Tabu spoke on bonding with Ajay Devgan | अजय देवगन से बॉन्डिंग पर बोलीं तब्बू: कहा- ‘उनके साथ मेरी इक्वेशन अलग है, फिल्ममेकर्स उन्हें कॉल करके मेरी शिकायत करते हैं’

Tabu spoke on bonding with Ajay Devgan | अजय देवगन से बॉन्डिंग पर बोलीं तब्बू: कहा- ‘उनके साथ मेरी इक्वेशन अलग है, फिल्ममेकर्स उन्हें कॉल करके मेरी शिकायत करते हैं’

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज के इंतजार में हैं। इस फिल्म में वो अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में तब्बू ने अजय के साथ अपनी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री और फ्रेंडशिप के बारे में बात की।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो अजय की बहुत इज्जत करती हैं और जब भी प्रोड्यूसर या फिल्ममेकर को उनसे कोई दिक्कत होती है तो वो अजय को कॉल करके उनकी शिकायत करते हैं।

अजय और मेरी इक्वेशन अलग है: तब्बू

तब्बू ने कहा, ‘मैं और अजय एक-दूसरे को तब से जानते हैं जब हम टीनएजर थे। वो मेरे भाई के दोस्त हैं। एक साथ ही बड़े हुए हैं। मेरी अजय से जान पहचान फिल्मों के जरिए नहीं हुई है। इसी वजह से हमारी इक्वेशन अलग है। मेरी किसी को-स्टार से ऐसी इक्वेशन नहीं है जैसी अजय के साथ है। हमारी रिलेशनशिप अलग है। हमारी रिलेशनशिप में सिर्फ इतना बदलाव हुआ है कि अब अजय शादीशुदा हैं और उनके बच्चे हैं।

तब्बू ने आगे कहा, ‘सबसे अच्छी बात ये है कि हमारी दोस्ती में कोई शर्त नहीं है। वो बहुत सरल इंसान हैं और मेरे साथ कभी काम करना बंद नहीं करते हैं।’

फिल्ममेकर्स करते हैं तब्बू की अजय से शिकायत

तब्बू ने आगे कहा, कई बार ऐसे मौके आते हैं जब प्रोड्यूसर्स और फिल्ममेकर्स अजय को कॉल करके मेरी शिकायत करते हैं। वो अजय से कहते हैं कि वो मुझसे बात करें क्योंकि वो डायरेक्टली मुझसे बात करने से बचते हैं। कभी वो कहते हैं कि शूटिंग या प्रमोशन पर नहीं आना चाहती। मुझे ये बात बुरी नहीं लगती क्योंकि अजय कभी भी मेरे फैसलों के बीच में नहीं आते हैं और इस वजह से मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। वो कभी मुझे प्रभावित करने की कोशिश नहीं करते। वो हमेशा मुझे स्पेस देते हैं।

फिल्म 'विजयपथ' के सेट पर तब्बू-अजय।

फिल्म ‘विजयपथ’ के सेट पर तब्बू-अजय।

10 फिल्मों में साथ किया काम

अजय और तब्बू ने साथ-साथ ‘विजयपथ’ (1994), ‘हकीकत’ (1995), ‘तक्षक’ (1999) और ‘दृश्यम’ (2015), फितूर (2016), ‘गोलमाल अगेन'(2017), दे दे प्यार दे (2019), दृश्यम 2 (2022), भोला (2023) में साथ काम किया है। ‘औरों में कहां दम था’ साथ में दोनों की दसवीं फिल्म है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन