New Prison Legislation’s: मप्र हाई कोर्ट ने नए कानून के तहत दिया पहला आदेश, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ा है मामला

देश में एक जुलाई से लागू हुए तीन नये कानूनों के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पहला आदेश पारित किया है। मामला बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ा है। शास्त्री पर एक अन्य कथावाचक गुरुशरण शर्मा द्वारा अनादरपूर्वक संबोधन में अशोभनीय भाषा का उपयोग किया गया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 09:31:43 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 10:07:25 PM (IST)

नए कानून के तहत मप्र हाई कोर्ट का पहला आदेश। इनसेट में पंडित धीरेंद्र शास्त्री

HighLights

  1. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की होगी जांच
  2. हाई कोर्ट ने देश में लागू नए कानून के तहत दिया पहला आदेश
  3. जांच के बाद संज्ञेय अपराध मिलने पर FIR दर्ज करने के निर्देश

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर : देश में एक जुलाई से लागू हुए तीन नए कानूनों के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उनके प्रकाश में पहला आदेश पारित किया है। इसके अंतर्गत एक धर्मगुरु द्वारा अन्य धर्मगुरु व उनके परिवार पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

नए कानून लागू होने के बाद यह पहला मामला

हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति विशाल धगट की एकलपीठ ने नवीन नागरिक सुरक्षा संहिता की व्याख्या करते हुए पुलिस को निर्देश दिए कि जांच के बाद यदि संज्ञेय अपराध बनता है तो एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करें। यदि संज्ञेय अपराध नहीं बनता है तो उसकी जानकारी शिकायतकर्ता को दें ताकि वह उचित फोरम की शरण ले सके। इस तरह साफ है कि नए कानून लागू होने के बाद यह पहला मामला है, जिसमें हाई कोर्ट ने कोई आदेश पारित किया है।

याचिकाकर्ता गोटेगांव, नरसिंहपुर निवासी अमीश तिवारी की ओर से अधिवक्ता पंकज दुबे ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ता ने गोटेगांव पुलिस में सात मई को शिकायत की थी कि दतिया निवासी धर्मगुरु गुरुशरण शर्मा तमाम साधु संतों के विरुद्ध टीका टिप्पणियां करते हैं और उन्हें इंटरनेट मीडिया के माध्यम से वायरल करते हैं।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर टिप्पणी

हाई कोर्ट को बताया गया कि गुरुशरण शर्मा ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के संबंध में अनादरपूर्वक संबोधन किया, जिसमें अशोभनीय भाषा का उपयोग किया गया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व उनके परिवार के लोगों के संबंध में अशोभनीय व लज्जा भंग करने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इससे आहत होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

भारतीय नागरिक संहिता की धारा 173 के तहत कार्रवाई

अधिवक्ता पंकज दुबे ने दलील दी कि नए कानून भारतीय नागरिक संहिता की धारा 173 के तहत पुलिस का यह दायित्व है कि शिकायत मिलने के 14 दिन के भीतर जांच करे। यदि अपराध असंज्ञेय है तो शिकायतकर्ता को उसकी सूचना दे। ऐसा नहीं होने पर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने नए कानून की व्याख्या करते हुए यह आदेश जारी किए।

Burhanpur Information: नकली तेल और घी बनाने के शक, हमीदपुरा की फैक्ट्री की सील

फैक्ट्री संचालक का कहना था कि वह इस तेल काे दो-तीन दूसरी कंपनियों में सप्लाई करता था। उसने बताया कि 6 माह पहले ही उसने सरकारी योजना से ऋण लेकर फैक्ट्री शुरू की थी। हाईटेंशन लाइन के नीचे इस फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 06:36:15 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 06:36:15 PM (IST)

Burhanpur News: नकली तेल और घी बनाने के शक, हमीदपुरा की फैक्ट्री की सील
हमीदपुरा की तेल फैक्ट्री सील कराते तहसीलदार रामलाल पगारे

HighLights

  1. कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर कार्रवाई
  2. तहसीलदार ने सैंपल लेकर सील की फैक्ट्री
  3. प्रशासन को सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार

नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। शहर में नकली तेल और घी के विक्रय की लगातार मिल रही शिकायतोंं काे देखते हुए कलेक्टर भव्या मित्तल ने नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दल गठित किया है। गुरुवार को इस दल ने हमीदपुरा की सईदा तेल फैक्ट्री की जांच करने के बाद उसे सील कर दिया है। अधिकारियों को शक है यहां नकली खाद्य तेल और घी बना कर सप्लाई किया जा रहा था। फैक्ट्री से तेल के सैंपल भी लिए गए हैं।

तहसीलदार रामलाल पगारे ने बताया कि इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा विभाग और नापतौल विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।

नहीं थे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम

गुरुवार दोपहर तहसीलदार के नेतृत्व में अधिकारियों का दल गणपति थाना क्षेत्र की सैफी कॉलोनी स्थित सईदा तेल फैक्ट्री पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री खुले में संचालित की जा रही थी। वहां सुरक्षा के उपाय भी पर्याप्त नहीं मिले। इसके साथ ही हाईटेंशन लाइन के नीचे इस फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।

संचालक मोइन उद्दीन मोम से तेल व घी निकाल रहा था। हालांकि फैक्ट्री संचालक का कहना था कि वह इस तेल काे दो-तीन दूसरी कंपनियों में सप्लाई करता था। वे इसका क्या उपयोग करते हैं नहीं पता।

करीब छह माह पहले ही उसने सरकारी योजना से ऋण लेकर फैक्ट्री शुरू की थी। इस कार्रवाई के बाद दल गार बलडी में संचालित एक अन्य तेल फैक्ट्री की जांच करने के लिए भी गया था, लेकिन उसका पता नहीं चल पाने के कारण दल वापस लौट आया।

T20 World Cup के हीरो का दर्द- जो लोग मुझे दुखी देखकर खुश होते थे, मैं उन्हें और खुशी नहीं देना चाहता था

नई दिल्ली. एक चोट ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में टीम इंडिया से बाहर कर दिया. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने तो रोहित शर्मा के फैंस ने ऐसा बर्ताव किया, जैसे किसी दुश्मन देश के जासूस को यह जिम्मेदारी दे दी गई हो. खेल के मैदान की परेशानियों को निजी जिंदगी के गम ने दोहरा कर दिया. तलाक की खबरें आने लगीं. ऐसे हालात थे कि बड़े से बड़े जिगरवाला भी हारने लगे. लेकिन हार्दिक पंड्या हारने वालों में से नहीं हैं. इस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप के सबसे मुश्किल ओवरों में से एक फेंका और भारत को वह कामयाबी दिलाई, जिसका इंतजार 13 साल से था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिरी ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले हार्दिक पंड्या छह महीने से अपने गम छिपाकर जी रहे थे. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने अपने दर्द को छिपाने की जरूरत नहीं समझी. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हार्दिक ने दिल खोलकर रख दिया. आप अब वर्ल्ड चैंपियन हैं, कैसा लग रहा है, इस सवाल के जवाब में पंड्या ने कहा, ‘काफी मेहनत की है. काफी चुप्पी पाई है. जब इतनी मेहनत के बाद ऐसा रिजल्ट मिलता है तो यकीं नहीं होता. ओह. यह सब लिखा होता है शायद.’

आपको मेलबर्न में वर्ल्ड कप 2022 की हार के बाद देखा. वर्ल्ड कप 2023 में अनफिट होकर बाहर होते देखा. लेकिन इससे पहले कभी इमोशनल होते नहीं देखा. क्या कहना चाहेंगे. इस पर हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘इस जीत को शब्दों में बयान करना आसान नहीं है. उस वक्त मुझे पिछले छह महीने याद आए. लेकिन मैं मुश्किल वक्त में टूटा नहीं. मैं उन लोगों को खुशी नहीं देना चाहता था, जो मेरे दुख से खुश होते हैं. और देखिए मौका भी कैसा मिला. वर्ल्ड कप का आखिरी ओवर.’

हार्दिक पंड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने भारत की ओर से सिर्फ सबसे अधिक 3 विकेट ही नहीं झटके, बल्कि उन दो बैटर्स को आउट किया, जो एक ओवर में बाजी पलटने की काबिलियत रखते हैं. पंड्या ने फिफ्टी बनाकर खेल रहे हेनरिक क्लासेन को तब आउट किया, जब दक्षिण अफ्रीका को 24 गेंद पर 26 रन बनाने थे. इसी तरह मिलर को तब आउट किया, जब अफ्रीकी टीम को 6 गेंद पर 16 रन बनाने थे.

Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, T20 World Cup, Crew india

MP Excessive Court docket: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के सीजे नियुक्त हुए न्यायमूर्ति शील नागू, मप्र में थे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश शील नागू अब पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति की मुहर के बाद उनको नई पदस्थापना मिली है। न्यायमूर्ति नागू ने जबलपुर से वकालत का शुभारंभ किया था।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 08:15:57 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 08:15:57 PM (IST)

मप्र हाई कोर्ट से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश बतौर पदोन्नत हुए न्यायमूर्ति शील नागू।

HighLights

  1. न्यायमूर्ति शील नागू बने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
  2. पिछले दिनों मप्र हाई कोर्ट में बने थे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश
  3. जबलपुर में ही वकालत करते हुए बने हाई कोर्ट जज

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश शील नागू को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। भारत सरकार के विधि एवं न्याय विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने न्यायमूर्ति नागू को मप्र हाई कोर्ट से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश बतौर पदोन्नत किए जाने की अनुशंसा कर दी थी। लिहाजा, राष्ट्रपति की मुहर मात्र प्रतीक्षित थी। यह प्रक्रिया पूर्ण होते हुए पदोन्नति आधार पर नई पदस्थापना का पथ प्रशस्त हो गया।

जबलपुर में वकालत करते हुए बने हाई कोर्ट जज

उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति नागू ने जबलपुर से वकालत का शुभारंभ किया था। 2011 में उन्हें मप्र हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। यहां कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनने के पूर्व प्रशासनिक न्यायाधीश की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति आरएस झा भी जबलपुर के

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हुए न्यायमूर्ति आरएस झा भी जबलपुर में वकालत के बाद न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। लिहाजा, न्यायमूर्ति झा व नागू, दोनों का जबलपुर के विधि व न्याय जगत से गहरा जुड़ाव है।

Bengaluru Crime Information: नशे में धुत छात्र ने कॉलेज में लेना चाही एंट्री, गार्ड ने रोका तो चाकू से मार डाला

Bengaluru BA Pupil Stabs Safety Guard: बेंगलुरु के सिंधी कॉलेज में बीए के छात्र ने गार्ड पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पहले स्टूडेंट की गार्ड से बहस होती है। फिर वो चाकू से हमला कर देता है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 07:47:19 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 07:47:19 PM (IST)

Bengaluru Crime News: नशे में धुत छात्र ने कॉलेज में लेना चाही एंट्री, गार्ड ने रोका तो चाकू से मार डाला
छात्र ने सुरक्षा गार्ड पर चाकू से हमला किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. कॉलेज फंक्शन में जाना चाहता था छात्र।
  2. दुकान से खरीदा चाकू और किया हमला।
  3. घटना के दौरान लोग तमाशबीन बन रहे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BA Pupil Stabs Safety Guard: बेंगलुरु के सिंधी कॉलेज में एक छात्र ने सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी। स्टूडेंट नशे में धूत था और कॉलेज फेस्ट में शामिल होना चाहता था। उसे गार्ड ने गेट पर रोका तो उसने गुस्से में उसने गार्ड पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया है।

मृतक गार्ड की पहचान असम के जय किशोर के तौर पर हुई है। जबकि आरोपी ज्योति बर्मन (22 साल) बीए फाइनल ईयर का छात्र है। वह बिहार का रहने वाला है। घटना बुधवार को दोपहर करीब 3.30 बजे की है।

गार्ड को मारने के लिए खरीदा चाकू

जानकारी के अनुसार, कॉलेज के गेट पर छात्र ज्योति बर्मन आया और अंदर आने की कोशिश करने लगा। गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड जय किशोर ने उसे रोक दिया, क्योंकि वह नशे में था। इस कारण गार्ड और स्टूडेंट के बीच बहस हो गई, जिसके बाद आरोपी वहां से चला गया। वह थोड़ी देर बाद दुकान से चाकू खरीदकर लौटा।

उसने फिर से एंट्री मांगी, लेकिन गार्ड ने जाने नहीं दिया। इसके बाद छात्र ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। ज्योति ने गार्ड जय के सीने पर वार किए। इसकी वजह से उसकी मौके पर ही ज्यादा खून बहने से मौत हो गई। इस घटना के बाद कॉलेज में सनसनी फैल गई।

हुबली में कॉलेज में छात्रा की हत्या

इससे पहले 18 अप्रैल को कर्नाटक के हुबली में बीवीबी कॉलेज में कांग्रेस नेता निरंजन हिरमेथ की 23 वर्षीय बेटी नेहा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा एमसीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। कॉलेज के ड्रॉपआउट 23 साल के फैयाज खोंडुनाईक ने नेहा हिरमेथ पर चाकू से वार किए थे। पुलिस के अनुसार, दोनों एक दूसरे को जानते थे। मृतका ने फैयाज का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिसके कारण आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

When Luv Sinha was requested about Sonakshi Sinha’s relationship up to now | जब भाई ने सोनाक्षी की लव लाइफ पर किया कमेंट: लव सिन्हा ने कहा था- ‘वो मेरी सुनती नहीं है, लोग वैसे नहीं होते जैसे दिखते हैं’

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी की थी। इस शादी में उनके भाई लव सिन्हा ने शिरकत नहीं की। लव ने पिछले दिनों खुद सोशल मीडिया पर जहीर के पिता के साथ कुछ मतभेद होने का जिक्र किया था हालांकि बाद में उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दी थी।

सोनाक्षी मेरी सुनती नहीं है: लव सिन्हा

अब लव का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बहन सोनाक्षी की लव लाइफ के बारे में बात की थी। लव ने 2023 में सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘एक भाई होने के नाते मैं परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर चिंतित रहता हूं क्योंकि लोग ऊपर से तो अच्छे बनते हैं लेकिन अंदर से कई बार ऐसा नहीं होता है। भाई के तौर पर मेरा फर्ज है कि मैं सब चीजों का ध्यान रखूं और मैं ऐसा ही करता हूं।’

जब लव से पूछा गया था कि क्या वो सोनाक्षी को लेकर पजेसिव हैं तो उन्होंने कहा था, ‘मैं पजेसिव नहीं हूं। मैं वो कहता हूं जो मैं सोचता हूं। ये अलग बात है कि वो (सोनाक्षी) सुनती नहीं है। वो ऐसी ही है लेकिन मैं केवल एक बड़े भाई की तरह सोचता हूं।

बाएं से लव सिन्हा, सोनाक्षी और कुश सिन्हा।

बाएं से लव सिन्हा, सोनाक्षी और कुश सिन्हा।

किसी को कुएं में कूदना है तो कूदे: लव सिन्हा

लव ने आगे कहा कि वो अपनी बहन या किसी और को सलाह देते हैं लेकिन तब भी अगर वो इसे नहीं मानें तो ये उनके ऊपर है। सिर्फ सोनाक्षी ही नहीं, मैं किसी को सलाह क्यों दूंगा? मैं सिर्फ चिंता के कारण ऐसा करता हूं, लेकिन इसके बावजूद किसी को कुएं में कूदना है तो आप उसे नहीं रोक सकते। मैं केवल सोनाक्षी के लिए ऐसा नहीं कह रहा, मैं सबके लिए ये बात कह रहा हूं।’

लव सिन्हा ने बताई थी शादी न अटेंड करने की वजह

लव सिन्हा ने एक पोस्ट शेयर कर हिंट दिया था कि वो सोनाक्षी के ससुर इकबाल रत्नासी के विवादित बैकग्राउंड से नाखुश हैं। उन्होंने लिखा था कि वो कुछ लोगों से कभी रिश्ता नहीं रखेंगे, चाहे जो हो जाए। हालांकि बाद में लव ने वो पोस्ट डिलीट कर दी। उन्होंने सफाई में कहा था कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है।

पुरानी पोस्ट डिलीट करने के बाद लव सिन्हा ने X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘जिस बयान को मेरे हवाले से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, वो मेरा नहीं बल्कि एक सीनियर जर्नलिस्ट के द्वारा लिखा गया था। अब ये मैटर बंद हो चुका है और मैं इस बारे में अब कभी आगे कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।’

23 जून को हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी न करते हुए रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने 23 जून की रात को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी।

जहीर से शादी की खबरें सामने आने के बाद ये कयास लग रहे थे कि सोनाक्षी अपना धर्म बदल लेंगी और मुस्लिम हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जहीर इकबाल के पिता इकबाल रत्नासी ने एक इंटरव्यू में ये बात साफ कर दी थी कि सोनाक्षी अपना धर्म नहीं बदलेंगी।

Gold-Silver Value 4 July: सोने की कीमत में आई तेजी, चांदी का भाव 90 हजार के पार, पढ़ें 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव

4 जुलाई को सोने-चांदी के दाम में तेजी आई है। अगर, आप सोने खरीदने के लिए जा रहे हैं, तो आपको आज सोना 223 रुपए मंहगा मिलने वाला है। सोने की कीमत 72469 रुपए है। चांदी की कीमत में आज 320 रुपए की तेजी आई है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 05:30:03 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 05:30:03 PM (IST)

सोने-चांदी का भाव।

HighLights

  1. 4 जुलाई को सोने की कीमत में आई तेजी।
  2. 3 जुलाई के रेट से 223 रुपये मंहगा मिलेगा सोना।
  3. 4 जुलाई को चांदी 90018 रुपए पहुंच गया है।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। Gold-Silver Value At this time: भारतीय सर्राफा बाजार में 4 जुलाई 2024 को सोने के भाव में तेजी आई है। अब सोने की कीमत 72469 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 3 जुलाई 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 223 रुपये की ज्यादा आई है।

चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई है। चांदी का भाव 90018 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 3 जुलाई से 320 रुपये की तेजी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 3 जुलाई की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 7226 रुपये थी। 4 जुलाई को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 72469 रुपये हो गई है। 3 जुलाई की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 89698 रुपये थी। 4 जुलाई को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 90018 रुपये हो गई है।

4 जुलाई को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 72179 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 66382 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 54352 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 42394 रुपये हो गई है।

कैरेट के अनुसार सोना

24 कैरेट सोना= 100% सोना

22 कैरेट सोना= 91.7% सोना

18 कैरेट सोना= 75.0% सोना

14 कैरेट सोना= 58.3% सोना

12 कैरेट सोना= 50.0% सोना

10 कैरेट सोना= 41.7% सोना

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

अब खुला बोरवेल बंद नहीं किया तो जमीन मालिक को भरना होगा भारी जुर्माना, मप्र सरकार बना रही कानून, ये होंगे प्रावधान

मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा में विधेयक प्रस्तुत किया, जिसमें खुला बोरवेल बंद कराने की जिम्मेदारी भू-स्वामी की होगी। नलकूप खनन के लिए वेब पोर्टल पर जानकारी अपलोड करनी होगी। बोरवेल बंद नहीं करने पर जुर्माना और एफआईआर का प्रावधान है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 08:07:03 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 08:07:03 PM (IST)

अब खुला बोरवेल बंद नहीं किया तो जमीन मालिक को भरना होगा भारी जुर्माना, मप्र सरकार बना रही कानून, ये होंगे प्रावधान

HighLights

  1. सरकार ने विधानसभा में पेश किया विधेयक।
  2. बोरवेल बंद नहीं करने एफआईआर भी होगी।
  3. खनन की जानकारी वेब पोर्टल पर भी देना होगा।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल । खुला नलकूप या बोरवेल छोड़ने से उनमें बच्चों के गिरने की घटनाओं की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा में गुरुवार को विधेयक प्रस्तुत किया। इसमें यह प्रावधान किया गया है कि शिकायत मिलने या फिर संज्ञान में आने पर तत्काल बोरवेल बंद कराया जाएगा। इसे बंद करने की जिम्मेदारी भू-स्वामी या खनन करने वाले की होगी।

