Inventory Market: दिन प्रतिदिन की ट्रेडिंग में नुकसान की आशंका, अच्छी तरह जान लें ये बातें

अगर हम सही जगह पर सही राशि का निवेश करते हैं तो हमें रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश का सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। शेयर बाजार काफी जोखिम भरा होता है। इसमें छोटी सी गलती आपको बड़ा नुकसान दे सकती है।

By Ekta Sharma

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 01:02:22 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 01:02:22 PM (IST)

ट्रेडिंग में नुकसान से बचने के टिप्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. निवेश के लिए अपने विजन को लाॅन्ग टर्म रखना चाहिए।
  2. इस मार्केट में निवेश के मामले थोड़ा सतर्क रहना चाहिए।
  3. समय-समय पर प्रॉफिट बुक करते रहना चाहिए।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। Inventory Market: वित्त सलाहकार अमनदीपसिंह सासन के मुताबिक, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट में यह बात तो बिल्कुल सच है कि पैसे से पैसा बनता है। हम स्टाक मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं और पैसा लंबी अवधि में एप्रिशिएट होता है और हमें रिटर्न मिलता है। मगर हम में से ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर्स को नुकसान भी देखना पड़ता है, क्योंकि हम बिना कोई विश्लेषण के अपने दोस्त, रिश्तेदार या टेलीग्राम ग्रुप में जो मैसेज आते हैं, उनके स्टॉक टिप्स पर भरोसा कर हम इन्वेस्टमेंट करते हैं और हमें फायदे के बजाय नुकसान हो जाता है।

95 प्रतिशत लोग करते हैं डेली ट्रेडिंग

यदि आपको स्टॉक मार्केट से पैसा बनाना है तो उसके लिए सबसे पहले उस कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। निवेश के लिए अपने विजन को लाॅन्ग टर्म रखना चाहिए, तो हम अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ताजा सर्वे के अनुसार यह देखा गया है कि आज भी 95 प्रतिशत लोग शेयर मार्केट में डेली ट्रेडिंग करते हैं, जिसकी वजह से वे काफी नुकसान में चले जाते हैं और फिर उसे लाॅस को कवर करने के लिए और पैसा लगाते हैं। ऐसे लोग जो रोज पैसा कमाना तो चाहते हैं, लेकिन कंपनी के फंडामेंटल्स या उसके बारे में किसी प्रकार की कोई रिसर्च नहीं करते हैं।

विशेषज्ञों की राय जरूर लें

ऐसे लोगों को इस मार्केट में निवेश के मामले थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। लंबे समय के लिए निवेश करने वाले कंपनियों को समझकर अच्छे स्टाक चुनकर निवेश करेंगे तो जोखिम बहुत कम रह जाता है। जब भी कोई निवेश करें तो विशेषज्ञों की राय जरूर लें, ताकि सही जगह पैसा लगे और नुकसान भी नहीं उठाना पड़े। कही-सुनी बातों पर भरोसा न करें और समय-समय पर प्रॉफिट बुक करते रहें। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव तय करती है कि निवेशक को मुनाफा होगा या फिर घाटा होगा।

Mandi Tax in MP: बजट में मंडी टैक्स में नहीं मिली राहत, बार-बार की घोषणाएं अधूरी

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री मंडी टैक्स में कई बार राहत देने की बात कह चुके हैं। इस बार भी बजट में मंडी टैक्स को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। मध्य प्रदेश में उपज पर प्रति सैकड़ा 1.20 रुपये मंडी टैक्स लग रहा है। इधर आस-पास के राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में ये एक रुपये से भी कम है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 01:07:58 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 01:17:27 PM (IST)

मध्य प्रदेश में उपज पर मंडी टैक्स से अब भी नहीं मिल पाई है राहत। – प्रतीकात्मक फोटो

HighLights

  1. दाल उद्योग और आम किराना व थोक बाजार मंडी टैक्स से हैं परेशान।
  2. पिछले साल प्रदेश की मंडियों में 16 दिन तक हड़ताल भी की गई थी।
  3. कृषि मंत्री ने भी कई बार मंडी टैक्स में राहत देने का ऐलान किया था।

Mandi Tax in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मोहन सरकार के पहले पूर्ण बजट से प्रदेश का दाल-दलहन उद्योग निराश नजर आता है। दरअसल मध्य प्रदेश में बीते तीन-चार वर्षों से मंडी टैक्स की असमानता दूर करने की मांग हो रही है। इस संबंध में घोषणाएं भी सार्वजनिक मंचों से होती रही हैं।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले व्यापारियों के दबाव में तत्कालीन सरकार ने आंशिक राहत तो दी थी, लेकिन ताजा बजट में मंडी टैक्स में राहत का कोई ठोस ऐलान नहीं हुआ। मध्य प्रदेश में अनाज, दलहन और तमाम कृषि उपज पर 1.20 रुपये प्रति सैकड़ा की दर से मंडी टैक्स लागू हो रहा है।

कई बार मंडी टैक्स से राहत देने का ऐलान हुआ था

दाल उद्योग और आम किराना व थोक बाजार मंडी टैक्स की इस अधिक दर से परेशान नजर आता है। बीते साल मंडी टैक्स की अधिक दर को लेकर 16 दिन तक प्रदेश की मंडियों में हड़ताल भी की गई थी। इससे पहले तीन वर्षों में कम से कम तीन बार कृषि मंत्री ने भी सार्वजनिक मंचों से मंडी टैक्स में राहत देने का ऐलान किया, लेकिन उस पर अमल आज तक नहीं हो सका।

naidunia_image

एमपी में 1 रुपये 20 पैसे लगता है मंडी टैक्स

मध्य प्रदेश में भले ही यहां उपजी फसल हो या बाहर से आयात की गई दलहन या कोई अनाज, सभी पर सरकार मंडी टैक्स वसूलती है। मंडी टैक्स की दर भी प्रदेश में सबसे ज्यादा बताई जाती है। आल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के अनुसार मध्य प्रदेश में 1 रुपये 20 पैसे प्रति सैकड़ा मंडी टैक्स लगता है।

टैक्स लगने से बढ़ जाती है सभी चीजों की लागत

महाराष्ट्र में 80 पैसा प्रति सैकड़ा मंडी टैक्स लागू है। इसके मुकाबले गुजरात में 50 पैसे प्रति सैकड़ा ही मंडी शुल्क लगता है। इसी तरह उत्तर प्रदेश और बिहार में तो मंडी शुल्क शून्य है। ऐसे में हो यह रहा है कि यहां बनने वाली दाल या प्रोसेस होने वाले पोहे-चावल सभी की लागत इस टैक्स के लगने के कारण बढ़ जाती है।

Ashadha Amavasya 2024: किस दिन पड़ रही है आषाढ़ अमावस्या, पितरों को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें तर्पण

अमावस्या की तिथि भगवान विष्णु और पितरों को समर्पित है। अमावस्या पर श्री हरि और पितरों की पूजा करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है। हर महीने कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के अगले दिन अमावस्या मनाई जाती है। आइए, जानते हैं कि उदयातिथि के अनुसार, किस दिन मनाई जाएगी आषाढ़ अमावस्या।

By Ekta Sharma

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 09:00:01 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 12:32:17 PM (IST)

Ashadha Amavasya 2024: किस दिन पड़ रही है आषाढ़ अमावस्या, पितरों को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें तर्पण
आषाढ़ अमावस्या 2024 तिथि (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. स्नान, दान और तर्पण के लिए विशेष आषाढ़ अमावस्या।
  2. आषाढ़ अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करें।
  3. अमावस्या तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।

धर्म डेस्क, इंदौर। Ashadha Amavasya 2024: हिंदू धर्म में हर महीने आने वाली अमावस्या की तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। मान्यता है कि अमावस्या के दिन पूर्वज अपने वंशजों को आशीर्वाद देने के लिए धरती पर आते हैं। इस दिन स्नान, दान और तर्पण का विशेष महत्व होता है। इस दिन पितरों का तर्पण करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इस साल आषाढ़ अमावस्या 5 या 6 जुलाई को है, इसे लेकर काफी असमंजस है। आइए, जानते हैं कि आषाढ़ अमावस्या की सही तिथि क्या है।

आषाढ़ अमावस्या 2024 सही तिथि

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ माह की अमावस्या की तिथि 5 जुलाई को सुबह 04:57 बजे से शुरू होगी। आषाढ़ माह की अमावस्या तिथि का समापान 6 जुलाई को सुबह 4:26 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, आषाढ़ अमावस्या 5 जुलाई, शुक्रवार को पड़ रही है।

आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, यह 6 जुलाई को बनेगा। पंचांग के अनुसार, सर्वार्थ सिद्धि योग एक बेहद शुभ योग होता है, जिसमें किए गए सभी कार्य सफल होते हैं।

आषाढ़ अमावस्या उपाय

  • आषाढ़ अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना महत्वपूर्ण माना जाता है। स्नान-ध्यान के बाद अपनी क्षमता के अनुसार विशेष चीजों का दान करना चाहिए। इस दिन आप अन्न, फल, वस्त्र या कोई कलश दान किया जा सकता है। ऐसा करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।
  • आषाढ़ अमावस्या के दिन सुबह स्नान करने के बाद पितरों को याद करें। इसके बाद कुशा जल, काले तिल, सफेद फूल आदि से उनका तर्पण करें। तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं। पितरों के प्रसन्न होने पर घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Crew India Victory Parade: मायानगरी वालों संभलकर! मुंबई की सड़क पर उतरेंगे चैंपियन्स, देख लें लेटेस्ट ट्रैफिक अलर्ट, वरना घंटों फंसे रह जाएंगे

टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौटी टीम इंडिया का आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में विक्ट्री परेड होने जा रहा है. गुरुवार सुबह में ही टीम स्वदेश पहुंची है. विशेष विमान से दिल्ली में उतरने के बाद उसका भव्य स्वागत किया गया. पूरी टीम पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास जा रही थी. पीएम से मुलाकात के बाद टीम सीधे मुंबई पहुंचेगी. यहां उसका विक्ट्री परेड होगा. ऐसे में मुंबई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि विक्ट्री परेड के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं.

पुलिस ने टी20 विश्व कप जीतने वाली इंडियन क्रिकेट टीम के गुरुवार शाम को मुंबई में होने वाले रोड शो के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों के एकत्रित होने की उम्मीद है. विश्व चैंपियन टीम एक खुली बस में रोड शो में हिस्सा लेगी जिसके बाद दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह होगा.

नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विजय जुलूस नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक शाम पांच से सात बजे के बीच निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की उम्मीद है. इसलिए पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रही है. कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. विक्ट्री परेड को देखते हुए इस पूरे मार्ग को सील कर दिया गया है.

अधिकारी ने कहा कि नरीमन प्वाइंट और वानखेड़े स्टेडियम के बीच मरीन ड्राइव पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम विशेष विमान से बारबाडोस से स्वदेश लौट आई. लगातार बूंदाबादी के बीच नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही जिससे प्रशंसक खिलाड़ियों के करीब नहीं पहुंच सके. तूफान बेरिल के कारण भारतीय टीम की बारबाडोस से वापसी में विलंब हुआ.

वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेगी. इसके बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी जहां एक समारोह आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नरीमन प्वाइंट से एक खुली बस में रोड शो होगा और बाद में हम खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित करेंगे जैसा कि घोषणा की गई थी. शनिवार को भारतीय टीम ने देश को दूसरा टी20 विश्व खिताब दिलाया जिससे आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म हुआ. भारत ने इससे पहले 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

Tags: Icc T20 world cup, Mumbai Information

Jharkhand LIVE: राजभवन ने हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं को बुलाया, तय होगा शपथ ग्रहण का समय

हेमंत सोरेन के जमानत पर बाहर आने के बाद से झारखंड में सियासी हलचल तेज है। एक दिन पहले हुई आईएनडीआईए विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर नेता चुन लिया गया। इसके बाद चंपाई सोरेन ने इस्तीफा देकर अपने नेता की ताजपोशी का रास्ता साफ कर दिया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 11:57:25 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 12:08:59 PM (IST)

Jharkhand LIVE: राजभवन ने हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं को बुलाया, तय होगा शपथ ग्रहण का समय
हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

HighLights

  1. तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे हेमंत सोरेन
  2. जमीन घोटाला केस में हाईकोर्ट से मिली है जमानत
  3. चंपाई सोरेन ने राज्यपाल को सौंप दिया था इस्तीफा

एजेंसी, रांची (Hemant Soren Jharkhand CM)। झारखंड में हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच, राजभवन भी एक्शन में है। संभवत: शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय करने के लिए राजभवन ने गुरुवार को आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं को आमंत्रित किया है।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता को राजभवन बुलाया गया है।

विधानसभा चुनाव दूर नहीं, आईएनडीआईए का चेहरा होंगे हेमंत सोरेन

झारखंड में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से कुछ महीने पहले ही हेमंत सोरेन को जमानत मिलना अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में हेमंत ही आईएनडीआईए का चेहरा होंगे।

इस बीच, जमानत मिलते ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की जल्दबाजी चर्चा का केंद्र बनी हुई है। भाजपा ने इस पर सवाल उठाया है, वहीं सत्ता पक्ष का मानना है कि अब हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर काम करेंगे। बता दें, तमाम आरोप लगने और सलाखों की पीछे पहुंच के बाद भी केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया है।

झारखंड विधानसभा का गणित

  • 81 सदस्य झारखंड विधानसभा में कुल
  • 45 विधायक अभी सत्ताधारी धड़े के पास
  • 24 विधायक हैं भाजपा के पास
Vivek Oberoi grew to become a sufferer of the trade foyer | इंडस्ट्री में लॉबी कल्चर का शिकार हुए थे विवेक ओबेरॉय: एक्टर बोले- हार नहीं माना, अपनी किस्मत खुद लिखी और बिजनेस शुरू किया

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान एक खुलासा करके हर किसी को हैरान कर दिया है। एक्टर ने कहा कि वो इंडस्ट्री की लॉबी कल्चर का शिकार हो गए थे। उन्हें अपना रास्ता खुद बनाते हुए बिजनेस शुरू करना पड़ा।

विवेक ओबेरॉय ने कहा- जब आप लॉबिंग का शिकार होते हैं तो आपके पास सिर्फ दो ही ऑप्शन बचते हैं। या तो आप हताश हो जाते हैं या फिर इसे एक चुनौती के रूप में लेते हैं और अपनी किस्मत खुद लिखते हैं। मैंने दूसरा ऑप्शन चुना और बिजनेस शुरू किए।

विवेक ओबेरॉय एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ‘कर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर’ के मालिक हैं। इस कंपनी के जरिए रियल स्टेट का काम होता है। इसके अलावा विवेक ओबेरॉय बिजनेस में जमकर पैसा निवेश करते हैं।

विवेक ओबेरॉय के करियर का एक ऐसा दौर था। जब उनकी फिल्में सफल हुईं, एक्टिंग की तारीफ हुई। लेकिन अच्छे रोल नहीं मिले। बता दें कि सलमान खान से सार्वजनिक तौर पर विवाद होने के बाद विवेक ओबेरॉय को काम मिलना बंद हो गया था।

विवेक ओबेरॉय ने सलमान पर धमकी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने 2003 में इस मामले पर चर्चा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई थी। तब विवेक ने कहा था कि सलमान की वजह से उनके करियर को झटका लगा और उन्हें काम मिलना बंद हो गया। कटरीना कैफ ने भी एक इंटरव्यू कहा था कि वह विवेक के साथ काम नहीं करेंगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय को लंबे वक्त के ब्रेक के बाद रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘द पुलिस फोर्स’ में देखा गया। विवेक ओबेरॉय के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं, उनमें से एक लोकप्रिय फ्रैंचाइजी मस्ती की चौथी किस्त है। इस फिल्म में विवेक, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी चौथी बार साथ नजर आएंगे।

Rajgarh Information: मोटर पम्‍प चोरी के शक में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, खेत में बना लिया था बंधक

पुलिस के अनुसार राजगढ़ जिले के बाईहेड़ा के पास दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा। ग्रामीणों का आरोप था कि ये लोग कुएं पर लगा मोटर पम्‍प चुराने की नीयत से घूम रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपितों को सौंप दिया गया। पकड़े गए दोनों युवक ब्‍यावरा के हैं।

By Rajesh Sharma

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 11:38:22 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 11:38:22 AM (IST)

मोटर पम्‍प चोरी के शक में दो युवकों को जमकर पीटा गया।

HighLights

  1. मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्‍यावरा क्षेत्र में बाईहेड़ा के पास घटना।
  2. कुएं पर लगा मोटर पम्‍प चुराने के प्रयास में घूम रहे थे दो बदमाश।
  3. ब्‍यावरा में पूर्व में भी हो चुकी हैं चोरियों की वारदात, लोग आक्रोशित।

नईदुनिया न्यूज, राजगढ़, ब्यावरा। भोपाल रोड पर बाईहेड़ा के पास मंगलवार रात कुएं पर मोटर पम्प चुराने का प्रयास कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। युवकों को खेत पर बांध दिया गया था। इसका वीडियो भी वायरल हो गया।

बड़ी संख्‍या में जमा हुए लोग

इस दौरान बाईहेड़ा सहित आस-पास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए और उन्होंने भी पीट-पीटकर युवकों को घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार ब्यावरा निवासी दो युवक बाईहेड़ा के पास कुएं पर मोटर पम्प चुराने का प्रयास कर रहे थे। तभी गांव के लोगों ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ किया।

naidunia_image

बाईहेड़ा के साथ ही बारवां, खजूरिया, भूरा, धुरला, बरखेड़ी, लसूल्ड़ी महाराजा के ग्रामीण बड़ी संख्या में वहां एकत्रित हो गए। मौके से ही उन्होंने देहात थाना पुलिस को सूचित किया।

ब्यावरा शहर के निवासी हैं दोनों

क्षेत्र में हुई चोरी करने की घटना की सूचना मिलने पर देहात थाना प्रभारी गोविंद मीना मौके पर पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणों ने पूरा मामला बताया और आरोपियों को सौंपा।

चोरी करने गए युवकों में से दोनों युवक ब्यावरा के बताए जा रहे हैं, एक बांडी खाली क्षेत्र निवासी है वही दूसरे अन्य कहीं का है।

पुलिस ने दोनों की पहचान राहुल वर्मा (24) और अभिषेक राजपूत (26) दोनों निवासी ब्यावरा के तौर पर की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरूद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

पहले भी हो चुकी हैं वारदातें

बताया जाता है कि वहां पूर्व में हुई अन्य चोरियों की वारदातों के बाद से ही ग्रामीण आक्रोशित थे। इसी संदेह में चोेरों को पकड़ा पुलिस को दोनों को सौंप दिया।

पिटाई से बुरी तरह घायल

देहात थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों को ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया। जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। जिनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

भोपाल किया रेफर

इसके बाद उन्हें भोपाल रेफर किया गया। फिलहाल उनका भोपाल में ही उपचार किया जा रहा है। थाना प्रभारी के अनुसार प्राथमिकी के बाद उन्हें रेफर किया है।

MP Meeting Session: मप्र विधानसभा सत्र का चौथा दिन… आज बजट पर होगी चर्चा, नर्सिंग घोटाले पर विपक्ष के तीखे तेवर बरकरार

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया था। इस बजट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक अपनी राय व्यक्त करेंगे। वहीं नर्सिंग कॉलेज घोटाले समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी विधायक आज भी सदन में हंगामा कर सकते हैं।

By Ravindra Soni

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 11:42:20 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 11:42:20 AM (IST)

MP Assembly Session: मप्र विधानसभा सत्र का चौथा दिन... आज बजट पर होगी चर्चा, नर्सिंग घोटाले पर विपक्ष के तीखे तेवर बरकरार
प्रतीकात्मक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का फिलहाल मानसून सत्र चल रहा है। आज सत्र का चौथा दिन है। उप मुख्यमंत्री, वित्त जगदीश देवड़ा ने बुधवार को सदन में बजट पेश किया था, जिस पर आज चर्चा होगी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक बजट पर अपनी राय व्यक्त करेंगे। वहीं, नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष के तीखे तेवर बरकरार हैं और आज भी इस मुद्दे पर सदन में हंगामे के आसार हैं।

आज विधानसभा में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट पर सामान्य और विभागवार चर्चा होगी। इसके बाद विभागों की अनुदान मांगों को पारित किया जाएगा। Information updating…

