VIDEO: पहले गाल, फिर माथा… चैंपियन बेटे से मिलते ही मां ने जमकर लुटाया प्‍यार, ऐसे हुआ रोहित का स्‍वागत

VIDEO: पहले गाल, फिर माथा… चैंपियन बेटे से मिलते ही मां ने जमकर लुटाया प्‍यार, ऐसे हुआ रोहित का स्‍वागत

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा वानखेड़े में खत्‍म हुई विक्‍ट्री परेड के बाद सीधे अपने माता-पिता के पास पहुंचे. वानखेड़े स्‍टेडियम में हिटमैन के माता-पिता टीम इंडिया के सम्‍मान समारोह का हिस्‍सा थे. समारोह खत्‍म होने के बाद हिटमैन सबसे पहले अपनी मां से मिले और उनके गले लग गए. विश्‍व विजेता बनकर लौटे बेटे पर मां ने भी खूब प्‍यार लुटाया. उन्‍होंने रोहित शर्मा को गले से लगा लिया. मा ने पहले हिटमैन के दोनों गालों पर किस किया फिर उनके माथे को भी चूमकर बेटे को आर्शीवाद दिया.

टीम इंडिया वेस्‍टइंडीज से विश्‍व विजेता बनने के बाद आज सुबह सबसे पहले दिल्‍ली में लैंड हुई. राजधानी में रोहित शर्मा एंड कंपनी की मुलाकात पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई. पीएम ने टीम का जमकर हौसला बढ़ाया. इसके बाद टीम इंडिया सीधे फ्लाइट पकड़कर मुंबई पहुंची. मायानगरी में क्रिकेट फैन्‍स टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. नरिमन प्‍वॉइंट से शुरू हुई विक्‍ट्री परेड मरीन ड्राइव से होते हुए सीधे वानखेड़े स्‍टेडियम पहुंची. भारतीय टीम का जहां भव्‍य स्‍वागत किया गया.

यह भी पढ़ें:- रोहित, विराट और बुमराह के फैंस के बीच फंसी एंबुलेंस, मरीन ड्राइव पर फिर जो हुआ…वो रोजाना के जाम में नहीं होता

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन