टी20 क्रिकेट विश्वकप जीतकर आए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने हर खिलाड़ी के अलग-अलग बात की और फाइनल मुकाबले को लेकर उनके अनुभवों के बारे में जाना. बारबाडोस से आज तड़के आई टीएम इंडिया हवाई अड्डे से सीधे प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास पहुंची. पीएम मोदी ने उन्हें सुबह के नाश्ते पर आमंत्रित किया था.
सभी खिलाड़ियों के मुलाकात करते हुए नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के भी उनेक अनुभव जाने. राहुल द्रविड़ का यह आखिरी मैच था. इस सीरीज के बाद उनका अनुबंध समाप्त हो गया.
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सभी खिलाड़ी मुंबई की ओर रवाना हो गए. मुंबई में उनके भव्य स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है. बीसीसीआई के अनुसार, टीम इंडिया के स्वागत के लिए
नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक एक किलोमीटर का विजय जुलूस निकाला जाएगा. रोडशो के बाद विजेता टीम को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित भी किया जाएगा. बीसीसीआई ने विजेता टीम को 124 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है.
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शनिवार, 29 जून को केंसिंग्टन ओवल में फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 विश्व कप जीता. भारत ने दूसरी बार यह कप जीता है. प्रतियोगिता के बाद खराब मौसम के चलते भारतीय टीम की स्वदेश वापसी नहीं हो सकी.
बीसीसीआई ने टीम को लाने के लिए एयर इंडिया के एक विशेष चार्टर्ड विमान का इंतजाम किया था. यह विमान न्यू जर्सी से बुधवार तड़के ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा. इसके बाद सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन से रवाना हुआ.
Tags: Cricket information, Narendra modi, T20 World Cup, Workforce india
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 17:28 IST