25 हजार रुपए तक लगेगा जुर्माना

यदि वह नोटिस दिए जाने के बाद भी उसे बंद नहीं करता है तो फिर पहली बार में 19 हजार और उसके बाद-25-25 हजार रुपये अर्थदंड लगाया जाएगा और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ‘मध्य प्रदेश खुले नलकूप में इंसानों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा विधेयक 2024 प्रस्तुत’ किया। इसमें प्रावधान किया गया है कि नलकूप या बोरवेल खनन करने वाली एजेंसी को वेब पोर्टल पर खनन संबंधी पूरी जानकारी देने के बाद अनुमति लेनी होगी। इसमें खनन के स्थान, भू-स्वामी के नाम और खनन की सफलता व असफलता की जानकारी देनी होगी।

फोटो भी करनी होगी अपलोड

बोरवेल असफल होने पर उसे बंद करके उसकी फोटो भी अपलोड करनी होगी। अधिनियम के लागू होने के तीन माह के भीतर असफल बोरवेल को बंद करना होगा। शासन इस कार्य की देखरेख के लिए सक्षम प्राधिकारी घोषित करेगा। इसे खनन क्षेत्र में प्रवेश करने, दुर्घटना की रोकथाम के उपाय सुनिश्चित कराने, सुरक्षा संबंधी प्रावधान की जांच करने का अधिकार होगा।

IND vs ZIM Dwell Streaming: कब, कहां और कितने बजे देख पाएंगे भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज, जानिए पूरी जानकारी यहां

IND vs ZIM T20I Dwell Streaming: टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे जिम्बाब्वे सीरीज का हिस्सा हैं। विश्व कप के रिजर्व खिलाड़ी रहे रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान भी टीम में लिया गया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 06:49:24 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 06:57:28 PM (IST)

IND vs ZIM Live Streaming: कब, कहां और कितने बजे देख पाएंगे भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज, जानिए पूरी जानकारी यहां
शुभमन गिल और सिकंदर रजा (फाइल फोटो)

HighLights

  1. शुभमन गिल की कप्तानी में चुनी गई टीम इंडिया।
  2. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे सीरीज के मैच।
  3. टी20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ZIM T20I Dwell Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है।

6 जुलाई को पहला टी20 मैच

टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 7 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 13 जुलाई और पांचवां व आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को होगा। सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएगा।

नितीश रेड्डी चोट के कारण बाहर

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह चोट के कारण जिम्बाब्वे टूर से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शिवम दुबे को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

तीन खिलाड़ियों को मिली जगह

बारबाडोस में तूफान के कारण यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। राहुल द्रविड़ के हेड कोच के पद से हटने के बाद वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच के रूप में टीम के साथ गए हैं।

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज कब और कहां देखें

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव एप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

पहले दो मैचों के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आवेश खान, हर्षित राणा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे।

जिम्बाब्वे की टीम

डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड शिप, मिल्टन लायन।

टीम इंडिया के स्वागत की धूम, उधर पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया पर जीत का मानने लगा जश्न, नेटिजन्स की छूट गई हंसी…

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया जश्न मना रही है. उसका स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. मुंबई में उसके स्वागत में विक्ट्री परेड निकाली गई. इस परेड में लाखों की संख्या में भीड़ जमा हुई. वह अपने चहेते क्रिकेटर को एक पल के लिए देखना चाहती थी. ऐसा हो भी क्यों न… भारत चौथी पर विश्व चैंपियन बना है.

दूसरी ओर अपना पड़ोसी पाकिस्तान है. इस टी20 वर्ल्डकप में उसका प्रदर्शन बहुत खराब रहा. वह सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई. हालांकि एक वक्त था जब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे ताकतवर टीमों में गिनी जाती थी. फिर क्या था. इंडिया में जश्न और पाकिस्तान में एक तरह मातम की स्थिति है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने अपने देश के क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की कोशिश की.

यहां मिली जीत
दरअलस, हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके प्लेयर्स का एक टू्र्नामेंट है. इसका कोई खास महत्व नहीं होता. लेकिन, इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया पर जीत पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स को सुकून देने वाला है.