Group India Victory Parade: मां तुझे सलाम… रोंगटे खड़े कर देगा यह VIDEO, विराट-हार्दिक-रोहित ने घूम-घूमकर गाया

Group India Victory Parade: मां तुझे सलाम… रोंगटे खड़े कर देगा यह VIDEO, विराट-हार्दिक-रोहित ने घूम-घूमकर गाया

Group India Victory Parade: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर लौटी टीम इंडिया का गुरुवार को पहले दिल्ली और फिर मुंबई में भव्य स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर मुंबई पहुंचे भारतीय क्रिकटरों का मुंबई में रोड शो हुआ, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए. ऐसा लगा कि पूरी मुंबई क्रिकेट के समंदर में डूब गई है. क्रिकेटर खुली बस में सवार होकर नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे.

भारतीय क्रिकेट टीम का वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान हुआ. इस दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था. टीम इंडिया ने ट्रॉफी के साथ मैदान का चक्कर लगाया. इस दौरान स्टेडियम में मां तुझे सलाम गाना बज रहा था. ग्राउंड का चक्कर लगाते हुए पूरी टीम इसे साथ-साथ गा रही थी.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन