महतारी वंदन योजना : छत्तीसगढ़ में 1.44 लाख महिलाओं का आधार अब भी लिंक नहीं, कैसे मिलेगी राशि

छत्तीगसढ़ में महतारी वंदन योजना की पांचवीं किस्त जारी होगी। इसमें 70 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 653 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का लाभ पाने के लिए बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना जरूरी है। लेकिन 1 लाख 44 हजार महिलाओं का अकाउंट अभी तक आधार से लिंक नहीं है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 09:43:51 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 10:06:22 AM (IST)

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का महिलाओं को मिल रहा लाभ। प्रतीकात्मक फोटो

HighLights

  1. महतारी वंदन योजना में मिल रही एक-एक हजार रुपये।
  2. 10 मार्च को प्रदेश में किया गया था योजना का शुभारंभ।
  3. महिलाएं अपने घरेलू बजट को व्यवस्थित कर पा रही हैं।

Mahtari Vandana Yojana: राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन से महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन रही है। राज्य सरकार की ओर से महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह महिलाओं को एक-एक हजार रुपये की राशि दी जा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महतारी वंदन योजना की पांचवीं किस्त आज जारी करेंगे। योजना के अंतर्गत करीब 70 लाख महिलाओं के खाते में 653 करोड़ 84 लाख रुपए अंतरित किया जाएगा। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक और डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) सक्रिय होना अनिवार्य है।

एनईएफटी के जरिए राशि हो रही ट्रांसफर

प्रदेश में 68.60 लाख हितग्राहियों ने खाता आधार लिंक कराया है, जबकि, 1.44 लाख महिलाओं का खाता आधार से लिंक नहीं है। विभाग के पास राशि नहीं मिलने की लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं। हालांकि, विभाग की ओर से हितग्राहियों को एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड्स ट्रांसफर) के माध्यम से राशि निरंतर जारी की जा रही है।

इससे कुछ महिलाएं अपने घरेलू बजट को व्यवस्थित कर पा रही हैं, तो कुछ इस राशि को अपनी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में खर्च कर रही हैं, वहीं, कुछ भविष्य के लिए निवेश कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि महतारी वंदन योजना आधार बेस्ड डीबीटी योजना है।

naidunia_image

आवेदन भरने के समय ही बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होने की शर्त रखी गई थी, इसके बावजूद हितग्राहियों ने लापरवाही बरती है। डीबीटी सक्रिय नहीं होने की कुछ तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ता है। हितग्राहियों के खाते में राशि विलंब से पहुंचती है।

शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में जुटा मैदानी अमला

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का शुभारंभ एक मार्च 2024 को किया गया था। 70 लाख से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन हुआ था। विभाग ने विशेष अभियान चलाकर 63 लाख से अधिक हितग्राहियों का आधार डीबीटी से लिंक कराया था। 10 मार्च को पहली किस्त जारी की गई थी। 63.57 लाख हितग्राहियों को डीबीटी तथा 6.48 लाख को एनईएफटी के माध्यम से भुगतान किया गया था।

विभाग का मैदानी अमला हितग्राहियों का आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय कराने में जुटा है। विभाग जुलाई तक सभी शेष हितग्राहियों के बैंक खातों को आधार लिंक कराकर डीबीटी के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए प्रयासरत हैं।

नए आवेदन के लिए प्रक्रिया का इंतजार

प्रदेश में अभी भी ऐसी लाखों हितग्राही हैं, जो योजना से वंचित हैं। महतारी वंदन योजना 2.0 शुरू होने की उम्मीद लगाए बैठीं हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आश्वस्त किया था कि जुलाई से वंचितों का आवदेन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बताते चलें कि महतारी वंदन योजना 1.0 के लिए राज्य शासन ने पांच फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक आनलाइन और आफलाइन आवेदन जमा करने का समय दिया थे। इसके बाद नए आवेदन की प्रक्रिया को पोर्टल पर बंद कर दिया गया था। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही आवेदन जमा करने की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी।

हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। हितग्राहियों का आधार डीबीटी से लिंक कराने में मैदानी अमला जुटा हुआ है। किसी तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल निराकरण होता है। – तूलिका प्रजापति, निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग

Dindori Information : डिंडौरी में तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान गिरने से मजदूर की मौत, तीन दबे

मध्‍य प्रदेश के डिंडौरी में गाड़ासरई थाना अंतर्गत ग्राम कार्वेमट्ठा में मकान गिरने से तीन मजदूर बुरी तरह फंसे। स्थानीय ग्रामीण और गाड़ासरई पुलिस की मदद से घायल मजदूरों को निकाला गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया ।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 08:56:19 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 09:20:42 AM (IST)

Dindori News : डिंडौरी में तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान गिरने से मजदूर की मौत, तीन दबे
ग्रामीणों की मदद से घायल मजदूरों को निकालती गाड़ासरई पुलिस।

HighLights

  1. घटिया निर्माण कार्य के चलते गिरा मकान।
  2. सभी मजदूर पास के गांव के ही निवासी।
  3. तड़के सुबह लगभग साढ़े 4 बजे गिर गया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, डिंडौरी। जिले के गाड़ासरई थाना अंतर्गत ग्राम कार्वेमट्ठा में तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 4 बजे गिर गया। मलबे में दबकर हादसे में छोटू उर्फ मोरध्वज सिंह पिता हेम सिंह उम्र 30 वर्ष की जहाँ मौत हो गई। जागेश्वर पिता भोग सिंह उम्र 32, यशवंत पिता दल सिंह उम्र 30,शंकर पिता जगदीश बंजारा उम्र 30 वर्ष ये सभी निवासी धवाडोंगरी टिमकी टोला थाना गाडासरई घायल हुए हैं।

घटिया निर्माण कार्य के चलते ही मकान गिरा

गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि कार्वेमट्ठा में अयोध्या प्रसाद राय द्वारा भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। सोमवार की सुबह तेज हवा के साथ वर्षा भी हो रही थी। घटिया निर्माण कार्य के चलते ही मकान गिर गया। संबंधित मजदूर इस निर्माणाधीन मकान में रहकर कार्य कर रहे थे। जब दुर्घटना में मकान धरासाई हुआ तब मजदूर अंदर सो रहे थे।मजदूर मलबे के नीचे दब गए। एक की मौत हुई है।घायलों को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि मजदूर पास के गांव के ही निवासी थे।

T20 World Cup: साउथ अफ्रीका की हार के बाद एबी डिविलियर्स ने किया रिएक्ट, टीम का बढ़ाया हौसला, कहा- आप सभी…

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World cup 2024) का खिताब जीत लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 13 साल बाद विश्व कप जीतने में कामयाब रही. साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था. लेकिन वह यहां जीतने में नाकाम रहे. पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने साउथ अफ्रीका की हार के बाद रिएक्ट किया. उन्होंने अपनी टीम का हौसला बढ़ाया.

एबी डिविलियर्स ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “अपना सिर ऊंचा रखें, @ProteasMenCSA. आप साउथ अफ्रीका की किसी भी टीम से आगे निकल गए हैं. आप सभी हीरो हैं. अभी तो आपका सबसे बेस्ट आना बाकी है. टीम इंडिया को विश्व कप जीत की बधाई.”

हॉटस्टार पर नहीं… इस एप पर होगी भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स

MP Information: जबलपुर समेत संभाग के जिलों में वज्रपात के साथ भारी वर्षा का अलर्ट

एम के जबलपुर में रुक-रुक कर लगातार वर्षा से वातावरण में हल्की ठंडक घुल गई है। दिन का अधिकतम तापमान भी बीते 24 घंटे में चार डिग्री तक गिर गया है। अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री कम होकर 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। तापमान में कमी आने से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली।

Korba Crime Information: गढ़कलेवा में आतंक मचाने वाले 10 आरोपित पकड़े गए, तीन फरार, आरोपितों से चापड़, तलवार, चाकू, लोहे का पाइप व डंडा बरामद

घंटाघर ओपन आडिटोरियम स्थित गढक़लेवा में 27 जून की रात आतंक मचाते हुए मारपीट की गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में शामिल तीन आरोपित फरार है।

By Pradeep Barmaiya

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 08:45:26 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 08:45:26 AM (IST)

Korba Crime News: गढ़कलेवा में आतंक मचाने वाले 10 आरोपित पकड़े गए, तीन फरार, आरोपितों से चापड़, तलवार, चाकू, लोहे का पाइप व डंडा बरामद
पुलिस के गिरफ्त में आरोपित

नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा। सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस ने बताया कि मुनव्वर खान 52 वर्ष निवासी मुड़ापार मानिकपुर 27 जून की रात 10 बजे फजल अली तथा फारूख खान के साथ बाइक में सवार होकर गढक़लेवा में सूरज हथठेल, विकास बाबू के पास काम के सिलसिले में बातचीत करने गये थे।

रात 10.30 बजे गढक़लेवा में सूरज हथठेल दिखाई दिया। जैसे ही उससे बातचीत करना चाहे, तभी अचानक से झाड़ी के अंदर से विकास बाबू व अन्य साथी अपने हाथ में चापड़, तलवार, चाकू, साइकिल का चैन, लोहे का पाइप व डंडा लेकर निकले तथा सूरज हथठेल पुरानी रंजिश के कारण अपने रिश्तेदार की मौत का बदला लेने की बात कहते हुए हत्या करने की नीयत से मारपीट करने लगे।

इससे तीनों को गंभीर चोट आई और लहूलुहान होकर गिर पड़े, तब उन्हें मरा हुआ समझ कर तड़पता हुआ छोडक़र भाग गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 294, 307 तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट का जुर्म दर्ज कर आरोपितों की घेराबंदी शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियारों को बरामद किया। घटना में शामिल सूरज हथठेल, अभिषेक गिरी उर्फ बाबूमणी एवं विकास बाबू उर्फ विकास हिमधर फरार हैं। जबकि जबकि खपराभट्ठा निवासी आशु चुटैल उर्फ घोड़ा 18 वर्ष, शनि सिंह 21 वर्ष, रोशन दास मंहत 19 वर्ष, रितिक चुटैल्र 23 वर्ष, साहिल खान 18 वर्ष,राहुल चौहान 22 वर्ष अटल आवास दर्री,धनिकेश सिंह 20 वर्ष पथर्रीपारा सोनम का मकान, शैलेष खडिय़ा 22 वर्ष न्यू रेल्वे कालोनी मानिकपुर, राहुल शर्मा 26 वर्ष बुधवारी बाजार, लक्ष्मीनारायण देवांगन 20 वर्ष कांशीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्रिकेट, कप्तान और बाकी सब कुछ भूल जाऊं लेकिन… राहुल द्रविड़ ने किसकी तारीफ में पढ़े कसीदे

ब्रिजटाउन (बारबाडोस). भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को बारबाडोस में टी20 विश्व कप खिताब के साथ अपना कार्यकाल समाप्त करने के बाद बड़ी राहत की सांस ली है. द्रविड़, जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो आईसीसी फाइनल, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और एकदिवसीय विश्व कप हारने के कारण सवालों के घेरे में थे, ने भारत के लिए एक दशक से अधिक लंबे खिताबी सूखे को तोड़ने के लिए अपने आखिरी काम में योगदान दिया.

रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर अपनी दूसरी टी20 विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. जीत के बाद, विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 से संन्यास की घोषणा की. रोहित के साथ अपने रिश्ते पर टिप्पणी करते हुए द्रविड़ ने कहा कि वह उन्हें टीम के कप्तान से ज्यादा एक इंसान के रूप में पसंद करेंगे.

उन्होंने मैच के बाद कहा, “मैं उन्हें एक इंसान के तौर पर याद करूंगा, क्रिकेट भूल जाऊं, कप्तान और बाकी सब कुछ भूल जाऊं. मैं बस उम्मीद करता हूं कि हम अभी भी दोस्त बने रहेंगे. मुझे लगता है कि इन सबमें जो चीज मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह यह है कि वह किस तरह के इंसान हैं, किस तरह का सम्मान करते हैं. उन्होंने मुझे दिखाया है कि उनमें टीम के लिए किस तरह की देखभाल और प्रतिबद्धता है, किस तरह की ऊर्जा है और वह कभी भी इससे पीछे नहीं हटे हैं.”

द्रविड़ ने जोड़ा, “तो, मेरे लिए, यह वह व्यक्ति है जिसे मैं सबसे ज्यादा याद रखूंगा… वह एक महान कप्तान होगा, वह एक महान खिलाड़ी होगा, वह ट्रॉफियां जीतेगा लेकिन मुझे लगता है कि यह वह व्यक्ति है जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं.” 51 वर्षीय ने अपने लड़कों की लड़ाई की भावना की सराहना की और जिस तरह से उन्होंने ब्लॉकबस्टर मुकाबले की कठिन परिस्थितियों में खुद को नए टी20 चैंपियन के रूप में स्थापित करने के लिए संघर्ष किया.

उन्होंने कहा, “पिछले कुछ घंटों में मेरे पास वास्तव में शब्दों की कमी महसूस हुई है. मुझे इस टीम पर इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता, जिस तरह से हमें कठिन परिस्थितियों से लड़ना पड़ा. आज भी मुझे लगता है कि यह टीम के लिए एक महान साक्ष्य था… पहले छह ओवरों में तीन विकेट गंवाने के बाद, हम उस स्थिति में थे, लेकिन लड़के लड़ते रहे, वे विश्वास करते रहे.”

उन्होंने कहा, “आप जानते हैं, एक खिलाड़ी के रूप में, मैं ट्रॉफी जीतने के लिए पर्याप्त भाग्यशाली नहीं था, लेकिन जब भी मैं खेला तो मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और ऐसा होता है, यह खेल का हिस्सा है.” वेस्टइंडीज में उनके नेतृत्व में 2007 वनडे विश्व कप के पहले दौर में भूलने योग्य हार का सामना करने के बाद भारत के साथ यह जीत हासिल करना द्रविड़ के लिए एक यादगार क्षण था.

द्रविड़ ने कहा, “मैं जानता हूं कि कई अन्य खिलाड़ी हैं जो ट्रॉफी जीतने में सक्षम नहीं रहे. मैं भाग्यशाली था कि मुझे ट्रॉफी दी गई, कोचिंग करने का अवसर मिला, और मैं भाग्यशाली था कि लड़कों के इस समूह ने मेरे लिए ट्रॉफी जीतना और जश्न मनाना संभव बनाया.”

उन्होंने कहा, “अच्छा एहसास, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं कुछ मुक्ति का लक्ष्य रख रहा हूं, यह सिर्फ एक काम है जो मैं कर रहा था. मुझे काम करना पसंद था, मुझे रोहित और इस टीम के साथ काम करना पसंद था. यह एक शानदार यात्रा रही है और मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया है.”

Tags: Rahul Dravid, Rohit sharma, T20 World Cup, Crew india

Pradosh Vrat July 2024: इस दिन रखा जाएगा आषाढ़ माह का पहला प्रदोष व्रत, जानें क्या है सही तारीख

हर महीने कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर पहला और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर दूसरा प्रदोष व्रत रखा जाता है। जुलाई माह में पहला प्रदोष व्रत आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर रखा जाएगा। बुधवार के दिन पड़ने की वजह से यह बुध प्रदोष कहलाएगा। इस दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

By Ekta Sharma

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 08:27:58 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 08:27:58 AM (IST)

Pradosh Vrat July 2024: इस दिन रखा जाएगा आषाढ़ माह का पहला प्रदोष व्रत, जानें क्या है सही तारीख
जुलाई माह में प्रदोष व्रत, भगवान शिव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. हर महीने दो बार प्रदोष व्रत रखा जाता है।
  2. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित माना जाता है।
  3. इस व्रत को करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।

धर्म डेस्क, इंदौर। Pradosh Vrat July 2024: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की भी पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस शुभ दिन पर भगवान शिव की विशेष पूजा करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं। साथ ही मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस बार प्रदोष व्रत 3 जुलाई को रखा जाएगा या 4 जुलाई को, आइए जानते हैं कि सही तिथि और शुभ मुहूर्त क्या है।

आषाढ़ मास 2024 तिथि

आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 3 जुलाई 2024, बुधवार को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर होगी। इस तिथि का समापन 4 जुलाई 2024 दिन गुरुवार को प्रातः 5 बजकर 54 मिनट पर होगा।

बुधवार होने के कारण यह व्रत बुध प्रदोष व्रत कहा जाएगा। हिंदू धर्म में उदया तिथि का विशेष महत्व है। उदया तिथि के अनुसार, आषाढ़ मास का पहला प्रदोष व्रत 3 जुलाई 2024 को रखा जाएगा।

प्रदोष व्रत 2024 शुभ मुहूर्त

3 जुलाई, बुधवार को प्रदोष काल शाम 7 बजकर 23 मिनट से रात 9 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। इस दौरान किसी भी समय भगवान शिव की पूजा की जा सकती है। कुल अवधि 2 घंटे 1 मिनट होगी।

प्रदोष व्रत के दिन सुबह से 7.10 बजे तक शिववास नंदी में उसके बाद शिववास भोजन में रहेगा। प्रदोष व्रत के दिन सूर्योदय के बाद रुद्राभिषेक कर सकते हैं।

प्रदोष व्रत का महत्व

प्रदोष व्रत महीने में दो बार आता है। इस दिन व्रत रखा जाता है और भगवान शिव की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। इसके सभी और दोष दूर हो जाते हैं। इस व्रत के प्रभाव से भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहती है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Jabalpur Information : चित्रकूट एक्सप्रेस में चूहों ने रुकवा दी ट्रेन, रात एक बजे सीट छोड़कर कोच से बाहर भागे यात्री

एमपी के सतना के पास जैतवारा यात्रियों ने जैसे ही फायरअलार्म की आवाज सुनी, उन्हें लगा कोच में आग लग गई और हर कोई अपने बच्चे, नाते-रिश्तेदारों को उठाकर कोच के बाहर की ओर भागने लगे। इस बीच भगदड़ मचने से कई यात्री सीट से तो कितने ही कोच गैलरी में भी गिरे। चंद मिनट में ट्रेन में तैनात गार्ड और टीटीई भी पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला।

By Atul Shukla

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 08:27:11 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 08:27:11 AM (IST)

लगभग 40 से 50 मिनट तक कुछ समझ नहीं आया। ऐसा लगा कोच में आग लग गई है।

HighLights

  1. लखनऊ से जबलपुर आ रही थी चित्रकूट एक्सप्रेस।
  2. चूहों के तार काटने से अचानक बजा फायर अलार्म।
  3. चूहे-काकरोच के ट्रीटमेंट के नाम करोड़ों के बिल पास।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। लखनऊ से चलकर जबलपुर आने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस के एसी कोच में रात तकरीबन एक बजे हड़कंप मच गया। ट्रेन के बी 4 में अचानक फायर अलार्म बजने ही कोच में अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान ट्रेन मझगवां से जैतवारा की ओर आ रही थी। ट्रेन को तत्काल रोका गया और रेल कर्मचारियों की मदद से जांच की। कहीं भी आग लगने या धुंआ उठने जैसे स्थिति नहीं मिली। लगभग 30 मिनट तक जांच करने के बाद पता चला कि कोच में पहले से मौजूद चूहों ने फायर अलार्म के तार काट दिए, जिससे वह बजने लगा।

दूसरे कोच में शिफ्ट किए यात्री, एक घंटे तक दहशत

शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे चित्रकूट एक्सप्रेस 15205 लखनऊ से रवाना हुई। रात लगभग 1.12 पर ट्रेन सतना से दो स्टेशन पहले मझगवां पहुंची। यहां पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन जैतवारा के लिए रवाना हो गई। ट्रेन ने कुछ किमी का ही सफर तय किया था कि अचानक कोच में जोरों से फायद अलार्म बज गया। इसकी आवाज सुनकर यात्री घबरा गए और उन्होंने तत्काल अन्य यात्रियों को कोच के बाहर निकाला।

यात्री ने बताया कि फायर अलार्म बजते ही बच्चे रोने लगे

कोच में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि फायर अलार्म बजते ही बच्चे रोने लगे। इधर महिलाएं भी सीट से गिर गईं। लगेज को कोच में ही छोड़कर किसी तरह से बच्चे, महिला और बुजुर्ग यात्रियों को अन्य यात्रियों की मदद से दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। लगभग 40 से 50 मिनट तक कुछ समझ नहीं आया। ऐसा लगा कोच में आग लग गई है, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि चूहों के वायर काटने से फायर अलार्म बचा गया।

चूहे-काकरोच ट्रीटमेंट के फर्जी बिल से लाखों खर्च

ट्रेन में कोचों की सफाई और चूहे-काकरोच के ट्रीटमेंट के नाम पर रेलवे का मैकेनिकल विभाग हर माह लाखों खर्च करता है। यह खर्च सिर्फ कागज और बिल पर दिखाया जाता है, कोच में न तो चूहों की कमी आई है और न ही काकरोच, खटमल की। चित्रकूट एक्सप्रेस ही नहीं, सोमनाथ, गोंडवाना, श्रीधाम, महाकौशल, ओवरनाइट, अमरावती, गरीब रथ समेत कई ट्रेन के कोच में काकरोच, खटमल और चूहों के होने की शिकायत आती हैं।

रसायन और दवाइयां सस्ती होती हैं, जाे काम नहीं कर रहीं

हटाने के लिए जो ट्रीटमेंट या प्रक्रिया की जा रही है, वह अब काम नहीं कर रही। इसकी वजह कमीशन के चक्कर में सही ट्रीटमेंट के लिए उपयोग किए जाने वाले रसायन और दवाइयां, सस्ती होती हैं, जाे अब काम नहीं कर रहीं। चित्रकूट एक्सप्रेस में भी चूहों की वजह से यह हालात बने, जिससे कई यात्री गिर गए।

लापरवाही का अंत नहीं

  • जबलपुर से चलने और यहां आने वाली ट्रेनों में लगातार चूहे, काकरोच, खटमल होने की शिकायत सामने आ रही हैं।
  • मंडल का मैकेनिकल विभाग हर माह लाखों का भुगतान दिखाकर इनके ट्रीटमेंट का दावा करता है, लेकिन हालात नहीं बदले।
  • अक्सर चूहों द्वारा एसी, लाइट, फायद अलार्म के तार काटने के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे यात्रियों का सफर मुश्किल हो गया है।
  • इन फर्जी बिलों की जांच में न तो पमरे की विजलेंस सक्रिए है और न ही मंडल और जोन के मुखिया, जिससे यात्री परेशान हैं।
T20 World Cup: रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, कहा- आपने हम सबको…

नई दिल्ली. भारत ने शनिवार 29 जून को देर रात दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया. वर्ल्ड कप की इस ट्रॉफी के लिए भारत को पूरे 14 साल का इंतजार करना पड़ा. भारत ने इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उसने इससे पहले 2007 में जीती थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. सचिन ने जडेजा को लेकर कहा कि उन्होंने हम सबको चकित किया.

सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “रवींंद्र जडेजा, मेरे करियर के आखिरी दौर में एक उभरती हुई प्रतिभा से लेकर सभी प्रारूपों के अनुभवी खिलाड़ी तक आपका बदलाव उल्लेखनीय रहा है.चाहे आपकी तेज़ फील्डिंग हो, खेल को बदलने वाले स्पेल हों या महत्वपूर्ण पारियां, आपने हम सभी को चकित कर दिया है. एक अविश्वसनीय T20I करियर के लिए बधाई. आपको लंबे प्रारूपों में मेरी तरफ से शुभकामनाएं.

T20 World Cup 2024: जीत के बाद इमोशनल हुए रोहित शर्मा, ऋतिका ने यूं लगाया गले, देखें VIDEO

Heavy Rain Alert: एमपी, यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए सम्पूर्ण वेदर रिपोर्ट

देश के बड़े हिस्से में मानसून की बारिश जारी है। राजस्थान के अधिकतर जिलों में रविवार को मध्यम से तेज वर्षा हुई। इसी तरह, गुजरात के कई इलाकों में भी भारी बारिश हुई। अहमदाबाद और सूरत सहित कुछ शहरों में जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 07:37:39 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 07:37:39 AM (IST)

Heavy Rain Alert: एमपी, यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए सम्पूर्ण वेदर रिपोर्ट
Climate Information: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। (सांकेतिक तस्वीर)

HighLights

  1. रविवार को अधिकांश राज्यों में जारी रही बारिश
  2. बुधवार तक के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
  3. तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका

एजेंसी, नई दिल्ली (climate Alert)। मानसून ने देश के अधिकांश हिस्से को कवर कर लिया है। इसके साथ ही भारी बारिश, जलभराव, नदियों में बाढ़, जनजीवन प्रभावित जैसी खबरें भी आना शुरू हो गई हैं।

ताजा खबर यह है कि मौसम विभाग (IMD) ने देश के 15 राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ये राज्य हैं – पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, दक्षिण तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक, उत्तर तमिलनाडु, बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय।

Madhya Pradesh: अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट

धीरे-धीरे ही सही, लेकिन दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे मध्य प्रदेश पर छा गया है। पिछले दिनों से छिटपुट बारिश हो रही है। भोपाल से मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने बताया कि जबलपुर, टीकमगढ़, सागर, खजुराहो, राजगढ़ में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका है।

वहीं, मंदसौर, खंडवा, हरदा, रीवा, मुरैना, रतलाम, उज्जैन, सतना, नरसिंहपुर, मंडला, अनूपपुर, उमरिया, देवास, इंदौर, नर्मदापुरम, बैतूल में भी तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। (पूरी वेदर रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

naidunia_image

Delhi: बुधवार तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

राजधानी दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने यहां बुधवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में रविवार को भी आंशिक बादल छाए रहे। हालांकि, बारिश नहीं होने के कारण उमस ने बेहाल कर दिया।

Uttar Pradesh: कई जिलों में झमाझम

उत्तर प्रदेश में कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। गोरखपुर-देवरिया और संतकबीरनगर में आसमानी बिजली गिरने से 5 की मौत हो गई, जबकि 22 झुलस गए।

आने वाले दिनों में उत्तर भारत में बारिश बढ़ने की उम्मीद है। पूर्वी यूपी में मानसून ज्यादा आगे बढ़ चुका है और अगले 2-3 दिनों में पश्चिमी यूपी और हरियाणा भी कवर हो जाएगा। – सोमा सेन, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वैज्ञानिक

Bihar: अगले दो दिन बारिश के आसार

मानसून के सक्रिय होने के कारण बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश जारी है। अगले दो दिनों तक वर्षा के आसार है। बक्सर में वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई।

उत्तराखंड: भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में रविवार को मौसम साफ रहा। नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में बारिश जरूर हुई। सोमवार को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिह नगर में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसी तरह, हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में आंधी चलने, बिजली गिरने व भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।