When Luv Sinha was requested about Sonakshi Sinha’s relationship up to now | जब भाई ने सोनाक्षी की लव लाइफ पर किया कमेंट: लव सिन्हा ने कहा था- ‘वो मेरी सुनती नहीं है, लोग वैसे नहीं होते जैसे दिखते हैं’

When Luv Sinha was requested about Sonakshi Sinha’s relationship up to now | जब भाई ने सोनाक्षी की लव लाइफ पर किया कमेंट: लव सिन्हा ने कहा था- ‘वो मेरी सुनती नहीं है, लोग वैसे नहीं होते जैसे दिखते हैं’

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी की थी। इस शादी में उनके भाई लव सिन्हा ने शिरकत नहीं की। लव ने पिछले दिनों खुद सोशल मीडिया पर जहीर के पिता के साथ कुछ मतभेद होने का जिक्र किया था हालांकि बाद में उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दी थी।

सोनाक्षी मेरी सुनती नहीं है: लव सिन्हा

अब लव का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बहन सोनाक्षी की लव लाइफ के बारे में बात की थी। लव ने 2023 में सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘एक भाई होने के नाते मैं परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर चिंतित रहता हूं क्योंकि लोग ऊपर से तो अच्छे बनते हैं लेकिन अंदर से कई बार ऐसा नहीं होता है। भाई के तौर पर मेरा फर्ज है कि मैं सब चीजों का ध्यान रखूं और मैं ऐसा ही करता हूं।’

जब लव से पूछा गया था कि क्या वो सोनाक्षी को लेकर पजेसिव हैं तो उन्होंने कहा था, ‘मैं पजेसिव नहीं हूं। मैं वो कहता हूं जो मैं सोचता हूं। ये अलग बात है कि वो (सोनाक्षी) सुनती नहीं है। वो ऐसी ही है लेकिन मैं केवल एक बड़े भाई की तरह सोचता हूं।

बाएं से लव सिन्हा, सोनाक्षी और कुश सिन्हा।

बाएं से लव सिन्हा, सोनाक्षी और कुश सिन्हा।

किसी को कुएं में कूदना है तो कूदे: लव सिन्हा

लव ने आगे कहा कि वो अपनी बहन या किसी और को सलाह देते हैं लेकिन तब भी अगर वो इसे नहीं मानें तो ये उनके ऊपर है। सिर्फ सोनाक्षी ही नहीं, मैं किसी को सलाह क्यों दूंगा? मैं सिर्फ चिंता के कारण ऐसा करता हूं, लेकिन इसके बावजूद किसी को कुएं में कूदना है तो आप उसे नहीं रोक सकते। मैं केवल सोनाक्षी के लिए ऐसा नहीं कह रहा, मैं सबके लिए ये बात कह रहा हूं।’

लव सिन्हा ने बताई थी शादी न अटेंड करने की वजह

लव सिन्हा ने एक पोस्ट शेयर कर हिंट दिया था कि वो सोनाक्षी के ससुर इकबाल रत्नासी के विवादित बैकग्राउंड से नाखुश हैं। उन्होंने लिखा था कि वो कुछ लोगों से कभी रिश्ता नहीं रखेंगे, चाहे जो हो जाए। हालांकि बाद में लव ने वो पोस्ट डिलीट कर दी। उन्होंने सफाई में कहा था कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है।

पुरानी पोस्ट डिलीट करने के बाद लव सिन्हा ने X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘जिस बयान को मेरे हवाले से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, वो मेरा नहीं बल्कि एक सीनियर जर्नलिस्ट के द्वारा लिखा गया था। अब ये मैटर बंद हो चुका है और मैं इस बारे में अब कभी आगे कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।’

23 जून को हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी न करते हुए रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने 23 जून की रात को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी।

जहीर से शादी की खबरें सामने आने के बाद ये कयास लग रहे थे कि सोनाक्षी अपना धर्म बदल लेंगी और मुस्लिम हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जहीर इकबाल के पिता इकबाल रत्नासी ने एक इंटरव्यू में ये बात साफ कर दी थी कि सोनाक्षी अपना धर्म नहीं बदलेंगी।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन