करते हुए कहा कि भगदड़ मचने से पहले ही बाबा वहां से निकल चुके थे। उसके बाद लोग कुचल कर मरे थे। इसमें साजिश नहीं लगती है।

सरकार इस तरह की घटनाओं पर लगाए रोक

रामगोपाल ने कहा कि सरकार को हादसे के दौरान मरने वाले लोगों को ज्यादा मुआवजा देना चाहिए। वह घायलों का अच्छे से इलाज कराएं। समाजवादी पार्टी की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। सरकार को इस तरह की घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए, इसलिए कड़ा कानून बनाएं।

सरकार को करनी चाहिए व्यवस्था

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में जरूरत से ज्यादा भीड़ आती है। लोगों को आस्था व्यक्त करने से रोका नहीं जा सकता है। सरकार तो डॉक्टर, बैरिकेडिंग, फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्थाएं इस तरह के आयोजन में करनी चाहिए।

Actress Smriti Biswas handed away | एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन: 100 साल की थीं, कई भाषाओं में फिल्में कीं; नासिक में किराए के घर में रहती थीं

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कई हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन हो गया। स्मृति का निधन महाराष्ट्र के नासिक शहर स्थित उनके आवास पर हुआ। सूत्रों ने बताया कि 100 वर्षीय स्मृति बिस्वास ने उम्र संबंधी समस्याओं के कारण बुधवार देर रात अंतिम सांस ली। वो नासिक में वन बीएचके फ्लैट में किराए पर रह रही थीं। स्मृति ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी।

कई फिल्मों में किया काम

स्मृति बिस्वास ने अपने करियर में हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों में काम किया था। उन्होंने किशोर कुमार, बलराज साहनी, गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा, देव आनंद और राज कपूर जैसे सिनेमा के बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था।

100 साल की थीं स्मृति बिस्वास।

100 साल की थीं स्मृति बिस्वास।

बंगाली फिल्म से डेब्यू किया था

स्मृति ने बंगाली फिल्म ‘संध्या’ (1930) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ‘बाप रे बाप’, ‘दिल्ली की ठग’, ‘भागम-भाग’, ‘मॉडर्न गर्ल’, ‘नेक दिल’ और ‘अपराजिता’ उनकी फेमस फिल्में रहीं। लेकिन ‘मॉडल गर्ल’ (1960) उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी।

बेटे सत्यजीत और राजीव के साथ स्मृति बिस्वास।

बेटे सत्यजीत और राजीव के साथ स्मृति बिस्वास।

कैसा था स्मृति बिस्वास का जीवन

स्मृति बिस्वास ने फिल्ममेकर एसडी नारंग से शादी की थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। उनके दो बेटे राजीव और सत्यजीत हैं। पति की मौत के बाद वो अपनी बहन के पास नासिक शिफ्ट हो गईं। जीवन के अंतिम दिनों में उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी। स्मृति ने 17 फरवरी 2024 को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था।

हंसल मेहता ने शेयर किया पोस्ट।

हंसल मेहता ने शेयर किया पोस्ट।

डायरेक्टर हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलि

स्मृति के निधन से इंडस्ट्री के लोग दुखी हैं। बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर हंसल मेहता ने उनकी नई-पुरानी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- हमारे ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखने के लिए आपका शुक्रिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।

FD Charges: एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी सहित कई बैकों के एफडी के ब्याज दरों में बदलाव, देखें कहां निवेश करना फायदेमंद

Fastened Deposit Charges: अगर आपकी आय एक साल में 2.5 लाख से कम है तो एफडी पर टीडीएस नहीं कटता है। हालांकि इसके लिए आपको फॉर्म 15जी या 15एच जमा करना होगा। जुलाई महीने में कई बैंकों ने अपने फिक्सड डिपॉजिट के ब्याज दरों को रिवाइज किया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 05:05:10 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 05:42:28 PM (IST)