टीम इंडिया के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे रोहित शर्मा, जमकर किया डांस, देखें वीडियो

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने हाल में ही टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा था. यह टीम इंडिया का दूसरा टी20 विश्व कप था. पूरी टीम को एक चार्टर्ड विमान सुबह करीब 6:05 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. यहां टीम इंडिया के स्वागत में कोई कमी नहीं हुई. रोहित शर्मा एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर बहुत सारे प्रशंसक जमा हो गए. रोहित ने यहां उतरने के बाद डांस भी किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित के साथ पूरी टीम इंडिया भी दिखाई दे रही है. रोहित ढोल की बीट पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि पूरी टीम इंडिया 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेगी और बाद में होटल वापस जाएंगे. उसी दिन यानी आज शाम 4 बजे पूरी टीम मुंबई के लिए भी जाएगी.

T20 World Cup: रोहित शर्मा की मां ने पोस्ट की तस्वीर, विराट-हिटमैन दिखें साथ, लिखा- देश को अपनी पीठ पर…

Air Fare: ऑफ सीजन ने गिराया हवाई किराया, रायपुर से दिल्ली और मुंबई जाने के लिए अब देने होंगे सिर्फ इतने रुपये

बारिश के मौसम में हवाई यात्राएं कम हो जाती है, तो विमानन कंपनियों पर भी इसका असर पड़ता है और वे हवाई किराया कम करती है। बीते दो सप्ताह से रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही में कमी आई है। 17 जून से 23 जून वाले सप्ताह में 47560 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई है।

By Parag Mishra

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 10:50:45 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jul 2024 10:51:09 AM (IST)

विमान की फाइल फोटो

HighLights

  1. दिल्ली का हवाई किराया 7000 तो मुंबई का 6000 रुपये पहुंचा
  2. पिछले सप्ताह की तुलना में 2.44 प्रतिशत कम हुई हवाई यात्रा
  3. पिछले महीने 20 हजार था दिल्ली से रायपुर का हवाई किराया

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। बारिश का मौसम शुरू होते ही अब स्कूल-कालेज भी खुल गए है और इसके चलते हवाई यात्राएं भी कम होने लगी है। इसके चलते विमानन कंपनियों द्वारा भी अपने हवाई किराये में कमी की गई है और 10 से 12 हजार रुपये तक पहुंच गया रायपुर से दिल्ली व रायपुर से मुंबई का हवाई किराया 6500 से 8000 रुपये तक हो गया है। इन क्षेत्रों के साथ ही और भी कई क्षेत्रों के हवाई किराये में कमी आई है।

ट्रैवल्स संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि इन दिनों रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया 7000 से 8000 रुपये तक उपलब्ध है। वहीं रायपुर से मुंबई का हवाई किराया भी 6500 से 7000 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही रायपुर से बैंगलुरू 8000 रुपये, रायपुर से हैदराबाद 7500 रुपये, रायपुर से कोलकाता 6500 रुपये तक उपलब्ध हो रहा है।

उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में हवाई यात्राएं कम हो जाती है, तो विमानन कंपनियों पर भी इसका असर पड़ता है और वे हवाई किराया कम करती है। मालूम हो कि पिछले महीने 21 जून को दिल्ली से रायपुर का हवाई किराया 20 हजार रुपये पार हो गया था। ट्रैवल्स संचालकों का कहना था कि विमानन कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगाना चाहिए।

लगातार दो हफ्तों से कम हुई हवाई यात्रियों की आवाजाही

बीते दो सप्ताह से रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही में कमी आई है। 17 जून से 23 जून वाले सप्ताह में 47560 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई, जो इसके पिछले सप्ताह की तुलना में 2.44 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार 24 से 30 जून वाले सप्ताह में 46438 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई, जो 2.36 प्रतिशत कम रही। इसी प्रकार बीते 15 दिनों में 652 उड़ानों का संचालन हुआ।

रायपुर विमानतल में चौथा एयरोब्रिज का प्रस्ताव

स्वामी विवेकानंद विमानतल में आने वाले दिनों में हवाई यात्रियों को एक और नई सौगात भी मिलने वाली है। नई सौगात के रूप में विमानतल में चौथा एयरोब्रिज भी शुरू होगा।