Interview: badal pe paon hain actress Amandeep Sidhu needs a king dimension life like Shahrukh khan | शाहरुख की तरह किंग साइज लाइफ चाहती हैं अमनदीप सिद्धू: बादल पे पांव हैं एक्ट्रेस बोलीं- ‘चाहती हूं लोग इतना पहचानें कि सड़क पर न चल पाऊं’

53 मिनट पहलेलेखक: इंद्रेश गुप्ता

  • कॉपी लिंक

कई सीरियल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अमनदीप सिद्धू इन दिनों एक नए शो ‘बादल पे पांव हैं’ में बिजी हैं। इस शो में वह एक महत्वाकांक्षी युवती बानी के रोल में हैं, जो छोटे से गांव से निकलकर शहर में एक मुकाम बनाना चाहती है। अपने नए शो पर बात करते हुए अमनदीप बताती हैं कि वो शाहरुख खान की तरह किंग साइज लाइफ चाहती हैं। साथ ही उन्होंने अपने शो और सपनों पर भी बात की है।

पढ़िए अमनदीप सिद्धू से हुई दिलचस्प बातचीत से जुड़े सवाल-जवाब-

सवाल- ‘बादल पे पांव हैं’, यानी कि कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश है?

जवाब- डेफिनेटली मेरे किरदार बानी को कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश है। मैं मुंबई में थी, टीवो शो ‘सौभाग्यवती’ करने के बाद खाली बैठी थी। तब मुझे इसके लिए कॉल आया। जब मैंने पहली बार बानी की कहानी सुनी तो मेरा पहला रिएक्शन था कि यार हीरोइन को इतना लालची कैसे दिखा सकते हैं। तब उन्होंने बोला कि यही इस शो का मुख्य पॉइंट है।

हम इसमें बिल्कुल रियल जाने वाले हैं। एक लड़की की जो डिमांड होती हैं, एक्चुअल नीड होती हैं वह दिखाने जा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इससे पहले किसी शो में एक लड़की की नीड या डिमांड को इतना ज्यादा वोकल किया गया है। बानी की खासियत ये है कि वह किसी से शर्माती नहीं है। उसे कुछ चाहिए तो मतलब चाहिए। वह ऐसी नहीं है कि घर की बहू जैसे थोड़े में गुजारा कर ले। वह अपनी लाइफ से कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती।

सवाल- अपने किरदार के बारे में कुछ बताइए। इसकी क्या क्वालिटीज हैं, जिंदगी से वह क्या चाहती है?

जवाब- बानी पंजाब के छोटे से गांव से शहर आई एक लड़की है। हालांकि उसके सपने बहुत बड़े हैं। उसके आस-पास की सोसाइटी उसके सपनों को एक्सेप्ट नहीं कर पा रही है। वह बहुत आगे की सोचने वाली लड़की है। आज मैं खुद को देखूं तो मैं बानी जैसी हूं पर कोई पिंड की लड़की बानी जैसी नहीं हो सकती। वह अपनी फैमिली से बहुत प्यार करती है। वह थोड़ी बड़बोली भी है पर उसका दिल साफ है। वह फैमिली को हर सुख देने के लिए कोई भी काम करने को राजी है।

उसमें एक लालच है, भूख सी है। मैं तो ये बोलूंगी कि बानी की कहानी लिखी ही मेरे ऊपर गई है। मैं इस किरदार से इतना ज्यादा रिलेट करती हूं। मुझे भी बानी की तरह ही लाइफ में बहुत सी चीजें चाहिए, बहुत कुछ अचीव करना है। इसीलिए मैं एक्टर भी बनी। मुझे कभी फियर नहीं था। यकीन था कि कुछ बड़ा ही करूंगी। इस किरदार को मैं एक्ट नहीं कर रही बल्कि जी रही हूं। मैंने किसी भी प्ले किए हुए किरदार को कभी इतना एंजॉय नहीं किया, जितना मैं बानी को एंजॉय कर रही हूं।

सवाल- शो के प्रोड्यूसर रवि-सरगुन हैं, जो खुद भी एक्टर हैं। कभी सेट पर उनसे कोई टिप्स मिली?

जवाब- हमने जब शो शुरू किया था। वर्कशॉप में सरगुन और रवि भी आते थे। हमारे डायरेक्टर और क्रिएटिव बैठते थे। लिटरली जैसे आर्मी को तैयार किया जाता है जंग से पहले वैसे ही इस शो के ऑन एयर होने से पहले हमें तैयार किया जाता था। हमने करीब 15 दिन की वर्कशॉप की। सरगुन और रवि का बहुत इनपुट रहता है। काफी सारी बातें रवि ने मुझे सेट पर बताईं। वे गलतियां भी बताते हैं।

वो दोनों एक्टर भी हैं तो जानते हैं कि एक एक्टर की सोच क्या है। मैं कहूंगी कि उनका 110 प्रतिशत इनपुट होता है। इसकी शूटिंग पंजाब में हो रही है। मैं खुद भी पंजाबी हूं, बटाला की पैदाइश है पर पली-बढ़ी दिल्ली में हूं। अपने पिंड आकर एक अलग ही फीलिंग आती है। शो के लिए बहुत आउटडोर शूट किया है।

सवाल- आपने अपना कोई गोल सेट किया है?

जवाब- मुझे बस अपनी लाइफ अच्छी बनानी है। फिलहाल ड्रीम रोल करने जैसा कोई गोल तो नहीं है। मुझे अपनी फैमिली को हर दिन हैप्पी फील कराना है यही मेरा एकमात्र गोल है। बाकी जो बनना चाहती थी वह तो बन गई।

सवाल- इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए खुद में क्या सबसे मजूबत स्ट्रेंथ या स्किल पाती हैं?

जवाब- मेरा मानना पहले दिन से यही है कि अगर मैं ईमानदार हूं काम को लेकर, हार्ड वर्क कर रही हूं तो मुझे नया शो मिलने से कुछ भी रोक नहीं सकता। जैसे ही मुझे किसी के शो के बंद होने की जानकारी मिलती है, मैं ये नहीं कहती कि मुझे ब्रेक चाहिए। बल्कि मैं फौरन सभी को सामने से कॉल करती हूं कि मुझे काम चाहिए। आप चाहें तो मेरा ऑडिशन ले लीजिए। तो मेरा गिवअप न करने का जो एटिट्यूड है, यही मेरी स्ट्रेंथ है।

मेरा बिलीव है कि इसी की वजह से आज मैं इंडस्ट्री में टिकी हुई हूं और आगे भी ऐसे ही काम करती रहूंगी। यहां मेरा कोई गॉडफादर भी नहीं है जो मुझे काम दिलाएगा।

सवाल- अभी तक के कॅरिअर में क्या कभी किसी फिल्म या सीरीज का ऑफर नहीं मिला।

जवाब- बड़े पर्दे पर खुद को देखने का तो हर एक्टर का सपना होता है। मेरा भी है पर अभी तक सही मौका नहीं मिला है। हालांकि एक-दो ऑफर आए थे पर किसी कारण से वह प्रोजेक्ट्स नहीं कर पाई। कहते हैं न कि नसीब में कोई चीज लिखे होने से पहले कुछ नहीं मिलता। फिलहाल मेरे नसीब में बानी किरदार लिखा था तो ये मिल गया। वरना इसे करने से पहले मैंने सोच रखा था कि अब तो कोई फिल्म या सीरीज ही करूंगी। हालांकि मैं ग्रेटफुल हूं कि मैंने इस शो को हां कहा। मैं अपने फैसले से खुश भी हूं।

सवाल- ‘बादल पे पांव हैं’ के दौरान कोई बड़ा फिल्मी ऑफर मिले तो क्या करेंगी?

जवाब- डेफिनेटली मैं बानी को नहीं छोड़ सकती। मैंने पहले ही कहा है कि मैं काम के प्रति ईमानदार हूं। कितना भी बड़ा प्रोजेक्ट क्यों न मिले मैं पहले अपना ये कमिटमेंट पूरा करूंगी। बाकी अगर मुझे कोई फिल्म करनी भी हो तो मैं लव स्टोरी चूज करूंगी। रोमांटिक जोनर मेरा फेवरेट है।

सवाल- पैन इंडिया किसी को फॉलो करती हैं। किसी की फैन हैं?

जवाब- मैं शाहरुख खान को बहुत फॉलो करती हूं। सिर्फ एक्टिंग की वजह से ही नहीं बल्कि उनके मैंने कई इंटरव्यूज सुने हैं, जिनमें वे बड़ी मोटिवेशनल बातें कहते हैं। एक स्पीच उनकी मुझे याद है कि वे कहते हैं अगर आप सोने के लिए ये कहते रहते हैं कि मेरी नींद पूरी नहीं हो रही है तो आप सोते ही रह जाएंगे। यदि कुछ बनना है, कुछ पाना है तो हर रोज आपको अपनी नींद को मारना होगा और अपने सपने की तरफ हकीकत में जाना होगा।

शाहरुख कहते हैं कि मैंने पिछले 25-30 सालों में इतनी मेहनत की ही इसलिए है कि मुझे एक नॉर्मल लाइफ नहीं जीनी है। मुझे आम आदमी जैसे नहीं रहना है। मैं भी ऐसा ही चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे काम से इतना पहचाने की मैं नॉर्मल लोगों की तरह चल ही न पाऊं। मुझे भी शाहरुख सर की तरह किंग स्टाइल लाइफ चाहिए। मुझे उनके इंटरव्यूज काफी एक्साइट करते हैं।

सवाल- अगर कभी शाहरुख के साथ छोटा सा भी रोल मिले तो क्या ये शो छोड़ेंगी?

जवाब- अगर ऐसा हो तो क्या ही बात है पर मैं यहां पर कहना चाहूंगी कि भले ही मुझे इस शो के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से कैसे भी समय मांगना पड़े, शाहरुख के साथ काम करने का मौका नहीं छोड़ूंगी। लेकिन मैं इस शो और बानी के किरदार को तो फिलहाल इसके पूरा होने तक नहीं छोड़ना चाहूंगी। दोनों काम मैनेज करूंगी।

Jaspur Information : चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आरोपित केरल से गिरफ्तार

Jaspur Information : चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में जशपुर पुलिस की टीम ने केरल से आरोपित को गिरफ्तार कर,न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामला,जिले के तुमला थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार जिले के तुमला पुलिस को रायपुर के साइबर सेल से आरोपित मनधर राम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी जुड़े विडियो और फोटो इंटरनेट मिडिया में अपलोड करने की सूचना मिली थी।

By RAVINDRA KUMAR THAWAIT

Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 11:52:35 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 11:52:35 PM (IST)

नईदुनिया न्यूज,जशपुरनगर: चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में जशपुर पुलिस की टीम ने केरल से आरोपित को गिरफ्तार कर,न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामला,जिले के तुमला थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार जिले के तुमला पुलिस को रायपुर के साइबर सेल से आरोपित मनधर राम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी जुड़े विडियो और फोटो इंटरनेट मिडिया में अपलोड करने की सूचना मिली थी।

तुमला पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि कोनपारा के सरईटोला निवासी आरोपित मनधर राम,अपने गांव से रोजगार की तलाश में केरल चला गया है। एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी कोमल नेताम के नेतृत्व में तुमला पुलिस की टीम ने केरल से आरोपित मनधर राम को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर तुमला आई। यहां पूछताछ में आरोपित ने इंटरनेट मिडिया में महिला और बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक अश्लील विडियो अपलोड करने का अपराध स्वीकार किया। कार्रवाई करते हुए,तुमला पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 67 (ख) के अंर्तगत अपराध दर्ज करते हुए,गिरफ्तार कर लिया है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना व चौकी प्रभारियों को रायपुर से प्राप्त सायबर टीप के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

कार्यकारी अध्यक्ष की बाट जोह रहा है नगर का विकास

नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगर: नगर पालिका का कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर भारतीय जनता पार्टी में हलचल बढ़ गई है। नगर सरकार का मुखिया ना होने से परिषद के पीआईसी और सामान्य सभा का आयोजन नहीं हो पा रहा है। इससे परिषद का सामान्य कामकाज के साथ नगर विकास से संबंधित कार्य की स्वीकृति भी अधर में लटकी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि नगर पालिका के अध्यक्ष नरेश चंद्र साय का लंबी बीमारी के बाद बीते दिनों निधन हो गया था। उनकी बीमारी और लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचरण संहिता के कारण बैठक का आयोजन प्रभावित हुआ था। नगरपालिका परिषद का चुनाव इसी साल के आखिर में होने की संभावना है। प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी के लिए प्रशासन को दिशा निर्देश जारी कर चुकी है। चुनाव से पहले परिसीमन की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस बीच,चुनाव से पहले नगरपालिका ने परिषद के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित बनाने का प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए शासन के पास भेजा है। इसे स्वीकृति मिलते ही नए अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी। उल्लेखनिय है कि 20 पार्षद वाले जशपुर नगरपालिका परिषद में 18 पार्षदों के साथ भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत प्राप्त है। उपाध्यक्ष के पद पर भाजपा के वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद राजेश गुप्ता आसीन है। लेकिन,अधिसूचित क्षेत्र होने के कारण,परिषद के संचालन और आवश्यक कार्यो की स्वीकृति के लिए अध्यक्ष अथवा प्रशासक का होना आवश्यक है।

Aaj Ka Love Rashifal 01 July 2024: प्यार के मामले में कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें लव राशिफल

Aaj Ka Love Rashifal 01 July 2024: मेष राशिवालों की अपने पार्टनर के साथ दूरियां खत्म होंगी। समय बीताने का मौका मिलेगा। कन्या राशिवालों को अपने पार्टनर से गिफ्ट मिल सकता है। आइए पंडित हर्षित शर्मा से जानते हैं 1 जुलाई 2024 का प्रेम राशिफल

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 05:00:00 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 05:00:00 AM (IST)

Aaj Ka Love Rashifal 01 July 2024: प्यार के मामले में कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें लव राशिफल
Aaj Ka Love Rashifal 01 July 2024

HighLights

  1. मिथुन राशि के जातक पार्टनर की बातों को इग्नोर करें।
  2. सिंह राशि वालों का पार्टनर आज उनसे दूर हो सकता है।
  3. मीन राशिवालों को नए रिश्ते में कूदने से बचना होगा।

धर्म डेस्क, इंदौर। Aaj Ka Love Rashifal 01 July 2024: जुलाई महीने का पहला दिन सभी राशियों के लिए विशेष रहेगा। पंडित हर्षित शर्मा के अनुसार, बुध ग्रह के गोचर से कई राशि के जातकों के जीवन में विशेष बदलाव दिखाई देगा। कई राशिवालों को प्यार में साथी से सहमति मिल सकती है। वहीं, शादी का प्रस्ताव आ सकता है। आइए जानते हैं आज (सोमवार) का प्रेम राशिफल।

मेष लव राशिफल

मेष राशि के जातक अपने प्रियतम के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं। इस कारण कुछ दिन से चली आ रही दूरियां खत्म होंगी। माशूका आपके साथ सहज और सुखद महसू करेगी।

वृषभ लव राशिफल

वृषभ राशि के जातकों को पार्टनर के साथ समय बीताने का मौका मिलेगा। आपका दिन रोमांच से भरपूर रहेगा। साथी आपके प्रति मोहित रहेगा।

मिथुन लव राशिफल

मिथुन राशि के जातक आज अपने पार्टनर की बातों को अनदेखा करें। उनके व्यवहार से आपको पीड़ा पहुंचेगी, जिस कारण रिश्ते में तनाव बढ़ेगा। संबंध को बचाए रखने के लिए बातों को इग्नोर करें।

कर्क लव राशिफल

आज आपको साथी यह बताने की कोशिश करेगा कि वह आपसे प्रेम करता है। आपका उन्हें समय न देना नागवार गुजर सकता है। पार्टनर की फीलिंग को समझें और प्यार भरी बातें करें।

सिंह लव राशिफल

आज आपका प्रिय आपसे दूर हो सकता है। शायद वह आपसे ब्रेकअप करना चाहता है। इस कारण उनका व्यवहार आपके प्रति चेंज हो सकता है। डिप्रेशन से बचना होगा।

कन्या लव राशिफल

कन्या राशिवालों को अपने पार्टनर से गिफ्ट मिल सकता है। साथी आपका लाइफ पार्टनर बनने के लिए सहमति दे सकता है।

तुला लव राशिफल

आज आप अपने प्रियतम के व्यवहार के कारण कोई निर्णय बदल सकते हैं। जो काम करना चाहते हैं, उसमें पार्टनर विरोध करेगा। मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अच्छा होगा कि शांति से बैठकर बातों को सुलझाएं।

वृश्चिक लव राशिफल

वृश्चिक राशि के जातक अपने पार्टनर के व्यवहार के कारण दुखी हो सकते हैं। उनका आप पर शक करना या टोकना आपको अच्छा नहीं लगेगा। इन्हीं बातों पर आप दोनों के बीच झगड़ा हो सकता है।

धनु लव राशिफल

आज अपने पार्टनर से प्राप्त हुए प्यार भरे मैसेज को पढ़कर फूले नहीं समाएंगे। बेताबी से मिलने की उम्मीद जागेगी। जिंदगी की दिक्कतों को भुलाकर अपने साथी के साथ समय बिताने का मौका न गवाएं।

मकर लव राशिफल

पसंदीदा काम में आपका पार्टनर भी आनंद प्राप्त करेगा। साथ में कार्य करने से आपसी रिश्ता मजबूत होगा। अपने मन के भावों को साथी के समक्ष रखना का अच्छा दिन है।

कुंभ लव राशिफल

आपके रिश्ते में जलन उत्पन्न हो सकती है। इससे तनाव हो सकता है। अपने पार्टनर के साथ विश्वास और समझ बनाने का प्रयास करें। रिश्ते को शांति और खुले दिल से संभालें।

मीन लव राशिफल

आज प्रेम जीवन में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं। नए रिश्ते में कूदने से बचना होगा। आप अपने पार्टनर के साथ बिताएं पलों की यादों में खो कर बिताएंगे।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

रोहित से लेकर बुमराह तक… ICC ने T20 WC की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का किया ऐलान, विराट कोहली बाहर
हाइलाइट्स

6 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह अफगानिस्तान के 3 प्लेयर्स शामिल विंडीज और ऑस्ट्रेलिया से एक एक प्लेयर को मिली जगह

नई दिल्ली. आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इस टीम में वर्ल्ड चैंपियन भारत के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि विराट कोहली आईसीसी की एकादश से बाहर हैं. भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया. टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए वर्ल्ड कप जीता है, जो विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले कोई भी टीम बिना कोई मुकाबला हारे टी20 विश्व कप नहीं जीती थी. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव सहित हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किए. आईसीसी की टीम में फाइनल खेलने वाली टीम साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया 12वें खिलाड़ी चुने गए हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit  Sharma) ने इस विश्व कप में 3 अर्धशतकों की मदद से कुल 257 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.7 का रहा जबकि औसत 36.71 रही. रोहित टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय रहे. उन्होंने ओपनिंग में शानदार पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित की कप्तानी में भारत ने 17 साल का सूखा खत्म किया. भारत ने 2007 के बाद पहली बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की. विराट कोहली ने फाइनल में 76 रान की पारी खेली थी. लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है.

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद किस बवंडर में फंस गई टीम इंडिया? स्वदेश लौटने में हो सकती है देरी

भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के क्रिकेटर्स रो रहे हैं… पड़ोसी मुल्क के प्लेयर ने बाबर एंड कंपनी से यूं लिए मजे

इन बैटर्स को आईसीसी ने अपनी टीम में चुना
अफगानिस्तान की टीम बेशक सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई लेकिन इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किए. ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 3 फिफ्टी की मदद से सर्वाधिक 281 रन बनाए. गुरबाज ने 124.33 के स्ट्राइक रेट से रन जोड़े. विंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन ने एक अर्धशतक की मदद से 228 रन जुटाए. उनका स्ट्राइक रेट 146.15 रहा. फाइनल में मिलर का मैच विनिंग कैच लपकने वाले सूर्यकुमार यादव ने 199 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंउर मार्कस स्टोइनिस ने 169 रन बनाने के साथ साथ 10 विकेट भी चटकाए. उन्हें आईसीसी की टीम में जगह मिली है.

ऑलराउंडर में पंड्या, स्टोइनिस और अक्षर शामिल
आईसीसी ने अपनी बेस्ट इलेवन में हार्दिक पंड्या को भी शामिल किया है. पंड्या के लिए यह विश्व कप यादगार रहा है. उन्होंने 144 रन बनाने के साथ साथ 11 विकेट भी चटकाए. भारत को खिताब दिलाने में अक्षर पटेल का भी अहम रोल रहा जिन्होंने 92 रन बनाने के साथ साथ 9 विकेट लिए. अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया. कप्तान राशिद खान ने 14 विकेट अपने नाम किए जिसमें 17 रन देकर 4 विकेट बेस्ट गेंदबाजी रही.

गेंदबाजी में इन बॉलर्स ने बनाई प्लेइंग इलेवन में जगह
जसप्रीत बुमराह की जितनी तारीफ की जाए, कम है. इस गेंदबाज ने विश्व कप में कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने 4.17 की इकोनोमी से रन दिए और 15 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह ने 17 विकेट लेकर इस विश्व कप में रिकॉर्ड कायम किया. उनकी बेस्ट गेंदबाजी 9 रन देकर 4 विकेट रही. अफगानिस्तान के पेसर फजहलक फारूकी ने इस विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने 17 विकेट चटकाए. उनकी बेस्ट गेंदबाजी 9 रन देकर 5 विकेट रही. साउथ अफ्रीका के पेसर एनरिक नॉर्किया को आईसीसी 12वां खिलाड़ी चुना है जो इस विश्व कप में 15 विकेट लेकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट नॉर्किया की बेस्ट गेंदबाजी रही.

आईसीसी की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बेस्ट इलेवन: रोहित शर्मा, रहमनुल्लाह गुरबाज, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, फजहलक फारूकी.
12वां खिलाड़ी: एनरिक नॉर्किया

Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Virat Kohli

Pamela Anderson Marriages; Playboy Journal Mannequin Controversial Story | पामेला एंडरसन का 57वां बर्थडे: भाई को बचाने के लिए झेला शारीरिक शोषण, गैंगरेप हुआ, 6 शादियां भी नाकाम रहीं; प्लेबॉय मैगजीन ने बनाया सुपरमॉडल

28 मिनट पहलेलेखक: आकाश खरे

  • कॉपी लिंक
आज अपना 57वां बर्थडे मना रहीं पामेला टीवी शो 'बेवॉच' से ग्लोबल स्टार बनीं थीं। उन्होंने इंडियन रियलिटी शो 'बिग बॉस' के चाैथे सीजन में भी भाग लिया था। - Dainik Bhaskar

आज अपना 57वां बर्थडे मना रहीं पामेला टीवी शो ‘बेवॉच’ से ग्लोबल स्टार बनीं थीं। उन्होंने इंडियन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के चाैथे सीजन में भी भाग लिया था।

सुपरमॉडल और हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। 1989 में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत करने वालीं पामेला मशहूर प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर सबसे ज्यादा नजर आने वाली मॉडल हैं। 1992 में उन्होंने टेलीविजन सीरीज ‘बेवॉच’ में केसी जीन पार्कर का रोल किया जिससे उन्हें असल फेम मिली।

हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ कई कंट्रोवर्सी में घिरी रही। बचपन में पिता से परेशान रहीं, फिर सेक्शुअल एब्यूज झेला। 6 शादियां कीं, पर कोई भी लंबे वक्त तक टिकी नहीं। पामेला इन सभी चीजों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ती रहीं। जानिए पामेला की कंट्रोवर्शियल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें…

टीनएज में पामेला एंडरसन कुछ इस तरह नजर आती थीं।

टीनएज में पामेला एंडरसन कुछ इस तरह नजर आती थीं।

जुआरी-शराबी पिता ने किया परेशान
1967 में कनाडा में जन्मी पामेला की मां कैरोल एंडरसन वेट्रेस थीं। उनके पिता बैरी एंडरसन भट्टियों की मरम्मत का काम करते थे। पिता जुआरी और शराबी थे और आए दिन पामेला की मां के साथ मारपीट करते थे। ऐसे में पामेला, उनका भाई और मां, पिता से अलग होकर रहने लगने।

4 साल तक भाई को बचाने सेक्शुअल एब्यूज झेला
पामेला जब महज छह साल की थीं तब उनकी मां ने एक महिला को पामेला और उनके भाई की देखभाल करने के लिए रखा था। इस बेबी-सिटर ने ही पामेला काे सेक्शुअली एब्यूज किया। करीब 4 साल तक पामेला अपने भाई को बचाने के लिए यह सब सहती रहीं।

एक दिन वो उस बेबी-सिटर से इतनी प्रताड़ित हो गईं कि उन्होंने उससे कहा कि वो चाहती हैं कि वो मर जाए। अगले ही दिन, उस बेबी-सिटर की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। पामेला आज तक खुद को उसकी मौत का जिम्मेदार मानती हैं।

करियर के शुरुआती दिनों में पेरेंट्स के साथ पामेला।

करियर के शुरुआती दिनों में पेरेंट्स के साथ पामेला।

बॉयफ्रेंड ने ही किया दोस्तों के साथ गैंग रेप
पामेला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि टीनएज में उन्हें हमेशा ‘बैड बॉयज’ ही पसंद आए। उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। दूसरे बॉयफ्रेंड ने उन्हें चीट किया।

14 साल की उम्र में उन्होंने तीसरा बॉयफ्रेंड बनाया जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनका गैंग रेप किया। हालांकि पामेला मेंटली इतना स्ट्राॅन्ग थीं कि वो अपनी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करती रहीं। आखिरकार एक फुटबॉल मैच के दौरान उनका जीवन पूरी तरह बदल गया।

प्लेबॉय ने 22 की उम्र में दिया कवर गर्ल बनने का ऑफर
इसी साल 22 साल की उम्र में पामेला को मशहूर प्लेबॉय मैगजीन की तरफ से कॉल आई। मैगजीन उन्हें अपनी कवर गर्ल बनाना चाहती थी। वैसे तो पामेला अब तक रिकॉर्ड 14 बार इस मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं, पर इसकी शुरुआत आसान नहीं थी।

एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं, बस से तय किया अमेरिका का सफर
पामेल को इस शूट के लिए कनाडा से लॉस एंजिल्स जाना था। उन्होंने एक्साइटमेंट में एयरपोर्ट ऑफिशियल्स को बता दिया कि वो अमेरिका में शूट करने जा रही हैं। बतौर कनैडियन पामेला को अमेरिका में काम करने की इजाजत नहीं मिली। ऑफिशियल्स ने उन्हें फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया।

पामेला ने पूरे आउटफिट्स चेंज किए और दूसरी फ्लाइट से अमेरिका जाने की कोशिश की, उन्हें फिर से पकड़ लिया गया। इसके बाद उन्होंने बस से कनाडा से अमेरिका तक का सफर तय किया। इस दौरान पूरे रास्ते वो दुआ करती रहीं कि बॉर्डर चेकिंग के दौरान वो पकड़ी ना जाएं।

पामेला, रिकॉर्ड 14 बार प्लेबॉय मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं।

पामेला, रिकॉर्ड 14 बार प्लेबॉय मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं।

डायरी में लिखा- आसान नहीं था यह बोल्ड फोटोशूट
पामेला जब अमेरिका में प्लेबॉय मेंशन पर पहुंची तो वहां की चकाचौंध भरी जिंदगी देखकर उनकी आंखें खुली रह गईं। उन्होंने अपनी डायरी में लिखा, ‘मैं उस जगह को देखकर हैरान थी। अचानक मैंने खुद को दुनिया के मशहूर सेलेब्स और खूबसूरत महिलाओं के बीच घिरा हुआ पाया। इसके बाद मैंने खुद को ट्रांसफॉर्म करने का फैसला किया।’

यकीनन बचपन से मोलेस्ट होती आ रहीं पामेला काफी शर्मीली और शांत हो चुकी थीं। उनके लिए प्लेबॉय जैसी बड़ी मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाना आसान नहीं था। पामेला ने डायरी में लिखा कि पहली बार जब वो प्लेबॉय के लिए फोटोशूट कर रही थीं तब उन्हें अपनी लाइफ की डार्केस्ट चैलेंजेंस का सामना करना पड़ा।

1990 में पामेला प्लेमेट बनकर प्लेबॉय मैगजीन का पर्मानेंट हिस्सा बन गईं। इस डील के बाद उन्होंने लॉस एंजिल्स में अपार्टमेंट खरीदा और वहीं शिफ्ट हो गईं।

सिल्वेस्टर स्टेलोन ने दिया था विवादित ऑफर
पूरी दुनिया के साथ-साथ हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन भी पामेला के दीवाने थे। उन्होंने पामेला को एक ऑफर भी दिया था। उन्होंने वादा किया कि अगर वह उनकी गर्लफ्रेंड बनने के लिए तैयार हो जाती हैं, तो वो पामेला को एक पोर्श और एक घर देंगे। पामेला ने सिल्वेस्टर के इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

मुलाकात के 4 दिन बाद टाॅमी ली से शादी कर ली
आखिरकार 1994 में पामेला उस लड़के से मिलीं जो उन्हें पाने के लिए सब कुछ करने को तैयार था। यह लड़का कोई और नहीं बल्कि अमेरिकन म्यूजिशियन टॉमी ली था। दोनों की मुलाकात एक क्लब में हुई।

टॉमी ने पामेला को प्रपोज करते हुए उन्हें डायमंड रिंग की जगह दोस्त की स्कल रिंग पहना दी। सिर्फ 4 दिनों की मुलाकात में ही पामेला ने टॉमी से शादी कर ली। अपनी शादी पर उन्होंने शॉर्ट्स के साथ बिकिनी पहनी थी।

पहले पति म्यूजिशियन टॉमी ली के साथ पामेला।

पहले पति म्यूजिशियन टॉमी ली के साथ पामेला।

पामेला की शादी की तस्वीर।

पामेला की शादी की तस्वीर।

घर से चाेरी हुआ पति के साथ सेक्स टेप
1995 में पामेला के घर से एक अलमारी चोरी हो गई थी। इस अलमारी में उनका और उनके पति टॉमी ली का सेक्स टेप भी रखा था जो 1997 में इंटरनेट पर वायरल हो गया। पामेला ने वीडियो डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पर केस किया। इस ट्रायल के दौरान एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं। वो केस का स्ट्रेस लेने के लिए तैयार नहीं थीं, ऐसे में उन्होंने इसे वापस ले लिया।

कई लोगों का मानना था कि पामेला और टॉमी ने कंपनी के साथ एग्रीमेंट करके अपना सेक्स टेप वायरल करवाया था। हालांकि पामेला ने हमेशा इस आरोप को नकारा। इस केस के चलते पामेला का बहुत मजाक बना और उनका प्रोफेशनल करियर लगभग खत्म हो गया।

अपने बेटे के साथ टॉम और पामेला। दोनों के दो बेटे हुए ब्रैंडन और डायलन।

अपने बेटे के साथ टॉम और पामेला। दोनों के दो बेटे हुए ब्रैंडन और डायलन।

पति पर लगाए मारपीट के आरोप
सेक्स टेप कांड के कुछ साल बाद पामेला ने टॉमी पर मारपीट का आरोप लगाया जिसके चलते उन्हें 6 महीने की जेल हो गई। 1998 में दोनों ने तलाक ले लिया। कपल को अपने दोनों बच्चों की जॉइंट कस्टडी मिली।

टॉमी से अलग होने के बाद पामेला ने 5 और शादियां कीं, पर कोई भी लंबे वक्त तक चल नहीं पाई।

घर में नहीं एक भी शीशा, खुद को टीवी पर भी नहीं देखतीं
पामेला खुद को कभी शीशे में नहीं देखती हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने पर इंसान की असली रूह झलकती है, जिसे देखने से वो डरती हैं।

पामेला के घर पर पर एक भी शीशा नहीं है। वो कभी किसी होटल में रुकती हैं तो वहां भी स्टाफ को सभी शीशे ढंकने की हिदायत देती हैं। पामेला खुद को टीवी पर देखने से भी कतराती हैं।

बिग बॉस-4 में 4 दिन रहने के ढाई करोड़ वसूले
पामेला ने 2010 में इंडियन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के चौथे सीजन में भी भाग लिया था। वो इसमें मेहमान के तौर पर 4 दिनों के लिए घर के अंदर रही थीं, जिसके लिए उन्होंने ढाई करोड़ रुपए वसूले थे।

बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ पामेला।

बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ पामेला।

प्लास्टिक सर्जरी के बाद बिगड़ा चेहरा
पामेला टीनएज में बेहद खूबसूरत थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने फेस की प्लास्टिक सर्जरी करवा ली, जिससे उनका फेस बिगड़ गया। इन दिनों वो एनिलम राइट्स के लिए काम करती हैं।

साथ ही कुछ फिल्मों और टीवी शोज में भी नजर आती हैं। 2023 में उनकी लाइफ के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री पामेला, ‘ए लव स्टोरी’ रिलीज हुई थी।

प्लास्टिक सर्जरी के बाद पामेला अब 57 साल की उम्र में ऐसी नजर आती हैं।

प्लास्टिक सर्जरी के बाद पामेला अब 57 साल की उम्र में ऐसी नजर आती हैं।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

मर्लिन मुनरो से होती थी हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरन की तुलना:8 महीने की प्रेग्नेंसी में चाकू से 16 वार किए, फिर सिरफिरों ने जिंदा फंदे पर लटकाया

8 अगस्त 1969, लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया। गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन हासिल कर चुकीं हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरन टेट के लिए एक खास दिन था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…