Workforce India Victory Parade: टीम इंडिया की विजय परेड के दौरान मुंबई में कई फैंस घायल, कुछ की हड्डियां टूटी, मौके पर नजर आया ऐसा मंजर

Workforce India Victory Parade: टीम इंडिया की विजय परेड के दौरान मुंबई में कई फैंस घायल, कुछ की हड्डियां टूटी, मौके पर नजर आया ऐसा मंजर

भारतीय टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन टीम तूफान के कारण टीम बारबाडोस में फंस गई थी। इसके बाद बीसीसीआई ने टीम को लेने के लिए विशेष विमान भेजा था। गुरुवार सुबह टीम भारत पहुंची थी। शाम को मुंबई में टीम का शानदार स्वागत किया गया।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 08:41:13 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 09:09:00 AM (IST)

विजय परेड में शामिल हुई लोगों की भीड़

HighLights

  1. भारतीय टीम का मुंबई में भव्‍य स्‍वागत
  2. स्वागत के दौरान मची अफरा-तफरी
  3. लोगों ने व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

Workforce India Victory Parade स्पोर्ट्स डेस्क, मुंबई। 20 वर्ल्ड कप का फाइनल खिताब अपने नाम कर स्वदेश लौटी भारतीय टीम का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। वानखेड़े स्टेडियम में पूरी टीम का सम्मान हुआ, यहां टीम को 125 करोड़ रुपये की राशि दी गई। वहीं, मरीन ड्राइव पर टीम खुली बस में ट्रॉफी के साथ निकली, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान कई लोग घायल हो गए, साथ ही कई लोगों को सांस लेने में परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

नहीं संभली स्थिति

मुंबई पुलिस के अनुसार, टीम इंडिया की विजय परेड में बड़ी संख्या में लोग मरीज ड्राइव पर इकट्ठा हुए थे। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि लगातार भीड़ बढ़ रही थी, पुलिस भी स्थिति नहीं संभाल पा रही थी। इस दौरान कई लोग एक-दूसरे पर गिर गए। इससे कई लोगों की हड्डियां तक टूट गई।

#WATCH महाराष्ट्र: टी20 विश्व कप विजय परेड के बाद मुंबई के मरीन ड्राइव पर हर जगह जूते-चप्पल बिखरे पड़े थे।

मुंबई पुलिस के अनुसार, वहां जमा हुए कई प्रशंसकों की हालत खराब हो गई थी- कुछ घायल हो गए और कुछ को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। pic.twitter.com/ThGOPc4XZD

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, विजय परेड के दौरान कई लोग बेहोश हो भी हुए। इनमें से एक व्यक्ति ने बताया कि भीड़ बढ़ने से उसका गला घुट गया था। इसे बाद उसे अस्पताल ले जा गया। लोगों ने पुलिस की व्‍यव्‍स्‍थाओं पर भी सवाल उठाए।

naidunia_image

पीएम मोदी से भी मिली टीम इंडिया

स्‍वागत से पहले टीम इंडिया ने कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यहां पीएम ने सभी खिलाड़ियों से बात की और उन्हें जीत के लिए बधाई दी।

naidunia_image

बारबाडोस में फंस गई थी टीम

गौरतलब है कि बारबाडोस में आए हरीकैन तूफान के कारण भारतीय टीम वहां फंस गई थी। टीम के साथ ही स्टाफ और खिलाड़ियों के परिवार को मिलाकर करीब 70 लोग बारबाडोस में थे। इसके बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को लेने के लिए स्पेशल विमान भेजा था।

धोनी की कप्तानी में जीता था पिछला वर्ल्ड कप

इससे पहले भारतीय टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में जीता था। उस समय रोहित शर्मा भी टीम में शामिल थे। वहीं, इस बार भारत ने 17 साल बाद रोहित की कप्तानी में ही वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन