Digital Arrest : पोलैंड से आया कॉल, इंदौर के सहायक पुलिस आयुक्त को ‘डिजिटल अरेस्ट’ करने की कोशिश

इंदौर में इंटेलिजेंस में पदस्थ एसीपी शिवेंद्र जोशी को डिजिटल अरेस्‍ट करने का प्रयास किया गया। पुलिस जनसुनवाई के दौरान उनके पास कॉल आया था। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर धमकी दी थी। एसीपी के फटकार लगाने पर आरोपी ने फोन काट दिया।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 08:20:46 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 08:20:46 AM (IST)

साइबर अपराधियों ने सीबीआई अफसर बनकर एसीपी को काॅल लगाया। -सांकेतिक चित्र।

HighLights

  1. पोलैंड के कोड नंबर से एसीपी को आया वाॅट्सएप काल ।
  2. आरोपी ने फोन पर कहा- मैं सीबीआई अफसर बोल रहा हूं।
  3. आरोपी ने एसीपी को गिरफ्तार करने की धमकी भी दे दी थी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। साइबर अपराधी पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं। मंगलवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की।

सीबीआई अफसर बनकर एसीपी को काॅल

साइबर अपराधियों ने सीबीआई अफसर बनकर एसीपी को काॅल लगाया और गिरफ्तार करने की धमकी दे डाली। आरोपित ने पोलैंड के कोड नंबर से काॅल किया था।

जनसुनवाई के दौरान आया कॉल

इंटेलिजेंस में पदस्थ एसीपी शिवेंद्र जोशी मंगलवार को जनसुनवाई में बैठे थे। उनके पास अन्नपूर्णा एसीपी का अतिरिक्त प्रभार भी है।

पुलिस अफसर की डीपी थी

सुनवाई के बीच में एसीपी के पास वाॅट्सएप काॅल आया। पुलिस अफसर की डीपी देखकर एसीपी ने तुरंत काल रिसीव कर लिया।

naidunia_image

आरोपित ने खुद को सीबीआई अफसर बताया और कहा कि हमने तुम्हारे परिचित चार लोगों को पकड़ा है। फोन 48732078186 नंबर से आया था। उस पर आइपीएस विजय कुमार की डीपी लगी हुई थी।

आरोपित ने अभद्रता भी की

पोलैंड का कोड नंबर देख एसीपी समझ गए कि यह साइबर अपराधियों की चाल है। परिचय देने पर आरोपित अभद्रता करते हुए गिरफ्तार करने की धमकी देने लगा।

एसीपी ने लगाई फटकार

एसीपी के फटकार लगाने और साइबर सेल से जांच करवाने की बात बोलते ही फोन काट दिया। आरोपित रुपये वसूलने की कोशिश कर रहे थे।

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क से काल कर रहे अपराधी

साइबर अपराधी जांच एजेंसियों को चकमा देने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल करते हैं। वीपीएन कालिंग को ट्रेस करना आसान नहीं है।

आरोपित वीपीएन की सहायता से मनचाहे देश के कोड और नंबर डिस्प्ले करवाते हैं। इंटरनेट काॅलिंग होने से लोकेशन और सीडीआर निकालना भी संभव नहीं हो पाता है। डिजिटल अरेस्ट में झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा के गैंग की जानकारी मिली है।

ड्रग्स-फर्जी पासपोर्ट और मानव तस्करी की धमकी

आरोपित काॅल कर पार्सल में ड्रग्स, फर्जी पासपोर्ट और बैंक खातों का मानव तस्करी में इस्तेमाल होने की धमकी देते है। पुलिस, सीबीआइ, बैंक और नारकोटिक्स अधिकारी बनकर उन्हें वीडियो काॅल से निगरानी में रख लेते हैं, बाद में सत्यापन के बहाने से खातों में जमा राशि को ठग अपने खातों में जमा करवा लेते हैं।

-एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया

AU Bilaspur Information: कौन आएगा टाप पर….सरप्राइज आज, 54 हजार सीट, 80 हजार आवेदन

एनईपी के तहत होगा प्रवेश

अटल विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन की तारीख बदलने के कारण कई छात्र अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं। इधर विवि ने प्रवेश के लिए पोर्टल बंद कर दिया है। कालेजों में इस साल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अकादमिक कलैंडर के हिसाब से तीन जुलाई को मेरिट सूची का प्रकाशन होना था इसमें अब एक दिन की देरी हो चुकी है।

प्रवेश: यह दस्तावेज अनिवार्य

कक्षा 10वीं अंकसूची, कक्षा 12वीं अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षण), आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो चार, पासपार्ट साइज (पालक की) फोटो दो

किसी के झांसे में न आएं युवा

कुलसचिव शैलेंद्र दुबे ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश को लेकर युवा किसी के बहकावे या झांसे में न आएं। किसी भी प्रकार की दिक्कत या समस्या होने पर कालेज के प्राचार्य या विश्वविद्यालय आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। मेरिट के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा। विषय का चुनाव सावधानी से करें। किसी दूसरे का मोबाइल नंबर या ई-मेल आइडी अंकित न करें।

मूल दस्तावेजों की जांच

कालेजों को प्रवेश के समय छात्रों के मूल दस्तावेजों की जांच करनी होगी। प्रवेश के लिए स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की मूल प्रति अनिवार्य है। अगर कोई छात्र डुप्लीकेट कापी लाता है, तो उसे प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रमाण-पत्र खोने की स्थिति में, छात्र को थाने में एफआइआर दर्ज कराने के बाद प्राचार्य से नया प्रमाण-पत्र बनवाना होगा।

प्राचार्य को छात्र की गोपनीय रिपोर्ट भी उस कालेज में भेजनी होगी, जहां छात्र प्रवेश ले रहा है। इस रिपोर्ट में स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के द्वितीय प्रति की जानकारी, छात्र के व्यवहार, चरित्र और अन्य घटनाओं की स्थिति शामिल होगी। यानी इस साल कई बातों का खास ख्याल भी रखना होगा।

सीट रिक्त होने पर मिलेगा प्रवेश

नए नियम के मुताबिक इस बार अगर किसी छात्र के अभिभावक का तबादला हो गया है और प्रवेश की अंतिम तारीख खत्म हो चुकी है, तो उसे सीट रिक्त होने पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभिभावक का कार्यभार ग्रहण करने का पत्र अनिवार्य होगा। पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के बाद पास होने वाले छात्रों को भी सीट रिक्त होने पर ही प्रवेश मिलेगा।

प्रवेश छोड़ने पर संरक्षित निधि वापसी

अगर छात्र प्रवेश के बाद कालेज छोड़ता है या उसका प्रवेश निरस्त होता है, तो केवल संरक्षित निधि ही वापस की जाएगी। अन्य कोई भी शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। इधर अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि शासन से अभी तक सिलेबस नहीं मिला है। देरी होने की स्थिति में प्रवेश की प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा। परीक्षा आवेदन जमा करने के दौरान विषय और ग्रुप को लेकर स्पष्ट कर दिया जाएगा।

शहर के मुख्य कालेजों में सीट संख्या

सीएमडी 1540 डीपी विप्र 1390 जेपी वर्मा 1380 साइंस कॉलेज 570 माता सबरी गर्ल्स 440 बिलासा गर्ल्स 1280 एसबीटी 560

प्रमुख विषयों में सीट व आवेदन संख्या विषय सीट आवेदन बीएससी गणित 4177 8580 बीएससी बायो 6708 25422 बी काम 7355 10772 बीए 11440 20159 एलएलबी 240 1140

वर्जन

कालेजों में प्रवेश की सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। कालेजों को सूची भेज दी गई है। गुरुवार सुबह 11 बजे तक मेरिट सूची का प्रकाशन संभव होगा, छात्र घबराएं नहीं। सूची जारी होने के बाद कालेजों में 14 जुलाई तक फीस जमा कर प्रवेश ले सकेंगे। डा.तरुण धर दीवान परीक्षा नियंत्रक अटल बिहारी वाजपेयी विवि

भारत- साउथ अफ्रीका के 5 सूरमा… जिनपर टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में रहेंगी नजरें, पलक झपकते बदल देंगे गेम
हाइलाइट्स

कोहली को रबाडा से रहना होगा सतर्क रोहित को परेशान कर सकते हैं बाएं हाथ के पेसर यानेसन

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शनिवार को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. भारतीय टीम को लंबे समय से खिताब का इंतजार है वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार चैंपियन बनने को आतुर है. विश्व कप फाइनल बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमें इस विश्व कप में बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची हैं. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रिजल्ट अपनी ओर मोड़ सकते हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज परेशान करते आए हैं. इसका फायदा फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन उठा सकते हैं. वैसे आंकड़ें रोहित के पक्ष में हैं जो टी20 मैचों में 9 पारियों में यानसन का सामना कर चुके हैं और सिर्फ एक बार उनकी गेंद पर आउट हुए हैं.

भारतीय टीम भले ही टी20 विश्व कप में अभी तक अपराजेय रही है. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli vs Kagiso Rabada) का फॉर्म चिंता का सबब है. जो 7 मैचों में सिर्फ 75 रन बना सके हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा 8 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और उनका इकॉनॉमी रेट छह से कम रहा है. कोहली को रबाडा की गेंदों का सामना करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. रबाडा 12 पारियों में 4 बार कोहली को आउट कर चुके हैं.

टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में बने 525 रन… 89 साल पुराना रिकॉर्ड हुआ धुआं- धुआं, 292 रन की हुई बड़ी साझेदारी

VIDEO: ऊपर डालेगा तो… रोहित की बातचीत स्टंप माइक में हुई कैद, सूर्या से किया वादा अगली गेंद पर निभाया

ऋषभ पंत और केशव महाराज में होगा दिलचस्प मुकाबला
ऋषभ पंत और केशव महाराज (Rishabh Pant vs Keshav Maharaj) के बीच मुकाबला रोचक होगा. पंत अभी तक 7 मैचों में 171 रन बना चुके हैं. महाराज ने 9 विकेट लिए हैं. पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. और पहले दस ओवर में उनका सामना महाराज से हो सकता है. पंत को उनके गैर पारंपरिक शॉट्स खेलने से बचाने के लिए महाराज को सटीक गेंदबाजी करनी होगी.

डिकॉक और बुमराह में होगी रोचक जंग
क्विंटन डिकॉक ने इस विश्व कप के आठ मैचों में 204 रन बनाए हैं. अब उनका सामना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Quinton de kock vs Jasprit Bumrah) से होगा जो 4.12 की इकॉनॉमी रेट से 13 विकेट ले चुके हैं. डिकॉक को बुमराह के सामने बेहद संभलकर खेलना होगा. हेनरिक क्लासेन स्पिनरों को खेलने में माहिर हैं लेकिन इस विश्व कप में आठ मैचों में 138 रन ही बना सके हैं. उन्हें अक्षर और कुलदीप के सामने सावधान रहना होगा.

Tags: Icc T20 world cup, Ind vs sa, Kagiso rabada, Rishabh Pant, Rohit sharma, Virat Kohli

Jabalpur Mausam : आज जबलपुर व आसपास के जिलों में झमाझम बरसात, 30 से 40 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा

मानसून ने लोगों को राहत दी है, लेकिन अभी भी उमस का तौर खत्म नहीं हो रहा । मौसम विज्ञानिकों ने गुरुवार को जबलपुर और इसके आसपास के जिलों में झमाझम बरसात होने की संभावना जताई गई हैं। बुधवार को सुबह से बादल छाए रहे, नम हवा से वातावरण नमी घुली रही। बादलाें के बीच रूक-रूक कर फुहारें पड़ने से मौसम खुशनुमा बना रहा।

By Atul Shukla

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 08:10:20 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 08:10:20 AM (IST)

मानसूनी गतिविधियां तेजी से सकिय लिहाजा आगामी 48 धंटे के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।

HighLights

  1. विभाग बोला- मौसमी तंत्र मजबूती संग सक्रिय।
  2. छाए बादलों ने 23 डिग्री पर पहुंचाया तापमान।
  3. अभी भी उमस का तौर खत्म नहीं हो रहा है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी सिस्टम सक्रिय है इसी बीच कम दबाव का क्षेत्र बनने से लोकल बादलों के कारण भी कहीं-कहीं खंड-खंड वर्षा हो रही है। रिमझिम वर्षा के चलते वातावरण में नमी घुल गई है। नम हवा से अधिकतम तापमान भी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री से कम 31.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आज झमाझम होगी बरसात, 30 से 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

अभी भी उमस का तौर खत्म नहीं हो रहा

मानसून ने लोगों को राहत दी है, लेकिन अभी भी उमस का तौर खत्म नहीं हो रहा । मौसम विज्ञानिकों ने गुरुवार को जबलपुर और इसके आसपास के जिलों में झमाझम बरसात होने की संभावना जताई गई हैं। बुधवार को सुबह से बादल छाए रहे, नम हवा से वातावरण नमी घुली रही। बादलाें के बीच रुक-रुक कर फुहारें पड़ने से मौसम खुशनुमा बना रहा।

विभाग के अनुसार मौसमी तंत्र मजबूती के साथ सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार मौसमी तंत्र मजबूती के साथ सक्रिय है। इसके प्रभाव से जबलपुर सहित मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी सहित आस-पास के जिलों में गरज-चमक के साथ अच्छी वर्षा का अनुमान है। पूर्वी बंगाल की खाड़ी से मानसूनी गतिविधियां तेजी से सकिय लिहाजा आगामी 48 धंटे के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। फिलहाल मानसून जिस तरह से मेहरबान है उससे अब तक सीजन में वर्षा का कुल आंकड़ा आठ इंच तक पहुंच गया है।

Monsoon in Gwalior: दिन में छाए और गरजे कारे बदरा, रात में जमकर बरसे

ग्वालियर और गुना को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश के लगभग सभी जिलों में झमाझम वर्षा हो रही है और अगले दो दिन तेज वर्षा होगी। पर इन दो स्थानों पर बूंदाबांदी के ही आसार हैं। उसका कारण है कि राजस्थान से यूपी के बीच में बनी ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश में ऊपर के हिस्से से होकर गुजर रही है जबकि ग्वालियर नीचे के हिस्से में स्थित है।

By Ajay Upadhyay

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 08:12:14 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 08:12:14 AM (IST)

Monsoon in Gwalior: दिन में छाए और गरजे कारे बदरा, रात में जमकर बरसे

HighLights

  1. कमजोर सिस्टम से बूंदाबांदी में निकली बादलों की दम, धूप के तेवर भी हुए कम
  2. अंचल में अगले दो दिन तेज वर्षा होने की संभावना
  3. ट्रफ लाइन नीचे के हिस्से में खिसकती है तो तेज वर्षा होगी

नईदुनिया प्रतिनिधि,ग्वालियर। कमजोर सिस्टम होने से बादल तेज वर्षा नहीं करा पा रहे हैं।बुधवार को दिन में घने बादल जरूर आसमान में बने पर बूंदाबांदी कराकर ही लौट गए। यह हालत पिछले तीन दिन से बने हुए है,आसमान में बादल तो उमड़ घुमड़ होते पर अच्छी वर्षा नहीं करा पा रहे हैं। अगले तीन दिन भी कुछ इसी तरह के आसार रहने वाले हैं। क्योंकि मानसूनी हवाओं से बादलों को भरपूर नमी नहीं मिल पा रही है। इधर आसमान में बादल रहने से धूप के तेवर भी कमजोर है जिससे वातावरण में गर्मी भी कम है।

इसलिए स्थानीय हवाओं से बादलों को नमी ना मिलने से तेज वर्षा के आसार नहीं बन पा रहे हैं,जिसके कारण दिन व रात का तापमान लगभग स्थिर बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञ प्रदीप गुप्ता का कहना है कि ग्वालियर और गुना को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश के लगभग सभी जिलों में झमाझम वर्षा हो रही है और अगले दो दिन तेज वर्षा होगी। पर इन दो स्थानों पर बूंदाबांदी के ही आसार हैं। उसका कारण है कि राजस्थान से यूपी के बीच में बनी ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश में ऊपर के हिस्से से होकर गुजर रही है जबकि ग्वालियर नीचे के हिस्से में स्थित है। यदि ट्रफ लाइन नीचे के हिस्से में खिसकती है तो तेज वर्षा होगी।

बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सुबह साढ़े 8 बजे तापमान 30.0 डिग्री पर पहुंच गया। लेकिन दिन जैसे जैसे आगे बढ़ा ताे धूप भी खिली पर धूप के तेवर कमजोर ही रहे। जिससे सुबह साढ़े 11 बजे तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लेकिन दोपहर में आसमान में बादल घिरने लगे तो धूप गायब हो गए और 0.5 एमएम वर्षा हुई जिससे दोपहर ढाई बजे तापमान लौटकर 28.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। दिन में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बीते रोज से 0.2डिग्री कम था। जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बीते रोज से 0.3 डिग्री अधिक था। हवा में सुबह के समय नमी 77 फीसद दर्ज की गई जबकि दोपहर के समय हवा में नमी 78 फीसद दर्ज की गई। अबतक कुल वर्शा 151.7एमएम हो चुकी है।

गुजरात में बना हवाओं का चक्रवात

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गुजरात में हवाओं का चक्रवात बना है पर उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी तरह से मध्य प्रदेश के ऊपरी हिस्से से गुजरी ट्रफ लाइन अन्य जिलों में वर्षा करा रही है पर ग्वालियर निचाई में होने से हवाओं का सिस्टम नहीं बन पा रहा है। यदि ट्रफ लाइन नीचे के हिस्से में आती है तो मानसून वर्षा शुरू हो जाएगी। संभावना है कि अगले तीन दिन में ट्रफ लाइन नीचे की ओर आएगी या फिर बंगाल की खाड़ी में बन रहा हवाओं का चक्रवात वर्षा कराएगा। तबतक ग्वालियर अंचल में बूंदाबांदी के ही आसार ही बने रहेंगे।

VIDEO: बारबाडोस में फंसी टीम तो बुमराह की पत्नी ने शेयर किया वेदर अपडेट, आज लौटेगी टीम इंडिया!

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीते तीन दिन से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन वह स्वदेश नहीं लौट पाई है. बेरिल तूफान ने हमारे चैंपियनों को बारबाडोस में रोक रखा है. रोककर रखना भी शायद सही शब्द नहीं है. इस तूफान ने तो भारतीय टीम को कैद ही कर लिया है. अपनों से मिलने की आरजू लिए चैंपियन एक होटल में 80 से ज्यादा घंटे बिता चुके हैं. टीम के स्वागत में पलकपांवड़े बिछाए फैंस की आंखें भी पथराने लगी हैं. इंतजार है कि खत्म ही नहीं होता. इस लंबे इंतजार के बीच एक अच्छी खबर है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो आज बुधवार को भारतीय टीम स्वदेश लौट आएगी.

भारतीय टीम ने 29 जून को रात तकरीबन 11.50 बजे टी20 वर्ल्ड कप जीता था. चोकर्स (दक्षिण अफ्रीका) को हराकर. जीत के बाद भारतीय टीम और फैंस जश्न में डूब गए तो दक्षिण अफ्रीकी गम के समंदर में गोते लगाने लगे. कहने वाले कहते हैं कि दुआएं रंग लाती हैं. रंग लाईं भी. भारत चैंपियन जो बना. लेकिन इसके बाद समंदर से ऐसा तूफान निकला कि शांत होता ही नहीं. दिन बीता. दो दिन बीते. तीसरा दिन आया और गया. बेरिल बेपटरी होने का नाम नहीं लेता. भारत में भले ही इंद्रदेव की कृपा छुटपुट बरस रही हो. मगर बारबाडोस के वासी बारंबार त्राहिमाम कर रहे हैं कि अब तक बख्श दो सरकार.

सुकून की बात यह है कि बारबाडोस में हवाएं धीमी होने लगी हैं. बारिश थमने लगी हैं. इससे भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस भी राहत की सांस ले सकते हैं. बारबाडोस से खबरें आ रही हैं कि मंगलवार (भारत में बुधवार) को भारतीय टीम रवाना होने जा रही है. इस संबंध में बारबाडोस की पीएम का बयान एक दिन पहले ही आ गया था.

भारतीय क्रिकेटर और उनके साथ ट्रैवल कर रहे मीडिया पर्सन भी लगातार अपडेट दे रहे हैं. ऐसा ही एक अपडेट संजना गणेशन ने दिया है. जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें बारबाडोस में आए तूफान के दृश्य भी देखे जा सकते हैं.

Initially Shabana used to maintain distance from Javed Akhtar | शुरुआत में जावेद अख्तर से दूरी बनाकर रहती थीं शबाना: बोलीं- सुना था वे घमंडी हैं, इसलिए उन पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थी

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शबाना आजमी ने खुलासा किया है कि शुरुआत में वे जावेद अख्तर से दूरी बनाकर रखती थीं। उन्होंने सुना था कि जावेद साहब बहुत घमंडी हैं, ऐसे में वे उनसे दूर रहना चाहती थीं। जावेद अख्तर उनके घर भी आते थे, लेकिन इसके बावजूद शबाना उनसे बात नहीं करती थीं।

कुछ समय बाद शबाना को मालूम चला कि जावेद साहब बिल्कुल उनके पिता कैफी आजमी के जैसे हैं। तब जाकर शबाना ने उनसे बातचीत करना शुरू किया।

ये सारी बातें शबाना ने हाल ही में अरबाज खान के सेलिब्रिटी टॉक शो में की हैं।

‘मैंने सुना था- जावेद अख्तर बहुत घमंडी हैं’

शबाना आजमी ने खुलासा किया है कि शुरुआत में वे जावेद अख्तर से दूरी बनाकर रखती थीं। यहां तक की जावेद साहब घर आकर उनके पिता कैफी आजमी से मिलते भी थे। शबाना आजमी ने कहा- हम दोनों के पिता कम्युनिस्ट और गीतकार थे। हमारा बैकग्राउंड एक जैसा था।

उस समय उन्होंने (जावेद अख्तर) ने लिखना शुरू किया था। वे मेरे अब्बा को अपनी रचनाएं सुनाने आते थे। लेकिन मैंने उनसे दूरी बनाकर रखती थी क्योंकि मैंने सुना था कि जावेद अख्तर बहुत घमंडी हैं और उनसे दूर रहना चाहिए। इस वजह से मैं उन पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थी।

शबाना आजमी ने आगे कहा- उन्होंने फिल्म स्पर्श (1980) देखने के बाद मेरी तारीफ की थी। उन्होंने फिल्म में काम करने वाले सभी लोगों को अपने घर पर इनवाइट भी किया था। उस दिन मुझे लगा कि उनमें संवेदनशीलता भी है। इसके बाद हमारी मुलाकात होने लगी। फिर मुझे लगा कि वे मेरे अब्बा से कितने मिलते-जुलते हैं।

कुछ समय बाद मुझे यकीन हो गया कि वे मेरे लिए सही पार्टनर हैं और इस तरह हमारा रिश्ता शुरू हुआ।

बता दें कि पहली पत्नी हनी ईरानी से तलाक लेने के बाद जावेद अख्तर ने 1984 में शबाना आजमी से शादी की थी।

MP Excessive Court docket: मध्‍य प्रदेश के पूर्व डीजीपी पुरुषोत्तम शर्मा की पेंशन से 50 हजार कटौती के निर्देश

एमपी के पूर्व डीजीपी शर्मा की पत्‍नी प्रिया शर्मा ने अधीनस्थ अदालत के आदेश के विरुद्ध हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। पूर्व डीजीपी पुरुषोत्तम शर्मा का अपनी पत्नी को पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। पहले सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था, बाद में वीआरएस लिया था। कोर्ट ने कहा-इस आदेश की प्रति पेंशन अधिकारी को मुहैया कराई जाए, ताकि आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए।

By Surendra Dubey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 07:41:57 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 07:41:57 AM (IST)

हाई कोर्ट ने इस मामले में कुटुंब अदालत भोपाल के आदेश पर भी रोक लगा दी।

HighLights

  1. पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप मेें हर माह मिलेगी यह राशि।
  2. राशि हर माह की 10 तारीख को पत्नी को भुगतान की जाए।
  3. एक लाख लिटिगेशन कास्ट भुगतान के भी दिए गए निर्देश।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच ने मध्य प्रदेश के पूर्व डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस पुरुषोत्तम शर्मा की पेंशन से प्रतिमाह 50 हजार रुपये की कटौती पर उनकी पत्नी को हर माह गुजारा भत्ता के रूप में देने के आदेश दिए हैं। न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने कहा कि यह राशि हर माह की 10 तारीख को पत्नी को भुगतान की जाए। इसके अलावा कोर्ट ने पुरुषोत्तम शर्मा को यह भी निर्देश दिए कि वे एक लाख रुपये की लिटिगेशन कास्ट भी भुगतान करें।

कुटुंब अदालत भोपाल के आदेश पर भी रोक लगा दी

हाई कोर्ट ने इस मामले में कुटुंब अदालत भोपाल के उस आदेश पर भी रोक लगा दी जिसमें याचिकाकर्ता पत्नी को एकमुश्त चार लाख रुपये देने के आदेश डीजीपी को दिए गए थे। कोर्ट ने यह भी कहा कि अधीनस्थ अदालत ने आदेश पारित करते समय अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया।

एक लाख 12 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं

पूर्व डीजीपी को एक लाख 12 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं। इसमें से 50 हजार रुपये की कटौती करके पत्नी प्रिया शर्मा को दिए जाएं। कोर्ट ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव व एडीशनल चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिए कि इस आदेश की प्रति पेंशन अधिकारी को मुहैया कराई जाए, ताकि आदेश का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

जुलाई माह की रकम हर हाल में 10 जुलाई तक भुगतान हो

कोर्ट ने यह भी कहा कि जुलाई माह की रकम हर हाल में 10 जुलाई तक भुगतान कर दिया जाए। प्रिया शर्मा ने अधीनस्थ अदालत के आदेश के विरुद्ध हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। पूर्व डीजीपी पुरुषोत्तम शर्मा का अपनी पत्नी को पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। पहले सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था, बाद में उन्होंने वीआरएस ले लिया था।

Rain in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, मध्य में कम तो उत्तर में जमकर बरसेंगे बदला

अगले तीन दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि थोड़ी कम होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान में अभी विशेष बदलाव के आसार नहीं है। बुधवार को प्रदेश भर में माना में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

By Parag Mishra

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 07:59:49 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 08:01:14 AM (IST)

Rain in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, मध्य में कम तो उत्तर में जमकर बरसेंगे बदला

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। मानसूनी तंत्र के साथ ही द्रोणिका के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि थोड़ी कम होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान में अभी विशेष बदलाव के आसार नहीं है। बुधवार को प्रदेश भर में माना में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बुधवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में बादल के साथ हल्की बारिश भी हुई। इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आई है और वातावरण भी थोड़ा ठंडा हुआ है। इसके साथ ही कुनकुरी में 5 सेमी, कुसमी में 4 सेमी, कांसाबेल-बीजापुर में 3 सेमी, बारसूर-कटेकल्याण-सुकमा, बसना में 2 सेमी बारिश हुई। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। भले ही जून माह में बारिश कम हुई है,लेकिन जुलाई में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, रोहतक, लखनऊ, बलिया, पूर्णिया और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक है। साथ एक द्रोणिका उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से मणिपुर तक उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई पर है। इसके प्रभाव से प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश, बिजली गिरने व अंधड़ चलने की संभावना है। इसके साथ ही सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा हो सकती है।

Video: भारत बना टी20 विश्व चैंपियन, डिलिवरी ब्वॉय ने बीच सड़क उतारा टी-शर्ट, ऐसे मनाया जश्न

नई दिल्ली. भारत ने 17 साल के इंताजर को खत्म कर टी20 विश्व कप जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरी भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. टीम इंडिया की इस जीत ने हर एक भारतीय फैन को भावुक कर दिया. इस जीत को तीन दिन हो चुके हैं लेकिन इससे जुड़े जश्न के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. एक डिलिवरी ब्वॉय का वीडियो सामने आया है जिसमें भारत की जीत के बाद वो बीच सड़क टी-शर्ट उतारकर जीत को सेलिब्रेट करता नजर आ रहा है.

आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में भारत ने जिस तरह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबड़े से जीत छीनी उसने हर एक भारतीय फैन को भावुक कर दिया. 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप जीतने के बाद अब 2024 में यह कामयाबी टीम को हासिल हुई. महेंद्र सिंह धोनी ने 17 साल पहले भारतीय फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया था. अब रोहित शर्मा ने वही काम करके दिखाया. भारत ने 176 रन का स्कोर खड़ा किया और साउथ अफ्रीका को 169 रन पर रोकते हुए 7 रन की रोमांचक जीत दर्ज की. मैच भारत के हाथ से निकल चुका था तब जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने टीम को वापसी कराई.