Abhijeet was upset after seeing Salman in his tune | सलमान को अपने गाने में देख नाराज हुए थे अभिजीत: कहा- टन टना टन गाना गोविंदा के लिए गाया, गाने में सही एक्सप्रेशन और एक्टिंग नहीं दिखाई गई

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या ने सलमान खान पर फिल्माए गए दो बेहतरीन गानों टन टना टन और चुनरी-चुनरी को आवाज दी है। हालांकि वो इससे खुश नहीं हैं। अभिजीत ने फिल्म जुड़वा के गाने टन टना टन पर बात करते हुए खुलासा किया है कि उन्होंने वो गाना सलमान नहीं बल्कि गोविंदा के लिए गाया था। लेकिन जब उन्होंने वो गाना सलमान पर फिल्माते हुए देखा, तो उन्हें काफी बुरा लगा था। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस तरह से उस गाने को गाया था, वैसे एक्सप्रेशन और एक्टिंग गाने में नहीं दिखाई गई।

हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अभिजीत ने सलमान के गाने टन टना टन पर बात की है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए बताया है कि एक दिन उनके पास अनु मिलक का कॉल आया था। उन्होंने अभिजीत को सहारा स्टूडियो बुलाया और बताया कि उन्हें डेविड धवन की फिल्म के लिए गाना है। अभिजीत ने बताया कि उनकी रिहर्सल नहीं करवाई गई थी। जिस समय अभिजीत सहारा स्टूडियो पहुंचे थे, तब डायरेक्टर डेविड धवन सेट पर नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में ही गाना लिखा गया और रिकॉर्ड किया गया।

अभिजीत ने बताया क्यों हुई थी कन्फ्यूजन

आगे उन्होंने कहा, डेविड धवन ने गोविंदा को छोड़कर कभी किसी के साथ काम ही नहीं किया, जब से वो डेविड धवन बना है। तो मुझे किसी ने नहीं बताया कि इसमें (फिल्म में) कौन है। अभिजीत ने बताया है कि उन्हें लगा कि हर बार की ही तरह डेविड धवन की इस फिल्म में भी गोविंदा ही होने वाले हैं। यही वजह है कि उन्होंने गोविंदा के लिए उस गाने को उनके एक्सप्रेशन के हिसाब से ही गाया। अभिजीत ने बताया है कि जिस समय वो गाना रिकॉर्ड कर रहे थे तब स्टूडियो में मौजूद रिकॉर्डिस्ट उन्हें देखकर पूछ रहा था कि आप गोविंदा क्यों बन रहे हो।

अभिजीत ने आगे बताया है कि उन्हें पता नहीं था कि फिल्म में सलमान खान को लिया जा रहा है। उन्होंने पूरे गाने को एक्सप्रेशन के मद्देनजर गाया था, हालांकि जब गाना बना तो उसे एक्सप्रेशन नहीं बल्कि डांस और कोरियोग्राफी से भरपूर बनाया गया था। अभिजीत ने कहा, ‘जिस तरह से गाना गाया गया वो एक्सप्रेशन और एक्टिंग नहीं दिखाई गई।’

चुनरी-चुनरी गाने से भी नाखुश हैं अभिजीत

अभिजीत ने फिल्म बीवी नं 1 के हिट गाने चुनरी-चुनरी पर भी बात की है। उन्होंने कहा है, ‘मेरे लिए वो कोई महान गाना नहीं था। उसमें सिर्फ इंस्ट्रूमेंट थे। तो बस मेरा नाम आता है उसमें। ऐसा नहीं है कि वो मेरा गाना है, पर वो बहुत पहले से ही हिट गाना है। मेरे गाने हिट हुए हैं, लेकिन ये जरूरी नहीं है कि वो फिल्म भी कमर्शियल हिट हुई हो। मेरे गाने क्लासिक हुए हैं।

सुपर हिट रहा भारत-साउथ अफ्रीका टी20 विश्व कप फाइनल, कितने लोगों ने लिया मैच का मजा, यहां रहे आंकड़े

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बेहतर रोमांचक फाइनल खेला गया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया विश्व विजेता बनी और भारत ने 2007 के बाद फिर से टी20 विश्व कप पर कब्जा जमाया. इस टीम ने भारतीय फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया. टी20 विश्व कप फाइनल मैच को ओटीटी स्ट्रीमिंग मंच पर देखने वाले दर्शकों की एक वक्त में अधिकतम संख्या 5.3 करोड़ तक पहुंच गई. हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल नवंबर में हुए वनडे विश्वकप फाइनल के रिकॉर्ड आंकड़े से कम रहा.

शनिवार रात हुए टी-20 विश्वकप फाइनल मैच को जीतकर भारत ने आईसीसी ट्रॉफी उठाने के 13 साल के इंतजार को समाप्त किया. भारत-दक्षिण अफ्रीका आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच को शनिवार को डिज्नी+हॉटस्टार ओटीटी मंच पर एक वक्त में लगभग 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा. पिछले साल 20 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 50 ओवरों के प्रारूप के फाइनल मैच को देखने वालों की अधिकतम संख्या एक वक्त में 5.9 करोड़ तक पहुंच गई थी. हालांकि मेजबान देश भारत हार गया था.

Gwalior Information: पत्नी-बच्चों की शिकायत लेकर थाने गए वकील ने की आत्महत्या

सिटी सेंटर इलाके में रहने वाले वकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को दिन में वह अपनी पत्नी और बच्चों की शिकायत लेकर यूनिवर्सिटी थाने भी पहुंचे थे। यहां पत्नी व बच्चों पर मारपीट का आरोप लगाया था। साथी वकील भी थाने आए थे और समझाइश के बाद इन्होंने शिकायत करने से इनकार कर दिया था। रात में घर में फांसी लगा ली।

By amit mishra

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 08:11:16 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 08:11:16 AM (IST)

आत्‍महत्‍या करने वाला वकील अनूप शर्मा

HighLights

  1. वकील ने पत्नी व बच्चों पर मारपीट का आरोप लगाया था
  2. वकील ने रात में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
  3. पड़ताल में सामने आया झगड़ा विवाहेत्तर संबंधों की वजह से होता था

नप्र, ग्वालियर: सिटी सेंटर इलाके में रहने वाले वकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को दिन में वह अपनी पत्नी और बच्चों की शिकायत लेकर यूनिवर्सिटी थाने भी पहुंचे थे। यहां पत्नी व बच्चों पर मारपीट का आरोप लगाया था। साथी वकील भी थाने आए थे और समझाइश के बाद इन्होंने शिकायत करने से इनकार कर दिया था। रात में घर में फांसी लगा ली।

प्रारंभिक पड़ताल में आत्महत्या की वजह विवाहेत्तर संबंध के चलते घर में होने वाला झगड़ा बताया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में मर्ग कायम किया गया है। यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिटी सेंटर स्थित गोविंदपुरी में मकान नंबर-82 में रहने वाले 58 वर्षीय अनूप शर्मा पेशे से वकील थे। उनका अक्सर पत्नी से झगड़ा होता था। शनिवार रात को उन्होंने किचन के पास बने कमरे में फांसी लगा ली, जब पत्नी व बच्चों ने झांककर देखा तो फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

यूनिवर्सिटी थाने की फोर्स यहां पहंची। पुलिस ने शव नीचे उतारा। कमरे की तलाशी ली लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला। यहां पहुंचे पुलिसकर्मी अनूप को पहचान गए, क्योंकि वह दिन में ही यूनिवर्सिटी थाने आए थे। थाने आकर अनूप ने अपनी पत्नी और बच्चों पर मारपीट, प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। कुछ अन्य वकील भी थाने आए, पारिवारिक विवाद होने के चलते साथियों ने समझाया तो शिकायत नहीं की। इसके बाद वह घर लौट आए। रात में शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

महिला वकील से नजदीकी ने बढाया घर में विवाद

ऐसा पता लगा है कि महिला वकील से उनकी नजदीकी थी। यह जानकारी उनकी पत्नी को लग गई थी। इसके बाद से उनकी पत्नी और उनके बीच झगड़े बढ़ गए थे। पारिवारिक कलह की जानकारी पड़ोसी और रिश्तेदारों को भी थी। यही कलह उनकी आत्महत्या की वजह बन गई।

New Legal Legal guidelines: भोपाल के हनुमानगंज थाने में दर्ज हुई नए कानून की धाराओं के तहत पहली एफआईआर

आज से देशभर में नए कानून भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज होने की शुरुआत हो गई है। मध्य प्रदेश के भोपाल में देर रात 12.05 मिनट पर नए कानून के तहत पहली एफआईआर दर्ज हुई। एक युवक की शिकायत पर धारा 296 के तहत गाली गलौज करने का केस दर्ज किया गया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 07:55:15 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 08:15:59 AM (IST)

New Criminal Laws: भोपाल के हनुमानगंज थाने में दर्ज हुई नए कानून की धाराओं के तहत पहली एफआईआर
भोपाल की हनुमानगंज थाना पुलिस ने दर्ज की नए कानून के तहत एफआईआर। प्रतीकात्मक फोटो

HighLights

  1. रात 12 बजे के बाद से ही नए कानून में दर्ज हुई एफआईआर।
  2. प्रफुल्ल चौहान ने राजा के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर।
  3. पुलिस के अनुसार आरोपित राजा ने प्रफुल्ल को गालियां दी थीं।

New Legal Legal guidelines: नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाने में नए कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत पहली एफआईआर दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार धारा 296 के तहत गाली गलौज की धारा में दर्ज की गई हैं।

इसमें फरियादी इसरानी मार्केट थाना हनुमानगंज निवासी 40 वर्षीय प्रफुल्ल चौहान पिता जय नारायण चौहान की शिकायत पर राजा उर्फ हरभजन पर दर्ज की गई है। जिसका घटनास्थल सामातंर रोड कट प्वाइंट है। घटना एक जुलाई रात 12 बजकर 5 मिनट की है। आरोपित राजा ने प्रफुल्ल को गालियां दी थीं।

नए कानून में हर थाने में एक सब इंस्पेक्टर होगा नोडल अधिकारी

देश भर में 30 जून की रात 12 बजे के बाद से न्याय केंद्रित तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो गए हैं। इसके क्रियान्वयन के लिए भोपाल पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

तीनों कानूनों के क्रियान्वयन की तैयारी को लेकर पुलिस कमिश्नर ने समीक्षा कर ली है। अब इस कानून को लेकर हर थाने में एक सब इंस्पेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नए कानून की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के लिए सीसीटीएनएस में नया सॉफ्टवेयर अपलोड हो चुका है।

naidunia_image

आज पुलिस थानों में जन संवाद

आज पूरे दिन थानों में जन संवाद और प्रचार-प्रसार का काम किया जाएगा। नए कानून की प्रक्रिया पर प्रशिक्षण शाखा द्वारा प्रदेश के 60 हजार और जिले के करीब चार हजार से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया है।

साथ ही लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम तथा आनलाइन माध्यम से इस प्रशिक्षण को पुलिस आरक्षक स्तर तक भी पहुंचाया गया है। एफएसएल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण हो चुका है।

सीआईडी ने व्यापक एफएक्यू का निर्माण किया है एवं सीसीटीएनएस में तीनों कानून अपलोड किए जा चुके हैं। कुछ टेबल्स बनाई गई है, जिसकी मदद से आसानी से पुराने कानूनों के बदले नए कानूनों को समझा जा सकता है। थानों के विवेचना अधिकारी के पास यह डिटेल टेबल्स पहुंचा दी गई है।

हर जोन में अधिकारी तैनात

हर थाने में लोगों को शिकायत के बाद एफआईआर कराने में कोई दिक्क्त न हो, इसके लिए हर थाने में एक सब इंस्पेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके लिए पुलिस के सॉफ्टवेयर सीसीटीएनएस के लिए जोन में अधिकारी तैनात किए गए हैं।

पुलिस ने की व्यापक तैयारी

आज भोपाल के प्रत्येक थाने में लोगों से जनसंवाद और प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं। इसके लिए पुलिस स्कूल-कालेज में जाएगी और उनको नए कानून के बारे में बताएगी। इसके अलावा थानों में जन संवाद शिविर लगाए जा रहे हैं।

अधिकारियों को दिया गया है प्रशिक्षण

नए कानून को लागू करने के लिए पूरी तैयारी है। नए कानून की धाराओं को लेकर थानों के विवेचना अधिकरियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। शिकायत सुनने के बाद धाराओं में अपराध दर्ज करने में कोई दिक्कत आती है, तो थानों में एक सब इंस्पेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिले में नोडल अधिकारी हैं। सीसीटीएनएस का सॉफ्टवेयर हर थाने के कंप्यूटरों में अपलोड हो चुका है। नए कानून को लेकर प्रचार जारी रहेगा। – हरिनारायणाचारी मिश्र, 
पुलिस कमिश्नर

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद Workforce India पर आई ये मुश्किल, जानिए बारबाडोस में क्यों फंस गए भारतीय खिलाड़ी

बारबाडोस में हुए टी 20 के वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने सात रनों से मैच जीतकर 17 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया था। वहीं, अब फैंस को टीम इंडिया के भारत आने का इंतजार है। लेकिन बारबाडोस से फैंस को निराश करने वाली खबर आई है, ऐसे में उन्‍हें भारतीय टीम के लौटने का थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 07:58:34 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 08:17:04 AM (IST)

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद Team India पर आई ये मुश्किल, जानिए बारबाडोस में क्यों फंस गए भारतीय खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम -फाइल फोटो

HighLights

  1. टीम इंडिया ने शनिवार को जीता था मुकाबला
  2. फिलहाल होटल में ठहरी हुई है भारतीय टीम
  3. 70 लोगों के लिए BCCI भेजेगा चार्टर्ड प्लेन

Hurricane Beryl स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, इंदौर। टीम 20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद भारतीय फैंस टीम इंडिया के स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन टीम की वापसी फिलहाल संभव नहीं दिख रही है। दरअसल, इन दिनों टीम बारबाडोस में ही ठहरी हुई है, लेकिन तूफान बेरिल के कारण वहां फंस सकती है। संभावना है कि तूफान बेरिल आज बारबाडोस पहुंच जाएगा, जो यहां भारी तबाही मचा सकता है।

बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल बारबाडोस स्थित होटल में ठहरी हुई है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से वहां रुकने का ही विकल्प चुनेगी। बताया गया कि तूफान को देखते हुए बारबाडोस एयरपोर्ट को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है। स्थिति सामान्य होने के बाद भारत से चार्टर्ड विमान खिलाड़ियों को लेने के लिए दिल्ली से उड़ान भरेगा। ऐसे में टीम इंडिया को स्‍वदेश वापसी के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

naidunia_image

न्‍यूयॉर्क होते हुए आना था

बारबाडोस में टीम इंडिया, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई अधिकारी और खिलाड़ियों के परिवार समेत कुल 70 सदस्य ठहरे हुए हैं। इन सभी को पूर्व निर्धारित रूट के अनुसार बारबाडोस से न्यूयॉर्क और यहां से दुबई होते हुए दिल्ली पहुंचना था, लेकिन तूफान को देखते हुए यह प्‍लान रद्द करना पड़ा है और अब टीम इंडिया चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचेगी। संभावना है कि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम से मुलाकात कर सकते हैं।

जानें बेरिल तूफान के बारे में

बेरिल अटलांटिक सीजन का पहला तूफान है। इसने रविवार की सुबह बारबाडोस की ओर रुख किया था। यह श्रेणी तीन का तुफान है, जिसे बहुत खतरनाक माना जाता है। साथ ही इससे भारी तबाही की भी आशंका रहती है। रविवार रात तक तूफान बारबाडोस से करीब 400 किमी दूर था।

naidunia_image

स्थानीय मौसम केंद्र की मानें तो बेरिल सोमवार तक विंडवार्ड द्वीप समूह को पार कर लेगा। इसके बाद बुधवार तक दक्षिणपूर्वी और मध्य कैरेबियन सागर के पार जा सकता है। बेरिल के कारण तटीय क्षेत्रों में पानी का स्तर 6 से 7 मीटर ऊपर चला जाएगा।

LPG Cylinder Value: 30 रुपए सस्ता हुआ 19KG कमर्शियल सिलेंडर, क्या घरेलू रसोई गैस के रेट में भी आया बदलाव, यहां जानिए

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाने का सिलसिला इस महीने भी जारी रहा। कहीं 30 रुपए, तो कहीं 31 रुपए की कमी आई है। राजधानी दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1646 रुपए में मिलेगा। जून में इसके दाम 1676 रुपए प्रति सिलेंडर थे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 08:02:14 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 08:11:03 AM (IST)

LPG Cylinder Price: 30 रुपए सस्ता हुआ 19KG कमर्शियल सिलेंडर, क्या घरेलू रसोई गैस के रेट में भी आया बदलाव, यहां जानिए
LPG Cylinder Value: सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को दामों की समीक्षा करती हैं।

HighLights

  1. बजट से पहले आम जनता को राहत
  2. देश में तत्काल लागू हुए घटे हुए दाम
  3. जानिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के रेट

एजेंसी, नई दिल्ली (LPG Cylinder Value)। सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दामों की समीक्षा करती हैं। ताजा खबर यह है कि जुलाई माह के लिए समीक्षा के बाद कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की गई गई है।

19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 30 रुपए कम कर दिए गए हैं। हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

naidunia_image

LPG Cylinder Price Checklist (19 KG)

  • कोलकाता: कमर्शियल सिलेंडर 31 रुपए सस्ता हुआ। दाम 1787 रुपए प्रति सिलेंडर से घटकर 1756 रुपए हुए।
  • दिल्ली: 30 रुपए की कमी के बाद दाम 1646 रुपए हुआ। जून में दाम 1676 रुपए प्रति सिलेंडर थे।
  • चेन्नई: 30 रुपए सस्ता होने के बाद सिलेंडर 1840.50 रुपए से घटकर 1809.50 रुपए हो गया।
  • मुंबई: 31 रुपए दाम घटे। अब 1598 रुपए में मिलेगा। जून में दाम 1629 रुपए प्रति सिलेंडर थे।
  • खबर अपडेट हो रही है….

    Shatrughan Sinha is admitted in hospital After sonakshi sinha and zaheer iqbal wedding ceremony | अस्पताल में भर्ती हैं शत्रुघ्न सिन्हा: सोनाक्षी-जहीर की शादी के बाद पसलियों में लगी चोट, एक्ट्रेस ने पिता को संभाला वर्ना बढ़ सकती थीं मुश्किलें

    17 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    शत्रुघ्न सिन्हा बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी की है। ये उनके लिए खुशी का दिन था, हालांकि शादी के 2 दिन बाद ही उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। रिपोर्ट्स हैं कि शादी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा अपने घर के डाइनिंग रूम में गिर गए थे। चोट आने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    हाल ही में आई टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा को 25 जून को अपने घर में चोट लगी थी। उनकी पसलियों में आई गंभीर चोट के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शत्रुघ्न सिन्हा अपने घर के लिविंग रूम में रखे सोफा से उठने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि उनका पैर कार्पेट के कॉर्नर से टकराया, जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया। जिस समय ये हादसा हुआ, सोनाक्षी सिन्हा उनके साथ वहां मौजूद थी। पिता को लड़खड़ाते देख सोनाक्षी ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया था।

    सोनाक्षी-जहीर की शादी में शत्रुघ्न सिन्हा।

    सोनाक्षी-जहीर की शादी में शत्रुघ्न सिन्हा।

    रिपोर्ट्स हैं कि अगर सोनाक्षी वहां मौजूद नहीं होतीं और उन्हें नहीं पकड़तीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। शुरुआत में उन्हें मामूली मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया था, जिसके बाद आराम करने लगे। वो ठीक महसूस कर रहे थे, हालांकि अगली सुबह उनका दर्द बढ़ गया था। उन्होंने अपने परिवार को बताया कि उनकी पसलियों में दर्द है। इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया गया था।

    डॉक्टर्स की सलाह पर हुए भर्ती

    अस्पताल में रेगुलर चेक-अप के बाद डॉक्टर्स ने शत्रुघ्न सिन्हा को हॉस्पिटल में एडमिट रहने की एडवाइज दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 1 जुलाई को डिस्चार्ज किया जाएगा।

    अस्पताल पहुंचे थे सोनाक्षी-जहीर

    हाल ही में न्यूलीवेड सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, शत्रुघ्न सिन्हा को देखने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल पहुंचे थे।

    बताते चलें कि सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से सिविल मैरिज की है। शादी की खबरें सामने आने के बाद खबरें ये भी रहीं कि शत्रुघ्न सिन्हा इस शादी से खुश नहीं हैं। हालांकि समय के साथ उन्होंने अपनी नाराजगी खत्म कर ली और शादी में खुशी-खुशी शामिल भी हुए। सोनाक्षी के बांद्रा स्थित घर में हुई इस शादी में वो सोनाक्षी के साथ खड़े नजर आए थे। वहीं सोनाक्षी ने उनका हाथ थामा हुआ था।

    सोनाक्षी-जहीर की सिविल मैरिज के लिए जाते हुए शत्रुघ्न सिन्हा।

    सोनाक्षी-जहीर की सिविल मैरिज के लिए जाते हुए शत्रुघ्न सिन्हा।

    सोनाक्षी की शादी पर हुए विवाद पर दिया था रिएक्शन

    सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद बिहार की हिंदू शिवभवानी सेना ने इसका विरोध करते हुए धमकी दी है कि वो सोनाक्षी को बिहार में नहीं घुसने देंगे। लगातार हो रहे विरोध के बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘आनंद बख्शी साहब ने ऐसे प्रोफेशनल प्रोटेस्ट करने वालों के लिए बहुत अच्छी बात लिखी थी- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।

    मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि कहने वाले अगर बेकार बिना कामकाज के हों तो कहना ही उनका काम बन जाता है। मेरी बेटी ने कोई भी गैरकानूनी या असंवैधानिक काम नहीं किया है। शादी दो लोगों के बीच का एक बेहद पर्सनल डिसीजन होता है। इस पर किसी को कमेंट करने या इंटरफेयर करने की इजाजत नहीं होती है। जो भी लोग शादी का विरोध कर रहे हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि जाइए लाइफ में कुछ अच्छा काम कीजिए।

    Bhojshala Survey: धार की भोजशाला पर अब जैन समाज का दावा, हाई कोर्ट में कहा- खोदाई में मिलीं मूर्तियां उनके तीर्थंकर की

    हाई कोर्ट में जैन समाज ने ऐतिहासिक भोजशाला को अपना धार्मिक स्थल बताकर याचिका दायर की है। उनकी याचिका को स्वीकार भी कर लिया है। जैन समाज ने खुदाई के दौरान अंबिका देवी की मूर्ति मिलने का दावा किया है।

    By Anurag Mishra

    Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 09:52:38 PM (IST)

    Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 07:22:31 AM (IST)

    भोजशाला पर बढ़ा विवाद।

    नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला को अपना धार्मिक स्थल बताते हुए अब जैन समाज ने दावा किया है। इसके लिए विश्व जैन संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सलेक चंद जैन ने मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में याचिका दायर की गई है। कहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के सर्वे में खोदाई के दौरान भोजशाला में जो मूर्तियां मिलीं हैं, वे जैन समाज के देवी-देवताओं और उनके तीर्थंकर की हैं।

    याचिका में एएसआइ की ओर से किए जा रहे सर्वे में जैन समाज के दो प्रतिनिधियों को भी शामिल करने और खोदाई में मिलीं जैन समाज के देवी-देवताओं की मूर्तियों को समाज को सौंपने की मांग की गई है। हाई कोर्ट ने याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है। इस पर चार जुलाई को सुनवाई होगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को इसके पहले अपनी सर्वे रिपोर्ट हाई कोर्ट में प्रस्तुत करनी है। याचिका विश्व जैन संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सलेक चंद जैन ने वरिष्ठ अधिवक्ता पीके शुक्ला और आशुतोष शुक्ला के माध्यम से दायर की है।

    एडवोकेट शुक्ला ने बताया कि याचिका में हमने दावा किया है कि भोजशाला में जैन धर्म से संबंधित अंबिका देवी की मूर्ति मिली है। इसके अलावा वहां जैन गुरुकुल होने के भी प्रमाण मिलते हैं, क्योंकि एक शिलालेख ऐसा भी मिला है, जो बताता है कि यहां किसी समय जैन गुरुकुल भी था। कई देशी-विदेशी वरिष्ठ लेखकों ने अपनी पुस्तकों में सनातन और जैन समाज के देवी-देवताओं की मूर्तियों की आकृति के बारे में बताया है।

    उनका कहना है कि ये मूर्तियां लगभग एक जैसी होती हैं। इनमें अंतर कर पाना बहुत आसान नहीं होता। ऐसी स्थिति में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि जिस मूर्ति को सरस्वती देवी की मूर्ति बताया जा रहा है, वह जैन समाज की देवी की मूर्ति हो।

    मूर्तियां जैन समाज को सौंपी जाएं

    याचिका में कहा है कि अब तक भोजशाला मामले में चल रही सुनवाई में सिर्फ दो ही पक्षकार (सनातनी और मुस्लिम) हैं, लेकिन अब जैन समाज को भी सुना जाए। इसके लिए सुनवाई के दौरान जैन समाज के दो प्रतिनिधि शामिल किए जाएं। संगठन की इंदौर शाखा के अध्यक्ष मयंक जैन और मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि हमने यह मांग भी रखी है कि खोदाई के दौरान जैन समाज से जुड़ी मूर्तियों को समाज को सौंपा जाए, जिससे इन मूर्तियों को सही स्थान पर विराजित किया जा सके।

    MP Information: दोबारा शुरू होगी आकांक्षा, जनजातीय विद्यार्थियों को मिलेगी निजी कोचिंग, इंदौर में नीट, भोपाल में जेईई और जबलपुर में क्लैट की होगी तैयारी

    मध्य प्रदेश सरकार आकांक्षा योजना को फिर से शुरु कर जनजातीय विद्यार्थियों के जेईई, नीट और क्लैट की फ्री कोचिंग देगी। कोचिंग के दौरान विद्यार्थियों के रहने की सुविधा भी दी जाएगी।

    By Anurag Mishra

    Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 11:39:12 PM (IST)

    Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 07:22:51 AM (IST)

    MP News: दोबारा शुरू होगी आकांक्षा, जनजातीय विद्यार्थियों को मिलेगी निजी कोचिंग, इंदौर में नीट, भोपाल में जेईई और जबलपुर में क्लैट की होगी तैयारी
    जनजातीय विद्यार्थियों के फ्री कोचिंग।

    HighLights

    1. 2018-19 में जनजातीय विद्यार्थियों के लिए शुरु की थी योजना।
    2. प्रदेश के 800 जनजातीय विद्यार्थियों का होगा चयन।

    नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कोरोना काल में बंद हुई आकांक्षा योजना को प्रदेश सरकार दोबारा शुरू करने जा रही है। इस बार योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग शहरों में अलग-अलग विषय की तैयारी करवाने की तैयारी है।

    बता दें कि यह योजना 2018-19 में जनजातीय विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई थी। इसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शासन की ओर से कराने का प्रविधान किया गया था, लेकिन कोरोना काल में योजना बंद हो गई। अब उसको शासन के निर्देश पर फिर से शुरू करने की तैयारी जनजातीय कार्य विभाग ने शुरू कर दी है। इसमें जनजातीय विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग और कानून (ला) की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं जेईई, नीट और क्लैट की तैयारी करवाने के निश्शुल्क कोचिंग दिलवाई जाएगी।

    योजना में कुछ बदलाव कर नए सिरे से लांच किया है। ऐसे शामिल हो सकेंगे विद्यार्थी योजना में 10वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से आनलाइन आवेदन मंगवाए गए हैं। कोचिंग संस्था द्वारा ली गई प्रवेश परीक्षा में मिले प्राप्तांकों के आधार पर आवेदक विद्यार्थियों की मेरिट जारी की जाएगी। इसके बाद कोचिंग के लिए चयन किया जाएगा।

    प्रदेश के 800 जनजातीय विद्यार्थियों का होगा चयन

    योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राज्य स्तर पर प्रवेश परीक्षा से 400 विद्यार्थियों का चयन जेईई के लिए किया जाएगा। जेईई की कोचिंग भोपाल में होगी। नीट की कोचिंग इंदौर और क्लैट की कोचिंग के लिए जबलपुर को चुना गया है। इनमें 200-200 विद्यार्थियों को चुना जाएगा।

    कोचिंग सेंटर पर छात्रों को मिलेगी आवासीय सुविधा

    योजना के तहत कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों को कोचिंग सेंटर पर भी आवासीय सुविधा दी जाएगी। उन्हें इसकी तैयारी से संबंधित पुस्तकें और स्टेशनरी सहित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। इन विद्यार्थियों को टेबलेट भी दिया जाएगा। इसके लिए इंटरनेट एवं डेटा प्लान की सुविधा भी निश्शुल्क प्रदान की जाएगी।

    अब तक 100 विद्यार्थियों का हुआ चयन

    आकांक्षा योजना के तहत 2020-21 में परीक्षा हुई थी। इसमें जेईई में 73 विद्यार्थियों में से सात का चयन हुआ। वहीं नीट में 47 में से 25 और क्लैट में 47 में से 22 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इसी तरह 2021-22 में हुई परीक्षा में जेईई में 200 विद्यार्थियों में से आठ का चयन हुआ। नीट में 47 में से 31 विद्यार्थी और क्लैट में 47 में से सात का चयन हुआ। अब तक कुल 100 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

    ‘इमसें तो वो अव्‍वल है…’ सूर्यकुमार यादव के करिश्‍माई कैच से फिल्डिंग कोच हुए गदगद, इनाम भी दिया
    हाइलाइट्स

    साउथ अफ्रीका की टीम जीत की दहलीज पर आकर चूक गई.अफ्रीका को एक वक्‍त पर 24 गेंदों पर 26 रन की दरकार थी.सूर्या-हार्दिक-बुमराह ने भारत की जीत अंतिम ओवरों में पक्‍की की.

    नई दिल्‍ली. सूर्यकुमार यादव आखिरी ओवर में डेविड मिलकर का बाउंड्री लाइन पर हवाई कैप पकड़कर रातों-रात पूरे देश के हीरो बन गए हैं. हार्दिक पंड्या के ओवर में यही कैच सबसे बड़ा टर्निंग प्‍वाइंट साबित हुआ. भारत के फिल्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मैच का रूख बदलने वाला कैच लपकने के दौरान जागरूकता दिखाते हुए सही फैसला किया. मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जय शाह की मौजूदगी में टी दिलीप ने ‘फिल्‍डर ऑफ द मैच’ का मेडल भी सूर्यकुमार यादव को पहनाया.

    अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन की दरकार थी और खतरनाक डेविड मिलर ने हार्दिक पंड्या की फुल टॉस पर वाइड शॉट लगाया लेकिन सूर्यकुमार ने बाउंड्री के करीब गेंद को पकड़ा, और बाउंड्री रस्सी के बाहर जाते हुए इसे छोड़ दिया और फिर वापस आकर शानदार कैच लपक लिया. दिलीप ने कैच के बारे में बात करते हुए ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘जब ऐसा होता है तो उस समय फैसला और जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण होती है. यह जानने का आत्मविश्वास होना कि वह गेंद फेंककर वापस आकर कैच लपक सकता है, यह उस समय लिया जाने वाला फैसला है, जिसमें वह अव्वल रहा.’’