पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। साथ ही मौके पर डाग स्क्वाड टीम को भी बुलाया गया।
By Pradeep Barmaiya
Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 12:25:45 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 12:25:45 AM (IST)
HighLights
- सर्वमंगला-बरमपुर क्षेत्र में स्थित शराब दुकान में सेंधमारी ।
- सेल्समैन व सुपरवाइजर गुरूवार की सुबह दुकान खोली।
- चोरी होने के अंदेशा से उन्होंने दुकान में जांच पड़ताल की।
नईदुनिया प्रतिनधि, कोरबा : सर्वमंगला-बरमपुर क्षेत्र में स्थित शराब दुकान में सेंधमारी कर किसी अज्ञात चोर ने देसी शराब की पेटी व नकद रूपये की चोरी कर लिया। मामले की शिकायत पुलिस के समक्ष की गई है। शराब दुकान के सेल्समैन व सुपरवाइजर गुरूवार की सुबह दुकान खोली, तब उन्हें दुकान के दीवार का पिछला हिस्सा टूटा हुआ दिखाई दिया। चोरी होने के अंदेशा से उन्होंने दुकान में जांच पड़ताल की। साथ ही घटना की जानकारी कुसमुंडा पुलिस को दी। स्थल पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण कर चोरी का जायजा लिया। सेल्समैन ने बताया कि दुकान से किसी अज्ञात चोर ने देशी शराब की पांच पेटी व लाकर में रखी नगदी रकम पार कर दिया है। चोरी की संपूर्ण घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी हैं। इसके आधार पर पुलिस जांच कर आगे कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। जल्द ही आरोपित पकड़ लिए जाएंगे।
सूने मकान से डेढ लाख नकद व जेवरात समेत पांच लाख की चोरी
नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : पावर सिटी कालोनी के एक सूने आवास में चोरों ने घुस कर डेढ़ लाख नकद समेत पांच लाख के जेवरातों की चोरी कर ली। घटना के वक्त परिवार कोरबा इलाज कराने आया था। चोरी की इस घटना से कालोनी परिसर में सुरक्षा के सवाल उठ खड़े हुए हैं।
दर्री थाना अंतर्गत पावर सिटी कालोनी में चोरी की घटना बुधवार की रात हुई। यहां नाथूलाल यादव के मकान में सात साल से किराएदार के रूप में अमितेश राठौर निवास कर रहे है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य खराब होने की वजह से इलाज कराने के लिए परिवार समेत इलाज कराने कोरबा आए हुए थे। रात में तेज वर्षा होने की वजह से सभी लोग कोरबा में ही परिचित के यहां रूक गए। सुबह जब घर पहुंचे, तब उन्हें ताला टूटा हुआ दिखाई दिया। अंदर जाने पर पूरा सामान बिखरा था। घटना की जानकारी उन्होंने दर्री थाना पुलिस को दी।
राठौर ने पुलिस को बताया कि आलमारी में रखे डेढ़ लाख नगद समेत सोने- चांदी के जेवरात कुल पांच लाख की चोरी हो गई है। कालोनी में कड़ी सुरक्षा के बाद भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। इससे कालोनी की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। कालोनी की केयरटेकर कमलेश कुमार सरोज ने पुलिस को बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड भी तैनात किए गए हैं जो लगातार आसपास निगरानी करते रहते हैं।