Robotic Suicide: रोबोट पर था वर्कलोड, सीढ़ी से छलांग लगाकर किया सुसाइड, बिखर गए पुर्जे
साउथ कोरिया में एक रोबोट ने काम के दौरान सीढ़ियों से कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद से रोबोट के साथ काम करने वाले अन्य लोग बेहद दुखी हैं। इस रोबोट को बीते साल काम पर रखा गया था। अब अफसरों की विशेष टीम को इस मामले की जांच सौपी गई है।