Robotic Suicide: रोबोट पर था वर्कलोड, सीढ़ी से छलांग लगाकर किया सुसाइड, बिखर गए पुर्जे

साउथ कोरिया में एक रोबोट ने काम के दौरान सीढ़ियों से कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद से रोबोट के साथ काम करने वाले अन्य लोग बेहद दुखी हैं। इस रोबोट को बीते साल काम पर रखा गया था। अब अफसरों की विशेष टीम को इस मामले की जांच सौपी गई है।

Ashoknagar Information: सौतेले पिता के दुष्कृत्य से मां बनी थी किशोरी, पीड़िता ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

मामला मध्‍य प्रदेश के अशोकनगर शहर का है। जब पूरे मामले का खुलासा हुआ तो रिश्‍ते एक बार फ‍िर शर्मसार हो गए। यहां एक सौतेले पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्‍कर्म किया। इससे उसे गर्भ ठहर गया। जब उसने बेटी को जन्‍म दिया तो खुद ही इस बात का खुलासा किया उससे दुष्‍कर्म हुआ था।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 07:53:37 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 07:53:37 AM (IST)

दो साल से पुलिस यह पता करने के प्रयास में जुटी हुई थी कि नाबालिग से किसने दुष्कृत्य किया था।-सांकेतिक चित्र।

HighLights

  1. मध्‍य प्रदेश के अशोकनगर जिले का मामला।
  2. आरोपी ने बेटी से दुष्‍कर्म की बात स्‍वीकारी।
  3. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, अशोकनगर। बेटी को जन्म देने वाली नाबालिग से उसके सौतेले पिता ने ही दुष्कृत्य किया था। रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह खुलासा बुधवार को नाबालिग ने स्वयं किया तो पुलिस ने उसके आरोपित सौतेले पिता से कड़ाई से पूछताछ की।

दो साल से चल रही थी जांच

पुलिस के अनुसार, आरोपित ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि दो साल से पुलिस यह पता करने के प्रयास में जुटी हुई थी कि नाबालिग से किसने दुष्कृत्य किया था।

बहला-फुसलाकर ले गया था

जिले के देहात थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग दो साल पहले 15 वर्ष की थी, जब उसको एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया था।

naidunia_image

जांच में हुआ गर्भवती होने का खुलासा

पुलिस ने युवक को पकड़कर नाबालिग को स्वजन के सुपुर्द कर दिया था, लेकिन मेडिकल जांच में नाबालिग गर्भवती निकली और जब उसका डीएनए टेस्ट कराया तो वह जिस युवक के साथ गई थी, उससे मैच नहीं हुआ।

नाबालिग से काउंसलिंग के माध्यम से पूछताछ

इसके बाद से पुलिस लगातार नाबालिग से काउंसलिंग के माध्यम से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही थी कि उसके साथ किसने दुष्कृत्य किया।

नाबाल‍िग ने बेटी को दिया जन्‍म

इस बीच करीब साल भर पहले नाबालिग ने बेटी को भी जन्म दिया। उसकी बेटी उसके पास ही है। बुधवार को नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके सौतेले पिता ने ही उसके साथ दृष्कृत्य किया था।

सौतेले पिता से सख्ती से पूछताछ की थी

पुलिस ने नाबालिग के बयान पर उसके सौतेले पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। हालांकि पुलिस पीड़िता की बच्ची और आरोपित का डीएनए मिलान कराने की प्रक्रिया भी करा रही है। पीड़िता को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया गया है।

MP Excessive Courtroom: हाई कोर्ट ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी व विधायक भूरिया की याचिका पर मांगा जवाब

एमपी के अलिराजपुर में हुई 12 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर एक मैसेज पोस्ट कर सरकार से अपेक्षा की थी। लिहाजा, जल्द से जल्द एक्शन लिया जाना चाहिए। जो भी इस केस में दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

By Surendra Dubey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 07:54:18 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 07:54:18 AM (IST)

MP High Court: हाई कोर्ट ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी व विधायक भूरिया की याचिका पर मांगा जवाब
सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग की पहचान उजागर करने के आरोप में दर्ज एफआइआर को चुनौती का मामला।

HighLights

  1. आगामी सुनवाई को तिथि 12 अगस्त तक का समय दिया है।
  2. इंटरनेट मीडिया के जरिए उजागर किया गया की गई थी।
  3. सभी कांग्रेसी बोले- जो आरोप लगाए गए हैं, वह भ्रामक हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी व कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया की याचिका पर अनावेदक शिकायतकर्ता संगीता बघेल सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया है। इसके लिए आगामी सुनवाई तिथि 12 अगस्त तक का समय दिया है। मामला सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग की पहचान उजागर करने के आरोप को लेकर दोनों के विरुद्ध दर्ज कराई गई एफआइआर को चुनौती से संबंधित है।

जल्द से जल्द एक्शन लिया जाना चाहिए

न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ताओं का पक्ष अधिवक्ता वरुण तन्खा व शिवेंद्र पांडे ने रखा। दलील दी गई कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर एक मैसेज पोस्ट कर सरकार से अपेक्षा की थी कि 12 साल की बच्ची के साथ बड़ी घटना हुई है। लिहाजा, जल्द से जल्द एक्शन लिया जाना चाहिए।

दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर की गई

अधिवक्ता वरुण तन्खा ने कहा जो भी इस केस में दोषी है, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए कड़ी सजा दी जानी चाहिए। एक्स पर किए गए उस पोस्ट को लेकर जोबट निवासी संगीता बघेल ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाते हुए यह कहा कि नाबालिग सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की पहचान को इंटरनेट मीडिया के जरिए उजागर की गई है।

कांग्रेसी बोले- जो आरोप लगाए गए, वह भ्रामक हैं

कांग्रेसी बोले- दरअसल, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। इसलिए जो आरोप लगाया गया है, वह भ्रामक हैं। राजनीतिक दबाव व द्वेष के चलते एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे कि हाई कोर्ट को निरस्त कर देना चाहिए। जब जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया पीड़िता से मिलने गए थे, तो कानून की सभी हिदायतों का ध्यान रखा था। पीड़िता के परिवार वालों ने ही दोनों याचिकाकर्ता को मिलने बुलाया था, और तभी वो लोग गए थे, उनके साथ ज्यादा भीड़ नहीं थी। विक्रांत भूरिया वहां के स्थानीय विधायक है, और उनका वहां जाना उनका हक भी बनता है।

क्या है मामला

अलीराजपुर जिले के जोबट तहसील में रहने वाली 12 साल की बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इस घटना के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे।

घटना के बाद पीड़िता से मिलने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और स्थानीय विधायक विक्रांत भूरिया मिलने उसके घर गए थे। दोनों ही कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगा था कि पीड़िता से मुलाकात के दौरान इंटरनेट मीडिया हैंडल से उसकी तस्वीर को वायरल किया गया, जिससे कि पीड़िता की पहचान उजागर हुई थी।

मामले में जोबट की निवासी संगीता बघेल की शिकायत पर जोबट थाना पुलिस ने जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की थी। नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में फंसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने अपने विरुद्ध दर्ज एफआइआर को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

क्या बच्चे और क्या जवान… भोर से ही कर रहे थे टीम इंडिया का इंतजार, चैंपियन का स्वागत तो ऐसे ही होना चाहिए

नई दिल्ली. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया आज सबेरे बारबाडोस से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. विश्व विजेताओं का स्वागत करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में फैंस बारिश के बावजूद डटे हुए थे. आज वर्ल्ड कप की विजेता टीम से पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे. इसके बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. टीम इंडिया ने 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर विश्व कप पर कब्जा जमाया था. टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के बारबाडोस से गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचने पर हजारों प्रशंसकों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को बधाई देने वाली तख्तियां लिए और राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए विजयी खिलाड़ियों का स्वागत किया.

टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर खड़े हुए एक प्रशंसक पीयूष अरोड़ा ने खुशी जताते हुए कहा कि ‘…हम टी3 पर इसलिए आए क्योंकि हम बहुत उत्साहित हैं. हम सुबह 3 बजे हवाई अड्डे पर आए.’ भारतीय क्रिकेट टीम के एक किशोर प्रशंसक वीरेन ने कहा कि ‘मैं जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैं उनका इंतजार कर रहा हूं. मैं सुबह 5:30 बजे से यहां खड़ा हूं. मैं भारतीय क्रिकेट टीम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं…’

भारतीय क्रिकेट टीम के एक अन्य समर्थक शुभम ने कहा कि ‘मैंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के ये दो स्केच बनाए हैं. मैं ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया की एक झलक पाने के लिए सुबह 4:30 बजे एयरपोर्ट पर आया था. हम सभी बहुत खुश हैं…’ इस बीच एक्स पर बीसीसीआई ने लिखा कि ‘यह टीम इंडिया का घरेलू मैदान है.’ टीम के गुरुवार शाम को मुंबई के लिए रवाना होने की उम्मीद है. टीम बाद में एक ओपन बस रोड शो में भाग लेगी, जिसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह होगा.

Indian Cricket staff reside updates: वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर स्वदेश पहुंची टीम इंडिया, दिल्ली में रखा पहला कदम

इससे पहले, विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय प्रशंसकों को एक विशेष संदेश दिया. जिसमें उन्होंने भावुक समर्थकों को गुरुवार को मुंबई के मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में विजय परेड में आमंत्रित किया, ताकि टीम इंडिया की ICC T20 विश्व कप की जीत का जश्न मनाया जा सके. टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर अपना दूसरा ICC T20 विश्व कप जीता. खिताब जीतने के बाद अन्य टीमों की तरह, रोहित की अगुवाई वाली टीम जश्न मनाने के लिए शाम 5 बजे से मुंबई के मरीन ड्राइव और प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खुली छत वाली बस की सवारी करेगी.

Tags: Cricket information, Cricket Updates, Rohit sharma, T20 World Cup

इंदौर के आश्रम में 6 बच्चों की मौत, बीमार होने पर खुद करने लगे थे इलाज, एक की जान गई तो चुपचाप दफना दिया

इंदौर के आश्रम में 6 बच्चों की मौत की जांच कर रही प्रशासन की टीम के सामने कई चौकाने वाले खुलासे हुए है। कुछ बच्चे जब डायरिया से पीड़‍ित हुए, तो अस्पताल में भर्ती कराने की बजाए आश्रम में ही करने लगे इलाज। 29 जून को एक बच्चे की मौत हुई, तो पोस्टमार्टम कराने के बजाए उसे दफना दिया।

Reside Updates: वर्ल्ड चैंपियन्स का वेलकम, फोटो-वीडियो में देखिए फैन्स का उत्साह और क्रिकेटर्स की मस्ती

टी20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से मात दी थी। शनिवार को यह मुकाबला हुआ था, लेकिन इसके बाद खिलाड़ी बारबाडोस के खराब मौसम में फंस गए थे। फिर बीसीसीआई विशेष विमान की व्यवस्था की और अब टीम लौटी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 07:45:58 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 07:45:58 AM (IST)

Live Updates: वर्ल्ड चैंपियन्स का वेलकम, फोटो-वीडियो में देखिए फैन्स का उत्साह और क्रिकेटर्स की मस्ती
दिल्ली IGI एयरपोर्ट के बाहर फैन्स।

HighLights

  1. बारबाडोस से दिल्ली पहुंची टीम
  2. IGI एयरपोर्ट पर हुए भव्य स्वागत
  3. दिल्ली से मुंबई तक चलेगा जश्न

एजेंसी, नई दिल्ली (Staff India Arrival Reside Updates)। भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंच गई। दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फैंस ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। बारबाडोस से दिल्ली की लंबी और थकाने वाली फ्लाइट के बावजूद खिलाड़ियों ने निराश नहीं किया और उतनी ही गर्मजोशी से फैंस का आभार व्यक्त किया। यहां देखिए टीम इंडिया के वेलकम के फोटो-वीडियो।

फोटो: दिल्ली एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह

naidunia_image

naidunia_image

naidunia_image

naidunia_image

वीडियो: एयरपोर्ट से बाहर आने पर विराट कोहली ने फैंस को चमचमाती ट्रॉफी दिखाकर खुश कर दिया।

वीडियो: एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल के लिए रवाना होती बस। पूरे रास्ते फैंस का हुजूम रहा।

वीडियो: आईटीसी मौर्या होटल में रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ।

इंद्र देवता ने वर्ल्ड चैंपियन का किया स्वागत, टीम इंडिया पर बरसाए आर्शीवाद… देख लीजिए अपने स्टार की पहली झलक

नई दिल्ली: टीम इंडिया के विश्व कप विजेता दल को लेकर एक चार्टर्ड विमान सुबह करीब 6:05 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. इसमें वह चैंपियन सवार थे जिन्होंने विश्व भर में देश का सिर ऊंचा किया है. टीम इंडिया के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. यहां तक कि इंद्र देवता स्वयं आर्शीवाद देते नजर आए. जब टीम इंडिया भारत की सरजमीं पर उतरी तो बारिश की फुहारों ने उनका स्वागत किया.

बता दें कि रोहित शर्मा के चैंपियन की एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर बहुत सारे प्रशंसक जमा हो गए हैं. भारतीय टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेगा और बाद में होटल वापस चला जाएगा. गुरुवार शाम 4 बजे दल के मुंबई के लिए रवाना होने की उम्मीद है.

MP Information: खंडवा जिला अस्पताल की चौखट पर अंधविश्‍वास का खुला खेल, तांत्रिक बाबा ने की झाड़-फूंक, मरीज की जान गई

मामला मध्‍य प्रदेश के खंडवा शहर के जिला अस्‍पताल का है। पेट दर्द से परेशान एक मरीज को जिला अस्‍पताल उपचार के लिए लाया गया था। मरीज को डॉक्‍टर के पास ले जाने की बजाए अस्‍पताल के गेट पर ही एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक की। इलाज में देरी के कारण मरीज की मौत हो गई।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 07:28:15 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 07:28:15 AM (IST)

खंडवा जिला अस्पताल परिसर में मरीज को झांड़-फूंक के लिए जमीन पर बैठा दिया। 

HighLights

  1. मरीज को एंबुलेंस से उतारने के बाद इलाज के लिए चिकित्सक के पास नहीं ले गए।
  2. खंडवा जिला अस्पताल के गेट पर ही तांत्रिक बाबा ने झाड़-फूंक आरंभ कर दी।
  3. लापरवाही के चलते मरीज की मौत हो गई, इस बीच मूकदर्शक बना रहा सिस्टम।

नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। जिला अस्पताल के गेट पर हरसूद से रेफर मरीज को एंबुलेंस से उतारने के बाद चिकित्सक के पास ले जाने के बजाय अस्पताल के गेट पर ही तांत्रिक बाबा ने झाड़-फूंक शुरू कर दी।

मौजूद लोग व कर्मचारी मूकदर्शक बने

तांत्रिक का ड्रामा वहां मौजूद लोग व कर्मचारी मूकदर्शक बनकर देखते रहे। बाद में इलाज के लिए ले जाने के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल होने के बावजूद स्वास्थ्य महकमा अनजान बना हुआ है।

यह है मामला

मंगलवार रात करीब 10 बजे खालवा क्षेत्र के मातापुर निवासी अमर सिंह उर्फ कल्लू को पेट फूलने और दर्द होने पर इलाज के लिए एंबुलेंस जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी।

naidunia_image

अस्‍पताल के गेट के पास ही मरीज को बिठा दिया

यहां मरीज को एंबुलेंस से उतारने के बाद एक कथित बाबा आया और उसे गेट के पास नीचे ही बिठा दिया और झाड़-फूंक करता रहा।

कुछ समय बाद हो गई मरीज की मौत

कुछ समय बाद मरीज को स्ट्रेचर पर डाल कर ड्यूटी डाॅक्टर के पास ले गए। यहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि अस्पताल की दहलीज पर भी अंधविश्वास हावी है। बताया जाता है कि इस कथित बाबा की झाड़-फूंक के चलते मरीज को उपचार मिलने में विलंब हुआ।

इनका कहना है

मरीज के साथ अस्पताल में झाड़-फूंक होने की कोई जानकारी नहीं है। शव गांव ले जाने में परिवार सक्षम नहीं था, इसलिए स्वजन को वाहन उपलब्ध करवाया गया है।

-डाॅ. संजीव दीक्षित, प्रभारी सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, खंडवा

Month-to-month Shivratri : मासिक शिवरात्रि पर वृद्धियोग व मृगशिरा नक्षत्र की युति में होगा आज शिवपूजन

आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि 4 जुलाई को है। इस बार मासिक शिवरात्रि पर बरसों बाद वॄद्धि व मृगशिरा नक्षत्र की युति बन रही है। साथ ही त्रयोदशी तिथि का क्षय होने से बहुत से लोग इसी दिन गुरु प्रदोष व्रत भी रखेंगे। भगवान शिव के पूजन के लिए यह संयोग बेहद शुभ माना जा रहा है। मासिक शिवरात्रि पर आज शिवालयों में रुद्राभिषेक किए जाएंगे।

By Surendra Dubey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 07:34:42 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 07:34:42 AM (IST)

Monthly Shivratri : मासिक शिवरात्रि पर वृद्धियोग व मृगशिरा नक्षत्र की युति में होगा आज शिवपूजन
मान्यता है कि इन दोनों के संयोग में शिवपूजन का फल कई गुना मिलता है।

HighLights

  1. आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि में लंबे समय बाद बना संयोग होगा अति शुभ।
  2. सुख, समृद्धि और परिवार के कल्याण के लिए रुद्राभिषेक का उत्तम अवसर है।
  3. भद्रा का समय सुबह 5 बजकर 54 मिनट से शाम 5 बजकर 23 मिनट तक है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि 4 जुलाई को है। इस बार मासिक शिवरात्रि पर बरसों बाद वॄद्धि व मृगशिरा नक्षत्र की युति बन रही है। त्रयोदशी तिथि का क्षय होने से बहुत से लोग इसी दिन गुरु प्रदोष व्रत भी रखेंगे। भगवान शिव के पूजन के लिए यह संयोग बेहद शुभ माना जा रहा है। मासिक शिवरात्रि पर आज शिवालयों में रुद्राभिषेक कर शिवभक्त व्रत रखकर पूजन करेंगे। नर्मदा किनारे व शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।

उदयातिथि के आधार पर आज मनाई जाएगी शिवरात्रि

ज्योतिषाचार्य जनार्दन शुक्ला ने बताया कि आषाढ़ कृष्ण चतुर्दशी तिथि 4 जुलाई की सुबह 05.54 बजे आरम्भ होगी। यह 5 जुलाई की सुबह 04.57 बजे समाप्त होगी। उदयातिथि के आधार पर देखा जाए तो आषाढ़ की मासिक शिवरात्रि 4 जुलाई को मनाई जाएगी।

शुभसंयोग में पूजन का कई गुना फल

ज्योतिर्विद शुक्ला ने बताया मि आषाढ़ की मासिक शिवरात्रि के दिन वृद्धि योग और मृगशिरा नक्षत्र है। उस दिन वृद्धि योग सुबह 7 बजे से लेकर अगले दिन प्रात: 5 बजकर 14 मिनट तक है। वहीं मृगशिरा नक्षत्र प्रात:काल से लेकर अगले दिन भोर 03:54 बजे तक है।मान्यता है कि इन दोनों के संयोग में शिवपूजन का फल कई गुना मिलता है।

भद्रा का असर नहीं

शिवरात्रि के दिन भद्रा लग रही है। जिसका वास स्थान स्वर्ग है। शिवरात्रि पर भद्रा का समय सुबह 5 बजकर 54 मिनट से शाम 5 बजकर 23 मिनट तक है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, स्वर्ग की भद्रा का असर धरती पर नहीं होता है।

रुद्राभिषेक के लिए उत्तम अवसर

विद्वानों के अनुसार, 4 जुलाई को मासिक शिवरात्रि पर रुद्राभिषेक के लिए शिववास है। शिववास भोजन में प्रातः 05:54 बजे तक है। उसके बाद श्मशान में है। जो 5 जुलाई को प्रातः 04:57 बजे तक रहेगा। सुख, समृद्धि और परिवार के कल्याण के लिए मासिक शिवरात्रि पर इस संयोग मे रुद्राभिषेक का उत्तम अवसर माना जाता है।

पाकिस्तानी पैरेंट्स… बेल्जियम में बेटे का जन्म.. जिम्बाब्वे के लिए भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू, दिलचस्प है ट्रिपल सेंचुरियन की कहानी
हाइलाइट्स

अंतुम जिम्बाब्वे के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं अंतुम नकवी के माता पिता पाकिस्तान से ताल्लुकात रखते हैं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 जुलाई से खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जिम्बाब्वे ने अपनी टीम में 25 साल के बल्लेबाज अंतुम नकवी को पहली बार शामिल किया है. अंतुम के माता पिता पाकिस्तान से ताल्लुकात रखते हैं जबकि उनका जन्म बेल्जियम के ब्रसेल्स में हुआ था. नकवी कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलिया गए. लेकिन अब वह जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने को तैयार है. इस होनहार खिलाड़ी को अपनी टीम में चुनकर जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बड़ा दांव खेला है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सभी मैच हरारे में भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे.

दाएं हाथ के बल्लेबाज अंतुम नकवी (Antum Naqvi) ने इस साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. वह रिप्रेंजेंटिव क्रिकेट में किसी भी जिम्बाब्वे टीम के लिए तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. 25 वर्षीय नवकी ने मिड वेस्ट राइनो के लिए लोगन कप में नाबाद 300 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा जिम्बाब्वे क्रिकेट के अपने दूसरे साल में ही उन्होंने टीम की कप्तानी भी की. नकवी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. घरेलू टी20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 146.80 है. इस दौरान वह 138 रन ठोक चुके हैं.

IND vs ZIM Head To Head: टीम इंडिया का जिम्बाब्वे के खिलाफ कैसा है टी20 में रिकॉर्ड, कौन किसपर भारी, जानें हेड टू हेड

4 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे नकवी
अंतुम नकवी चार साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. वहां से उन्होंने कमर्शियल एयरलाइन पायलट का लाइसेंस हासिल किया. बीबीसी स्पोर्ट के अनुसार, क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपना विमानन करियर रोक दिया. अंतुम नकवी के इंटरनेशनल डेब्यू में एक पेच है. वह हालांकि नागरिकता की स्थिति की पुष्टि होने पर ही टीम से जुड़ेंगे. 10 फर्स्ट क्लास मैचों में नकवी का औसत 72 का रहा है. उन्होंने इस दौरान 792 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 300 रन बेस्ट स्कोर है. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4 शतक जोड़ चुके हैं.

अंतुम नकवी लिस्ट ए क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं
लिस्ट ए के 8 मैचों में अंतुम नकवी के नाम 514 रन दर्ज हैं जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल है. लिस्ट ए में अंतुम का सर्वोच्च निजी स्कोर 146 रन रहा है. जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान सिकंदर रजा को बनाया है. 38 साल के ऑलराउंडर रजा को आईपीएल में भी खेलने का अनुभव है. रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे की टीम भारतीय टीम को कितना टक्कर दे पाती है, यह देखना दिलचस्प होगा.

Tags: India vs Zimbabwe