कौन से बैंक में मिल रहा एफडी पर ज्यादा ब्याज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. निवेश के लिए एफडी काफी अच्छा विकल्प है।
  2. सभी बैंक की एफडी ब्याज दरें अलग होती है।
  3. एफडी करवाने से पहले ब्याज दरों को चेक जरूर करें।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Fastened Deposit Charges: एचडीएफसी, एक्सिस, आईसीआईसीआई सहित कई बैकों ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में वृद्धि की है। अगर आप भी एफडी कराने की सोच रहे हैं तो आपको बैंकों की नई ब्याज दरों के बारे में पता होना चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं कि तीन करोड़ रुपये से कम की एफडी पर कौन-सा बैंक में कितना ब्याज मिल रहा है, ताकि आप सही जगह इन्वेस्टमेंट कर सकें।

एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स

फिक्सड डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज पर टैक्स लगता है। आप एक साल में जो ब्याज कमाते हैं, वो आपकी वार्षिक आय से जुड़ता है। कुछ इनकम के आधार पर टैक्स स्लैब निर्धारित है। एफडी पर मिलने वाले ब्याज को ‘अन्य स्त्रोतों से आय’ माना जाता है। इसलिए टीडीएस के तहत चार्ज किया जाता है। आइए एफडी पर टैक्स से जुड़े नियमों को जानते हैं।

  • अगर आपकी इनकम एक साल में 2.50 लाख रुपये से कम है, तो बैंक FD पर टीडीएस नहीं वसूलता है। हालांकि, इसके लिए फॉर्म 15जी या 15एच भरना होता है।
  • अगर एफडी में आपकी ब्याज आय एक साल में चालीस हजार रुपये से कम है, तो टीडीएस नहीं लगता है। वहीं, ब्याज इनकम चालीस हजार रुपये से अधिक है तो 10 प्रतिशत टीडीएस कटता है। बैंक पैन कार्ड नहीं देने पर 20 प्रतिशत टीडीएस काट सकता है।
  • चालीस हजार से अधिक ब्याज आय पर टीडीएस काटने की लिमिट 60 वर्ष के कम आयु के ग्राहकों के लिए है। वरिष्ठ नागरिकों की एफडी पर पचास हजार रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगता है। इससे ज्यादा होने पर 10 प्रतिशत टीडीएस लगता है।
  • बैंक ने एफडी के ब्याज दर पर टीडीएस काट लिया है। वहीं, आप इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं तो आरटीआर भरकर टीडीएस के लिए क्लैम कर सकते हैं। कुछ दिनों बाद पैसा आपके खाते में जमा हो जाएंगे।
  • देखें कहां एफडी कराना रहेगा फायदेमंद

    एक साल की एफडी पर ब्याज

    • एचडीएफसी बैंक- 6.60%
    • आईसीआईसीआई बैंक- 6.70%
    • एक्सिस बैंक- 6.70%
    • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 6.80%
    • बैंक ऑफ इंडिया- 6.80%
    • पंजाब नेशनल बैंक- 6.75%

    दो साल की एफडी पर ब्याज

    • एचडीएफसी बैंक- 7.00%
    • आईसीआईसीआई बैंक- 7.20%
    • एक्सिस बैंक- 7.10%
    • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 7.00%
    • बैंक ऑफ इंडिया- 6.80%
    • पंजाब नेशनल बैंक- 6.80%

    तीन साल की एफडी पर ब्याज

    • एचडीएफसी बैंक- 7.00%
    • आईसीआईसीआई बैंक- 7.00%
    • एक्सिस बैंक- 7.10%
    • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 6.75%
    • बैंक ऑफ इंडिया- 6.50%
    • पंजाब नेशनल बैंक- 7.00%

    पांच साल की एफडी पर ब्याज

    एचडीएफसी बैंक- 7.00%

    आईसीआईसीआई बैंक- 7.00%

    एक्सिस बैंक- 7.00%

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 6.50%

    बैंक ऑफ इंडिया- 6.00%

    पंजाब नेशनल बैंक- 6.50%

    US Election 2024: ‘मैं राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार’…, बाइडन ने कहा- डेमोक्रेट्स की तरफ से नहीं कोई दबाव

    डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उसके बाद से मीडिया में दावा किया जाने लगा कि उनकी पार्टी ही उनके खिलाफ चली गई है। अब बाइडन ने कहा है कि यह अभियान हम सबसे बड़ा है। हम मिलकर 2020 की तरह डोनाल्ड ट्रंप को हराएंगे।

    By Anurag Mishra

    Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 06:29:42 PM (IST)

    Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 06:29:42 PM (IST)

    US Election 2024 प्रेसिडेंशियल डिबेट में खराब प्रदर्शन के बाद जो बाइडन का आया बयान।

    एजेंसी, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने साफ कहा है कि उनके ऊपर राष्ट्रपति चुनाव से हटने का कोई दबाव नहीं है।

    दरअसल, पिछले गुरुवार को अटलांटा में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट में जो बाइडन का निराशाजन प्रदर्शन रहा। उसके बाद से ही मीडिया में यह खबरें चल रही थी कि उनके ऊपर डेमोक्रेटिक पार्टी के ही वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी से हटने का दबाव बना रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि पांच नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है। मैं अपनी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार हूं। मेरे ऊपर चुनाव से पीछे हटने का कोई दवाब नहीं है। मुझे बाहर करने की कोई कोशिश नहीं हो रही है। हम फिर से रिपब्लिकन्स को हराएंगे।

    उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम में से किसी से भी बड़ा है। हम जिन ताकतों के सामने लड़ रहे हैं, वह एक बार फिर हम सब के लिए खतरा बनकर खड़े हैं, क्योंकि इस बार फिर से अमेरिका के मूल्य खतरे में हैं।

    हम हार नहीं मानेंगे- बाइडन

    बाइडन ने अपने समर्थकों को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं एक बार पूरी तरह से स्पष्ट कह देता हूं कि मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं। मेरे पिता ने एक बार कहा था कि यह मायने नहीं रखता कि आप कितनी बार हारे हैं। मायने सिर्फ रखता है कि आप कितनी जल्दी उठकर उससे फिर से लड़ते हैं। हम सभी को फिर से उठकर लड़ना है।

    डोनाल्ड ट्रंप को मिलकर हराएंगे

    बाइडन ने कहा कि 2020 में हम सबने मिलकर डोनाल्ड ट्रंप को हराया था। हम वैसे ही 2024 में भी करके दिखाएंगे। मैं मानता हूं कि इसमें चुनौतियां आएंगी, लेकिन हम सबको मिलकर यह करना ही है।

    Workforce India के कोच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की लंबी गुफ्तगू, राहुल द्रविड़ ने भी शेयर की वो बातें…

    टी20 क्रिकेट विश्वकप जीतकर आए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने हर खिलाड़ी के अलग-अलग बात की और फाइनल मुकाबले को लेकर उनके अनुभवों के बारे में जाना. बारबाडोस से आज तड़के आई टीएम इंडिया हवाई अड्डे से सीधे प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास पहुंची. पीएम मोदी ने उन्हें सुबह के नाश्ते पर आमंत्रित किया था.

    सभी खिलाड़ियों के मुलाकात करते हुए नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के भी उनेक अनुभव जाने. राहुल द्रविड़ का यह आखिरी मैच था. इस सीरीज के बाद उनका अनुबंध समाप्त हो गया.

    प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सभी खिलाड़ी मुंबई की ओर रवाना हो गए. मुंबई में उनके भव्य स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है. बीसीसीआई के अनुसार, टीम इंडिया के स्वागत के लिए
    नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक एक किलोमीटर का विजय जुलूस निकाला जाएगा. रोडशो के बाद विजेता टीम को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित भी किया जाएगा. बीसीसीआई ने विजेता टीम को 124 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है.

    बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शनिवार, 29 जून को केंसिंग्टन ओवल में फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 विश्व कप जीता. भारत ने दूसरी बार यह कप जीता है. प्रतियोगिता के बाद खराब मौसम के चलते भारतीय टीम की स्वदेश वापसी नहीं हो सकी.

    बीसीसीआई ने टीम को लाने के लिए एयर इंडिया के एक विशेष चार्टर्ड विमान का इंतजाम किया था. यह विमान न्यू जर्सी से बुधवार तड़के ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा. इसके बाद सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन से रवाना हुआ.

    Tags: Cricket information, Narendra modi, T20 World Cup, Workforce india

    Amitabh Bachchan Images; Kalki Field Workplace Assortment Replace | Prabhas Deepika Padukone | 7 दिनों 700 करोड़ पार हुई ‘कल्कि’: फर्स्ट वीक हिंदी में कमाए 153 करोड़, 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

    26 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    अमिताभ बच्चन और प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

    फिल्म ने ओपनिंग डे पर 191.5 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था। वीकेंड तक चार दिनों में इसने कुल 555 करोड़ रुपए कमा लिए थे।

    वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने फर्स्ट वीक में 393.4 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

    पहले दिन इस फिल्म ने देश में 95 करोड़ कमाए थे। वहीं सातवें दिन यानी बुधवार को इसने देशभर में सभी भाषाओं को मिलाकर 23 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

    वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में

    • दंगल- 2070 करोड़
    • बाहुबली 2- 1788 करोड़
    • RRR- 1230 करोड़
    • KGF 2 – 1215 करोड़
    • जवान- 1160 करोड़

    7 दिनों में हिंदी भाषा में कमाए 153 करोड़
    हिंदी वर्जन की बात करें तो ‘कल्कि’ ने 7 दिनों में 153.15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अब यह ‘फाइटर’, ‘शैतान’ और ‘क्रू’ के बाद इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। वहीं ओवरऑल यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

    इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्में

    • फाइटर- 337.20 करोड़
    • शैतान- 211.06 करोड़
    • क्रू- 157.08 करोड़
    • कल्कि- 153.15 करोड़
    • तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया- 133.64 करोड़
    कल्कि में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में मां बनने जा रहीं दीपिका पादुकोण के किरदार की रक्षा करते नजर आते हैं।

    कल्कि में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में मां बनने जा रहीं दीपिका पादुकोण के किरदार की रक्षा करते नजर आते हैं।

    इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली इंडियन फिल्में (वर्ल्डवाइड)

    • कल्कि – 700 करोड़
    • हनु मान- 350 करोड़
    • फाइटर- 337.2 करोड़
    • मंजुम्मेल बॉयज- 242.3 करोड़
    • शैतान- 211.06 करोड़

    अमिताभ के बिहाइंड द सीन फोटो वायरल
    इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म में अमिताभ बच्चन के लुक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह ने शेयर की हैं, जिसमें वो अमिताभ को अश्वत्थाामा के गेटअप में तैयार करती नजर आ रही हैं।

    फिल्म के सेट से बिग बी के बिहाइंड द सीन फोटोज वायरल हैं।

    फिल्म के सेट से बिग बी के बिहाइंड द सीन फोटोज वायरल हैं।

    बहुत दर्दनाक होती है यह प्रोसेस: अमिताभ
    फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर अपने मेकअप प्रोसेस के बारे में बात करते हुए बिग बी ने कहा था- ‘फर्स्ट ट्रायल के दौरान मुझ पर प्रोस्थेटिक्स ट्राय किए गए और मैंने कहा- हे भगवान फिर एक प्रोस्थेटिक फिल्म। पहले ही दो फिल्मों में इस प्रोसेस से गुजर चुका था। यह बहुत ही दर्दनाक होता है। इसे करवाने में 3 घंटे और उतारने में एक घंटा और लगता था।’

    फिल्म के लिए अमिताभ ने 81 की उम्र में भी जबरदस्त एक्शन किया है।

    फिल्म के लिए अमिताभ ने 81 की उम्र में भी जबरदस्त एक्शन किया है।

    600 करोड़ है इस फिल्म का बजट
    नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ का बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को सबसे ज्यादा सराहा गया है। वो इसमें अश्वत्थामा के रोल में नजर आ रहे हैं।

    फिल्म में विजय देवरकोंडा, एसएस राजामौली, रामगोपाल वर्मा, दुलकर सलमान, ब्रह्मानंदम और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं।

    इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

    ‘कल्कि’ देख भड़के मुकेश खन्ना:अमिताभ के किरदार पर उठाए सवाल, कहा- कहानी को तोड़-मरोड़कर दिखाने से हर हिंदू को नाराज होना चाहिए

    प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। डायरेक्टर नाग पूरी खबर यहां पढ़ें…

    खबरें और भी हैं…
    Group India Victory Parade: टीम इंडिया ने पीएम मोदी को नमो-1 जर्सी दी, शाम 5 बजे खुली बस में विक्ट्री परेड होगी

    Group India Victory Parade Mumbai: टी20 वर्ल्ड कप का खिताब टीम इंडिया ने 17 साल के इंतजार के बाद अपने नाम किया। 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला विश्व कप का खिताब जीता था। अब 2024 में रोहित शर्मा की अगुवाई में दूसरी बार चैंपियन बनी है।

    By Kushagra Valuskar

    Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 03:29:59 PM (IST)

    Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 04:07:58 PM (IST)

    Team India Victory Parade: टीम इंडिया ने पीएम मोदी को नमो-1 जर्सी दी, शाम 5 बजे खुली बस में विक्ट्री परेड होगी
    जय शाह और रोजर बिन्नी ने पीएम मोदी को नमो लिखी जर्सी गिफ्ट की। (फोटो-एएनआई)

    HighLights

    1. ट्रॉफी के साथ वतन लौटी भारतीय टीम।
    2. पीएम मोदी ने की रोहित ब्रिगेड से मुलाकात।
    3. मरीन ड्राइव में खुली बस पर विक्ट्री परेड।

    खेल डेस्क, नई दिल्ली। Group India Victory Parade Mumbai Stay: टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद बारबाडोस से लौटी भारतीय टीम ने आज (गुरुवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को एक जर्सी दी, जिसमें नमो-1 लिखा है। टीम सुबह 6.10 बजे चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची थी।

    खिलाड़ियों ने किया डांस

    टर्मिनस से बाहर आकर रोहित शर्मा जय शाह और रोजर बिन्नी ने केट काटा। इस दौरान फैंस अपने हीरोज को देखने लिए बेकरार दिखे। एयरपोर्ट से टीम इंडिया होटल आईटीसी मौर्य के लिए रवाना हुआ। यहां रोहित, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने डांस किया। होटल में भी एक केक काटा गया। यहीं से टीम पीएम आवास के लिए निकली।

    बीसीसीआई ने स्पेशल विमान भेजा

    भारतीय टीम तूफान की वजह से बारबाडोस में फंसी थी। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को लाने के लिए स्पेशल विमान भेजा था। इस हवाई जहाज का नाम ‘चैंपियंस 24 विश्व कप’ रखा गया है।

    विजय परेड मरीन ड्राइव से निकाली जाएगी

    पीएम नरेंद्र मोदी से भारतीय टीम की मुलाकात की तस्वीर

    naidunia_image

    विक्ट्री परेड के लिए सजी बस वानखेड़े स्टेडियम पहुंची

    क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह

    मुंबई एटरपोर्ट पर भारतीय टीम के आने का इंतजार कर रहे एक फैंस ने कहा कि 2007 में एमएस धोनी ने टी20 विश्व कप जीता था। आज हमे रोहित शर्मा की वजह से फिर जीते हैं। सूर्यकुमार यादव का कैच कभी भुलाया नहीं जा सकता।

    लोग टीम इंडिया के स्वागत को लेकर तैयार

    टीम इंडिया से मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की एक्स पोस्ट

    naidunia_image

    Bhopal Information: लोडिंग आटो बेकाबू होकर पलटा, युवक की मौत, श्वान को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

    खजूरी सड़क इलाके में राजीव नगर टपरा के पास एक लोडिंग आटो पलट गया। उसमें चालक समेत दो युवक सवार थे। चालक वक्त रहते बाहर कूद गया। साथी युवक लोडिंग आटो के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

    By Anand dubey

    Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 04:37:19 PM (IST)

    Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 04:37:19 PM (IST)

    प्रतीकात्मक चित्र

    HighLights

    1. ग्राम धामनिया के पास हुआ था हादसा।
    2. ग्राम पाटनिया का रहने वाला था मृतक।
    3. लोडिंग आटो चालक को आई मामूली चोट।

    नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। खजूरी सड़क थाना इलाके में बुधवार रात सड़क पर अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक लोडिंग आटो बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में आटो में सवार एक युवक की मौत हो गई। इस दौरान चालक आटो से बाहर कूद गया। इससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय शब्बीर पुत्र सादिक खान ग्राम पाटनिया में परिवार के साथ रहता था। वह अपने रिश्तेदार खलील खान के साथ उसके लोडिंग आटो पर काम करता था। बुधवार रात दोनों आटो से अपने घर लौट रहे थे। खलील आटो चला रहा था, जबकि उसके बायीं तरफ शब्बीर भी सीट पर बैठा था।

    रात करीब साढ़े आठ बजे ग्राम धामनिया के पास राजीव नगर टपरा के पास पहुंचे थे, तभी आटो के सामने एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के लिए खलील ने अचानक आटो मोड़ दिया। इस दौरान आटो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर बायीं तरफ पलट गया।

    हादसे के दौरान खलील तो कूदकर आटो से बाहर निकल आया, लेकिन शब्बीर आटो के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे आटो के नीचे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहां कुछ देर तक चले उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में खलील को मामूली चोट लगी हैं।

    कुएं में डूबने से मौत

    बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय विजय पुत्र धन सिंह मीना ग्राम बैजाखेड़ी में परिवार के साथ रहता था। दो दिन पहले वह कुएं में गिर गया था। स्वजन ने कुएं से निकालकर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई।

    Admission in School: BA, BSc में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर, सात जुलाई के बाद जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्‍ट

    प्रदेश में इस शिक्षा सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो रही है, इस वजह से शासन की तरफ से प्रवेश प्रक्रिया को जल्दी पूरी करने के उद्देश्य से दिनों में कटौती की गई है। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से नए शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। एक जुलाई से कॉलेजों में पढ़ाई शुरू करना है।

    By Manish Mishra

    Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 04:11:12 PM (IST)

    Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 04:11:12 PM (IST)

    Admission in College: BA, BSc में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर, सात जुलाई के बाद जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्‍ट
    विश्वविद्यालय कैंपस में बैठे छात्र। फाइल फोटो

    HighLights

    1. दूसरी मेरिट सूची में कटआफ नीचे रहने का अनुमान
    2. अभी तक कॉलेजों में सिर्फ 20 प्रतिशत सीटों पर हुए प्रवेश
    3. इस बार कॉलेजों में 31 जुलाई तक होंगे प्रवेश

    नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। बीए, बीएससी, बीकाम समेत अन्य पाठ्यक्रमों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 29 जून को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की तरफ से कॉलेजों को पहली मेरिट सूची जारी की गई थी। इसके तहत प्रवेश हो रहे हैं। शहर के प्रतिष्ठित कॉलेजों में विज्ञान संकाय में प्रवेश की मेरिट बहुत हाई है।

    12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का ही विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची में नाम आया है। पहली सूची के आधार पर कॉलेजों में अभी तक सिर्फ 20 प्रतिशत प्रवेश हो पाए हैं। दूसरी सूची में कटऑफ नीचे आने का अनुमान है। इस बार कॉलेजों में प्रवेश 31 जुलाई तक होंगे, अभी तक 14 अगस्त तक प्रवेश होते थे।

    प्रदेश में इस शिक्षा सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो रही है, इस वजह से शासन की तरफ से प्रवेश प्रक्रिया को जल्दी पूरी करने के उद्देश्य से दिनों में कटौती की गई है। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से नए शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। जारी कैलेंडर के मुताबिक एक जुलाई से कॉलेजों में पढ़ाई शुरू करना है, लेकिन अभी तक प्रवेश प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाई है। पीआरएसयू से संबद्ध 150 कालेजों में यूजी प्रथम वर्ष की लगभग 42 हजार सीटें हैं।

    सात जुलाई को आएगी दूसरी मेरिट सूची

    कालेजों में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की तरफ से सात जुलाई को जारी की जाएगी। प्रथम मेरिट सूची के अनुसार छह जुलाई तक कॉलेजों में प्रवेश होंगे। दूसरी सूची आने के बाद आठ जुलाई से प्रवेश शुरू होने के अनुमान है। छात्रों को भी दूसरी सूची का इंतजार है। पहली सूची में ज्यादा कटआफ रहने के कारण छात्रों को मनमुताबिक कालेजों में विषय नहीं मिल पा रहे हैं, इस वजह से भी छात्र प्रवेश नहीं ले रहे है। इस कारण से अभी तक बहुत कम कालेजों में प्रवेश हुए हैं।

    विश्वविद्यालय के पोर्टल में करना है आवेदन

    कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिय चल रही है। इस बार भी छात्रों को विश्वविद्यालय के पोर्टल में ही आवेदन करना है। प्रवेश के लिए आवेदन चल रहे हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर विश्वविद्यालय की तरफ से कॉलेजों को मेरिट सूची भेजी जाती है। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन अपने यहां मेरिट सूची चस्पा कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करता है।

    इस वजह से भी प्रवेश में देरी हो रही है। एक छात्र कई कॉलेजों के लिए आवेदन कर देते हैं। अच्छी मेरिट होने के कारण कई कॉलेजों में नाम आ जाता है, प्रवेश सिर्फ एक कॉलेज में लेते हैं। इस वजह से भी विश्वविद्यालय को कई मेरिट लिस्ट जारी करना पड़ता है, इसके बावजूद भी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाती है।

    15 जुलाई को कालेज स्तर पर होंगे प्रवेश

    संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक कालेजों में सिर्फ दो चरणों में ही प्रवेश होंगे। दूसरे चरण की मेरिट सूची सात से नौ जुलाई के बीच होगी। इसके बाद छात्रों को प्रवेश लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। 15 से 25 जुलाई तक खाली सीटों पर कालेज अपने स्तर से प्रवेश दे सकेंगे। कुलपति के विशेष अनुमति से 26 से 31 जुलाई तक प्रवेश दिए जाएंगे।

    VIDEO: रोहित ने पीएम मोदी को सौंप दी ट्रॉफी, महफिल जमी तो गूंजे ठहाके… क्या यही है सबसे बदमाश बच्चा?

    PM Modi- Crew India Assembly: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को स्वदेश लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री संग भारतीय क्रिकेटरों की यह मुलाकात एक घंटे से ज्यादा चली. पीएम मोदी और टीम इंडिया की मीटिंग का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पीएम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी सौंप रहे हैं.

    भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से लंबी उड़ान भरने के बाद गुरुवार सुबह 6 बजे भारत पहुंची. भारतीय टीम एअर इंडिया के विशेष विमान एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC) से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. एयरपोर्ट से टीम आईटीसी मौर्या होटल पहुंची. होटल में करीब दो घंटे रुकने के बाद टीम इंडिया के सितारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंची.

    टीम इंड‍िया को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रव‍िड़ ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पीएम मोदी के हाथों में थमा दी. वीडियो में देखा जा सकता है पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों के साथ बैठे हैं. वे सभी खिलाड़ियों से एक-एक कर बात कर रहे हैं. कोच राहुल द्रविड़ काफी गंभीरता के साथ पीएम को कुछ बात रहे हैं तो हार्दिक पंड्या भी सलीके से अपनी बात समझा रहे हैं.