Cyber Fraud: इंदौर के साइबर ठग ने एपल के सीईओ टिम कुक को भी नहीं छोड़ा, आईफोन के लिए ऐप बनाने के नाम पर धोखाधड़ी

एमपी स्टेट साइबर सेल ने ऑस्ट्रेलियन नागरिक से साइबर ठगी करने वाले इंजीनियर को इंदौर से गिरफ्तार किया है। ठग ने एपल कंपनी के प्रोडक्ट्स के सॉफ्टवेयर बनाने के लिए उससे संपर्क किया और फिर पार्टनरशिप के लिए एक करोड़ रुपये ले लिए। इसके बाद सीईओ टिम कुक के फर्जी साइन कर कॉन्ट्रैक्ट का ई-मेल भी भेज दिया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 10:40:26 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 10:48:19 AM (IST)

Cyber Fraud: इंदौर के साइबर ठग ने एपल के सीईओ टिम कुक को भी नहीं छोड़ा, आईफोन के लिए ऐप बनाने के नाम पर धोखाधड़ी
एपल सीईओ टिम कुक। फाइल फोटो

HighLights

  1. इंदौर से सॉफ्टवेयर इंजीनियर मयंक सलूजा को किया गया गिरफ्तार।
  2. एपल के नाम पर ऑस्ट्रेलियाई नागरिक पॉल शेफर्ड के साथ धोखाधड़ी।
  3. पॉल ने दोस्त की मदद से इंदौर के थाने में दर्ज कराई थी शिकायत।

Cyber Fraud: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश राज्य साइबर सेल ने साफ्टवेयर इंजीनियर मयंक सलूजा को गिरफ्तार किया है। उस पर ऑस्ट्रेलियन नागरिक पॉल शेफर्ड से एक करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। आरोपित ने अकाउंट्स सॉफ्टवेयर और ऐपल कंपनी के गैजेट्स की विशेष एप्लीकेशन बनाने का झांसा देकर शेफर्ड से राशि ऐंठी थी।

पुलिस ने वेबसाइट की होस्टिंग भी जब्त की है। एसपी (साइबर) जितेंद्र सिंह के मुताबिक, विक्टोरिया राज्य में रहने वाले पॉल शेफर्ड पेशे से अकाउंटेंट हैं। ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी मयंक सलूजा से वीडियो कॉलिंग एवं कॉन्फ्रेंसिंग वेब ऐप बनाने के संबंध में चर्चा हुई थी।

मयंक ने स्काईप ऐप के माध्यम से कहा कि उसके द्वारा तैयार एप विंडोज पर ही चल रहा है। उसने ऐपल के वेब ब्राउजर (सफारी) आईफोन, आईपैड, मैकबुक के लिए विशेष एप्लीकेशन बनाने का झांसा दिया।

ऑस्ट्रेलियन डॉलर में राशि ली थी

शेफर्ड से लाखों रुपये लिए और कहा कि कोड लेने के लिए ऐपल कंपनी के साथ पार्टनरशिप जरूरी है। टुकड़ों में ऑस्ट्रेलियन डॉलर में राशि ली और ऐपल कंपनी के सीईओ टिम कुक के जाली हस्ताक्षर कर कॉन्ट्रैक्ट भी मेल कर दिया।

चार साल बाद भी एप तैयार न करने पर शेफर्ड ने दोस्त रूपेश शर्मा के माध्यम से अन्नपूर्णा पुलिस को शिकायत की। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर साइबर सेल को आवेदन भेजा। टीआई दिनेश वर्मा ने वीडियो कॉल के माध्यम से शेफर्ड के कथन लिए और मयंक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया।

NEWS18 HINDIढोल की बीट… और सूर्यकुमार का धांसू भांगड़ा डांस,…

NEWS18 HINDIAnant Radhika Marriage ceremony : अनंत-राधिका की शादी का जश्…

NEWS18 HINDIHathras Satsang Stampede: Narayan Sakar Hari baba …

NEWS18 HINDIRajasthan Finances Session 2024 : राजस्थान विधानसभा …

NEWS18 HINDIBreaking Information Stay: सुबह-सुबह पुलिस Encounter में …

NEWS18 HINDILok Sabha Oath : सांसदों के शपथ ग्रहण को लेकर नियम…

NEWS18 HINDIHathras Satsang Hadsa : हाथरस में मौत का सत्संग, ल…

NEWS18 HINDIStaff India Returns : वर्ल्ड चैंपियन्स का ग्रैंड वे…

NEWS18 HINDIHathras Stampede: पुलिस ने तेज की आरोपियों की तलाश…

NEWS18 HINDIBihar Reservation: Supreme Courtroom पहुंची आरक्षण का …

NEWS18 HINDIStaff India Return Welcome Ceremony: विश्व विजेता ट…

Janjgir Champa Information: बेजाकब्जा की भेंट चढ़ रही है सिंचाई विभाग की कीमती जमीन

जिला मुख्यालय की मुख्य बड़ी नहर के दोनों ओर लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। करीब आठ साल पहले नहरिया बाबा जाने वाले रास्ते का अतिक्रमण तोड़ा गया था। उस पर फिर से लोगों ने कब्जा कर लिया है। वहीं इन दिनों फिर से अतिक्रमणकारियों की बाढ़ आ गई है।

रायपुर में चोरों का आतंक, ज्वेलर्स दुकान में 10 लाख की ज्‍वैलरी पर किया हाथ साफ, चार दिन में चोरी की चौथी वारदात

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों ने बीते चार दिन में चोरी की चार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। वहीं लगातार हो रही चोरियों का खुलासा तो दूर रायपुर पुलिस वारदात पर अंकुश भी नहीं लगा पा रही है।

By Nai Dunia Information Community

Edited By: Nai Dunia Information Community

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 09:48:30 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 09:48:30 AM (IST)

रायपुर में चोरों का आतंक, ज्वेलर्स दुकान में 10 लाख की ज्‍वैलरी पर किया हाथ साफ, चार दिन में चोरी की चौथी वारदात
Raipur Crime: फाइल फोटो

रायपुर। रायपुर में चोरी की एक और घटना से लोग दहशत में आ गए हैं। खबरों के अनुसार रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरिया इलाके में चोरों ने ज्वेलर्स दुकान को निशाना बनाया और करीब 10 लाख की चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्‍थल पर पहुंची टिकरापारा थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

इससे पहले विधानसभा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग कालोनियों में चोरों ने धावा बोलते हुए तीन दिन के भीतर 15 लाख रुपये नकदी सहित सोने, चांदी और डायमंड की अंगूठी पार कर दी। तीन स्थानों में चोरी की घटनाएं हुई है, उनमें दो चोरी की घटना एक ही रात को हुई। घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें चोर ने अपने चेहरे को स्कार्फ से ढंका हुआ है। वह फिलहाल पुलिस की पकड़ा से बाहर है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पतासाजी जारी है।

गौरतलब है कि 28-29 जून की दरमियानी रात सकरी स्थित गैलेक्सी आईलैंड में चोरों ने रात 12 से दो बजे के बीच भारत तिब्बत सीमा पर तैनात असिस्टेंट कमांडेट दुष्यंत सिंह जायसवाल के घर धावा बोला और ढाई लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली। इसी दिन कालोनी में शारडा एनर्जी के असिस्टेंट मैनेजर दीपक कुमार वर्मा के घर चोरी की वारदात हुई। यहां 55 हजार रुपये नकदी सहित 1 लाख रुपये से ज्यादा के जेवर चुरा ले गए।

स्वागत नहीं करोगे…सूर्यकुमार ने ढोल की बीट पर मचाया गर्दा, खूब किया भांगड़ा डांस, पुलिस तो देखती रह गई

नई दिल्ली: दिल्ली से लेकर मुंबई तक आज जश्न ही जश्न होने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया स्वदेश आ गई है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची. दिल्ली एयरपोर्ट के लेकर आईटीसी मौर्य होटल तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जबरदस्त स्वागत हुआ. सड़कों पर फैन्स का हुजूम उमड़ा था. दिल्ली की धरती पर खिलाड़ियों का स्वागत भांगड़े के साथ हुआ.

टीम इंडिया के स्टार कैप्टन रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने जब भांगड़ा बजते देखा तो वे खुद को रोक नहीं पाए. सूर्यकुमार यादव ने तो भांगड़े की बीट पर धांसू डांस किया. मनभर नाचे और क्या खूब नाचे. सूर्यकुमार यादव के फाड़ू डांस को देख सब हैरान रह गए. दिल्ली पुलिसवाले भी हक्का-बक्का रह गए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कैसे मस्ती में लीन होकर डांस कर रहे हैं.

यहां देखें सूर्यकुमार यादव का वह फाड़ू डांस


दरअसल, टी20 विश्व कप जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम आज सुबह विशेष विमान से अपने वतन लौट आई. लगातार बूंदाबादी के बीच एयरपोर्ट पर फैन्स ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही जिससे प्रंशसक खिलाड़ियों से निश्चित दूरी पर ही रहे.

मौसम की परवाह किए बिना सैकड़ों प्रशंसक स्लोगन लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए यहां पहुंचे और खिलाड़ियों को बधाई दी. पिछले शनिवार को टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. वर्ष 2011 में जीते पिछले विश्व कप का जिक्र करते हुए एक प्रशंसक ने कहा, ‘हम पिछले 13 साल से इस पल का इंतजार कर रहे थे. टीम ने विश्व कप जीतकर हमें गौरवान्वित किया है. उन्होंने दावा किया कि वह सुबह करीब साढ़े चार बजे से यहां हैं.

एअर इंडिया का विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी ‘एयर इंडिया चैम्पियंस 24 विश्व कप’ बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर बारबडोस से रवाना हुआ और 16 घंटे बिना रुके यात्रा करने के बाद बृहस्पतिवार सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचा. बारबडोस में तूफान ‘बेरिल’ के कारण विमानों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट सकी. इस दौरान पूरी टीम अपने होटल में रुकी रही.

Tags: Icc T20 world cup, Suryakumar Yadav, Crew india

Allegations of discrimination on Bigg Boss OTT-3, ranvir shorey smoke overtly in front room, polomi evicted | बिग बॉस ओटीटी-3 पर भेदभाव के आरोप: शो में खुलेआम स्मोकिंग करने पर रणवीर शौरी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं, मिड वीक एविक्शन में बाहर हुईं पौलोमी

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में सीनियर एक्टर रणवीर शौरी भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। झगड़ों के चलते रणवीर शौरी सुर्खियों में हैं, हालांकि नए एपिसोड के स्ट्रीम होते ही अब रणवीर विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में स्ट्रीम हुए एक एपिसोड में रणवीर शौरी खुलेआम लिविंग रूम में स्मोकिंग करते दिखे हैं, जबकि शो में सिर्फ स्मोकिंग रूम में ही स्मोक करने की इजाजत है। इसके लिए शो में सख्त नियम भी बनाए गए हैं, हालांकि रणवीर के खुलेआम स्मोक करने पर कोई स्ट्रिक्ट एक्शन नहीं लिया गया है।

2 जुलाई को स्ट्रीम हुए बिग बॉस ओटीटी के एपिसोड में रणवीर शौरी को टास्क के बाद स्मोकिंग करते देखा गया है। हाल ही में शो में राशन टास्क हुआ था, जिसमें रणवीर शौरी, शिवानी और विशाल को कठपुतली शो करना था। टास्क के बाद रणवीर शौरी को-कंटेस्टेंट साई केतन से लिविंग रूम में बात करते दिखे हैं। साई से बात करते हुए ही रणवीर शौरी सिगरेट पीते दिखे हैं। पूरी बातचीत के दौरान वो सिगरेट पीते रहे।

इससे पहले भी रणवीर को कमरों में सिगरेट पीते देखा जा चुका है, जबकि इस सीजन से पहले तक खुलेआम सिरगेट पीने पर पाबंदी थी। पूरे एपिसोड में न ही बिग बॉस ने उन्हें टोका न ही उनके खिलाफ कोई एक्शन लिया गया। इस बात से कई फैन भड़के हुए हैं।

बिग बॉस 16 में साजिद खान को मिली थीं वॉर्निंग

बिग बॉस 16 में साजिद खान को स्मोकिंग रूम से बाहर स्मोक करने पर सजा दी गई थी। घर में उस समय दो स्मोकिंग रूम थे, लेकिन जब कई वॉर्निंग के बाद भी उन्होंने नियम तोड़े तो बिग बॉस ने एक्शन लेते हुए घर का स्मोकिंग रूम बंद कर दिया था। सोशल मीडिया पर शो के फैंस बिग बॉस को रणवीर की तरफ सख्ती न बरतने पर क्रिटिसाइज कर रहे हैं।

पायल मलिक के बाद पौलोमी दास हुईं एविक्ट

शो के पहले वीकेंड का वार में पायल मलिक वोटों की कमी के चलते एविक्ट हुई थीं। अब जल्द ही घर में मिड वीक एविक्शन होने वाला है। इस हफ्ते मुनिशा, विशाल, पौलोमी, नैजी, चंद्रिका, लव और शिवानी नॉमिनेटेड थीं। इस साल शो में मौजूदा कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बाहरवाला बनाया गया है, जिसे समय-समय पर कुछ विशेषाधिकार मिल रहे हैं। इस हफ्ते के शॉकिंग मिड वीक एविक्शन की जिम्मेदारी बाहरवाले कंटेस्टेंट की होगी। फिलहाल लव बाहरवाले हैं। रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने मुनिशा को बचाते हुए पौलोमी को एविक्ट कर दिया है।

पौलोमी दास के एविक्शन की खबरों के बाद से ही सोशल मीडिया पर शो के फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एविक्शन को अनफेयर बता रहे फैंस का मानना है कि पौलोमी एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं और उन्हें शो में लंबी पारी खेलनी चाहिए थे।

Accident in Ambikapur: उदयपुर के अलकापुरी में ट्रक व मोटरसाइकिल में टक्कर, दो युवकों की मौत

अंबिकापुर – बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदयपुर के अलकापुरी के समीप बुधवार की रात ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

By Asim Sen Gupta

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 08:50:35 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 08:50:35 AM (IST)

Accident in Ambikapur:  उदयपुर के अलकापुरी में ट्रक व मोटरसाइकिल में टक्कर, दो युवकों की मौत

नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। तेज गति को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। अलकापुरी मोड़ पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। मोटरसाइकिल सवार युवक अंबिकापुर से उदयपुर की ओर जा रहे थे। बिलासपुर की ओर से ट्रक अंबिकापुर की ओर आ रही थी।

उदयपुर के नजदीक अलकापुरी पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर रात तेज गति के कारण ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। दोनों युवक उछल कर सड़क पर गिरे। सिर में आई गंभीर चोट की वजह से दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

बताते चलें कि इसी स्थल पर तीन दिन पहले बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार पिता – पुत्र को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में चार साल के मासूम बेटे की मौत हो गई थी। पिता को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। इस मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं।

चौड़ी सड़क बन जाने के बाद वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए कोई उपाय भी नहीं है। पुलिस की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी हेलमेट को लेकर दो पहिया वाहन चालक सजग नहीं है। ज्यादातर मौतों में देखा जा रहा है कि दोपहिया चालक अथवा सवार हेलमेट नहीं पहने थे। सिर में चोट लगने के कारण मौत हो रही है।

इधर ट्रक के पीछे टकरा गए मोटरसाइकिल सवार, हालत गंभीर

अंबिकापुर – लखनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही ग्राम नवापारा के समीप बुधवार की रात मोटरसाइकिल सवार दो युवक ट्रक से टकरा गए। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। नवापारा गांव के कुछ युवक सड़क से उड़ते धूल का वीडियो बना रहे थे।

इस दौरान ट्रक से मोटरसाइकिल के टकराने का घटनाक्रम भी मोबाइल में कैद हो गया। ट्रक अंबिकापुर से उदयपुर की ओर जा रही थी। नवापारा में वाहनों का दबाब था। ट्रक से साइड लेकर कुछ चारपहिया वाहन आगे निकल रहे थे। चारों ओर धूल नजर आ रहा था। उसी दौरान अंधेरे में एक मोटरसाइकिल सीधे ट्रक के पीछे जाकर टकरा गई।

टक्कर से मोटरसाइकिल उछल गई। उसमें सवार दोनों युवक नीचे गिरे। दोनों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।यहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। दोनों घायल युवक उदयपुर के ग्राम केशगवा के बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री निवास में दूसरा जनदर्शन आज, CM साय के साथ कैबिनेट मंत्री भी सुनेंगे जनता की समस्या

मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक आयोजन होगा। लोगों की समस्याओं और शिकायतों के हिसाब से मुख्यमंत्री उसी समय अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा चुकी है। जनदर्शन में अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

By Sandeep Tiwari

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 08:52:30 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 08:52:30 AM (IST)

27 जून को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन की फोटो

HighLights

  1. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज से सहयोग केंद्र में भी शिविर

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया/रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में दूसरा जनदर्शन गुरूवार को लगेगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जनता की समस्या सुनेंगे साथ ही अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री आवास में जनदर्शन के साथ-साथ भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कैबिनेट मंत्री सहयोग केंद्र में जनता की समस्या सुनने के लिए मौजूद रहेंगे।

शिकायत से जुड़े सरकारी दस्तावेज होने पर इसे साथ में ही प्रस्तुत किया जा सकता है। 27 जून को मुख्यमंत्री आवास में पहला जनदर्शन लगाया गया था। पहले जनदर्शन के बाद से ही लोगों की समस्याओं का निराकरण शुरु हो चुका है। राजधानी के सेजबहार क्षेत्र में अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। अवैध निर्माण की यह शिकायत भी जनदर्शन में आई थी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनता से सुझाव भी लेंगे। मुख्यमंत्री आवास के जनदर्शन में आम लोगों से जुड़े विभागों की समस्या सबसे ज्यादा आ रही है। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिकायतों के आधार पर तत्काल समस्याओं का निराक्रण हो।

सुबह 11 से एक बजे तक मुख्यमंत्री निवास में आयोजन

मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक आयोजन होगा। लोगों की समस्याओं और शिकायतों के हिसाब से मुख्यमंत्री उसी समय अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा चुकी है। जनदर्शन में अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। आवेदन मुख्यमंत्री के नाम लिखा जाना आवश्यक होगा।

भाजपा कार्यालय में शुरू होंगे सहायता केंद्र

भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सहायता केंद्र के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण होगा। सहायता केंद्र प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि चार जुलाई को मंत्री लखनलाल देवांगन, पांच जुलाई को मंत्री दयालदास बघेल और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा लोगों से मिलेंगे। आठ जुलाई को उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, नौ जुलाई को मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल एवं प्रदेश महामंत्री रामजी भारती कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलेंगे।

मुख्यमंत्री जनदर्शन में इस तरह की शिकायतें

1. भ्रष्टाचार, अवैध निर्माण, पैसे मांगने की शिकायतें।

2. लंबे समय से सड़क निर्माण नहीं होने, पुल-पुलियों की शिकायतें

3. राजस्व संबंधित मामले, आवेदनों का निराकरण नहीं होना, सरकारी योजना का समय पर लाभ नहीं मिलना आदि।

कभी खत्म हो गई थी खेलने की उम्मीद, आज भीम की गदा की तरह ट्रॉफी लेकर आया यह चैंपियन, देखें वह खास पल

नई दिल्ली: टीम इंडिया के एक चैंपियन खिलाड़ी की जिंदगी में दो साल पहले भूचाल आया था. अचानक जिंदगी नाजुक मोड़ पर खड़ी हो गई. किस्मत ने बड़ा जख्म दिया था. लगा जैसे सब खत्म हो गया. अब कभी क्रिकेट के मैदान पर वापस नहीं आ पाएगा. मगर उस खिलाड़ी ने अपनी मेहनत और जज्बे से किस्मत की बाजी पलट दी. यह खिलाड़ी डॉक्टर की उम्मीदों से भी आगे निकल गया. भयंकर एक्सीडेंट के डेढ़ साल बाद ही टीम इंडिया में वापस आ गया. और वापस ऐसा आया कि सीधे चैंपियन ही बन गया. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की. ऋषभ पंत जब आज वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ देश लौटे तो सहसा महाभारत के भीम की याद आ गई. भीम जैसे अपने कंधे पर गदा लेकर चलते थे, पंत भी ट्रॉफी को गदा की तरह लिए नजर आए.

दरअसल, टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्वदेश आ गई है. आज मुंबई में जश्न होगा. इससे पहले दिल्ली में पीएम मोदी संग मुलाकात होगी. रोहित शर्मा की टीम आज यानी गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंची. टीम इंडिया का स्वागत ठीक वैसे ही हुआ, जैसा चैंपियन का होना चाहिए था. सुबह से ही फैन्स राह ताक रहे थे. दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट के बाहर इंडिया-इंडिया की गूंज सुनाई दी. रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत समेत सभी स्टार खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ नजर आए. इसके बाद सभी होटल आईटीसी मॉर्या के लिए रवाना हो गए.

भीम की अवतार में दिखे पंत
होटल आईटीसी मौर्या में ऋषभ पंत की एंट्री देखने लायक थी. उनकी एंट्री ने महाभारत के भीम की याद दिला दी. भीम की गदा की तरह ऋषभ पंद भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाए नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऋषभ पंत होटल में दाखिल होते हैं और अपने कंधे पर ट्रॉफी लिए हुए हैं. उनके साथ अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत की आखों में चमक और चेहरे की मुस्कान बता रही है कि यह पल उनकी जिंदकी के लिए कितना मायने रखता है. इस दौरान होटल में भी इंडिया-इंडिया की गूंज सुनाई दी.

Hathras Stampede: भोला बाबा की पहली प्रतिक्रिया- ‘असामाजिक तत्वों की हरकत’, जानिए क्यों सहम गई पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम

उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के फुलराई गांव में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में पुलिस जांच जारी है। अब तक किसी की गिरफ्तारी हुई है। एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे थे और न्यायिक जांच के आदेश दिए थे।