VIDEO: बारबाडोस में फंसी टीम तो बुमराह की पत्नी ने शेयर किया वेदर अपडेट, आज लौटेगी टीम इंडिया!

CricketVIDEO: बारबाडोस में फंसी टीम तो बुमराह की पत्नी ने शेयर किया वेदर अपडेट, आज लौटेगी टीम इंडिया!

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीते तीन दिन से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन वह स्वदेश नहीं लौट पाई है. बेरिल तूफान ने हमारे चैंपियनों को बारबाडोस में रोक रखा है. रोककर रखना भी शायद सही शब्द नहीं है. इस तूफान ने तो भारतीय टीम को कैद ही कर लिया है. अपनों से मिलने की आरजू लिए चैंपियन एक होटल में 80 से ज्यादा घंटे बिता चुके हैं. टीम के स्वागत में पलकपांवड़े बिछाए फैंस की आंखें भी पथराने लगी हैं. इंतजार है कि खत्म ही नहीं होता. इस लंबे इंतजार के बीच एक अच्छी खबर है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो आज बुधवार को भारतीय टीम स्वदेश लौट आएगी.

भारतीय टीम ने 29 जून को रात तकरीबन 11.50 बजे टी20 वर्ल्ड कप जीता था. चोकर्स (दक्षिण अफ्रीका) को हराकर. जीत के बाद भारतीय टीम और फैंस जश्न में डूब गए तो दक्षिण अफ्रीकी गम के समंदर में गोते लगाने लगे. कहने वाले कहते हैं कि दुआएं रंग लाती हैं. रंग लाईं भी. भारत चैंपियन जो बना. लेकिन इसके बाद समंदर से ऐसा तूफान निकला कि शांत होता ही नहीं. दिन बीता. दो दिन बीते. तीसरा दिन आया और गया. बेरिल बेपटरी होने का नाम नहीं लेता. भारत में भले ही इंद्रदेव की कृपा छुटपुट बरस रही हो. मगर बारबाडोस के वासी बारंबार त्राहिमाम कर रहे हैं कि अब तक बख्श दो सरकार.

सुकून की बात यह है कि बारबाडोस में हवाएं धीमी होने लगी हैं. बारिश थमने लगी हैं. इससे भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस भी राहत की सांस ले सकते हैं. बारबाडोस से खबरें आ रही हैं कि मंगलवार (भारत में बुधवार) को भारतीय टीम रवाना होने जा रही है. इस संबंध में बारबाडोस की पीएम का बयान एक दिन पहले ही आ गया था.

भारतीय क्रिकेटर और उनके साथ ट्रैवल कर रहे मीडिया पर्सन भी लगातार अपडेट दे रहे हैं. ऐसा ही एक अपडेट संजना गणेशन ने दिया है. जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें बारबाडोस में आए तूफान के दृश्य भी देखे जा सकते हैं.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles